/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न saraikela
सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न


सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC जाँच, VHSND, आयरन गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी की पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर राजनगर, गम्हरिया, इचागढ़ एवं नीमडीह के MOIC को उपायुक्त नें शोकॉज करनें के निदेश दिए। तथा सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने तथा जिला स्तरीय जाँच दल गठित कर होम डिलीवरी के कारण तथा उसमे पाए जाने वाली अनियमितता के आधार पर सम्बन्धित पदाधिकारी/कर्मी पर नियमसंगत करवाई करने के निदेश दिए। इसके पश्चात्य उपायुक्त नें सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधी मे VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच करने तथा आवश्यक चिकित्सिय सहायता प्रदान करने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों को सम्बन्धित पदाधिकारी के साथ कार्यों की समीक्षा करने, ANM, CHO का मासिक क्षेत्र भर्मण कार्यक्रम तैयार करने तथा ऐसी ANM या CHO जो क्षेत्र मे भ्रमण ना करती हो उनके कार्य प्रगति धीमा पाया जाता है उनपर नियम संगत करवाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी MOIC को क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रो में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर नजदीकी एमटीसी में एडमिट करा बेहतर चिकित्सीय सहायता, देखभाल तथा पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के निदेश दिए। वहीं अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निदेश दिए। वही सभी आवश्यक डेटा पोर्टल पर ससमय अपलोड करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, WHO के पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, DPM NRLM सभी बीपीओ एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

27 वां श्री श्याम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर चांडिल बाजार में भव्य निशान यात्रा निकाली गई

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा 27 वां श्री श्याम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर चांडिल बाजार में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। 

इस दौरान प्रभु के भजन से चांडिल का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि हिंदू धर्म के अनुसार खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे।

 बर्बरीक जी का शीश खाटू नगर (वर्तमान राजस्थान राज्य के सीकर जिला) में दफ़नाया गया इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है। धार्मिक कथा के अनुसार एक गाय उस स्थान पर आकर रोज अपने स्तनों से दुध की धारा स्वतः ही बहाती थी। बाद में खुदाई के बाद वह शीश प्रकट हुआ, जिसे कुछ दिनों के लिए एक ब्राह्मण को सौंप दिया गया। 

एक बार खाटू नगर के राजा को स्वप्न में मंदिर निर्माण के लिए और वह शीश मंदिर में सुशोभित करने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात उस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया और कार्तिक माह की एकादशी को शीश मंदिर में सुशोभित किया गया। जिसे बाबा श्याम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। 

मूल मंदिर 1027 ई. में रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कँवर द्वारा बनाया गया था। मारवाड़ के शासक ठाकुर के दीवान अभय सिंह ने ठाकुर के निर्देश पर 1720 ई. में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।

सरायकेला : हक की मांग बहुत हुआ, अब छीनकर लेंगे अधिकार - राकेश रंजन

सरायकेला : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन के नेतृत्व में चांडिल डैम में चल रहे सोलर पैनल लगाने के लिए हो रहे हैं मिट्टी की जांच का किया गया विरोध। 

राकेश रंजन ने कहा हाइड्ल पावर प्लांट एवं झारखण्ड राज्य सोलर पावर पॉलिसी 2022 के तहत बिजली उत्पादन का टेंडर झारखण्ड रिन्युअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जरेडा) को दिया गया है। अभी वर्तमान में चांडिल डैम के अंदर मिट्टी की जांच के लिए टेंडर दिया गया है ।

 जानकारी के लिए सैंकड़ों विस्थापित 10 नावों से पानी के अंदर पहुंचे, तथा वहां के काम करने वाले कर्मियों से बातचीत किए गए ।बातचीत के दौरान उनसे एनओसी पेपर मांगा गया परंतु उपलब्ध नहीं कर सके, वहीं उन लोगों से वर्क आर्डर पेपर मांगा गया परंतु इसे भी दिखाने में  नाकाम रहे । इस विषय पर भू अर्जन पदाधिकारी राजीव गारी से बात किया गया तो उन्होंने डैम कार्यालय -२ के उपर हवाला देते हुए कहा कि इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जब डैम कार्यालय-2 पर संपर्क किया गया तो वहां से कॉल रिसीव नहीं किया । मत्स्य विभाग के नारायण गोप बोले की मुख्य अभियंता संजय कुमार के ऑर्डर से सारा चीज हो रहा है। जब उनसे डॉक्यूमेंट मांगा गया तो वह भी उपलब्ध नहीं कर सके । टेंडर के मालिक संतोष यादव तथा हाइड्रा विभाग के एसडीओ मधुकर आनंद से बात किया गया। दूरभाष में ही बारी-बारी से 2 घंटा वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि 23 नवंबर 2023 दोपहर 2:00 बजे के बाद कुकरू प्रखंड के कुमारी गांव में विस्थापितों के उपस्थिति में 10 प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के साथ वार्ता किया जाएगा तब तक मिट्टी की जांच कार्य बंद रहेगी। आगे राकेश रंजन ने बताया जब तक हमें अपना अधिकार प्राप्त नहीं होता है तब तक के लिए चांडिल डैम में किसी तरह का कोई भी काम करने नहीं दिया जाएगा। आज मिट्टी की जांच हो रहा है कल सोलर पैनल लगेगा ।आज जहां विस्थापित मछलियां पकड़ कर अपने जीवन यापन कर रहे हैं हम सारे लोग भुखमरी की स्थिति में पहुंच जाएंगे। हम सारे विकास विरोधी नहीं है स्वागत करते हैं विकास के लिए पर उसे विकास का क्या फायदा जहां 84 मौजा 116 गांव के लोग का विनाश हो । अपने हक और अधिकार के लिए अब दोबारा कोई आंदोलन नहीं होगा। यह हमारा अंतिम लड़ाई तथा आर पार की है इसलिए सरकार को हमें हमारा हक अधिकार देना होगा।

इस मौके पर विवेक सिंह बाबू, अरुण धीवर, बाली सिंह ,दीनबंधु कुम्हार, तरणी प्रमाणिक, भाटु माझी ,जितेंद्र नाथ महतो हरेकृष्णा महतो,लाभा महतो अंजना महतो,मोनिका महतो आदि सैकड़ो महिला एवं पुरुष विस्थापित उपस्थित थे।

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा मंडल के तलगडीया रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन


आद्रा : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल की ओर से अधिकारी एवं कर्मचारियों में सक्रियता लाने के उद्देश्य में आज एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । 

जिसमें मंडल के तलगडीया-महुदा रेल खंड के इंजीनियरिंग LC गेट संख्या-BG/19 (किमी 334/10-11) पर प्रातः 10:25 बजे महुदा की ओर से आ रही एक डीजल इंजन द्वारा एक स्कूल वैन के टक्कर की सूचना आद्रा मंडल नियंत्रण कक्ष को दिया गया। जिसके पश्चात रेलवे द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया। 

विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी घटना स्थल पर रहत व बचाव हेतु पहुँच गए। तत्पश्चात प्रातः 11:10 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला द्वारा इस दुर्घटना को सफल मॉक ड्रिल घोषित किया जिसका उद्देश्य आपात व दुर्घटना की स्थिति पर अधिकारियो एवम कर्मचारियों की ततपरता को जांचने हेतु किया गया था। 

इस प्रकार के औचक मॉक ड्रिल के आयोजन आद्रा मंडल द्वारा समय-समय किया जाता है जो आपातस्थिति में रेलवे के विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने, अधिकारियों और कर्मचारियों की ततपरता की परीक्षा लेने तथा राहत व बचाव कार्य के लिए हमेशा तैयार के उद्देश्य से किया जाता है।

राशन डीलर मां दुर्गा महिला समिति के विरोध में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रुचाप पंचायत के ग्रामीणों द्वारा राशन डीलर मां दुर्गा महिला समिति के विरोध में आज चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन साथ ही ज्ञापन सोफा गया ।

रूचाप के डीलर मां दुर्गा महिला समिति द्वारा प्रत्येक माह गरीब उपभोक्ताओं को कम राशन देने के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के बाहर प्रर्दशन किया।

 ग्रामीणों ने बताया कि हर माह मां दुर्गा महिला समिति के द्वारा अगस्त महीना में प्रत्येक यूनिट दो केजी कर के चावल दिया हैं. जबकि 5 केजी यूनिट के हिसाब से अंगूठा लिया गया है. अगस्त-सितंबर महीना का अंगूठा लगवाकर सिर्फ एक माह का ही राशन दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि मां दुर्गा समिति के खिलाफ़ आवश्यक कारवाई किया जाय।इस कार्यक्रम संतोष कर्मकार ,पिंटू आदित्यदेव,तुलसी आदित्य के सैकडो महिलाए पुरुष उपस्थित थे।

सरायकेला:अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पूर्णवास कॉलोनी तक विधिक सेवा समिति द्वारा दशमी बार प्रभात फेरी निकाला गया



  


सरायकेला : - अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पुर्न बास कालोनी तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अवसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा दशवी बार प्रभात फेरी निकाला गया।

मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम ,आनन्द कुमार ,उत्तम कुमार चैन, अरुण महतो, मनमोहन दास, छक्कन लाल पटनायक , अधिवक्ता असिम कुमार गोप, प्रकाश कुम्भकार एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी सुबोध महतो, लक्ष्मी सिंह एवं ग्रामीण मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो ,(POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार, कैदियों के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

सरायकेला :रागिब हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के लिए बस्ती वासियों ने निकाला कैंडल मार्च।

18 दिनों बाद फिर कपाली ओपी का किया घेराव, पुलिस पर लगाये आरोपियों को बचाने का आरोप

 सरायकेला :- जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में विगत दिनों हुए रागिब आलम हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर घटना के 18 वें दिन बस्तीवासियों ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च मृतक रागिब आलम के घर से निकलकर अलबेला गार्डन होते हुए कपाली ओपी तक पहुंचा. इस दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर कपाली ओपी पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि रागिब आलम की 18 दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

 इस मामले में कपाली पुलिस ने दो आरोपी ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 5 निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ चना वसीम और गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी अरमान को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया है, जबकि पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीशान ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया था कि करीम सिटी कॉलेज में पटाखा फोड़ने के दौरान कपाली के युवकों के साथ विवाद हो गया था. घटना वाले दिन वे लोग उस युवक के साथ मारपीट करने के लिए गए थे. 

इसी बीच रागिब बीच बचाव करने पहुंच गया. विवाद बढ़ता देख जीशान ने हथियार निकाले और गोली चला दी. गोली रागिब को लगी. जिससे वह घायल हो गया. बाद में रागिब की अस्पताल में मौत हो गई थी.

नीमडीह : सामाजिक अंकेक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों को मिला बंद स्वास्थ्य उपकेंद्र, जिला परिषद ने जताई नाराजगी

सरायकेला : NQAS के तहत राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन हेतु जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) किया जा रहा है। इसके लिए नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सामाजिक अंकेक्षण हेतु अलग - अलग तिथि निर्धारित किया है और अंकेक्षण की टीम गठित किया है। 

 जब आज निर्धारित तिथि के अनुसार अंकेक्षण टीम स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पहुंची तो एक केंद्र बंद पाया।

बताया जाता है कि नीमडीह के जिला परिषद सदस्य, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया एवं पंचायत सचिव को अंकेक्षण टीम का सदस्य बनाया गया है। इस टीम को अलग - अलग तिथियों में नीमडीह प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में जाकर सामाजिक अंकेक्षण करना है। 

निर्धारित तिथि के अनुसार आज 21 नवंबर को नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, तिल्ला पंचायत के मुखिया वीणापाणी मांझी, उपमुखिया घनश्याम महतो व पंचायत सचिव प्रेमचांद मार्डी तिल्ला पंचायत के सिरका स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पहुंचे थे लेकिन दिनभर यहां का सेंटर बंद रहा। सेंटर में मुख्य गेट पर ताला बंद रहा। स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने तत्काल नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को फोन कर शिकायत की। वहीं, आगे चलकर जिला परिषद की बैठक में मामले को उठाने की चेतावनी दी है। 

जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र ने कहा कि यह कोई औचक निरीक्षण नहीं था, बल्कि प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण करने का दायित्व पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय पत्र जारी किया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जनप्रतिनिधियों के समय बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे उपायुक्त से भी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की इन्हीं लापरवाही के कारण आम जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इस तरह की लापरवाही शोभा नहीं देती है। 

इस संबंध में नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि सिरका हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सीएचओ एवं एएनएम दोनों ही छुट्टी पर हैं। इसके कारण अंकेक्षण के लिए निर्धारित तिथि पर सिरका का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद रहा। विभाग के कर्मचारी भी सामाजिक अंकेक्षण में रहते हैं, जिन्होंने पितकी के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हुए अंकेक्षण में सहयोग किया है। अन्य तिथि पर सिरका केंद्र के सामाजिक अंकेक्षण में टीम को विभाग की ओर से भरपूर सहयोग मिलेगा।

कोल्हान विश्वविद्यालय के समस्याओं के प्रति सकारात्मक पहल करने के लिए छात्र संघ ने सिंहभुम सांसद गीता कोड़ा का जताया आभार


चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ पूर्व सचिव सुबोध महाकुड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा से मुलाकात कर उनका आभार जताया।

ज्ञात हो कि पिछले कई माह से कोल्हान विश्वविद्यालय के उच्च पदाधिकारी कुलपति , प्रति कुलपति का पद खाली है इस संदर्भ में सांसद महोदया संज्ञान लेते हुए झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया साथ ही जल्द नियुक्ति करने का आग्रह किया।

 सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पद प्रभारी के भरोसे चल रहे हैं पांच विश्वविद्यालय में लगभग 6 माह पूर्व ही कुलपतियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है प्रभारी कुलपति के रहने के कारण वित्तीय कार्यों में काफी बाधा आ रही है यहां तक की एक आपातकालीन डिग्री प्रमाण पत्र लेने के लिए भी विद्यार्थियों को अपर प्रशासनिक पदाधिकारी का इंतज़ार करना पड़ रहा है।

अज्ञात ट्रेक्टर के चपेट में आने पर बाइक सवार की हुई मौके पर दर्दनाक मौत

सरायकेला : चौका से काटघोड़ा अपने घर जाने के क्रम में चौंका पातकुम रोड चान्दुडीह ग्राम के समीप अज्ञात ट्रेक्टर के चपेट में आने पर बाइक सवार प्रशांत उरांव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। 

सूचना पाकर भाजयुमो नेता विनोद राय, आकाश महतो एवं नयन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा प्रशासन एवं मृतक के परिजनों को को सूचित कर चांडिल उपस्वस्थ केंद्र भेजवाया। 

घटना संध्या साढ़े 5 बजे की है।