*लौह नगरी में दीपावली पर सजने लगा मिट्टी से बने खूबसूरत सामानों से बाजार,लोगों के लिए रहता है आकर्षण का केंद्र*
सरायकेला : दीपावली का समय नज़दीक आ गया है । इसके साथ ही कोल्हान के विभिन्न जिलों में अब बंगाल और झारखण्ड से टेराकोटा के सामानो के साथ मिट्टी के फैंसी सामान, दिवाली मे घर के सजावट के सामान स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित अन्य । मिट्टी के समान से बाजार सज गया है।ये सभी सामान चाइना के सामानो को भी मात देने वाला समान बन गया।
कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर के सड़को पर मिटी के सामानो के साथ बैठा कुम्भकार ओर प्रजापति परिवार लोगो द्वारा समझाया जा रहा है कि चाइना के सामानो से आप दूर रहे.। कुछ समय के लिए यह अच्छा जरूर लगता है लेकिन जितना मजबूत हमारा मिटी से बना यह समान होता है । जितना खूबसूरत और मजबूत है. इसकी तुलना हम किसी के साथ नहीं कर सकते हैं।
इन सामानों में कई वाल हैंगिंग है, कई फैंसी दीपक है ,जिसको दिवाली के बाद भी घर की सोभा के लिए रखा जा सकता है। जो बाजारों में दीपावली के समय ही उपलब्ध रहता है।
सूत्रधार परिवार के कमल महंनंदा ने बताया कि हम बोकारो जिला से है,हमारे पास दिवाली का घर और फैंसी सामानो के हैंगिंग के लिए खूबसूरत समान है जिसकी माँग दिवाली मे काफ़ी होती है।
सुनीता देवी ने बताया हमे पूरा साल इंतजार रहता है की कब दिवाली आए और हमको खूबसूरत सामान देखने को मिले। यह चाइना के सामानो से काफ़ी अच्छा होता है ।
Nov 07 2023, 18:36