*अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-23 के अन्तर्गत यूपी मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत मिलेट्स रोड-शो को जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी दिखाकर किया रवाना*
सुलतानपुर 08 नवम्बर/अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के अन्तर्गत उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत मिलेट्स रोड-शो को मा0 विधायक सदर राजप्रसाद उपाध्याय, मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार से हरी झंडी दिखाकर बैण्ड बाजा एवं प्रचार वाहन के साथ रवाना किया गया, जो कलेक्ट्रेट से होते हुए डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बाधमंडी, दरियापुर व पयागीपुर होते हुए कृषि भवन केन्द्र अहिमाने पर समाप्त किया गया।
पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मिलेट्स कृषक प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी जे.बी. सिंह, कृषि वैज्ञानिक सी.पी. त्रिपाठी, ए.के. सिंह एवं अतुल कुमार द्वारा किसानों को मिलेट्स की खेती एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में प्रशिक्षि किया गया तथा मिलेट्स गैलरी, मिलेट्स सेल्फी प्वाइंट बनाया गया गया। रोड-शो के दौरान प्रचार वाहन में 10 थ्री व्हीलर, 8 फोर व्हीलर, बाइक 286 थी।
अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स रोड-शो में विभिन्न विकास खण्डों से 250 महिला तथा 250 पुरूषों द्वारा मोटर साइकिल से प्रतिभाग किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक रामाश्रय, जिला उद्यान रणविजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारेलाल, जिला कृषि एवं रक्षा अधिकारी दीपचन्द चौरसिया, प्रभारी अधिकारी दुग्ध बार.बी. चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य रमाकान्त पाण्डेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक के.वी.के. डॉ0 जे.बी. सिंह, ए.के. सिंह, डॉ0 सी.के. त्रिपाठी, डॉ0 अतुल सिंह सहित सहयोगी विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Nov 09 2023, 02:42