/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz हलाल उत्पादों को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, मॉल में रहा हड़कंप Farrukhabad1
हलाल उत्पादों को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, मॉल में रहा हड़कंप

फर्रुखाबाद l एफ०एस०डी०ए० टीम ने हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों को लेकर छापामार कार्यवाही से जिले के मॉल में हड़कंप मचा रहा l राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अधिसूचना के अनुपालन में मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-॥ सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा कार्यवाही की गई।

• रिलायन्स रिटेल लिमिटेड के मसेनी चौराहा लकूला रोड स्थित रिलायन्स स्मार्ट प्वाइन्ट की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। प्रतिष्ठान में आम जन मानस की सूचना के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिसूचना की प्रति चस्पा की गई।

• न्यू देहली जूस एण्ड शेक, आवास विकास की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। विशाल मेगा मार्ट, बढ़पुर, आवास विकास की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

• टाउन स्टोर, किराना बाजार, फर्रुखाबाद की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

सनबीम एन्टरप्राइजेज नगला दीना, भोलेपुर, फतेहगढ़ की सघन जाँच की गई तथा हलाल प्रमाणन युक्त पाये जाने के कारण इसका एक नमूना लिया गया।

पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरो को किया गिरफ्तार,मोबाइल बरामद

फर्रुखाबाद। पुलिस ने मोबाइल लूटकर भाग ने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है l पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंगसपुरा कोहना निवासी अरुण कुमार व शिव कुमार उर्फ अंटू पुत्रगण नन्नू सिंह व थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला ढुइयां निवासी आकाश कुमार उर्फ राजकुमार उर्फ कल्लू कठेरिया पुत्र गंगा सरन सिंह को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन सहित मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है l पूछताछ के दौरान तीनो अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह तीनों मिलकर अलग-अलग स्थानो से मोबाइलों को छीना है l यह भी बताया कि यह बाइक शिवराज उर्फ अन्टू की है इसी मोटरसाईकिल से हम लोग घूमकर मोबाइल लूटते है।

शिक्षक छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

फर्रुखाबाद l विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के गांव सबलपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में ताला लटकता रहता है । अध्यापको द्वारा गरीब बच्चों का भविष्य चौपट किया जा रहा है। प्रधानाचार्य सत्यवती से जब इस मामले में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो उनका नंबर नहीं लगा।

उच्च अधिकारों द्वारा कोई भी सख्त रवैया नहीं अपनाया जा रहा है।जब इसकी जानकारी ग्राम वासियों ने पत्रकारों को दी l मौके पर पहुंचे पत्रकारों द्वारा लोगों से जानकारी ली तो बताया कि यह विद्यालय आज सुबह से नहीं खुला है। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है।विद्यालय में ताला लटक रहा है उच्च अधिकारियों के निर्देश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।

एक तरफ सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए लगातार अथक प्रयास कर रही है।बच्चों की नए-नए तरीकों से पढ़ाई करवाई जा रही है लेकिन सबलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में ताला लटकता रहता है ।गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को बड़े अरमान के साथ पढ़ने के लिए विद्यालय भेजता है लेकिन विद्यालय में ताला लटकता देख अपने अरमानों का गला घोंटकर वापस अपने घर की ओर चला जाता है।

उच्च अधिकारी कार्रवाई के नाम पर केवल मनगढ़ंत आख्या देकर मामले को शांत कर देते हैं।उच्च अधिकारियों द्वारा केवल एक दिन का वेतन काटकर गरीबों को संतुष्टि दे दी जाती है। उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जाता जिस कारण अन्य अध्यापक भी सुधार कर सकें।

राजेपुर थाना क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार का बोल बाला है।उच्च अधिकारियों की लापरवाही का फायदा उठाया जा रहा है। उच्च अधिकारी केवल अपने दफ्तर तक ही सीमित रहते हैं।उनके द्वारा कोई भी निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।जिस कारण अध्यापकों के हौसले बुलंद है। कई ग्रामीणों ने बताया है कि उच्च अधिकारी कार्रवाई के नाम पर केवल एक दिन का वेतन काटेंगे या 10 -5 हजार रुपए लेकर मामले को शांत कर रहे हैं।

उच्च अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का बयान हवा हवाई होते नजर आ रहा है l खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर अनूप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया है की जांच कर कार्रवाई की जाएगी l

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी यूपी में अच्छी, कार्यक्रम का ड्रोन से किया गया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद l मंगलवार को विदेश व्यापार के नोडल अधिकारी अपर महानिदेशक सुभाष चंद्र अग्रवाल ने "विकसित भारत संकल्प यात्रा" जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दृष्टिकोण की तैयारी पूरी यूपी में बहुत अच्छी हैं।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के पास ड्रोन प्रदर्शन किया जाए। विकसित भारत यात्रा में बैंकर्स का बहुत बड़ा रोल है, सभी बैंक अच्छे से कार्यक्रम में प्रतिभाग करे। मेरी कहानी मेरी जुबानी के लाभार्थियों को पूर्व से ही चिन्हित कर लिया जाए।

सभी नोडल अधिकारी डे टू डे फोटो वीडियो अपलोड करे और गुणवत्ता पूर्ण अपलोडिंग करें । आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को इनवाइट किया जाए । बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जनपद मे कराए गए कार्यक्रम/ कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी।

उपनिदेशक कृषि द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कराई जाने वाली कार्यक्रमों व कार्य योजना के संबंध में नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को स्टेडियम निर्माण को लिखा पत्र

फर्रूखाबाद l नगर पंचायत शमसाबाद में स्टेडियम के निर्माण के सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष जोया फारुकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को को पत्र लिखा है l मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि नगर पंचायत शमसाबाद जनपद फर्रुखाबाद का सृजन 19 जुलाई 1860 में हुआ था l

प्रदेश शासन के नगर विकास अनुभाग-1 की अधिसूचना 24 अगस्त 2017 में क्षेत्र का विस्तार किया गया था l वर्तमान में निकाय का क्षेत्रफल 10वर्ग किमी है l उन्होंने कहा कि निकाय की जनसंख्या लगभग 50,000 है निकाय में स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, विकास खण्ड कार्यालय के साथ महाविद्यायल, इण्टर कॉलेज, जू० एवं कई प्राथमिक विद्यालय स्थापित हैं।

निकाय सीमा से तीन किमी उत्तर में गंगाजी प्रवाहित हैं जिस पर आवागमन के लिए गंगा सेतु स्थापित है। प्राचीन शिव मंदिर आदि से समीपस्त ग्रामो की जनता का आवागमन होता है। निकाय सीमार्न्तगत स्कूली छात्रों आदि के खेलकूद के लिए कोई भी स्टेडियम नहीं हैं जिससे सम्बन्धित छात्रों आदि को बाहर जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि निकाय सीमार्न्तगत स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है उपलब्ध भूमि पर छात्रों को प्रोत्साहन के लिए स्टेडियम का निर्माण कराने की बात कही है l

आशा और आशा संगीनियों ने मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

फर्रूखाबाद । आशा और आशा संगीनियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि अस्पतालो मे मरीजी से लूट खसोट खुले आम जारी है । तीन हजार रुपए की वसूली और बाहर से प्रसव के समय उपयोग होने वाली सामग्री तथा दवाओं की खरीददारी भी तीमारदारों से करवाई जाती है।इसका विरोध पर आशा ही उनके कोप का शिकार बनती है।

आए दिन आशा कर्मियों के साथ चिकित्सकों, स्टाफ कर्मियों द्वारा मारपीट, उन्हें चिकित्सा संस्थान परिसरों से बाहर खदेडने प्रवेश न करने देने की घटनाओं के मूल में यही अवैध उगाही है। बार बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद सरकार न्यूनतम वेतन के प्रश्न को सुनने को भी तैयार नहीं है, न भविष्य निधि, न ग्रेड्युटी न किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा, न कोई वार्षिक अवकाशातृत्व अवकाश 1 इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए ध्यान आकर्षित करने और मांगो के माध्यम से इन्हें स्वीकार करने के लिए

आंदोलन की शुरुआत करते हुए निम्न मांग की है । आशा और संगिनी को मिलने वाली राशि को प्रोत्साहन राशि के बजाय उसे मानदेय के रूप में संबोधित किया जाये तथा उसके भुगतान की प्रणाली में आमूल चूल परिवर्तन करते हुए स्थाई भुगतान न्यूनतम वेतन के बराबर किया जाय।

गोल्डन आयुष्मान कार्ड व दस्तक, वेलनेस सेंटर में योगदान दी थी कुष्ट रोग निरोधक अभियान पोलियो के विरुद्ध अभियान हेल्थ प्रमोशन आदि समसामयिक कार्य में योगदान की वर्षो से बकाया अनुतोश राशियों का भुगतान अविलंब किया जाए, यही नहीं जुलाई 2019 राज्य सरकार दवारा अधिसूचित प्रतिपूर्ति राशि का आंशिक भुगतान नहीं किया जाता।

मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक योगदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित कोविड भत्ता रु 1000/- मासिक में सिर्फ 5 माह का भुगतान किया गया। शेष कोई 19 माह की प्रोत्साहन राशि का कहीं अता पता नहीं, समस्त बकाया का आकलन करने के लिए एक त्रिपक्षीय कमेटी बनाई जाय जो इस वित्तीय बकाए का मही मूल्यांकन कर सभी का भुगतान सुनिश्चित करें तथा इस पैसे के हेरफेर के जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मियों के

विरुद्ध कार्यवाही की जाय

संगिनी और आशा कर्मियों को राज्य स्वास्थ्यकमों के रूप में मान्यता देकर उन्हें न्यूनतम वेतन मातृत्व अवकाश कार्यस्थलों में सुरक्षा की गारंटी की जाया,भारतीय सम्मेलन की सिफारिश के अनुसार सभी आशा कर्मियों को भविष्यनिधि (ईपीएफ) व राज्य कर्मचारी बीमा निगम ( ईएसआई) का सदस्य बनाया जाय वा विना ग्रेच्युटी के भुगतान किसी भी आशा कभी को सेवा से निवृतमा आए वर्ष 2017 से सब तक सेवा के दौरान दुर्घटनाओं में और अन्य कारणों से जान गवाने बाली आशा व आशा संगीनियों के आश्रित को 20 लाख मुवावजा दिया जाए व आशा व संगीनियों को 10,000/-रू मासिक पेंशन दी जाय। योन हिंसा रोकने के लिए जिला स्तर पर जेंडर सेसटाइजेशन कमेटी अगस्ट मैक्सुअल हैरेसमेंट ( जीएम कैस) का गठन किया जाए ।

सभी आशा व आशा संगीनियों को रू10 लाख का स्वास्थ्य बीमा व रु 50 लाख का जीवन बीमा का लाभ दिया जाए। प्रदेश भर में भुगतान के नाम पर सीएचसी/ पीएचसी प्रभारियो, बीसीपीएम सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली वार्षिक 1000 करोड़ रु से अधिक की घुसखोरी को रोकने के लिए एक निगरानी तंत्र बनाया जाय। साक्ष्यों के साथ दी जाने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए स्वतंत्र प्रकोष्ठ गठित किया जाय।

प्रोत्साहन राशियों के लम्बित भुगतान व राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य बकाया 1500/ मासिक का तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराया जाय। 12 सीएचसी मोहम्मदाबाद जनपद की 20 आशा कर्मियों को वर्षों से अकारण काम से वंचित रखा गया। सेवा से योगदान के नाम पर प्रभारी और बीसापीस द्वारा मोटी रकम मांगी जा रही है, जिसे देने में समर्थ न होने के कारण काम नहीं दिया जा रहा है। उन सभी को तत्काल कार्य आवंटित कराया जाय। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कार्य योजना बनाते समय मानव क्षमता के अनुरूप वैज्ञानिक आधार पर कार्य निर्धारण किया जाया ।

सीएचसी सिद्धौर जनपद बाराबंकी की आशा कर्मी प्रतिमा गुप्ता के अपहरण और हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाय l भ्रष्ट्राचार आशा और तीमारदारों से की जाने वाली वसूली की शिकायत करने तथा साक्ष्य के रूप में उसके वीडियो अधिकारियो तक पहुंचाने की अमर्यादित टिप्पणी की शिकायत करने के कारण खोराबार पीएचसी जनपद गोरखपुर प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर शिकायतकर्ताओं को ही सेवा से पृथक करवा दिया। तत्कालीन खोराधार प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को सारे भ्रष्ट्राचार की जानकारी होने का आरोप लगाने के अपराधिक कृत्य के विरुद कार्यवाही करने अपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने के बजाय उसे प्रोन्नति देकर नगर निगम का प्रभारी बना दिया गया। अध्यक्ष विमलेश,सचिवअनीता देवी सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

अक्षय नवमी पर महिलाओं ने आवला की पूजा कर पति के दीर्घायु की मन्नत की

फर्रुखाबाद । कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी का त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस दिन महिलाएं आवला के पेड़ के नीचे पूजा ही नहीं बल्कि अपने पति के दीर्घायु की कामनाएं भी करती हैं ।

मंगलवार को पड़े इस त्यौहार पर महिलाओं की आवला पेड़ के नीचे पूजा अर्चना करने के लिए खासी भीड़ रही l पूजा अर्चना कर रहीं महिलाओं का कहना है कि पुराणों में कार्तिक मास को सबसे श्रेष्ठ और पवित्र माना जाता है। इसी महीने में 4 मास की योगनिद्रा के बाद भगवान विष्णु जाग्रत होते हैं। इसके बाद से 4 महीनों से बंद पड़ी पूजा-पाठ और शुभ कार्यों का आरंभ हो जाता है। इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी या अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। इस दिन महिलाएं आंवले के पेड़ की पूजा करती हैं। पूजन के पश्चात वृक्ष के नीचे बैठकर ही भोजन करने का भी विधान है। महिलाओं ने बताया कि अक्षय नवमी या आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा क्यों की जाती है और इसका महत्व क्या है ।पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मां लक्ष्मी भ्रमण करने के लिए पृथ्वी लोक पर आईं। रास्ते में उन्हें भगवान विष्णु और शिव की पूजा एक साथ करने की इच्छा हुई।

माता लक्ष्मी ने विचार किया कि एक साथ विष्णु एवं शिव की पूजा कैसे हो सकती है। तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय होती है और बेलपत्र भगवान शिव को। मां लक्ष्मी को ख्याल आया कि तुलसी और बेल का गुण एक साथ आंवले के पेड़ में ही पाया जाता है। ऐसे में आंवले के वृक्ष को विष्णु और शिव का प्रतीक चिन्ह मानकर मां लक्ष्मी ने आंवले की वृक्ष की पूजा की। कहा जाता है कि पूजा से प्रसन्न होकर विष्णु और शिव प्रकट हुए। लक्ष्मी माता ने आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर विष्णु और भगवान शिव को भोजन करवाया।

इसके बाद स्वयं भोजन किया, जिस दिन मां लक्ष्मी ने शिव और विष्णु की पूजा की थी, उस दिन कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि थी। तभी से कार्तिक शुक्ल की नवमी तिथि को आंवला नवमी या अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाने लगा। कहा जाता है कि आंवला वृक्ष के मूल में भगवान विष्णु, ऊपर ब्रह्मा, स्कंद में रुद्र, शाखाओं में मुनिगण, पत्तों में वसु, फूलों में मरुद्गण और फलों में प्रजापति का वास होता है। ऐसे में आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसकी पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन से धन, विवाह, संतान, दांपत्य जीवन से संबंधित समस्या खत्म हो जाती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय नवमी का दिन सबसे उत्तम माना जाता है।

एयरटेल के रेजिडेंशियल इंजीनियर की बाइक फिसलने से मौत

अमृतपुर- फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी, विमल कुमार (35) पुत्र उदय पाल कुशवाहा जिला शाहजहांपुर के कस्बा मदनपुर में एयरटेल टेक्नो नेटवर्किंग में रेजिडेंशियल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे, सोमवार 20 नवंबर की शाम मदनपुर से ड्यूटी पूरी करकर अपने गांव गुडेरा बाइक से वापस आ रहे थे। उनकी बाइक घर से मात्र 25 मीटर दूरी पर देवस्थान के निकट फिसल गई।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन रात में ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की सूचना पर पिता उदयपाल सिंह, पत्नी कल्पना, पुत्री वैष्णवी , कामायनी, का रो रो कर बुरा हाल है। हर शख्स की जबान पर एक ही शब्द था कि दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी का रोना चीखना सुन हर।

एक की आंख नम हो गई । परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

*डीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की अधिकारियों को दिलाई शपथ*

फर्रुखाबाद l सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुईं। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराईं गई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 22 नवंबर से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जाएगी। जिसमें सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी/ लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना कर सफल बनाना है। उक्त यात्रा के तहत जनपद की समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों के जनसामान्य को प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर संतृप्त करना है।

जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनकी सफलता की कहानियों का भी प्रचार प्रसार करना है। जिन पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको चिन्हित करना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

*अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने दिखाए कड़े तेवर, चकमार्ग अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना अमृतपुर के गांव नगला हूषा निवासी समरजीत कश्यप ने तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया था कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद 40 वर्षों से अवरुद्ध चकमार्ग को क्षेत्रीय लेखपाल पुलिस द्वारा कब्जा मुक्त कर दिया गया है।

जिस पर मिट्टी कार्य कर दिया गया था।पुलिस के वापस आने के बाद फिर दबंगों ने चकमार्ग को काटकर अवरुद्ध कर दिया। यह सुनते ही उच्च अधिकारियों का पारा चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना अध्यक्ष अमृतपुर को तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उच्च अधिकारियों के आदेश पर अमृतपुर में चक मार्ग को अवरुद्ध करने पर कृष्णमुरारी, प्रमोद उर्फ श्याममुरारी, कन्हैया, घनश्याम, रामू ,श्यामू ,के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव कुबेर कुडरा निवासी, रामरहीस पुत्र रामकिशन ने कल तहसील दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 नवंबर की शाम मैं दुकान पर बैठा था उसी समय गांव के दबंग, राम प्रकाश, रामरहीस, आनंद, कमलेश, अखिलेश, अरविंद, रनवीर ने एक राय होकर मुझे लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे हमारे काफी छोटे आई हैं हाथ फैक्चर होने की संभावना है इतना सुनते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर आज थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना अध्यक्ष का कहना है कि यदि क्षेत्र में किसी ने शांत व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।