ड्रग पैडलर एक महिला को उसके भाई और भतीजे ने हीं रविवार को शाम गोली मारकर गंभीर रूप से कर दिया जख्मी
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी कुख्यात ड्रग पैडलर एक महिला को उसके ही भाई और भतीजे ने रविवार की शाम गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि उक्त महिला को घर से बुलाकर उसके भाई और भतीजे ने गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने आदित्यपुर पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायल महिला को टीएमएच में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
घटना के संबंध में घायल महिला के भाई ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे उसकी बहन घर पर थी. तभी भाई और भतीजा आ धमका जबरन पैसे का डिमांड करने लगा. पैसा नहीं देने पर गोली चला दी. इधर पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है।
दो साल पहले ब्राउन शुगर खरीद - बिक्री के आरोप में सरायकेला जेल में बंद उक्त महिला 15 दिनों पूर्व ही जमानत पर छूटकर आई है. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से ब्राउन शुगर का धंधा शुरु किया था. इसी बात को लेकर उसके भाई और भतीजे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. उक्त महिला ने जब पैसे नहीं दिए तब दोनों ने घटना को अंजाम दिया.
इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
Nov 05 2023, 20:26