जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
सरायकेला : कोल्हान के नालसा एंव झालसा, साथ ही जिला विधिक सेवा प्रधिकार सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल विधिक सेवा समिति की और से ईचागढ प्रखण्ड स्थित ग्राम गौरांगकोचा कालिन्दी बस्ती में आज लीगल सविसेज वीक के रुप में मनाया गया ।
ग्रामीण को कहा कि बाल विवाह बाल मजदूरी घरेलू हिंसा पालन पोषण एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में ग्रामीण को कानुनी जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण में सुरेश कालिन्दी राहुल कालिन्दी सुरनाथ कालिन्दी ,शम्भू कालिन्दी, शबनम कालिन्दी विलटु कालिन्दी ,कालिपदो कालिन्दी, करम कालिन्दी ,बुध्या कालिन्दी, आशा कालिन्दी ,शिवानी कालिन्दी ,रेखा कालिन्दी गांव के सैकडो की तादात में ग्रामीण सामिल रहा ।
Nov 05 2023, 20:28