दहेज की बली चढ़ी विवाहिता, 5 माह पहले हुई थी शादी
पूर्णिया : जिले के केनगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत अंतर्गत वार्ड सं०-05 काझा बनियापट्टी निवासी योगेंद्र यादव के 23 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव की 19 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की संदिग्ध मौत शनिवार की रात में लगभग 11.00 बजे हो गयी। जिसकी मौत की खबर रविवार की अहले सुबह संगीता कुमारी के पिता की मोबाइल पर ग्रामीणों द्वारा दिया गया।
जिसके बाद आनन फानन में श्रीनगर थानाक्षेत्र के जगेली पंचायत अंतर्गत झगरुआ गाँव निवासी शंकर यादव अपनी पुत्री की मौत की खबर से स्तब्ध होकर काझा बनियापट्टी गाँव पहुँचे तो पुत्री के ससुराल में कोई भी उपस्थित नही था बस पुत्री संगीता कुमारी का मृत शरीर घर मे रखा हुआ था। परिजनों द्वारा केनगर थाने को सूचित किया गया। ततपश्चात पुलिस प्रशासन काझा बनियापट्टी पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। वही मृतका संगीता कुमारी के पिता शंकर यादव ने थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।
वही मृतका के भाई दीपक कुमार ने बताया कि 5 माह पूर्व बहन संगीता कुमारी की शादी धूमधाम से काझा बनियापट्टी गाँव निवासी लक्ष्मण यादव से किये थे। इस शादी में ससुराल पक्ष की माँगो के अनुसार लड़के को ढाई लाख रुपये, एक अपाची बाइक के साथ सभी सामान दिया गया था। शादी के 2 माह बाद से ही लड़का लक्ष्मण यादव एवं परिजन संगीता कुमारी पर और दहेज की माँग करने लगे। जिसकी जानकारी हमलोगों को मिल रहा था परंतु हमलोग दहेज देने में असमर्थ थे।
बताया कि इससे पहले भी बहन को दहेज नही लाने पर जान से मारकर लापता करने की धमकी दिया गया था। जिसको लेकर शनिवार की रात लड़का लक्ष्मण यादव, पिता- योगेंद्र यादव, ससुर योगेंद्र यादव, पिता - भूमि यादव, राकेश कुमार उर्फ झगगु यादव, आरती देवी, पति - राकेश कुमार उर्फ झगगु यादव एवं घनश्याम यादव, पिता - जीवछ यादव, मीरा देवी, पति -घनश्याम यादव दोनों साक़ीन- देवीनगर सहबज्जा, थाना श्रीनगर ने मिलकर संगीता कुमारी की हत्या कर दिया है।
वही ग्रामीणों के सहयोग से शव को लड़की पक्ष पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए जहां से पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन की ओर से शव को लड़की पक्ष को सौप दिया गया है। दीपावली के दिन इस घटना से पूरे गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Nov 14 2023, 19:48