/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:स्किल बड्स ने मनाया दिलवालों की दिवाली,आश्रमों में आई सूखे चेहरों पर रौनक... Giridih
गिरिडीह:स्किल बड्स ने मनाया दिलवालों की दिवाली,आश्रमों में आई सूखे चेहरों पर रौनक...


गिरिडीह:शहर की स्किल बड्स नामक संस्था द्वारा डोनेशन कैंपेन ‘दिलवालों की दिवाली’ के माध्यम से अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम और गांव-गांव जाकर लोगों और बच्चों में कपड़े, कंबल, स्टेशनरी,शिक्षात्मक वस्तुएं, खाद्य सामग्री, मिठाईयां, दिया-बाती, सैनिटरी नैपकिन्स आदि बांटी गई। 

संपन्न लोगों से इन वस्तुओं को इकट्ठा कर जरूरतमंदों में वितरण करने की इस अनूठी पहल की सूत्रभार स्किल बड्स की संस्थापिका सुजाता भारती के साथ स्टूडेंट एलुमिनी एसोसिएशन, मांडवी, गुजरात; अर्थ एंड इको साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट, भुज, गुजरात एवं स्माइल फोर ऑल, गिरिडीह ने सह-भागेदारी से की।

कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को जरूरत के कपड़े, मिठाईयां, बिस्कुट, गरम चादर आदि देकर शुरू हुई। तत् पश्चात स्किल बड्स के वॉलंटियर ऑफिस कॉलोनी के आसपास झोपड़ियों में गए जहां की महिलाओं, बच्चों, पुरुषों के बीच भारी मात्रा में कपड़ों का वितरण किया गया। आगे बढ़ते हुवे मोहलीचुवा एवं 18 नंबर कोलडीहा जाकर सभी लोगों ने गरम कपड़े, नए टिफिन के बक्शे, दिए, बिस्कुट आदि का वितरण कर नन्ही चेहरों पर मुस्कान फेरी। अंतिम पड़ाव में स्किल बड्स की टीम निर्मला शिशु भवन अनाथ आलय पहुंची जहां सिस्टर से मुलाकात कर वहां के बच्चों से मुलाकात की, उनके लिए मिट्टी के खिलौने, बिस्कुट, मिठाईयां, कपड़े लेकर गए। वहीं आगे मिशनरी ऑफ चैरिटी ‘प्रेम दान’ में टीबी एवं जौंडिस के मरीजों के हाल का जायजा लेते हुवे उनके भी बीच केले, मिठाईयां, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। 

इस कैंपेन में गिरीडीह टीम से 10 लोग, भुज गुजरात से 8 लोग, और मांडवी गुजरात से 6 लोग इसके वॉलिंटियर्स हैं, जिनके काम और समर्थन को सराहने के लिए इन्हें बेस्ट वॉलिंटियर्स सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के अंत में सुजाता भारती ने बेस्ट वॉलंटियर ‘दिलवालों की दिवाली 2023’ की घोषणा करते हुए गिरिडीह टीम के गौतम कुमार गुप्ता, कच्छ टीम के शैल वीरेंद्रभाइ पालन, भुज टीम की डॉ जागृति सांघवी, मांडवी टीम की जय कचोट को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव चैटर्जी, उत्पल कुमार, कुमार सौरभ,प्रकाश कुमार, एंजल बरनवाल, आकांक्षा,अंजली, प्रणय, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरिडीह: ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में 2 की मौत, 3 हुए घायल

गिरिडीह में हुए सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

दीप पर्व दीपावली से पहले धनतेरस पर जिले में दो वीभत्स सड़क दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें पहली घटना मुफ्फसिल थाना इलाके में हुई।जिसमें स्थानीय न्यूज चैनल के कैमरा मैन मनोज कुमार राम के पिता सरयू राम को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया।

घटना के बाद उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।लेकिन इलाज के क्रम में डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आज सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए घर से शहर के सिहोडीह जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रक ने सरयू राम को टक्कर मार कर फरार हो गया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

इधर बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर सरिया रोड स्थित अंबाडीह मोड़ में हुई एक घटना में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक और वैगनआर के बीच हुई टक्कर में कार सवार मंजलाडीह निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।फिलहाल तीनों घायलों के इलाज कराए जा रहे थे।

गिरिडीह:एसडीएम डुमरी ने इसरी बाजार में पटाखा विक्रय का निरीक्षण कर विक्रेताओं को दिया सख्त निर्देश

गिरिडीह:एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज ने आज शाम क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र इसरी बाजार में विभिन्न प्रतिष्ठानों समेत चौक पर सड़क के आसपास पटाखे तथा अन्य ज्वलनशील आतिशबाजी विक्रय कर रहे लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सख्त निर्देश दिया।

एसडीएम आज शाम अचानक स्वयं जांच हेतु निकले और इसरी बाजार पहुंचे।इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पटाखा विक्रय करने के लिए विधिसम्मत आवेदन देने तथा अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के बाद ही पटाखों के विक्रय करने की बात कही।

इससे पूर्व उन्होंने अपने कार्यालीय कक्ष में बताया कि दीपावली को देखते हुए जिला प्रशासन से प्राप्त आदेशानुसार क्षेत्र में जो भी पटाखे बेचते हैं। वे सब ग्रीन पटाखे ही बिक्रय करें। साथ ही वैसे बिक्रेता अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस प्राप्त करने हेतु प्रपत्र भरकर जमा कर दें।

उन्होंने बताया कि अनुज्ञप्ति के लिए जिला प्रशासन ने 500 रूपए शुल्क निर्धारित की है।बताया कि पटाखे बिक्री करने वाले अनुज्ञप्ति लेकर ही पटाखे बेचने का कार्य करें।बताया कि इस संबंध में क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कराया गया है। एसडीएम शहजाद परवेज व डुमरी सीओ ने अपने सुरक्षा बलों के साथ आज देर शाम इसरी बाजार पहुंचकर पटाखा,आतिशबाजी दुकानों का निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने दुकानदारों से कहा कि पर्याप्त सुरक्षा संसाधनों की व्यवस्था अवश्य रखें साथ ही पटाखे बेचने का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करें,अनुज्ञप्ति मिलने के बाद ही विक्रय करें।

बताया जाता है कि बाजार में जहां कुछ विक्रेताओं ने दीपावली पर्व को लेकर अस्थाई दुकानें जहां तहां लगा रखी थी,वहीं कई दुकानें ऐसी भी मिली जो नियमित रूप से पटाखे बेचने का कार्य करते हैं।ऐसे लोगों को अलग से नोटिस देने की बात कही गई।

गिरिडीह:बैंक से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर लौट रही महिला से हुई छिनतई,पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

गिरिडीहःपर्व त्यौहार के मौके पर इन दिनों अपराधी तत्व भी काफी सक्रिय हो गए हैं।लोगों द्वारा घर से बाहर जाने पर सावधानी जरूरी है।अन्यथा लेनी की देनी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला गिरिडीह से सामने आई है।जिसमें बैंक से निकासी कर लौटने के क्रम में उनके नकद साढ़े तीन लाख रुपए की छिनतई कर ली गई।

जिले में देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गुरुवार को बैंक से पैसे निकाल घर लौट रही महिला से बाईक सवार अपराधियों ने छीनतई की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को दी सूचना।

यह घटना चतरो मुख्य बाजार की है और धनतेरस के एक दिन पहले लोगों की भीड़ की मौजदूगी में महिला से छीनतई की घटना हुई। छीनतई की घटना में बाईक सवार दो अपराधियों ने साढ़े तीन लाख से भरे झोले को छीनकर फरार हो गए। और जब महिला चिल्लाई, तो स्थानीय लोग जुटे।

लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक बाईक सवार दोनों अपराधी भीड़ की नजरों से ओझल हो चुके थे। घटना शाम करीब पौने पांच हुई। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी ली। जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ भी देवरी पहुंचे और जांच में जुट गए।

भुक्तभोगी महिला के अनुसार बाईक सवार अपराधी दो थे, और दोनों का चेहरा कवर किया हुआ था। बाईक सवार अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। क्योंकि चतरो बाजार में प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा कोई सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगा हुआ था। भुक्तभोगी महिला संगीता देवी देवरी थाना क्षेत्र के पपरवा गांव की बताई जा रही है।

गिरिडीह:ट्यूशन टीचर ने किया स्टूडेंट से दुष्कर्म का प्रयास;पीड़िता की शिकायत पर टीचर हुआ गिरफ्तार

गिरिडीह:जिले में पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचंबा में एक ट्यूशन शिक्षक के द्वारा एक छात्रा के दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला कुछ दिन पहले का है, लेकिन छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को पचम्बा थाना में आरोपी शिक्षक मारुति नंदन गुप्ता के खिलाफ आवेदन देते हुए पुलिस से कारवाई की मांग की है।

नाबालिग के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी शिक्षक मारुति नंदन गुप्ता पूर्व में भी कई नाबालिगों के साथ ऐसा हरकत कर चुका था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आरोपी शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। कुछ दिन पहले जब उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने शिक्षक के घर गई, तो ट्यूशन पढ़ाने के बाद शिक्षक ने सभी स्टुंडेट को भेज दिया और पीड़िता को यह कह कर रोक लिया की वो बैठे, अभी उसे फीस का हिसाब करना है। इसके बाद नाबालिग को अकेले पाकर आरोपी उसके कपड़े उतारने लगा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया।

घटना के दौरान जब पीड़िता ने हंगामा शुरू किया और चिल्लाई तो आसपास के लोग जुटे और नाबालिग को उसके घर से बाहर निकालकर उसे बचाया।

गिरिडीह:चोरी से विद्युत उपभोग करने पर बेकरी पर लगा 2 लाख का जुर्माना

गिरिडीह:जिले में बुढ़ियाखाद अवस्थित बेकरी फैक्ट्री में बिजली विभाग ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने बेकरी संचालक को अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा।

विभाग ने बेकरी संचालक नियाज अहमद के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए 2 लाख 3 हजार का जुर्माना लगाया। बता दें कि पिछले कई माह से बेकरी संचालक द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी।इसी क्रम में बिजली विभाग के पदाधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान भी बिजली चोरी कर बेकरी में बिस्कुट समेत कई प्रकार के आईटम तैयार किये जा रहे थे। हालांकि दुकानदार नियाज ने अपने बचाव में कई मनगढ़त कहानी बनायी,लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने थाना में आरोपी बेकरी संचालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।

गिरिडीह: बाल विवाह का मामला सामने आते ही मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

गिरिडीह: कुछ दिन पूर्व गिरिडीह की एक बच्ची गोल्डी कुमारी(काल्पनिक) नाम घरेलू हिंसा को लेकर रोती हुई बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई। जहां बच्ची के काउंसलिंग से पाया गया कि दिनांक 11.05.2022 को बच्ची के पिता पंकज कुमार गुप्ता, सौतली माता नीलम देवी, बुआ बिजली देवी, बुआ के देवर प्रमोद गुप्ता, बुआ की गोतनी संतोषी देवी द्वारा जबरन बच्ची का बाल विवाह लड़का संजीत राम, उसके पिता ललन राम, माता मीना देवी, लड़के की बहन कुसुम देवी, पति राजेश राम, लड़के की भांजी सृष्टि कुमारी, लड़के का बड़ा भाई रंजीत राम के द्वारा मिलकर किया गया। 

उम्र को लेकर किसी को पता न चल जाए इसलिए लड़के रंजीत कुमार ने बच्ची का आधार कार्ड में उम्र एडिट कर 18 वर्ष से ज्यादा कर दिया। शादी के बाद बच्ची के साथ उसके ससुराल वालों ने घरेलू हिंसा किया। बच्ची की अवस्था देखने के बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने जांच का आदेश दिया। 

जांच के पश्चात मामला सत्य पाया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उक्त दोनों परिजनों के ऊपर एफआईआर एवम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया। बच्ची को अभी फिलहाल सुरक्षित होम में रखा गया है।

गिरिडीह: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने करीब दर्जन खाद्य प्रतिष्ठान मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां व खुदरा दुकानों का किया निरीक्षण


गिरिडीह: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने शहर में बोडो एवं पचंबा के करीब दर्जन खाद्य प्रतिष्ठान जैसे मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां एवं खुदरा दुकानों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में दुर्गा मिष्ठान भंडार, श्री गणपति मिष्ठान भंडार, हरी ओम मिक्सचर भंडार, ऋतुराज फैमिली रेस्तरां का विधिवत निरीक्षण किया। प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के साथ खाद्य कारोबार करने का निर्देश दिया गया। 

खाना पकाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों के स्वच्छता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी के अनुज्ञप्ति के साथ कारोबारों करने वाले कारोबारियों से समान की खरीद करने, उपयुक्त लेबल के साथ खाद्य सामग्रियों का पैक करने और खाद्य सामग्रियों में अनावश्यक रंगों के इस्तेमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कि दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

कुछ बातें कैमरे के सामने नहीं बोल सकता:सुदेश महतो,आजसू सुप्रीमो


गिरिडीह:विगत डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी के हार की समीक्षा के उद्देश्य से जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत इसरी बाजार स्थित तेरह पंथी कोठी में आज मंगलवार की शाम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने किया।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ बातें ऐसी हैं जो कैमरे के सामने नहीं बोल सकता।

मौके पर पार्टी की केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारियों सहित गिरिडीह व बोकारो जिले के पदाधिकारीगण मौजूद थे।साथ ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आजसू की डुमरी,नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी संबोधित किया।कहा कि डुमरी उप चुनाव में हार का कारण पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि हार विपक्ष द्वारा की गई राजनीति तथा सहानुभूति मतों के मिलने के कारण हुई है।साथ ही कहा कि मतों के ध्रुवीकरण से विपक्ष की जीत हुई।कहा कि उप चुनाव तथा सामान्य चुनाव में अंतर होता है।

वहीं बैठक के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों तथा मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने आए हैं।चुनाव में सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया।साथ ही कहा कि इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि इससे पूर्व के चुनाव में राज्य में हमारी सरकार थी,जबकि पिछले उपचुनाव में विभिन्न प्रकार से असहयोग की स्थिति सामने आई।

इसी दौरान आजसू नेता श्री महतो ने उनके वक्तव्य की वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को कहा कि अब आप लोग हट जाएं,कुछ बातें ऐसी हैं जो मैं कैमरे के सामने नहीं कह सकता।जिसके बाद वीडियो बना रहे पत्रकार व मिडियाकर्मी बैठक स्थल से बाहर हो गए।

गिरीडीह: गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पिहरा पथ पर एक स्कूल वैन और बाइक में टक्कर, एक की मौत


गिरिडीह: जिले के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पिहरा पथ पर पांडेयडीह बागी के पास बाइक व स्कूल वेन में टक्कर हो गई है, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना निवासी 35 वर्षीय अंजय कुमार (पिता स्व गोविंद मिस्त्री) पिहरा की ओर से माल्डा पटना की ओर जा रहे थे. पांडेयडीह बागी में एक स्कूल वैन से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर गए. 

आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लेकर गए, जहां डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजन शव को लेकर पटना चौक पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है.