/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png StreetBuzz *संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का झाड़ियों में शव मिलने से मचा हड़कंप* Sultanpur
sultanpur

Nov 17 2023, 13:07

*संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का झाड़ियों में शव मिलने से मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर,संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस। मृतक महिला की शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास। लखनऊ वाराणसी हाईवे किनारे मिला शव। कुड़वार थानाक्षेत्र के इस्लामगंज के पास

sultanpur

Nov 17 2023, 11:42

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।*
सुलतानपुर 17 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, एसडीएम सदर सी.पी. पाठक, एसडीएम संजीव कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।

sultanpur

Nov 17 2023, 09:03

*40वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*
सुल्तानपुर,अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द ने पुलिस प्रशिक्षण कैंपस में किया स्मृति चिन्ह भेंट सुल्तानपुर। देश के युवा पुलिस जवानों को खेल की प्रति जागरूक करने की सरकार की मन्सा को चरितार्थ करते हुए 40 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता ( महिला / पुरुष ) लखनऊ जोन का शुभारंभ बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशिक्षण बिद्यालय कैंपस स्थित बैडमिंटन हॉल में किया गया। तीन दिवस तक चलने वाले महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। युवा महिला पुलिस अधिकारियो को सेहतमंद बनाने मे खेल का अपना महत्व है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 18 तारीख तक यह खेल प्रतियोगिता चलेगा। जिला पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि यह बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है जो 3 दिन तक चलेगा। खेल में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) बृजेश कुमार मिश्र ने बताया बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला पुरुष खिलाड़ियों की सुविधा को पहले से ध्यान में रखा गया है। उनको प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य जनपदों से आए युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए हाल ब्यवस्थित करवा दिया गया है। इस मौके पर सीओ ट्रैफिक / लाइन रमेश, सीओ प्रशिक्षण करन सिंह, आर.आई. आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |

sultanpur

Nov 16 2023, 16:29

*न्याय पाने के लिए खुद भटक रहा है दिवानी का न्यायिक कर्मी प्रदीप श्रीवास्तव*
सुलतानपुर,दिवानी न्यायालय सुल्तानपुर में कार्यरत स्टेनो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव स्वयं न्याय पाने के लिए महीनों से भटक रहे हैं। इस विषय पर उन्होंने बताया कि पूर्व में लगभग 23 वर्षों से उनका परिवार राजकीय आवास संख्या टी2 /32 जीआईसी कालोनी में निवास कर रहा था जिसे प्रशासन के आदेश पर उन्होंने खाली कर दिया तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा उनको दिनांक 28-8-23 को एक राजकीय आवास संख्या टी 2/86 एजुकेशन कालोनी विवेकनगर आवंटित किया गया है जिस पर कब्जा लेने पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उसमें पूर्व में रह रहे आवंटी के एक रिश्तेदार द्वारा नियमविरुद्ध ढंग से वहां निवास किया जा रहा है और बार बार मुलाकात कर आग्रह करने पर उक्त आवास को उसके द्वारा रिक्त नहीं किया जा रहा है। इससे न्यायिक कर्मी बहुत परेशान हुआ और इस बाबत जिला अधिकारी महोदया को एक प्रार्थना-पत्र दिनांक 14-9-23 को दिया है जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा दिनांक 4-10-23 को अधिशासी अभियंता लो नि वि निर्माण खंड 3 को निर्देश पारित किया कि पूर्व आवंटी के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाए तथा इसी के साथ तहसीलदार सदर को आदेशित किया कि एक सप्ताह में आवास खाली करा दिया जाए। तहसीलदार सदर से कई बार मिल कर पैरवी करने के बाद भी महीना भर बीतने के बाद भी जब उक्त सरकारी आवास को पूर्व आवंटी द्वारा खाली नहीं किया गया तो पीड़ित द्वारा दुबारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा इस प्रकरण पर दिनांक 6-11-23 को पुनः आदेश जारी किया गया है, परंतु दुखद पहलू यह है कि न्यायिक कर्मी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को अभी तक आवास नहीं मिल पाया है।

sultanpur

Nov 16 2023, 16:29

*न्याय पाने के लिए खुद भटक रहा है दिवानी का न्यायिक कर्मी प्रदीप श्रीवास्तव*
सुलतानपुर,दिवानी न्यायालय सुल्तानपुर में कार्यरत स्टेनो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव स्वयं न्याय पाने के लिए महीनों से भटक रहे हैं। इस विषय पर उन्होंने बताया कि पूर्व में लगभग 23 वर्षों से उनका परिवार राजकीय आवास संख्या टी2 /32 जीआईसी कालोनी में निवास कर रहा था जिसे प्रशासन के आदेश पर उन्होंने खाली कर दिया तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा उनको दिनांक 28-8-23 को एक राजकीय आवास संख्या टी 2/86 एजुकेशन कालोनी विवेकनगर आवंटित किया गया है जिस पर कब्जा लेने पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उसमें पूर्व में रह रहे आवंटी के एक रिश्तेदार द्वारा नियमविरुद्ध ढंग से वहां निवास किया जा रहा है और बार बार मुलाकात कर आग्रह करने पर उक्त आवास को उसके द्वारा रिक्त नहीं किया जा रहा है। इससे न्यायिक कर्मी बहुत परेशान हुआ और इस बाबत जिला अधिकारी महोदया को एक प्रार्थना-पत्र दिनांक 14-9-23 को दिया है जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा दिनांक 4-10-23 को अधिशासी अभियंता लो नि वि निर्माण खंड 3 को निर्देश पारित किया कि पूर्व आवंटी के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाए तथा इसी के साथ तहसीलदार सदर को आदेशित किया कि एक सप्ताह में आवास खाली करा दिया जाए। तहसीलदार सदर से कई बार मिल कर पैरवी करने के बाद भी महीना भर बीतने के बाद भी जब उक्त सरकारी आवास को पूर्व आवंटी द्वारा खाली नहीं किया गया तो पीड़ित द्वारा दुबारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा इस प्रकरण पर दिनांक 6-11-23 को पुनः आदेश जारी किया गया है, परंतु दुखद पहलू यह है कि न्यायिक कर्मी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को अभी तक आवास नहीं मिल पाया है।

sultanpur

Nov 16 2023, 14:45

*छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण*
सुल्तानपुर,लोक महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। एसडीएम सीपी पाठक और नगर पालिका अध्यक्ष ने गोमती नदी घाट सीताकुंड पर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि सभी घाटों की साफ-सफाई एवं बिजली की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थानीय लोगों की एक कमेटी बनाने के लिए भी निर्देश दिए, जो छठ पूजा पर्व में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेगी। सभी घाटों की साफ-सफाई आदि अन्य व्यवस्थाओं में अपना योगदान देंगे। र्सूय षष्ठी व्रत डाला छठ के पूर्व के दो दिन में किए जाने वाले भोजन का अपना वैज्ञानिक महत्व है। हर दिन के लिए भोजन का निर्धारण आंतरिक शुद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि इस पर्व में वाह्य के साथ ही अंत: को भी शुद्ध रखने की मान्यता है। यही कारण है कि व्रती महिलाएं चौथ के दिन से ही सुपाच्य भोजन ग्रहण करती हैं। उप जिलाधिकारी सीपी पाठक ने बताया कि छठ पूजा का पर्व 19 और 20 तारीख को मनाया जाएगा,जिसको लेकर आज यहां अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक एवं नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में घाट का निरीक्षण किया गया है। यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था, घाट की व्यवस्था तथा लाइट की व्यवस्था और नदी में को लोग स्नान करते है उसकी व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया और उसकी तैयारी की जा रही है। शेष जो बचे कार्य है उसकी व्यवस्था की जा रही है।  
नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि छठ पूजा का पर्व सुलतानपुर के ही लोग नही बल्कि पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जो बिहार से आए हुए लोग है उन्ही ही नही बल्कि सभी धर्म के लोग अब मनाते है और यहां बड़ी संख्या में लोग मनाते है। उन्होंने कहा कि 19 तारीख को सूर्य अस्त के समय पूजा किया जाएगा और 20 तारीख को सूर्योदय के समय पूजा किया जाएगा। 19 तारीख को शाम के समय 20 हजार की लगभग भीड़ रहेगी,उसी दिन शाम से ही भीड़ होगी। व्रती महिलाएं 36 घंटे निराजल व्रत रहती है। 20 तारीख को महिलाए सूर्योदय भगवान को जल देकर व्रत तोड़ती है और इस व्रत में सामिल होने आए सभी दर्शनार्थी लोग प्रसाद ग्रहण करते है। यहां पर साफ सफाई और बिजली पानी तथा और सभी चीजों की व्यवस्थाएं की गई है। छठ पूजा से पहले सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएगी और सुरक्षा की दृष्ट से भारी पुलिस बल की जगह जगह पर तैनाती रहेगी।

sultanpur

Nov 16 2023, 12:44

*चंद्रयान-3 के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल मिश्रा का होगा स्वागत*
सुलतानपुर: लंभुआ तहसील के पैगुपुर पहिया गांव निवासी राहुल मिश्रा गुरुवार की शाम अपने गांव आएंगे. चंद्रयान 3 सफल मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर रहे राहुल की दसवीं से 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय अलीगंज लखनऊ से हुई थी. बीई बीआइईटी झांसी से और एमई आइआइएससी बेंगलुरु से किया है। बीएसएनएल में जीएम पद से रिटायर्ड श्डीपी मिश्र के पुत्र राहुल मिश्रा चंद्रयान थ्री के लैंडर मॉड्यूल, प्रोपल्शन मॉड्यूल और रोवर के हार्डवेयर सिमुलेटर के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं. शुक्रवार को वे पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप स्थित अपने आवास पर भी पहुंचेंगे। जहां मीडिया समेत अन्य लोगो से मुलाकात करेंगे. (राहुल मिश्रा 94487 83410 )

sultanpur

Nov 15 2023, 19:46

अभियुक्ता ने शेषमणी वर्मा की जायदाद को अपने नाम कराने के बाद जहर दे कर उतारा मौत के घाट

             

सुलतानपुर । थाना कोतवाली देहात को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति शेषमणी वर्मा की मृत्यु हो गयी है। तहरीर के आधार पर अभियोग 20 जनवरी 2023 को पंजीकृत कर पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा विसरा प्रिजर्व कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया । विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिपोर्ट में पाया गया कि शेषमणी वर्मा को एल्यूमीनियम फास्फाइड विष खिला के कारण मृत्यु हो गयी है।

पुलिस द्वारा जाँच के क्रम तथा साक्ष्य संकलन में एक नयी कहानी स्पष्ट हुयी झ्र शेषमणी वर्मा की शादी 19 जनवरी 2008 दुर्गा वर्मा से हुयी थी। कुछ समय बाद एक बेटी को जन्म दिया । कुछ समय बाद शेषमणी वर्मा के सम्पर्क में भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज आ गयी दोनों के मध्य दोस्ती हुई समय के साथ झ्र साथ यह बात पत्नी दुर्गा वर्मा को नहीं भायी जिससे वह शेषमणी वर्मा से झगडा कर के मायके चली गयी । 

भावना की नजर शेषमणी वर्मा की जायदाद पर थी। भावना शेषमणी वर्मा के साथ रहने लगी थी। पत्नी दुर्गा वर्मा के जाने के बाद शेषमणी वर्मा की जायदाद अपने नाम करा ली । भावना राय मेडिकल चलाती है जिसको दवा के बारे में जानकारी थी। शेषमणी वर्मा द्वारा कुछ जमीन बेची गयी थी जिसका पैसा घर पर था। एक दिन खानें में जहर देकर शेषमणी वर्मा को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस द्वारा जाँच में सभी पहलुओं को देखते हुये पूछताछ की गयी तब सभी बातें कुबूल की गयी भावना राय द्वारा। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण की।

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 117/23 धारा 419/420/467/468/394/471भादवि व मु0अ0सं0 21/2023 धारा 328/302 भादवि व से संबंधित अभियुक्ता भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।

sultanpur

Nov 15 2023, 13:54

*विगत 30 वर्षों से मनाई जा रही गोवर्धन*
सुल्तानपुर नगर के मेजरगंज गली में हर बार की भांति इस बार भी गोवर्धन पूजा और भैया दूज का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।माताओं ने निराजनल व्रत रखा तो दूसरी ओर बहनों ने पूजा कर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। बताया जाता है कि वह दिन जिस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था दीपावली बाद परूवा पर्व के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सोनी ने बताया कि लोग इसे अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं। इस त्यौहार का भारतीय लोकजीवन में बहुत महत्व है। इस पर्व में प्रकृति के साथ मानव का सीधा सम्बन्ध दिखाई देता है।मुन्ना भैया ने बताया कि पर्व की अपनी मान्यता और लोककथा है। गोवर्धन पूजा में गोधन अर्थात गायों की पूजा की जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि गाय उसी प्रकार पवित्र होती है जैसे नदियों में गङ्गा।सर्राफ नेता गोपाल जी सोनी ने बताया कि गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है। देवी लक्ष्मी जिस प्रकार सुख समृद्धि प्रदान करती हैं उसी प्रकार गौ माता भी अपने दूध से स्वास्थ्य रूपी धन प्रदान करती हैं। इनका बछड़ा खेतों में अनाज उगाता है। ऐसे गौ सम्पूर्ण मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है। सुरेश सोनी ने कहा गौ के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए ही कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन गोर्वधन की पूजा की जाती है। दरअसल आपको बता दे कि आज गोवर्धन पूजा की झलक जब कृष्ण ने ब्रजवासियों को मूसलधार वर्षा से बचाने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उँगली पर उठाकर रखा और गोप-गोपिकाएँ उसकी छाया में सुखपूर्वक रहे। सातवें दिन भगवान ने गोवर्धन को नीचे रखा और प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी। तभी से यह उत्सव अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा। गोवर्धन पूजा के सम्बन्ध में एक लोकगाथा प्रचलित है। कथा यह है कि देवराज इन्द्र को अभिमान हो गया था। इन्द्र का अभिमान चूर करने हेतु भगवान श्री कृष्ण जो स्वयं लीलाधारी श्री हरि विष्णु के अवतार हैं ने एक लीला रची। प्रभु की इस लीला में यूं हुआ कि एक दिन उन्होंने देखा के सभी बृजवासी उत्तम पकवान बना रहे हैं और किसी पूजा की तैयारी में जुटे। श्री कृष्ण ने बड़े भोलेपन से मईया यशोदा से प्रश्न किया " मईया ये आप लोग किनकी पूजा की तैयारी कर रहे हैं" कृष्ण की बातें सुनकर मैया बोली लल्ला हम देवराज इन्द्र की पूजा के लिए अन्नकूट की तैयारी कर रहे हैं। मैया के ऐसा कहने पर श्री कृष्ण बोले मैया हम इन्द्र की पूजा क्यों करते हैं? मैईया ने कहा वह वर्षा करते हैं जिससे अन्न की उपज होती है उनसे हमारी गायों को चारा मिलता है। भगवान श्री कृष्ण बोले हमें तो गोर्वधन पर्वत की पूजा करनी चाहिए क्योंकि हमारी गाये वहीं चरती हैं, इस दृष्टि से गोर्वधन पर्वत ही पूजनीय है और इन्द्र तो कभी दर्शन भी नहीं देते व पूजा न करने पर क्रोधित भी होते हैं अत: ऐसे अहँकारी की पूजा नहीं करनी चाहिए। लीलाधारी की लीला और माया से सभी ने इन्द्र के स्थान पर गोवर्घन पर्वत की पूजा की। देवराज इन्द्र ने इसे अपना अपमान समझा और मूसलाधार वर्षा आरम्भ कर दी। प्रलय के समान वर्षा देखकर सभी बृजवासी भगवान कृष्ण को कोसने लगे कि, सब इनका कहा मानने से हुआ है। तब मुरलीधर ने मुरली कमर में डाली और अपनी कनिष्ठा उंगली पर पूरा गोवर्घन पर्वत उठा लिया और सभी बृजवासियों को उसमें अपने गाय और बछडे़ समेत शरण लेने के लिए बुलाया। इन्द्र कृष्ण की यह लीला देखकर और क्रोधित हुए फलत: वर्षा और तेज हो गयी। इन्द्र का मान मर्दन के लिए तब श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से कहा कि आप पर्वत के ऊपर रहकर वर्षा की गति को नियन्त्रित करें और शेषनाग से कहा आप मेड़ बनाकर पानी को पर्वत की ओर आने से रोकें। इन्द्र निरन्तर सात दिन तक मूसलाधार वर्षा करते रहे तब उन्हे लगा कि उनका सामना करने वाला कोई आम मनुष्य नहीं हो सकता अत: वे ब्रह्मा जी के पास पहुंचे और सब वृतान्त कह सुनाया। ब्रह्मा जी ने इन्द्र से कहा कि आप जिस कृष्ण की बात कर रहे हैं वह भगवान विष्णु के साक्षात अंश हैं और पूर्ण पुरूषोत्तम नारायण हैं। ब्रह्मा जी के मुख से यह सुनकर इन्द्र अत्यन्त लज्जित हुए और श्री कृष्ण से कहा कि प्रभु मैं आपको पहचान न सका इसलिए अहँकारवश भूल कर बैठा। आप दयालु हैं और कृपालु भी इसलिए मेरी भूल क्षमा करें। इसके पश्चात देवराज इन्द्र ने मुरलीधर की पूजा कर उन्हें भोग लगाया। इस पौराणिक घटना के बाद से ही गोवर्धन पूजा की जाने लगी। बृजवासी इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा करते हैं। गाय बैल को इस दिन स्नान कराकर उन्हें रङ्ग लगाया जाता है व उनके गले में नई रस्सी डाली जाती है।

sultanpur

Nov 15 2023, 00:11

*सेवा समर्पण संस्थान ने बिरसा मुंडा का जन्मदिन जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाएगा*
सुल्तानपुर में सेवा समर्पण संस्थान ने बिरसा मुंडा का जन्मदिन जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिला मंत्री की अगुवाई में आगामी 15 नवंबर से 24 नवंबर तक होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर संस्थान ने पूरी तैयारियां भी कर ली है। गौरतलब हो कि बिरसा मुंडा ने मुंडाओं को जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए प्रेरित किया था। जिसको लेकर अंग्रेजों में खलबली मच गई थी। दरअसल 15 नवंबर 1875 को रांची झारखंड में जन्मे बिरसा मुंडा का शुरुवात से ही क्रांतिकारी तेवर दिखाई पड़ने लगा था। रामायण महाभारत के अच्छे ज्ञाता के रूप में जाने जाने वाले बिरसा मुंडा ने उस समय ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। बिरसा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए मुंडा जाति के लोगों को प्रेरित किया। पांच साल तक चले इस आंदोलन से अंग्रेज इस कदर घबरा गए थे कि रातों रात उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में बीमारी के चलते जेल में ही बिरसा मुंडा का निधन हो गया था। इसी को लेकर सुल्तानपुर की सेवा समर्पण संस्थान ने आगामी 15 नवंबर से 24 नवंबर तक जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने जा रहा हैं। जिले के जयसिंहपुर तहसील स्थित राजाराम इंटर कालेज में मनाने का निर्णय लिया है। इसका समापन नगर के सीताकुंड स्थित वनवासी छात्रावास में किया जाएगा। इसी को लेकर आज वनवासी छात्रावास में सेवा समर्पण संस्थान के जिला मंत्री शिवकुमार त्रिपाठी मीडिया से रूबरू हुए और जानकारी दी।