भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में
![]()
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में है। युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने खतौली तहसील के रतनपुरी गांव में हुई पंचायत में 6 नवंबर से मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरने में उपस्थित होने की अपील । कहा कि रतनपुरी में अब नहीं चलेगा बुलडोजर। खतौली प्रशासन पर भड़के कपिल सोम कहा आर पार की होगी लड़ाई।
कल रतनपुरी गांव में एक गरीब मजदूर राजकुमार कश्यप का मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सपा शासनकाल में बने मकान को एसडीएम खतौली ने जेसीबी चलवाकर गिरवा दिया था,,ना तो ग्राम प्रधान को सूचित किया गया और बिना किसी नोटिस के मकान को गिरा दिया गया। 6 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होगा बड़ा धरना होगा। इस दोरान सत्येंद्र सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष खतौली, जुल्फिकार छोटा मंडल सचिव, संदीप सोम, सचिन चौधरी मंडल सचिव युवा, मुजम्मिल युवा जिला उपाध्यक्ष, जावेद ब्लॉक उपाध्यक्ष, पवन त्यागी, मंगू, कर्षण, पंकज, कानसिंह, नरेश आदि मौजूद रहे।


Nov 03 2023, 11:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k