कांग्रेस जिलाध्यक्ष के भाई व कांग्रेसी नेता में भिड़ंत, मामला पहुंचा थाना
धनबाद : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत भेलाटांड़ स्थित आठ लेन सड़क में दो कांग्रेसी नेता के बीच झड़प हो गई। इस संबंध में कांग्रेस नेता झरिया प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर कुमार दूबे ने धनबाद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के भाई पप्पू सिंह एवं अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला कर मारपीट एवं छिनतई का मामला दर्ज कराया है।
वहीं दूसरे पक्ष से गौतम कुमार पासवान ने भुनेश्वर कुमार दूबे के खिलाफ जबरन गाड़ी में बैठाने, जाति सूचक गाली गलौज करने एवं कनपटी में रिवाल्वर सटाने का आरोप लगाते हुए बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कराया है।
दिए आवेदन में कांग्रेस नेता दूबे ने कहा है कि ड्यूटी से वाहन संख्या जेएच 10सीएफ 6150 से भेलाटांड़ स्थित अपने घर जा रहा था।
इस दौरान भेलाटांड़ आठ लेन के समीप कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के भाई पप्पू सिंह, सूरज वर्मा के साथ अज्ञात 10 से 12 लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर मारपीट करने लगे और रिवाल्वर दिखा कर गले से सोना का छीन लिया। जाते-जाते लोगों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के गौतम कुमार पासवान ने दिये आवेदन में कहा है कि स्टील गेट से सूरज वर्मा और मोनू वर्णवाल के मेमको मोड़ की ओर जा रहा था इस दौरान भेलाटांड़ स्थित आठ लेन के समीप कांग्रेस नेता भुनेश्वर कुमार दूबे ने वाहन संख्या जेएच 10 सीएफ 6150 में जबरन बैठा लिया और भुनेश्वर कुमार दूबे ने जाति सूचक गाली गलौज करते बोला कि बहुत बड़ा नेता बनता है, लाईव फेसबुक में मेरे खिलाफ बोलेगा और केकनपटी में रिवाल्वर सटा दिया। इस दौरान मेरे साथ जा रहे सूरज वर्मा और मोनू वर्णवाल ने भुनेश्वर कुमार दूबे के वाहन पर पत्थर से हमला कर वाहन से उतारा और मेरा जान बचाया। इस संबंध में पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Nov 06 2023, 12:25