सरायकेला :दुर्गा पॉल-ममता पॉल की स्मृति में कुम्भकार समिति का आठवां रक्तदान शिविर आयोजित।
सरायकेला : कोल्हान के गम्हरिया स्थित विद्यासागर भवन में रविवार को दुर्गा पॉल-ममता पॉल की स्मृति में कुम्भकार समिति का आठवां रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
समिति ने 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया, इस मौके पर मौजूद कुंभकार समिति के सीताराम बेज ने बताया कि कुंभकार समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित होता है। जिसमें समाज समेत अन्य लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इन्होंने बताया कि पहले रक्तदान के प्रति लोगों में उत्साह की कमी थी, लेकिन समिति द्वारा जागरूकता अभियान चला कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग अब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस मौके पर कुंभकार समिति के सचिव बंकिम चौधरी ने बताया कि एक यूनिट रक्त संग्रह कर तीन लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है इसलिए रक्तदान को महादान भी कहा जाता है।
इस आयोजन में कुम्भकार समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बेज, सचिव बंकिम चौधरी, जेएमएम नगर सचिव संजय दास,डॉ एसके दास, हरिकृष्ण पॉल, भैरव प्रमाणिक, अजय दास, जितेन दास, अमित पॉल, देवी प्रसाद पॉल, दीनेन्द्र राखाल दास, आजीत दास, आनंद दास, आदित्य बेज आदि शामिल रहे।
Nov 05 2023, 19:22