सरायकेला:मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर उप विकास आयुक्त नें की बैठक,
सरायकेला : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उक्त योजना को लेकर 09 प्रखंडों से आए बस रूट के 24 प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गय। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकरचर्या सामद , जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इसी के मद्देनजर दूर-दराज के गांव में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके इसके लिए अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय को ध्यान में रखकर रूट बनाया गया है।
उन्होने बताया कि इस योजना के पहले चरण में 24 रूट पर बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है जिसकी शुरूआत राज्य के स्थापना दिवस 15 नवंबर 2023 से की जाएगी। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।
Nov 07 2023, 08:51