कपाली नगर परिषद परिसर में लगाया गया पेंशन शिविर, पेंडिंग पेंशन किया गया चालू , नए आवेदन भी लिए गए जमा
सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित कपाली के नगर परिषद परिसर में आज प्रशासन द्वारा लंवित पेंशन के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन, राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन ,स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन राशि, एचआइवी/एआईडीएस पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन के लाभुकों को पेंशन आवेदन जमा लिए गए, एवं लंवित पेंशन का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो चांडिल प्रखंड अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तब के कार्यालय कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में सविता महतो ने बताया कि सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत हुआ है उसको दिया जा रहा है।
जिन नए लोगो को पेंशन स्वकृति नही हुआ है वह व्यक्ति आए और आवेदन दें। इस अवसर पर 30 व्यक्ति द्वारा आवेदन दिया गया। इस शिविर में जो पेंशन पेंडिंग था उसे भी बहाल किया गया।
Nov 04 2023, 10:18