आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आज जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया गया।
इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर किया जाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नें सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी को जिम्मेदारियां से अवगत कराते हुए आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू आवश्यक दिशा निदेश दिए।
उपयुक्त में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर का तिथि वार कार्यक्रम सारणी (शेड्यूल) तैयार कर 8 नवंबर 2023 तक जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर का आयोजन पंचायत भवन या उसके आसपास ऐसे जगह करने का निर्देश दिया गया जो ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो तथा ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें ।
बैठक में उपायुक्त नें सभी पंचायतो में आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने तथा निश्चित समयावधी में आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने, प्रखंड स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ योग्य लाभुकों लाभ प्रदान करने हेतू कार्यक्रम का प्रचार करने तथा शिविर में ऑनलाइन आवेदन एवं फोटोकॉपी करने की समुचित व्यवस्था करने तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पर्याप्त मात्रा में रखने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा सभी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य जांच केंद्र, केसीसी तथा ग्रीन राशन कार्ड, बैंक स्टॉल, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा, आधार केंद्र इत्यादि का स्टॉल लगा लोगो को लाभ प्रदान करे। सभी शिविर के लिए वॉलिंटियर्स का चयन कर उन्हें अलग टी-शर्ट एवं कैप उपलब्ध कराये ताकि लोगो को सहूलियत हो सकें।
सभी अहर्ता प्राप्त एवं जरूरतमंद तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ- उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त के कहा शिविर में शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करे, उन्होंने कहा हड़िया बिक्री में लगे महिलाओ को फूलों झानों आशीर्वाद योजना, किशोरियों को फूल भाई किशोरी समृद्धि योजना, वृद्धजन विधवा, दिव्यांग तथा एकल महिला को सर्वजन पेंशन योजना, स्वरोजगार हेतु इच्छुक लोगो को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा गंभीर बिमारी से ग्रसित मरीज के इलाज हेतू आयुष्मान कार्ड एवं आवश्यकता अनुसार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के लाभ प्रदान करे।
अंत में उपायुक्त नें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को शिविर में निश्चित रूप से उपस्थित रहने, सभी विभागीय क्षेत्रीय पदाधिकारी को प्रत्येक शिविर में उपस्थित रहकर लोगो की समस्याओं के निराकरण हेतू कार्य करने तथा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से इसे रूटीन कार्य की तरह नहीं बल्कि उत्सव के रूप में किये जाने की बात कही।
शिविर में निम्नांकित गतिविधियों का सम्पादन किया जाएगा
▪️ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाएगी।
▪️ अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
▪️ राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर करने, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।
▪️ सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीएम पशुधन योजना के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।
▪️ श्रम विभाग के श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया जाएगा।
▪️ राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को भी दूर किया जाएगा।
▪️ आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएँगे (15वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु)
▪️ ऑन द स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण
▪️ पूर्व में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान में निर्मित परन्तु अवितरित जाति प्रमाण पत्रों को इन शिविरों में बाँटा जा जायेगा।
▪️ प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया जायेगा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साईकिल क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से राशि प्राप्त हो जाय।
▪️ SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण।
▪️ धोती, साड़ी, लुंगी व कंबल का वितरण।
▪️ पशुधन योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, अबुआ आवास योजना तथा अन्य योजनाएं हैं।
Nov 08 2023, 10:45