/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भदोही के एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत,परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा Bhadohi
भदोही के एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत,परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

भदोही। थाना क्षेत्र के भदोही ब्लाक के सामने जीवन मीत अस्पताल में एक महिला का डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन करने के बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों ने डेड बॉडी लेकर अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिए। हंगामा की खबर मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी लिया ।

घटना की जानकारी के बाद सीएमओ डॉक्टर संतोष चक अस्पताल में पहुंचकर जांच पर साल किया और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बता दें कि निवासी मड़ियाहूं नेहा पत्नी सत्येंद्र पटेल 30 वर्ष भदोही थाना क्षेत्र के चौरी रोड ब्लॉक के सामने जीवन मीत हॉस्पिटल में 11 नवंबर को डिलीवरी करने के लिए पहुंचे ।जहां पर चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही गई और पूरी गारंटी ली गई और ऑपरेशन किया गया जिसके बाद महिला की मौत हो गई।

मौत की सूचना पर परिजनों में जहां कोहराम मच गया तो वहीं आक्रोशित परिजन व आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया । अस्पताल से चिकित्सक समेत प्रबंधक भाग निकले थे । मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महेश सिंह परिजनों से बातचीत की और उच्च अधिकारियो व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएमओ ने मामले की जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी इलाज के बारे में जानकारी ली। जो मरीज अस्पताल में भर्ती थे उन्हें महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में पहुंचाया गया ।

भदोही थाना क्षेत्र के चौरी रोड ब्लॉक के सामने जीवन मीत हॉस्पिटल में देर शाम एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। जिस मामले में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। मामले को लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना को लेकर हम स्वयं मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल किए हैं।

घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दिया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*सात माह में सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने पहुंची 9026 प्रसूता*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद सरकारी अस्पतालों में प्रसव का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सात महीने में सरकारी अस्पतालों में 9026 हुए। वहीं इस दौरान निजी अस्पतालों में 1252 प्रसव हुए। जनपद की आबादी 20 लाख है। जिले में हर महीने औसतन एक हजार प्रसव होता है।

यहां पर तीन बड़े अस्पताल है। इसमें महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय और शौ शैय्या अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाके में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।

शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी अस्पतालों में प्रसव को बेहतर इंतजाम किए जाते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की मिलीभगत के कारण तमाम प्रसव निजी चिकित्सालयों में पहुंच जाते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन तक लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिला ने सख्ती दिखाई।

सरकारी अस्पतालों में प्रसव का आंकड़ा बढ़ाने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन की सख्ती का असर है कि बीते सात महीने में सरकारी अस्पतालों में प्रसव में तेजी आई है। अप्रैल से अक्टूबर माह तक सरकारी चिकित्सालयों में कुल 9026 प्रसव कराए गए हैं।

वहीं अगर निजी अस्पतालों में प्रसव की बात करें तो इन सात महीनों में निजी अस्पतालों में 1252 प्रसव हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

इसके अलावा गांव-गांव जाकर एएन‌एम व आशकर्मी महिलाओं को प्रेरित कर रही है। इससे आंकड़ों में सुधार हुआ है। आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

*रेडीमेड कपड़े के शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल स्थित एक रेडीमेड शोरूम में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग के दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि नगर के पूरे रधुनाथ निवासी अनिल कुमार की रेडीमेड का शोरूम पश्चिम मोहल में रोहित मोदनवाल के मकान में है।देर रात गणेश लक्ष्मी का पूजन कर प्रतिष्ठान बंद कर वापस घर चले गएl देर रात सड़क पर टहल रहे बच्चों की निगाह पड़ी तो देखा प्रतिष्ठान से धुआ निकल रहा था शोर शराबा पर मकान मालिक समेत मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए और अनिल अग्रहरि को घटना की सूचना दीl

मोहल्ले के लोगों ने पुलिस व दमकल कर्मियों को भी सूचना दी और आग बुझाने में लग गए। घटना के लगभग दो घंटे के बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था। उक्त प्रतिष्ठान के दूसरे महले पर मकान मालिक का परिवार भी रहता थाlअग लगी के बाद अगल-बगल के सटे छतों से पूरा परिवार बाहर निकल कर अपने आप को सुरक्षित किया।

अनिल अग्रहरि ने बताया लगभग 7 लाख रुपए का उनका समान जला है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स डटे रहे।

“घनी बस्ती में न जलाएं बड़े पटाखे”, जिलाधिकारी ने की अपील


भदोही- रविवार को देश भर में दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली पर लोग दीए जलाकर और पटाखे चलाकर अपनी खुशी जताते हैं। ऐसे में डीएम गौरांग राठी ने दीपावली पर्व पर पटाखा फोड़ते वक्त विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किए हैं। घनी बस्ती में बड़ा पटाखा न फोड़ने की हिदायत दी है। साथ ही त्यौहार को आपसी प्रेम और सौहार्द से मानने पर बल दिया।

डीएम ने कहा कि दीपोत्सव पर्व पर बड़ा पटाखा घनी बस्ती में कदापि न फोड़े। बच्चों को पटाखा से दूर रखें और अपनी उपस्थिति में आतिशबाजी कराएं। त्योहार पर किसी स्तर से दिक्कत होता है तो तत्काल स्थानीय थाने पर सूचित करें। पटाखा फोड़ते वक्त जलते है तो ठंडा पानी व बर्फ न लगाएं। बाजार से लाए गए पटाखों को घर के व्यस्त व्यक्ति के नियंत्रण में ही सुरिक्षत स्थान पर रखें। झुग्गी-झोपड़ी ,आरा मशीन,भूसा ढ़ेर आदि स्थानों पर पटाखा न फोड़े।

सात महीने से जिला चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं, मरीज हो रहे हलकान

भदोही- महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ सात महीनों से नदारद है। चिकित्सक न होने के कारण स्कीन के मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। चिकित्सालय में प्रतिदिन तकरीबन 50 स्कीन के मरीजों की ओपीडी होती है। अब ठंड का मौसम बढ़ रहा है तो स्कीन की बीमारी और तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों की परेशानी और बढ़ने वाली है।

पिछले सात महीने यानी मई से जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ के डाक्टर नदारद है। अस्पताल न आने का सही कारण किसी को पता नहीं है। अस्पताल आने वाले त्वचा के मरीजों को वापस जाना पड़ता है। चिकित्सालय में हर दिन एक हजार से 1100 की ओपीडी होती है। जिसमें से तकरीबन 50 मरीज स्कीन बीमारी के रहते हैं। दाद, खाज, खुजली आदि सहित विभिन्न स्कीन के बीमारी के मरीज पहुंचते हैं, लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण मरीजों को अन्य चिकित्सक या निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। जहां पर उनका अतरिक्त पैसा खर्च होता है।

बताया जा रहा है कि चिकित्सालय की स्कीन रोग विशेषज्ञ बीते सात महीने से पिता की बीमारी का प्रार्थना पत्र देकर अवकाश पर हैं। चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कीन रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू मिश्रा बीते मई माह से ही अवकाश पर हैं। उन्होंने अस्पताल को सौंपे पत्रक में पिता के स्वास्थ्य ठीक न होने का उल्लेख किया है। जब तक पिता के तबीयत ठीक नहीं होगी, छुट्टी पर रहने का हवाला दिया है।

चिकित्सालय में रही मरीजों की भीड़, इमरजेंसी में मुस्तैद है चिकित्सक


भदोही- त्यौहारी सीजन को लेकर महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा यह संख्या कम है। 717 मरीजों की ओपीडी रही। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा इमरजेंसी में भी मरीजों को देखा गया। इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।

मौसम में बदलाव होने के कारण जिला चिकित्सालय में जहां मरीजों की होती है। अमूमन हर दिन एक हजार 1100 की ओपीडी होती है। जिसमें विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई जाती है। जिला अस्पताल में अधिकांश चिकित्सक मौजूद रहे। सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर मरीजों की जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई गई। साथ ही बदलते मौसम के बीच चिकित्सकों ने मरीज व तीमरदार को सतर्क रहने की सलाह दिया।

ठंड बढ़ी तो ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गर्म

भदोही। ठंड बढ़ने के साथ ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। दुकानों में ऊनी कपड़े टग गए हैं। ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ी रही है। पटरी पर भी दुकानों को लगाकर ऊंनी कपड़े बेचे जा रहे हैं। सुबह शाम की हल्की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है। ऐसे में बक्शो, पेटियों में रखे गए मफलर समेत हल्के गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं।

सुबह शाम के समय पहनकर या फिर दिन के सफर में बैग में रखकर चलने लगे हैं। जिससे ठंड लगने की नौबत न आ सके। जिनके पास हल्के गर्म कपड़े नहीं है, बाजार का रुख कर रहे हैं। पिछले महीने हुई बारिश के चलते ठंड का मौसम इस बार अपने समय पर चल रहा है। कोहरे भी पड़ने के साथ ही ठंड का असर भी तेज हो जाने की संभावना है।

फूलबाग के घनी बस्ती मे पकड़ा गया लाखों अवैध पटाखा,पेटियों में भरकर रखा गया था पटाखा


भदोही। गोपीगंज नगर के फूलबाग मे घनी बस्ती के बीच एक भवन में बनाए गए अस्थाई गोदाम में कई दर्जन पेटी मे लाखों का अवैध पटाखा पकड़ा गया।पटाखे को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई हैl

मुखबिर की सूचना के आधार पर गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ गोपीगंज सोनखरी मार्ग पर स्थित एक भवन पर पहुंचे जहां भवन के अंदर तीन कमरों में रखें कई दर्जन पेटी अवैध पटाखा को कब्जे में ले लिया।

पकड़े गए पटाखों की कीमत लगभग 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।पकड़े गए पटाखे को भरे पेटी को थाने ले आया गया। वही पटाखों का कारोबारी प्रभारी निरीक्षक से पटाखे को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आया।

नगर के घनी बस्ती के बीच बड़ी मात्रा में पटाखों का जखीरा पकड़े जाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त रही।

*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरण अभियान का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ*


भदोही । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रू0 2312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया ।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर लोक कल्याण में निःशुल्क गैस सिलेण्डर सभी पात्र लाभार्थियों में वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उज्ज्वला योजना से गम्भीर बीमारी से बचाने का कार्य भी किया जा रहा है, क्योकि पहले के समय में लकड़ी के धुॅए से फेफडों को बहुत नुकसान पहॅुचता था। मुख्यमंत्री आज प्रस्तावित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में 11 बजे दिखाया गया ।

जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल लगभग 167996 लाभार्थी की संख्या हैं। इस कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के 110 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया।उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में सांसद डॉo रमेश चंद्र बिंद जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, माननीय विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा जनप्रतिनिधिगण के कर कमलों से 110 उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरण कराया गया।

मुख्यमंत्री आज प्रस्तावित उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का जनपद में समय 11:00 बजे से सजीव प्रसारण दिखाया गया सांसद रमेश चंद्र बिंद ने कहा कि जहां एक समय लोग लकड़ियों पर खाना बनाते थे, तो वहीं अब लोग एलपीजी सिलेंडर की मदद से चूल्हे पर खाना बनाते हैं।

इसमें मेहनत कम लगती है और खाना जल्दी तैयार भी हो जाता है। हालांकि, इसके लिए सिलेंडर खत्म होने पर फिर से नया सिलेंडर लेना पड़ता है। इसके लिए आपको एजेंसी पर संपर्क करना पड़ता है। केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की ।

विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है,वहीं, अब सरकार ने इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। उज्ज्वला योजना के तहत 1.75 करोड़ पात्र परिवारों में से अभी तक लगभग 54 लाख लोगों ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक किया है।

उन्होने सभी गैस सिलेण्डर प्राप्त करने वाले पात्र परिवारों से अपील किया है कि छूटे हुए पात्र परिवार तत्काल अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करा ले, जिससे सब्सिडी उनके खाते में भेजी जा सकें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुँवर वीरेंद्र मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, संबंधित अधिकारी सहित लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहें।

पटाखा फोड़ते वक्त बच्चों पर विशेष निगरानी


भदोही। आंख,हाथ व चेहरा को सुरक्षित रखकर ही दीपावली का पर्व मनाएं। पटाखा फोड़ते वक्त बच्चों की विशेष निगरानी रखें। वैध दुकान से ही पटाखा की खरीदारी करें। हंसी-खुशी के पर्व पर पटाखा फोड़ते में थोड़ी सी घातक हो सकता है।

बच्चों को ऐसा पटाखा दें जिसमें विस्फोट कम हो। तेज आवाज का पटाखा बच्चों का कान खराब कर सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि आतिशबाजी करते समय शरीर का अंग जलता है। तो तत्काल इलाज कराएं। जले हुए स्थान पर ठंडा पानी व बर्फ नहीं लगाना है। आतिशबाजी का प्रदूषण आंख, नाक व गले के अलावा फेफड़ों को भी प्रभावित करता है।

प्रदूषण से सांस व एलर्जी की समस्या होती है। बच्चों को पटाखा से दूरी ही रखें। वैध दुकान से ही पटाखा की खरीदारी करें। पटाखा फोड़ते वाले स्थान पर पानी व उपचार कीट रखना जरूरी है।

एक समय में एक ही व्यक्ति एक पटाखा फोड़े। जला हुआ पटाखा कदापि न छूएं। हवा में उड़ने वाले पटाखा को जलाने से पूर्व सीधा कर लें।