स्काऊट गाइड छात्रों के अंदर आत्मविश्वास और आत्मसम्मान पैदा करने में करता है मदद :राजकुमार मिश्र
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के कैलाशी देवी इण्टरमीडिएट कालेज बरहजपार में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण छात्रों के अंदर आत्मविश्वास और आत्मसम्मान पैदा करने में मदद करता है। स्वयंसेवक लोग महत्वपूर्ण जीवन-कौशल, टीम निर्माण, आउटडोर साहसिक कार्य, शिक्षा और मनोरंजन सीखते हैं। यह उन्हें कक्षा से परे की दुनिया की खोज करने में मदद करता है, और सर्वांगीण विकास में भी मदद करता है।
अध्यक्षता कर रहे हैं विद्यालय के प्रबंधक अवनीश मिश्र ने कहा कि स्काउट गाइड बचपन से व्यक्तित्व के विकास की नींव रखता है एक बेहतर नागरिक बनने के लिए समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यों की प्रेरणा स्काउट गाइड में दी जाती है। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प फुल अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।संचालन स्काउट गाइड प्रशिक्षक राजू मौर्य ने किया।
आज के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा टेंट बना कर सजाया था। जिसमें महात्मा गांधी टीम प्रथम स्थान,जी 13 लक्ष्मीबाई द्वितीय स्थान और तीसरे स्थान पर सावित्री बाई फुले की टीम रही। इस टेंट बनाओ प्रतियोगिता में 32 टीम ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नितेश साहनी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे।
















Nov 01 2023, 18:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k