गिरिडीह में पति ने 2 लाख रुपए के लिए दिया तीन तलाक, पुलिस से लगाई गुहार
गिरिडीह:जिले के बिरनी थाना अंतर्गत कुबरी निवासी अरबाज अंसारी ने अपनी नवविवाहिता पत्नी रजिया खातून को तीन तलाक दे दिया है। इसे लेकर रजिया ने अपने माता-पिता व मामा के साथ बिरनी थाना पहुंच पति के खिलाफ में तीन तलाक दे देने की प्राथमिकी कराया।
महिला ने दिए आवेदन में लिखा कि उसके पिता जुमराती मियां कल्याणपुर के निवासी हैं। 28 अप्रैल 2023 को रीति-रिवाज के अनुसार पिता ने निकाह कुबरी निवासी अकबर अंसारी के बेटे अरबाज अंसारी के साथ कराया। निकाह के बाद पहली रात को ही पति ने उसके साथ काफी मनमानी करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
ऐसा करने से मना करने पर मारपीट भी की। वह लगातार उसके साथ ऐसा करने लगे। इससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहने लगी। साथ ही पति समेत ससुर, सास, जेठ अपने मायके से दो लाख रुपये लाने के लिए दबाव बनाने लगे।
आठ नवंबर 2023 को सुबह करीब नौ बजे पति, जेठ अरमान अंसारी, ससुर और सास ने कहा कि दोपहर तक मायके से एक लाख रुपये मांगकर दो नहीं तो धक्का मारकर घर से बाहर निकाल देंगे। मायके की आर्थिक स्थिति अपने ससुरालवालों को बताई तो जेठ ने मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके बाद पति, सास और ससुर भी मारने लगे।
लिखा कि ससुराल वाले उसकी हत्या करने की कोशिश कर रहे थे। तभी जेठानी ने घर का मुख्य दरवाजा खोल दिया। चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के लोग पहुंचे तब जान बची है। बेहोशी की हालत में जेठानी ने उसे कमरे में बंद कर दिया। वह भूखे-प्यासे कमरे में पड़ी रही।
इधर थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में आवेदन मिला है और जांच की जा रही है। तीन तलाक के तहत सभी संशोधित धाराओं के साथ प्राथमिकी लिखी जाएगी।














Nov 12 2023, 11:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.5k