/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे मुजफ्फरपुर, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत Bihar
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे मुजफ्फरपुर, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत

डेस्क : देश के गृह मंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं। जहां उनका बीजेपी के नेताओं ने भव्य स्वागत किया।

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के हेलिकॉप्टर से सीधे मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डे पर पहुंचे। गृह मंत्री के साथ बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी हैं। मंच पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया।

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी राम लक्ष्मण वाली है। 

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सोचा था कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटेगा, नहीं न ? लेकिन इसी अमित शाह ने धारा-370 हटा दिया। अमित शाह आज मुजफ्फरपुर आये हैं, आज बिहार की क्या स्थिति है...एक पीएम बनने में लगे हैं तो दूसरे का बाप बेटे को सीएम बनाने में लगा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि दीपावली में चाईना का सामान नहीं खरीदें, पाकिस्तानियों का सामान भी नहीं खरीदें...और पाकिस्तान की सोच रखने वाले का सामान भी नहीं खरीदना।

*केन्द्रीय गृह मंत्री का बिहार दौड़ा आज, मुजफ्फरपुर मे जनसभा को करेंगे संबोधित*

डेस्क: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को बिहार आ रहे हैं। वे मुजफ्फरपुर के पताही में पार्टी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री पटना होते हुए मुजफ्फरपुर जाएंगे। दिन के लगभग एक बजे वे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

लगभग ढाई घंटे गृह मंत्री मुजफ्फरपुर में रहेंगे। साढ़े तीन बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे और शाम चार बजे पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरी तैयारी की गई है।

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने गया-कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकना रेलखंड का किया विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज दिनांक 04.11.2023 को गया-कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विन्दुओं का जायजा लिया ।  

महाप्रबंधक महोदय आज सबसे पहले गया मेमू शेड का निरीक्षण किया । गया मेमू शेड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों, उपकरणों सहित उपलब्ध मौजूदा संसाधनों एवं सुविधाओं का जायजा लिया । इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय द्वारा गया जं. के निरीक्षण किया गया ।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की दृष्टि से व्यवस्थाओं का आकलन किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। गया जं. के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने कार्यरत रेलकर्मियों से मुलाकात कर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों से अवगत हुए । उन्होंने यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्यों के बेहतर निष्पादन के लिए रेलकर्मियों को प्रोत्साहित किया । 

महाप्रबंधक महोदय ने गया स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित चल रहे कार्यों की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने गया जं. पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । गया जं. एवं डिपो के निरीक्षण के दौरान पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

तत्पश्चात महाप्रबंधक महोदय द्वारा कोडरमा, हजारीबाग टाउन बरकाकाना तथा मेसरा स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की दृष्टि से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । 

निरीक्षण के क्रम में आज महाप्रबधक महोदय बनाडाग कोयला साईडिंग का भी जायजा लिया तथा कोल लोडिंग बढ़ाने हेतु एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की । निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक महोदय द्वारा सिधवर-सांकी रेल खंड का भी निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

पटना से मनीष

*बीती देर रात राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलो मे हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई 6.4 इसकी तीव्रता*

डेस्क: बीते शुक्रवार की देर रात करीब 11.33 बजे राजधानी पटना समेत पूरे बिहार और देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले पैंक गांव में जमीन से दस किमी नीचे बताया है। 

लोगों ने दो से तीन झटके महसूस किए। बिहार के सभी जिलों में तेज झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के अलावा भूकंप के तेज झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत कई राज्यों में महसूस किए गए। 

हालांकि, फिलहाल कहीं से व्यापक नुकसान की सूचना नहीं है। कहीं-कहीं घरों में दरार की बात कही जा रही है।

पटना सहित राज्य भर में अचानक आए भूकंप से लोग भयभीत हो गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर पार्कों और खाली मैदानों में निकल आए। कई लोगों ने अपार्टमेंट की छतों पर शरण ली। 

देर रात तक लोगों में भय का आलम रहा। लोग अपने अपने परिचितों को फोन पर कुशल क्षेम लेते देखे गए। दोबारा झटके के डर से रात 12 बजे के बाद तक घरों से बाहर ही लोग डर और आशंका के मारे इंतजार करते देखे गए। जो लोग सोने की तैयारी में थे उनको ज्यादा दहशत महसूस हुई। लोग बच्चों को गोद में लेकर खुले स्थान में इकट्ठा हो गए। 

वही देखते देखते लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने लगे। 

लोगों ने बताया कि झटके आते ही पंखे-झूमर और लाइट्स हिलती हुई दिखाई देने लगीं।

पटना से मनीष और औरंगाबाद से धीरेन्द्र की रिपोर्ट

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज महेन्दूघाट, पटना में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई । 

बैठक में महाप्रबंधक ने आरवीएनएल तथा निर्माण विभाग द्वारा पूरी की जा रही पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की । 

परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया । 

महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए । 

बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश सहित मुख्यालय एवं निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें । 

उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जा सके ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पुणे एवं वलसाड से दानापुर के लिए तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं समस्तीपुर के लिए चलायी जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर : दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का j परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040, 01415/01416 एवं दानापुर और वलसाड के मध्य 09025/09026 तथा दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 एवं समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 ट्रेनें चलायी जा रही हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 10.11.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे खुलकर रविवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12.11.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे खुलकर सोमवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी । 

2. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 04.11.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 06.11.2023 से 04.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी । 

3. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल - गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन वलासाड से 06.11.2023 से 25.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07.11.2023 से 26.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर बुधवार को 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी । यह स्पेशल दानापुर और वलसाड के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल एवं नंदुरबार स्टेशनों पर रूकेगी । 

4. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28.10.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंच रही है । वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29.10.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है। यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है।

5. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है । 

वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है । यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है। 

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर: सहरसा मे जदयू नेता की गुंडई,अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पदाधिकारी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का किया प्रयास

सहरसा : सुशासन की सरकार में जदयू नेता की गुंडागर्दी सामने आई है।अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर जदयू नेता ओवेश करनी उर्फ चुन्ना ने पेट्रोल छिड़ककर जान लेने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं महिला पुलिस ऑफिसर से हाथापाई और बदतमीजी की है।पुलिस ने जद यू नेता को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपी ओवेश करनी उर्फ चुन्ना जद यू का जिला कार्यकारणी समिति का सदस्य है। घटना कल देर रात की है।

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार की माने तो सहरसा सदर थाने के पुलिस ऑफिसर बाइक से वाहन चेकिंग के दौरान गशती गए हुए थे, वहां पर चेकिंग के दौरान कुछ लड़के से पुलिस ऑफिसर को बहस हो गई,इस दौरान वहां पर बस्ती के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ मारपीट और हाथापाई की गई।

इस संबंध में जब कांड दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए जब हमारे पुलिस ऑफिसर बस्ती गए हुए थे तो सूचना मिली कि चुन्ना के घर कुछ अपराधी लोग है,पुलिस ऑफिसर जैसे उनके घर से जांच कर आ रहे थे,वैसे ओवेश करनी उर्फ चुन्ना के द्वारा हमारे पुलिस ऑफिसर पर बगल के पेट्रोल टंकी से पेट्रोल लेकर पुलिस पर छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया गया,और महिला ऑफिसर के साथ हाथापाई भी की गई,और उनलोगों के साथ बदतमीजी की गई,पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बिहार राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज पटना में की मुलाकात


हाजीपुर-02.11.2023

बिहार राज्य के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज पटना में औपचारिक मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने बिहार राज्य में चल रहे निर्माण परियोजनाओं से जुड़े जमीन अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की तथा आगामी छठ पर्व की तैयारियों के बारे में जानकारी दीं ।  

इसके साथ ही बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी से भी महाप्रबंधक महोदय ने पटना में औपचारिक मुलाकात की और रेल सुरक्षा से संबंधित कुछ पारस्परिक बिंदुओं तथा फेस्टिवल के दौरान ट्रेनों एवं स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट पर चर्चा की । 

Bihar

छपरा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के समीप सरयु नदी में नाव पलटने से उसपर सवार नाविक व तीन महिला समेत 09 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गये. जबकि रेस्क्यू ऑपरे

छपरा मे बड़ा हादसा : नदी मे पलटी नाव, बचाए गए 9 लोग दो शव बरामद, 7 सात लोग अभी भी लापता
छपरा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के समीप सरयु नदी में नाव पलटने से उसपर सवार नाविक व तीन महिला समेत 09 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गये. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं के शव को बरामद कर लिया गया है. हालांकि अभी भी सात लोग लापता बताए जाते हैं. मृतक समेत बचे हुए सभी लोग मजदूर हैं. जो सरयु के पार परवल के डंठल की रोपनी करके नाव से अपने गांव मटियार लौट रहे थे. नाव पर 18 मजदूरों के सवार होने की बात बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह नाव पर सवार होकर सभी मजदूर सरयु नदी के पार परवल के खेत में मजदूरी करने गए थे. खेत में काम करके देर शाम वे सभी नाव से अपने गांव लौट रहे थे. तभी नाव में सुराख होने के कारण पानी भरने लगा. उसके बाद नाविक के कहने पर सभी मजदूर नाव से पानी बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. हालांकि तेजी से नाव के अंदर पानी भरने तथा लोड अधिक होने के कारण नाव किनारे पहुंचने के पहले हीं बीच नदी में डूब गई. उस दौरान नाविक समेत शत्रुघ्न बीन की पत्नी तारा देवी, धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी एवं मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी सहित 09 लोग किसी तरह बच गये. जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद डीएम, एसपी और थाना अध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम एवं गोताखोरों की मदद से दो महिला के शव को नदी से निकला गया. जबकि 7 शव अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. मृतका मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी एवं शिव वचन प्रसाद की पत्नी फूल कुमारो देवी बताई गई हैं. इस मामले में घटना स्थल पर मौजूद सारा नियम अमन समीर ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार 18 लोग नाव पर तैनात थे. जिसमें 9 लोग किसी तरह बचकर निकल चुके हैं. जबकि दो महिला का शव नदी से बरामद किया गया है और सात लोग लापता है. छपरा से अभिषेक सिंह
कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विश्वविद्यालयों को सख्त निर्देश, परीक्षा कैलेंडर का पालन हर हाल में करें सुनिश्चित

डेस्क : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राज्यपाल ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लंबित परीक्षाफल का प्रकाशन एवं प्रमाण-पत्र का वितरण तथा सीबीसीएस व सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा की। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कई निर्देश दिए।

कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा कैलेंडर का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन विश्वविद्यालयों को उन्होंने हिदायद दी है, जहां शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहे हैं। खासकर मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा जेपी विश्वविद्यालय, छपरा को टास्क सौंपा है कि कार्ययोजना बनाकर शैक्षणिक कैलेंडर को अद्यतन करें।

उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवांत लाभ शीघ्र देने का निर्देश दिया। अंतरविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तरंग’ एवं अन्तर विश्वविद्यालय खेलकूद कार्यक्रम ‘एकलव्य’ को पुन शुरू कराने का आदेश दिया। वहीं, राज्यपाल ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र दरबार लगाकर विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान करने की पहल की प्रशंसा की। 

बैठक में पटना और एनओयू के कुलपति डॉ. केसी सिन्हा, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।