जिलास्तरीय दिव्यांगजनो को निःशुल्क यंत्र/उपकरण उपलब्ध कराने हेतू शिविर का आयोजन
हज़ारीबाग;: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशानुसार एडीआईपी योजना के तहत हजारीबाग जिला के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों को जांचोपरान्त आवश्यक यंत्र/उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा उक्त शिविर में दिव्यांगजनों की जाँच कर उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं कैलिपर, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी,वाकिंग स्टीक, रोलेटर, सी०पी०चेयर, एम.एस.आई.ई.डी. किट, श्रवण यंत्र, ब्रेल केन, ब्रेल स्लेट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन आदि उपलब्ध कराया जायेगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों की आवश्यकता की जाँच की जायेगी एवं अगली तिथि निर्धारित कर उन्हें यंत्र/उपकरण वितरित किया जायेगा।
इन प्रमाण पत्रो को प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य
यंत्र/ उपकरण के मूल्यांकन हेतु कैम्प में जाँच के दौरान दिव्यांगजनों को दिव्यांगता को प्रदर्शित करता हुआ एक फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र की प्रति (मासिक आय ₹22500 से कम का), आवासीय प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड,वोटर आईडी एवं राशन कार्ड की प्रति,शत प्रतिशत दृष्टि बाधित के मामलों में मैट्रिक या उच्च डिग्री का प्रमाण पत्र (अगर उपलब्ध हो तो) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड कार्यालय में कैम्प के आयोजन हेतु तिथि निम्नवत है।
हजारीबाग सदर में 9 नवंबर, चुरचू 10 नवंबर, पदमा 22 नवंबर, बरही 23 नवंबर,चौपारण 24 नवंबर, केरेडारी 25 नवंबर, इचाक 28 नवंबर, दारू 29 नवंबर,टाटी झरिया 30 नवंबर,विष्णुगढ़ 1 दिसंबर, चालकुशा 2 दिसंबर,बरकट्ठा 4 दिसंबर,बड़कागांव 5 दिसंबर, कटकमसांडी 6 दिसंबर, कटकमदाग 7 दिसंबर एवं डाड़ी 8 दिसंबर को आयोजित होंगे।
उक्त कैंप में एलिम्को दल के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक यंत्र, उपकरण की जांच हेतु मूल्यांकन के अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आधार पंजीकरण एवं सुधार तथा पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने हेतु सभी संबंधित विभागों के द्वारा सुविधाएं उपलब्ध किए जाएंगे।
Nov 07 2023, 20:35