सरायकेला : स्व. दीनबंधु महतो स्मारक पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कोटाशीला बना चैंपियन
सरायकेला : शहीद अजित धनंजय महतो विद्यानिकेतन चोगा के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को पूर्व मुखिया स्व. दीनबंधु महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबला बी एस कोटशीला ओर जे एस सी जितिलबुरु के बीच खेला गया। जिसमें कोटाशीला ने जितिलबुरु को चित पट के माध्यम से पराजित किया। प्रथम पुरस्कार कोटशीला टीम को नगद चालीस हजार रु, द्वितीय पुरस्कार जितिलबुरु टीम को तीस हज़ार रुपये, तृतीय पुरस्कार चोगा के टीम को ओर चतुर्थ पुरस्कार बी एस स्पोर्टिंग को नगद पंद्रह हजार रु प्रदान किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि के रुप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थिति थे। मौके पर पूर्व शिक्षक उमाकांत महतो, सोड़ो पंचायत मुखिया नयन सिंह मुंडा, रामचरण सिंह मुंडा, व्यासदेव महतो, गोपेश कुमार महतो, प्रशांत महतो, क्षेत्रपति महतो, त्रिलोचन यादव, गुरुचरण महतो, निशिकांत महतो सहित कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।
Nov 02 2023, 20:39