/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz बर्मामाइंस इस्प्लांट बस्ती फायरिंग में घायल प्रवेश कुमार के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी Jamshedpur
बर्मामाइंस इस्प्लांट बस्ती फायरिंग में घायल प्रवेश कुमार के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर: बर्मामाइंस इस्प्लांट बस्ती के फायरिंग में घायल प्रवेश कुमार के परिजनों से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाकात, एसएसपी किशोर कौशल से की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, कोलकाता न्यूरो साइंस के डॉक्टर से बेहतर ईलाज हेतु किया आग्रह।

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बर्मामाइंस क्षेत्र स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती में झामुमो नेता द्वारा फायरिंग में घायल प्रवेश कुमार के परिजनों से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुलाकात की। कुणाल षाड़ंगी ने घटना की पूरी जानकारी लेकर परिवारजनों का हौसला बढ़ाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने कोलकाता न्यूरो साइंस के डॉक्टर से फ़ोन पर बात करते हुए शीघ्र बेहतर इलाज करवाने का आग्रह किया।

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से भी बात कर गोली चालन में संलिप्त फरार अभियुक्त के अविलंब गिरफ्तारी का आग्रह किया। उन्होंने युवा प्रवेश कुमार के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे स्वयं और भाजपा संगठन उनके साथ खड़ी है।

इस मामले में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर बिना किसी संकोच के उनसे संपर्क करें। उन्होंने परिवारजनों को इलाज में आर्थिक सहयोग हेतु जरूरी पहल करने की बात कही। कहा कि घटना में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना घटित ना हो और क्षेत्र में भय का वातावरण पैदा ना हो।

ज्ञात हो कि 18 नवंबर को बस्तीवासियों के साथ हुए विवाद के बाद झामुमो नेता ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिससे गोली वहां मौजूद प्रवेश के सिर पर जा लगी। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल प्रवेश को बेहतर इलाज के लिए पिछले दिनों कोलकाता के न्यूरो साइंस अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

33000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के बाद हाथियों को हुआ पोस्टमार्टम


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के ऊपर बांदा जंगल में 33000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के बाद आज पांचो हाथियों को पोस्टमार्टम किया गया।

 वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बरसों पुरानी 33000 बोर्ड के तार खींचे गए हैं 50 साल पुराना होने के कारण 33000 वोल्ट तार के टावर की दूरी लंबी है जिससे तार झूल रहे हैं यह तार से hclआईसीसी कंपनी को बिजली जाती है इसकी देखरेख भी hcl आईसीसी करती है निरीक्षण में पाया गया कि टावर की दूरी कम है और इसे दुरुस्त किया जाएगा।

 पोस्टमार्टम के दौरान वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शनी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है इससे पहले चाकुलिया में दो हाथी और फिर मुसाबनी पांच हाथी के मौत से वन विभाग गंभीर है और यह माफी लायक नहीं है।

 पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने सभी हाथियों को दफनाया जिसके बाद उसे पर पीपल का पौधा रोपण कर पूजा अर्चना कर सभी को नमन किया गया इस मौके पर घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक समेत अधिकारी मौजूद रहे।

मुसाबनी में पांच हाथियों की बिजली करंट से मौत पर बिफरे पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी

 कहा - डीएफओ की भूमिका केवल फ़ोटो खिचवाने और मुआवजे की घोषणा तक हो गयी सीमित, केंद्रीय वन मंत्री एवं सीएम से की हस्तक्षेप की माँग

पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत मुसाबनी में बिजली करंट की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गई है. यह घटना वन विभाग और बिजली विभाग की लापरवाही और असंवेदनशीलता पर एकबार फ़िर सवाल खड़े कर रही है.

 झारखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भड़क गई है. क्षेत्र में लगातार ऐसे मामले सामने आने पर उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ दिया है. भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने हाथियों के मौत पर संवेदना व्यक्त किया है. 

भाजपा प्रवक्ता ने डीएफओ ममता प्रियदर्शी की कारीसंस्कृति पर गंभीर सवाल खड़ा किया. उन्होंने ऐसी घटनाओं के पीछे वन विभाग और विद्युत विभाग के मध्य समन्वय के घोर अभाव और फील्ड वर्क की नगण्य स्थिति को मुख्य कारक बताया है. 

पूर्व विधायक का आरोप है कि डीएफओ की भूमिका हाथियों की मृत्यु के बाद महज फ़ोटो सेशन करने और मुआवजा बाँटने तक सीमित है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा अश्विनी वैष्णव से मामले में संज्ञान लेकर जाँच कमिटी के गठन की माँग रखी है.

 कुणाल षाडंगी ने अपने इस आक्रामक ट्वीट में डीएफओ की भूमिका पर कई सवाल उठाये है. उन्होंने पूछा है कि इससे पहले भी हाल ही में चाकुलिया में दो हाथियों की बिजली करंट से मौत हुई थी. घटना के बाद से अबतक एलिफेन्ट कॉरिडोर में ऐसी वारदात पर अंकुश लगे इसके लिए जिला वन पदाधिकारी ने बिजली विभाग के संग समन्वय और संयुक्त निगरानी हेतु कौन से कार्य किये हैं इसकी जाँच जरूरी है. उन्होंने जिला उपायुक्त के स्तर से भी घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है. कुणाल की ट्वीट के बाद हड़कंप मच गई है.

साकची पुलिस की बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा,दो शातिर चोर गिरफ्तार


जमशेदपुर: शहर में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की हो रही थी बदनामी,लेकिन इधर जमशेदपुर पुलिस के लिए राहत की खबर है. जहां साकची पुलिस की सक्रियता से वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. 

इसमें दो शातिर बाईक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनका नाम विजय मुखी और सोनू करुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के 9 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. जमशेदपुर एसपी कौशल किशोर ने बताया कि सभी मोटर साइकिल जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे.

 इसके अलावा कुछ मोटरसाइकिल पड़ोसी जिला सरायकेला से भी चुराए गए थे. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने का नया रुख अख्तियार किया है. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. एसएसपी ने बताया कि गिरोह द्वारा चुराए गए बाइक से मिलते- जुलते नंबर का ऑनर बुक बनाकर उसे बंधक रखकर मोटी रकम की उगाही की जाती है. 

उन्होंने बताया की गिरफ्त में आया विजय मुखी शातिर हिस्ट्रीशीटर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है.

जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ,डकैती की योजना बना रहे 6 अपराध कर्मी गिरफ्तार


जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया केक वेबसाइट से घर पर डकैती की योजना बना रहे 6 अपराध कर्मी को पुलिस ने जुबली पार्क से गिरफ्तार किया है।

 जिसके पास से एक देसी पिस्टल एक बोलेरो गाड़ी और साथ मोबाइल समय दो पुलिस वर्दी जप्त किया है। जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसाई के घर डैकती की योजना को लेकर जुबली पार्क के आस पास कुछ अपराध कर्मियों का जुटान हुआ है ।

इस पर पुलिस ने त्वरित रूप से छापेमारी दल का गठन किया साथ ही निक्को पार्क के समीप पार्किंग स्थल में छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया , पुलिस के मुताबिक अपराध कर्मी प्रभास मुखर्जी ही उक्त व्यवसायी के पास मैनेजर का काम करता था और उसी ने डकैती की योजना बाकियों के साथ मिलकर बनाई थी , गिरफ्त में आये अपराध कर्मियों में रमेश महतो , मनीष सिंह , महेश सिंह मुंडा , अमृत लाल सिंह , प्रभास मुखर्जी एवम बबलू लोहार का नाम शामिल है , फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

जमशेदपुर: सिद्धगोरा सूर्य मंदिर छठ घाट पर दिया गया आज संध्या अर्घ्य, इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल भी पहुंचे


जमशेदपुर : आस्था का महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य आज जमशेदपुर स्थित सिद्धगोरा सूर्य मंदिर छठ घाट में दिया गया जहाँ पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास । यहां हर साल के भांति भक्तों का भीड़ इस बार भी देखने को मिला। 

 यहाँ भारी संख्या में छठवर्ती पहुंचे जो डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मैया से कल्याण की प्रार्थना की । जमशेदपुर का यह सबसे बड़ा सूर्य मंदिर है जहां हर साल हजारों भक्त छठ पूजा करने पहुंचते हैं वैसा ही नजारा इस बार भी देखने को मिला जहां विश्व कप का क्रिकेट मैच बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया जा रहा था जिसका लुफ्त बच्चे बूढ़े भी बैठकर ले रहे थे ।

छठ घाट अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कई लोगो ने निजी घरों में छठ करने का इंतजाम किया और और किसी ने छत पर बगीचे में और किसी ने कृतिम घाट बनाकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया

 लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहर की विभिन्न छठ घाट पर हजारों छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

 जिला प्रशासन द्वारा छठ महापर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक चौराहों पुलिस बल्कि तैनाती की गई, वहीं प्रमुख नदी घाट पर गोताखोर सहित मेडिकल टीम को तैनात किया गया. उल्लेखनीय है कि वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है. छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को दिया जाता है।

 यह अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाता है। मान्यता है कि सूर्य की एक पत्नी का नाम प्रत्यूषा है और ये अर्घ्य उन्हीं को दिया जाता है। संध्या समय अर्घ्य देने से कुछ विशेष तरह के लाभ होते हैं।

जमशेदपुर: छठ व्रतियों की सुविधा के लिए स्थानीय युवकों द्वारा किया गया 100 फीट लम्बा पुल का निर्माण


जमशेदपुर के स्थित बाबूडीह झरना घाट में छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर स्थानीय युवकों द्वारा विगत 20 वर्षों से अस्थाई सेतु का निर्माण किया जाता आ रहा है इस वर्ष भी लोहे का सेतु बनाया जा रहा है

झरना घाट स्वर्णरेखा नदी किनारे स्तित है लेकिन घाट और नदी के स्वच्छ जल में जाने से पूर्व क्षेत्र के गंदे पानी का बहाव होने से छठ व्रतियों को पूजा संपन्न कराने में समस्या आती है जिसे ध्यान में रखते हुए झरना घाट छठ पूजा समिति के बैनर तले क्षेत्र के युवकों के द्वारा 2002 में सेतु बनाने का निर्णय लिया और विगत 20 वर्षों से प्रत्येक वर्ष इसका निर्माण करते आ रहे है .

पूर्व में लकड़ी और बांस की सहायता से पुल बनाया जाता था लेकिन छठवर्तियों और श्रद्धालुओं की प्रत्येक वर्ष बढ़ते भीड़ जो लगभग 5000  से 10000 की संख्या में होते हैं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब लोहे के पाइप और चदरे से लगभग 100 फीट लम्बा पुल का निर्माण किया गया है.

 जिस वजह से सिर्फ बाबूडीह क्षेत्र के ही नही आसपास के अन्य बस्तियों के भी छठवर्ती सुरेखा नदी के शुद्ध जल और बालू के टापू में संध्या और सवेरे का अर्ध्य देते हैं जो जमशेदपुर के लिए एक अनोखा कार्य है.

 वैसे समिति के द्वारा भविष्य में प्रशासन के सहयोग से छठ घाट का निर्माण किए गया है.

उलियान स्थित नील सरोवर की जमीन का अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने किया हंगामा

जमशेदपुर: कदमा उलियान स्थित नील सरोवर की जमीन का अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के सदस्यों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा. 

समिति के सदस्य उलियान स्थित समाधि स्थल पर जुटे और वहां से पारंपरिक हथियार के साथ नारेबाजी करते हुए नील सरोवर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन सभी जबरन भीतर घुस आए और नारेबाजी की. 

समिति का आरोप था कि उक्त जमीन स्वर्गीय गणेश चंद्र महतो के नाम पर है इसलिए उनके नाम का बोर्ड उक्त स्थल पर लगाया जाना चाहिए. समिति के सदस्य अनूप महतो ने बताया कि सरोवर की जमीन पर मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील समेत अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जो उचित नहीं है.

इधर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, कदमा थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े थे. सूचना मिलने पर एसडीओ पीयूष सिन्हा भी मौका पर पहुंचे और समिति के सदस्यों से वार्ता की. लगभग आधे घंटे की वार्ता के बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं निकला. एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले से उच्च अधिकारियों का अवगत कराया जाएगा.

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के निवास पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया


जमशेदपुर, आज केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के निवास स्थान घोड़ा बांधा में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है ।

श्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि सोहराय के शुभ अवसर पर लक्ष्मी माता घर आती है। अभी काली पूजा संपन्न हुआ। छठ की तैयारी है। इस पर्व त्योहारों का समय मन विकार से रहित होकर हम सब एक होकर मिलते हैं।

गौरतलब है कि इस अवसर पर पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में दलगत राजनीति, किसी प्रकार के मनमुटाव को दूर रखते हुए, सभी लोग यहां महाप्रसाद ग्रहण करने आते हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का दौरा झारखंड में अभूतपूर्व था। उन्होंने एक ऐसे वीर योद्धा को श्रद्धांजलि देने झारखंड आए थे, जिस पर पूरा देश गौरवान्वित है और भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को हम लोग गौरव दिवस के रूप में मानते हैं। इनकी वीर गाथा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से आती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे कई जनजातीय वीर योद्धाओं का स्मरण किया, जिन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर इस मातृभूमि को अपने रक्क्तों से सींचा। यह एक नया भारत है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत को बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की है।

उन्होंने इन क्षेत्रों के विकास के लिए 24000 करोड रुपए की योजना तैयार की है। आज भी कई जनजातीय कम्युनिटी के लोग गुफाओं और कंदराओं में रहते हैं। इनसे विकास काफी दूर है।

प्रधानमंत्री जी की कोशिश है कि इन सभी लोगों तक स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम अभी जिस पद पर हैं, उसका लाभ सभी लोगों तक पहुंचे। हम सब का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। इसी मूल मंत्र को लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

छठ पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कुल 11000 (ग्यारह हजार) परिवारों के बीच लौकी का वितरण किया गया.

जमशेदपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा अंतर्गत कदमा, सोनारी, बिस्टुपुर एवं मानगो क्षेत्रों में कुल 11000 (ग्यारह हजार) परिवारों के बीच लौकी का वितरण किया गया.

लोक आस्था के महापर्व के अवशर पर जहाँ एक ओर लौकी की कीमत में भारी बढोत्तरी एवं किल्लत देखने को मिलती है एैसी स्थिति में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के छठ व्रत धारियों की सुविधा प्रदान करते हुए उनके आवासीय कदमा कार्यालय से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत कदमा,सोनारी,बिस्टुपुर एवं मानगो में लौकी भेजा गया.

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के साथी कार्यकर्ता के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर लौकी का वितरण किया गया.

काल जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सिविल लगाकर छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क 5100 सूप (पूजन सामग्री) का वितरण किया जाएगा.