/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz कांग्रेस जिलाध्यक्ष के भाई व कांग्रेसी नेता में भिड़ंत, मामला पहुंचा थाना saraikela
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के भाई व कांग्रेसी नेता में भिड़ंत, मामला पहुंचा थाना

धनबाद : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत भेलाटांड़ स्थित आठ लेन सड़क में दो कांग्रेसी नेता के बीच झड़प हो गई। इस संबंध में कांग्रेस नेता झरिया प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर कुमार दूबे ने धनबाद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के भाई पप्पू सिंह एवं अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला कर मारपीट एवं छिनतई का मामला दर्ज कराया है।

वहीं दूसरे पक्ष से गौतम कुमार पासवान ने भुनेश्वर कुमार दूबे के खिलाफ जबरन गाड़ी में बैठाने, जाति सूचक गाली गलौज करने एवं कनपटी में रिवाल्वर सटाने का आरोप लगाते हुए बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कराया है।

दिए आवेदन में कांग्रेस नेता दूबे ने कहा है कि ड्यूटी से वाहन संख्या जेएच 10सीएफ 6150 से भेलाटांड़ स्थित अपने घर जा रहा था।

 इस दौरान भेलाटांड़ आठ लेन के समीप कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के भाई पप्पू सिंह, सूरज वर्मा के साथ अज्ञात 10 से 12 लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर मारपीट करने लगे और रिवाल्वर दिखा कर गले से सोना का छीन लिया। जाते-जाते लोगों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के गौतम कुमार पासवान ने दिये आवेदन में कहा है कि स्टील गेट से सूरज वर्मा और मोनू वर्णवाल के मेमको मोड़ की ओर जा रहा था इस दौरान भेलाटांड़ स्थित आठ लेन के समीप कांग्रेस नेता भुनेश्वर कुमार दूबे ने वाहन संख्या जेएच 10 सीएफ 6150 में जबरन बैठा लिया और भुनेश्वर कुमार दूबे ने जाति सूचक गाली गलौज करते बोला कि बहुत बड़ा नेता बनता है, लाईव फेसबुक में मेरे खिलाफ बोलेगा और केकनपटी में रिवाल्वर सटा दिया। इस दौरान मेरे साथ जा रहे सूरज वर्मा और मोनू वर्णवाल ने भुनेश्वर कुमार दूबे के वाहन पर पत्थर से हमला कर वाहन से उतारा और मेरा जान बचाया। इस संबंध में पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान

सरायकेला : कोल्हान के नालसा एंव झालसा, साथ ही जिला विधिक सेवा प्रधिकार सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल विधिक सेवा समिति की और से ईचागढ प्रखण्ड स्थित ग्राम गौरांगकोचा कालिन्दी बस्ती में आज लीगल सविसेज वीक के रुप में मनाया गया ।

 ग्रामीण को कहा कि बाल विवाह बाल मजदूरी घरेलू हिंसा पालन पोषण एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में ग्रामीण को कानुनी जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण में सुरेश कालिन्दी राहुल कालिन्दी सुरनाथ कालिन्दी ,शम्भू कालिन्दी, शबनम कालिन्दी विलटु कालिन्दी ,कालिपदो कालिन्दी, करम कालिन्दी ,बुध्या कालिन्दी, आशा कालिन्दी ,शिवानी कालिन्दी ,रेखा कालिन्दी गांव के सैकडो की तादात में ग्रामीण सामिल रहा ।

ड्रग पैडलर एक महिला को उसके भाई और भतीजे ने हीं रविवार को शाम गोली मारकर गंभीर रूप से कर दिया जख्मी


सरायकेला : जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी कुख्यात ड्रग पैडलर एक महिला को उसके ही भाई और भतीजे ने रविवार की शाम गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. 

घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि उक्त महिला को घर से बुलाकर उसके भाई और भतीजे ने गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने आदित्यपुर पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायल महिला को टीएमएच में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

घटना के संबंध में घायल महिला के भाई ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे उसकी बहन घर पर थी. तभी भाई और भतीजा आ धमका जबरन पैसे का डिमांड करने लगा. पैसा नहीं देने पर गोली चला दी. इधर पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है।

दो साल पहले ब्राउन शुगर खरीद - बिक्री के आरोप में सरायकेला जेल में बंद उक्त महिला 15 दिनों पूर्व ही जमानत पर छूटकर आई है. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से ब्राउन शुगर का धंधा शुरु किया था. इसी बात को लेकर उसके भाई और भतीजे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. उक्त महिला ने जब पैसे नहीं दिए तब दोनों ने घटना को अंजाम दिया. 

इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

सरायकेला :दुर्गा पॉल-ममता पॉल की स्मृति में कुम्भकार समिति का आठवां रक्तदान शिविर आयोजित।

सरायकेला : कोल्हान के गम्हरिया स्थित विद्यासागर भवन में रविवार को दुर्गा पॉल-ममता पॉल की स्मृति में कुम्भकार समिति का आठवां रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

समिति ने 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया, इस मौके पर मौजूद कुंभकार समिति के सीताराम बेज ने बताया कि कुंभकार समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित होता है। जिसमें समाज समेत अन्य लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

इन्होंने बताया कि पहले रक्तदान के प्रति लोगों में उत्साह की कमी थी, लेकिन समिति द्वारा जागरूकता अभियान चला कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग अब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

इस मौके पर कुंभकार समिति के सचिव बंकिम चौधरी ने बताया कि एक यूनिट रक्त संग्रह कर तीन लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है इसलिए रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। 

इस आयोजन में कुम्भकार समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बेज, सचिव बंकिम चौधरी, जेएमएम नगर सचिव संजय दास,डॉ एसके दास, हरिकृष्ण पॉल, भैरव प्रमाणिक, अजय दास, जितेन दास, अमित पॉल, देवी प्रसाद पॉल, दीनेन्द्र राखाल दास, आजीत दास, आनंद दास, आदित्य बेज आदि शामिल रहे।

सरायकेला :मजदूरों की आवाज बनेगी आदित्यपुर मजदूर यूनियन, गम्हरिया में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में विशाल रैली


सरायकेला : कोल्हान के साथ आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के दशा और दिशा को बदलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे आदित्यपुर मजदूर यूनियन मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगी मजदूरों के अस्मिता को बचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा उक्त बातें इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने गम्हरिया शहनाई भवन में आयोजित आदित्यपुर मजदूर6 यूनियन के आम सभा में कहीं।

रविवार को आदित्यपुर मजदूर यूनियन के बैनर तले गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से शहनाई भवन तक विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र के मजदूर और स्थानीय लोग शामिल हुए रैली का समापन शहनाई भवन में हुआ जहां आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल सामाजिक संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि 10 साल से ज्यादा समय हो गए इस क्षेत्र से ट्रेड यूनियन समाप्त हो गया है। कुछ जगह ट्रेड यूनियन है तो वह प्रबंधन का रबर स्टैंप बन चुका है जिसका नतीजा है कि मजदूरों के अधिकारों को दबाया कुचला जाता है।

20 लाख से अधिक मजदूरों को नहीं मिलता न्यूनतम मजदूरी

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्र में कार्यरत 20 लाख से भी अधिक मजदूरों को आज न्यूनतम मजदूरी वेतनमान तक नहीं मिलता जो कहीं ना कहीं मजदूरों के साथ बड़ा छलावा है। उन्होंने कहा कि लाखों मजदूर काम करते हैं, उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं मिल रही है। सैंकड़ों मजदूरों को बोनस और छुट्टी का पैसा तक नहीं दिया जाता है। उन्हें भविष्य निधि और ईएसआई तक का लाभ नहीं मिलता है। उन्हें ठेकेदारों के अधीन काम दिया जाता है जो जमकर शोषण करते हैं। आज इस क्षेत्र में अमलगम स्टील, आधुनिक पावर और नीलाचल जैसी कंपनियां तो स्थापित है लेकिन वहां भी कार्यरत मजदूरों की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। 

पूर्व विधायक ने कहा कि कांड्रा ग्लास वर्क्स कंपनी, जेएमटी ऑटो लिमिटेड, बल्लभ स्टील जैसी बड़ी कंपनियां बंद हो गई और मजदूरों को उनका बकाया तक नही मिल सका, वही किसान मजदूर यूनियन के नेता पूर्व मुखिया सोखेन हेम्ब्रम ने कहा कि कारखाना के मजदूरों के साथ कृषि मजदूरों की भी समस्याएं हैं, उनका शोषण होता है। उन्हें जगाने की जरूरत है। इस मौके पर मजदूर नेता एसएन सिंह ने भी मजदूरों की समस्याओं को रखा।

सराईकेला: कपाली में एक युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

सरायकेला ब्रेकिंग : कपाली ओपी क्षेत्र के निवासी राकीब अंसारी नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली घायल पुलिस को घटना स्थल से मिले गोली का खोखा बरामद किया।

 राकीब को नाजुक स्थिति में पह अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल युवक का टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस अपराधियों की तलाश और घटना की जाँच पड़ताल में जुटी है।

सरायकेला :हिन्दू एकजुट होकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें : -अभय सिंह


सरायकेला : तूफां से क्या शिकायत, दरिया से क्या गिला.. नैया चलाने वाला ही नैया डुबो रहा है, हवा को देखा नहीं जा सकता इसे महसूस किया जाता आगे- आगे देखते चलिए क्या होता है। ये कहना है भाजपा नेता अभय सिंह का। 

वे शनिवार को आदित्यपुर के सतबहनी स्थित शिव हनुमान मंदिर के महाआरती कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इससे पूर्व श्री सिंह का स्थानीय लोगों ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही अभय सिंह भगवान हनुमान जी के आरती कर कुशल मंगल की कामना किए।

अभय सिंह ने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि वे यहां हिंदुओं को जागृत करने आए हैं। जब- जब हिंदुओं में बिखराव हुआ है हिंदुस्तान खंडित हुआ है। कभी पाकिस्तान के रूप में, तो कभी बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वियतनाम और भूटान बना। अब समय आ गया है कि हिन्दू एकजुट होकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिया सुनिश्चित करें। वहीं पिछले दिनों जमशेदपुर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई के पीछे टाटा स्टील की भूमिका के सवाल के जवाब में उन्होंने शायराना अंदाज में कहा तूफां से क्या शिकायत, दरिया से क्या गिला.. नैया चलाने वाला ही नैया डुबो रहा है, हवा को देखा नहीं जा सकता इसे महसूस किया जाता आगे- आगे देखते चलिए क्या होता है।

 हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में टाटा स्टील की भूमिका को कटघरे में खड़ा जरूर किया है।

बता दें कि जमशेदपुर पुलिस ने कदमा के शास्त्री नगर में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में उन्हें दोषी करार देते हुए सलाखों के पीछे भेजा था। जहां करीब 6 महीने की सजा काटने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। उसके बाद से ही लगातार हिंदू संगठनों द्वारा अभय सिंह का नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। यहां भी उन्हें इसी निमित्त आमंत्रित किया गया था।

सरायकेला:कपाली ओपी क्षेत्र निवासी राजीव नामक युवक को अपराधियों मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

सरायकेला  : कपाली ओपी क्षेत्र निवासी राजीव नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली पुलिस को घटना स्थल से मिले गोली का खोखा।

राजीव का नाजुक स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया ,कपाली गोलिकांड में टीएमएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी है।

पुलिस अपराधियों की तलाश और घटना की जाँच पड़ताल में जुटी।

सरायकेला :कुकडु में 55 करोड़ की लागत से बनने वाले जलमीनार का विधायक सविता महतो ने किया शिलान्यास.*

*

सरायकेला : तिरूलडीह:शनिवार को कुकडु प्रखंड के डाटम में ईचागढ़ विधयक सबिता महतो ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।वही विधायक सबिता महतो ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना के पूरा हो जाने से प्रखंड के तिरूलडीह, चौड़ा,लेटेमदा,सिरूम, पारगामा, ईचडीह, आदि कुल 6 पंचायतो के हर घर के हर परिवार को पेयजल मिलेगा जिससे ग्रामीण महिलाओं का पेयजल लाने के लिए बाहर जाना नही पड़ेगा।

वहीं विधायक सबिता महतो ने कहा कि लंबे समय के प्रयास से इस जलमीनार को धरातल पर लाया गया वही विधायक सबिता महतो ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को इस योजना के लिए आभार जताया।

 इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।उन्होंने आगे बताया कि इससे पूर्व में ही कुकडु प्रखंड के सपादा में भी पेयजलापूर्ति योजना हेतु कुकडु पंचायत सहित कुल तीन पंचायत को पेयजलापूर्ति किया जाएगा जिसका कार्य लगभग समाप्ति की और है।

डाटम वाला योजना से पूरा कुकडु प्रखंड में जलापूर्ति घर घर हो पायेगा। मौके पर सरायकेला जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो,कुकडु प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला,बीडीओ राकेश गोप,केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो,बिस सूत्री उपाध्यक्ष नावकिशोर हांसदा,प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो,डाटम ग्राम प्रधान,कित्तिवास महतो,रामनाथ महतो,स्वपन महतो,मंगल महतो,सहित कई लोग उपस्थित थे।

सरायकेला :डीएसओ द्वारा उठाया गया धोती साड़ी दस दस रुपया का सवाल नीमडीह सभागार में किया समीक्षा का बैठक।


सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखण्ड सभागार आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एस अभिनव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया।इस बैठक में ,जिला डीएसओ द्वारा बार बार सवाल यह उठाया कि पीडीएस में धोती साड़ी सस्ता में जरूर मिलता है परंतु लाभुक उसका उपयोग नही करते जबकि वही साड़ी धोती बाज़ार में महंगा में मिलता है इसी लिए लाभुकों को जागरूक करने की जरूरत है।

डीएसओ झुनू कुमार मिश्रा ने नीमडीह प्रखण्ड के सभी पीडीएस दुकानदार एंब महिलाए समूह के समिति द्वारा लाभुको के बीच सही ढंग से वितरण हो रहा या नही जिसकी जानकारी लिया गया।

 जिला उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया की जिला में प्रत्येक माह के अंदर जिला के गठित पदाधिकारी द्वारा पीडीएस के दुकान में पहुंच कर जांच किया जाए ।कुछ कमी मिलने के बाद आपके ऊपर अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कारवाई किया जाएगा।