33000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के बाद हाथियों को हुआ पोस्टमार्टम
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के ऊपर बांदा जंगल में 33000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के बाद आज पांचो हाथियों को पोस्टमार्टम किया गया।
वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बरसों पुरानी 33000 बोर्ड के तार खींचे गए हैं 50 साल पुराना होने के कारण 33000 वोल्ट तार के टावर की दूरी लंबी है जिससे तार झूल रहे हैं यह तार से hclआईसीसी कंपनी को बिजली जाती है इसकी देखरेख भी hcl आईसीसी करती है निरीक्षण में पाया गया कि टावर की दूरी कम है और इसे दुरुस्त किया जाएगा।
पोस्टमार्टम के दौरान वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शनी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है इससे पहले चाकुलिया में दो हाथी और फिर मुसाबनी पांच हाथी के मौत से वन विभाग गंभीर है और यह माफी लायक नहीं है।
पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने सभी हाथियों को दफनाया जिसके बाद उसे पर पीपल का पौधा रोपण कर पूजा अर्चना कर सभी को नमन किया गया इस मौके पर घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक समेत अधिकारी मौजूद रहे।













Nov 23 2023, 15:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k