पुलिसकर्मियों ने नाबालिक किशोरी को अगवा कर बनाया बंधक, मामला दर्ज
लखनऊ- तालकटोरा के मोहान रोड अशरफ नगर में नाबालिक किशोरी के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों पर अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर मामला दर्ज कराया है।
अशरफनगर में रहने वाली 13 वर्षीय कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार तड़के सुबह बेटी शौच के लिए उठी थी। थोड़ी देर बाद बेटी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर बेटी को घर पर देखा, लेकिन घर पर नहीं मिली। बेटी के न मिलने पर पत्नी से पूछा तो पता चला कि पड़ोस में ऋषभ शुक्ला के मकान में किराए पर रहने वाला सिपाही नकुल से फोन पर बात करने की जानकारी हुई। तो शक हुआ कि कहीं सिपाही नकुल ही बेटी को बहला फुसलाकर ले गया होगा। शक होनें पर सिपाही नकुल के घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया तो दूसरा सिपाही हाकिम ने गेट खोला। पूछा कि बेटी कहां है तो सिपाही हाकिम ने कहा यहां कोई नहीं है। फिर सिपाही हाकिम को धक्का देकर अंदर घुस गया। जहां सिपाही नकुल स्टोर रूम का दरवाजा पकड़कर खड़ा था। बेटी के बारे में पूछने पर सिपाही नकुल ने मुझे धक्का दे दिया। फिर मैने दरवाजा के पीछे झांककर देखा तो बेटी दरवाजे के पीछे थी। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकटठा हो गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा देख सिपाही नकुल मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर तालकटोरा पुलिस मौके पर पहॅुच गई और सिपाही हाकिम व रामू को पकड़कर थाने ले आई। घटना को लेकर किशोरी के परिजनों ने सिपाही नकुल, हाकिम के खिलाफ बेटी को अपहरण करने व बंधक बनाने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर मामला दर्ज कराया है।
वहीं घटना की जानकारी होने पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंहा व एसीपी बाजारखाला राजकुमार सिंह तालकटोरा थाना पहुंच गए और जानकारी ली। वहीं तालकटोरा पुलिस ने सिपाही नकुल को गिरफ्तार कर लिया है।
किराए पर रहते थे सिपाही
अशरफनगर निवासी ऋषभ शुक्ला के मकान में सिपाही नकुल, हाकिम व रामू पिछले एक साल से किराए पर रह रहे थे। सिपाही नकुल, हाकिम व रामू मूलरूप से मथुरा जिला के रहने वाले है। सिपाही नकुल सआदतगंज थाना व हाकिम व रामू डालीगंज बासमंडी पुलिस कार्यालय में तैनात है।
दो माह पहले हुआ था मामला
पीड़िता किशोरी के पिता ने बताया कि पिछले दो माह पहले बेटी अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर सड़क पर साईकिल चला रही थी। जहॉ सिपाही नकुल ने अपने मोबाईल नंबर की लिखी पर्ची बेटी की साईकिल बकेट में डाला था और कहा था कि बात करने के बाद मोबाईल से नंबर डिलीट कर देना। साथ ही बताया कि धमकी दी थी कि अगर यह बात अपने मम्मी पापा से बताओगी तो उन्हे जेल भिजवा दूंगा। मामला संज्ञान आने पर सिपाही को फटकार भी लगाई थी। साथ ही बेटी को भी फटकारा था।
Nov 18 2023, 19:28