/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय आशु केवट की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन Jamshedpur
पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय आशु केवट की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में 22 वर्षीय आशु केवट की चाकू मार कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

इस मामले के दोनों आरोपी गदड़ा में चाकू मार कर सूरज जायसवाल और उसके भाई शुभम जायसवाल को पुलिस ने घर दबोचा। दोनों स्थानीय बिहार टोला स्थित विकास भवन के पास रहने वाले हैं।

इस मामले में मृतक आशु के भाई बासु केवट के बयान पर उनके खिलाफ परसुडीह थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

यह जानकारी जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि बीते 30 अक्टूबर की रात करीब 11:45 बजे की है। आरोपी सूरज जायसवाल बाहर से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में विकास भवन के पास उसने देखा कि आशु केवट, भोला पूर्ति और अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रांसफार्मर से बिजली तार का फेस चेंज कर रहा है। यह देखकर सूरज जायसवाल बोला कि अगर हम लोगों का लाइन कटा, तो तुम लोगों को घर में घुसकर मारेंगे। इसी बात को लेकर लड़ाई- झगड़ा होने लगा। तभी सूरज जायसवाल का छोटा भाई शुभम जायसवाल वहां चाकू लेकर आया और वह आशु केवट के छाती पर चाकू से हमला कर दिया।

उसने बीच बचाव करने आए भोला पूर्ति के पेट पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों काफी जख्मी हो गए। यह सब देखकर सूरज जायसवाल एवं शुभम जायसवाल दोनों वहां से भाग गए।

उसके बाद घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां गंभीर रूप से घायल आशु केवट को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। लेकिन वह बच नहीं सका। उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।

जमशेदपुर शहर के स्थानीय कलाकारों ने छठ के गीत बहंगी लचकत जाए लांच किया

जमशेदपुर। शहर के कलाकारों ने मिलकर छठ का गीत बहंगी लचकत जाए लांच किया है। साकची के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलाकार श्वेता सिंह राजपूत, राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि छठ पर जमशेदपुर के कलाकार ने मिलकर बहंगी लचकत जाये नाम से एक गीत लांच किया है।

इसमें श्वेता सिंह राजपूत और राहुल सिंह राजपूत ने आवाज दी है। शहरवासियों से अनुरोध है कि छठ पर इस गीत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे, ताकि स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़े।

प्रेसवार्ता में भोजपुरी एलबम और फिल्मों के को-प्रोड्यूसर राजा ठाकुर ने भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह और उनकी टीम पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि गत दिनों आदित्यपुर में अक्षरा सिंह का कार्यक्रम था, उसी दिन उन्होंने और उनकी टीम के लोगों ने अभद्र व्यवहार किया। अक्षरा के व्यवहार से दु:खी राजा ठाकुर ने उनके गानों के बहिष्कार की बात कहीं है। अब उनके साथ काम नहीं करेंगे। प्रोग्राम वाले दिन अक्षरा उनकी गाड़ी में बैठी थी। इसी दौरान उन्होंने अभद्र व्यवहार किया।

टैगोर सोसाइटी की ओर से ऑल झारखंड म्यूजिक कंपीटीशन की शुरुआत आज से

जमशेदपुर. टैगोर सोसाइटी की ओर से ऑल झारखंड म्यूजिक कंपीटीशन की शुरुआत एक नवंबर से हो रही है. जो आठ नवंबर तक चलेगी. इस दौरान रवींद्र संगीत, नजरुल गीती, गायन-वादन, कथक, भरतनाट्यम, तबला, कविता पाठ आदि प्रतियोगिता होगी. एक नवंबर को ग्रुप सी के प्रतिभागी तीन ताल की प्रस्तुति देंगे.

 इसके लिए छह मिनट निर्धारित है. ग्रुप बी में तीन ताल या झाप ताल की प्रस्तुति दी जायेगी. इसके लिए आठ मिनट निर्धारित किया गया है. ग्रुप ए के तहत प्रतिभागी तीन ताल या एक ताल की प्रस्तुति देंगे. इसके लिए 10 मिनट निर्धारित किया गया है. 

समय के अंदर ही प्रस्तुति देनी है. समय पूरा होते ही घंटी बज जायेगी और प्रतिभागी को प्रस्तुति रोकनी होगी. यह जानकारी सोसाइटी की ओर से मंगलवार को दी गयी.

चौथे झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत आज से

जमशेदपुर. चौथे झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत एक नवंबर को श्रीनाथ विश्वविद्यालय आदित्यपुर और करीम सिटी कॉलेज साकची में हो रही है.

 यहां सुबह 10 से शाम सात बजे तक विभिन्न फिल्मों काे प्रदर्शित किया जायेगा. श्रीनाथ विश्वविद्यालय में इंटर द रूम, ड्रिमिंग, एंटोन, ह्वाट अ लाइफ, पीकॉक, मेक लव, पेमॉन, ए कथक टेल ऑफ करेज सहित 12 फिल्में दिखायी जायेंगी. वहीं, करीम सिटी कॉलेज में फ्लावर इन द वेंस, इनटॉक्सीकेशन, शकीला - द कॉलेज ऑफ स्ट्रगल, गबरा सहित छह फिल्में दिखायी जायेंगी. झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी. 

यह जानकारी आयोजक राजू मित्रा व संजय सतपथी ने दी. उन्होंने कहा कि महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है.

नवनियुक्त उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया उड़ीसा के लिए प्रस्थान,कार्यकर्ताओं ने दी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बिदाई,

जमशेदपुर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने जमशेदपुर एग्रिको आवास से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए जहाँ कल वह ओडिशा सुबह पहुचेंगे वहीं जमशेदपुर आवास से निकलने से पहले घरों के लोगो से मुलाकात की साथ में घर पर आए कार्यकर्ताओ से भी स्नेह भेंट किया और अपने बड़ी बहन से आशीर्वाद लिया ।

उसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया साथ ही वह नई दिल्ली से चलकर जाने वाले पुरषोत्तम एक्सप्रेस से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए ।

आपको बता दें की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जो हमेशा से ही चार और पांच नंबर प्लेटफार्म में आती थी वह आज एक नंबर प्लेटफार्म से उड़ीसा के होने वाले राज्यपाल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बोगी नंबर H1 से उड़ीसा के लिए रवाना हुए जहां प्लेटफार्म पर जय जगन्नाथ का नारा गुंजता रहा।  

ट्रेन में चढ़ने के बाद उड़ीसा के होने वाले राज्यपाल रघुवर दास ने सभी का हाथ उठाकर अभिनंदन किया और अपने सीट पर जाकर बैठ गए

रघुवर दास झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। 59-वर्षीय रघुवर दास वर्ष 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने। वर्ष 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही वह सक्रिय राजनीति में आए।उन्होंने वर्ष 1995 में पहली बार जमशेदपुर पूर्व से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बने। तब से लगातार पांचवीं बार उन्होंने इसी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है। 

तत्कालीन बिहार के जमशेदपुर पूर्व से वर्ष 1995 में उनका टिकट बीजेपी के प्रसिद्ध विचारक गोविंदाचार्य ने तय किया था। रघुवर दास पंद्रह नवंबर, 2000 से 17 मार्च, 2003 तक राज्य के श्रम मंत्री रहे। 

फिर मार्च 2003 से 14 जुलाई, 2004 तक वह भवन निर्माण और 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर, 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री रहे। इसके अलावा दास 2009 से 30 मई, 2010 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बनी बीजेपी की गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्य, कर, ऊर्जा, नगर विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री भी रहे।

रघुवर दास एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा झारखण्ड के पूर्व मुख्या मंत्री  है। 26 सितम्बर 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। वे झारखण्ड के जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व विधायक थे।

जमशेदपुर: सूर्य मंदिर में आयोजित विजय मिलन समारोह में रघुवर दास ने सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा


जमशेदपुर के सूर्य मंदिर में आयोजित विजय मिलन समारोह में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नवनियुक्त ओड़िसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है।

 जहां मिलन समारोह में रघुवर दास अपने कार्यकर्ताओं के साथ समय बिता कर काफी भावुक नजर आ रहे थे।

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में आयोजित मिलन समारोह में ओड़िसा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास के अलावा छठ समिति के कई सदस्य मौजूद थे जहा आगामी आने वाले छठ पर्व को लेकर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।

वहीं अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि आज मैं सूर्य मंदिर कमेटी संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि संवैधानिक पद पर रहते हुए मैं किसी और संस्था एवं कमेटी का संरक्षक नहीं रह सकता लेकिन जमशेदपुर मेरे दिल में है और झारखंड मेरी कर्मभूमि है मैं हर वर्ष छठी मैया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर आता रहूंगा।

 क्योंकि जमशेदपुर मेरी जन्मभूमि है और आखिरी सांस भी मैं जमशेदपुर में ही लूंगा पार्टी ने जो मुझे सम्मान दिया है मैं पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाऊंगा।

विमल बैठा ग्रामीणों के साथ बोडम आंचल का किया घेराव, गरीबों को राशन देने का किया मांग-

जुगसलाई विधानसभा बोडम प्रखंड जन वितरण प्रणाली डीलर द्वारा राशन कार्ड धारी को गाली गलौज करके भागा देने देने के संबंध में अंचल पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया। और अंचल का घेराव किया गया।

छोटा छिड़का पंचायत माधवपुर प्रखंड बौराम पूर्वी सिंहभूम राशन कार्ड धारी द्वारा एवं भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में बोडाम प्रखंड का घेराव किया गया जिसमें काफी संख्याओं में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित हुए और अंचल अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में कहा गया की लगातार पूरे बोडम क्षेत्र में राशन का वितरण सही रूप से नहीं किया जा रहा है।

विकास पदाधिकारी से जांच करने की मांग की गई इसमें उपस्थित परेश दत्ता; वन वाली महतो ;गणेश महतो हेवन महतो अभिलाष चंद्र ;एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

रघुवर दास दिल्ली पहुंचे, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की शिष्टाचार मुलाकात

जमशेदपुर: रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल केंद्र सरकार द्वारा बनाये जाने की घोषणा के बाद रघुवर दास जी दिल्ली पहुंचे। इस बीच उन्होंने

पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की।

अपने X (ट्विटर) हैंडल पर इस आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा की "श्री रामनाथ कोविंद जी के लंबे सार्वजनिक जीवन का अनुभव काफी व्यापक है। उनसे बातचीत करना हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करता है।"

मूर्ति विसर्जन के दौरान 407 अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, 6 लोग घायल, एक की स्थिति गंभीर


जमशेदपुर ब्रेकिंग मूर्ति विसर्जन के दौरान बोधन वाला घाट में 407 अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा जिसमें 6 लोगों को गाड़ी के नीचे दब गया । इन घायलों को स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से टाटा मुक्त अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर है।

जमशेदपुर: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई, महिलाओं ने अखंड सौभाग्य का मांगा वरदान

जमशेदपुर:- सिंदूर खेला उत्सव में महिलाएं उत्साह से बढ़-चढ़कर शामिल हुई। इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा से अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। 

मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिक व महिषासुर की प्रतिमाओं को खुले स्थान में रखा गया, जहां उन्हें सिंदूर पहनाया गया। मौके पर सर्वप्रथम महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाया और उनसे अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लिया। 

विजयदशमी के दिन बंगाली समुदाय में सिंदूर खेलने की खास परंपरा रही है। इसके पूर्व शहर के देवी मंदिर व पूजा पंडालों में विजयदशमी का पूजन किया गया।