/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz स्काऊट गाइड छात्रों के अंदर आत्मविश्वास और आत्मसम्मान पैदा करने में करता है मदद :राजकुमार मिश्र Gorakhpur
स्काऊट गाइड छात्रों के अंदर आत्मविश्वास और आत्मसम्मान पैदा करने में करता है मदद :राजकुमार मिश्र

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के कैलाशी देवी इण्टरमीडिएट कालेज बरहजपार में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण छात्रों के अंदर आत्मविश्वास और आत्मसम्मान पैदा करने में मदद करता है। स्वयंसेवक लोग महत्वपूर्ण जीवन-कौशल, टीम निर्माण, आउटडोर साहसिक कार्य, शिक्षा और मनोरंजन सीखते हैं। यह उन्हें कक्षा से परे की दुनिया की खोज करने में मदद करता है, और सर्वांगीण विकास में भी मदद करता है।

अध्यक्षता कर रहे हैं विद्यालय के प्रबंधक अवनीश मिश्र ने कहा कि स्काउट गाइड बचपन से व्यक्तित्व के विकास की नींव रखता है एक बेहतर नागरिक बनने के लिए समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यों की प्रेरणा स्काउट गाइड में दी जाती है। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प फुल अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।संचालन स्काउट गाइड प्रशिक्षक राजू मौर्य ने किया।

आज के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा टेंट बना कर सजाया था। जिसमें महात्मा गांधी टीम प्रथम स्थान,जी 13 लक्ष्मीबाई द्वितीय स्थान और तीसरे स्थान पर सावित्री बाई फुले की टीम रही। इस टेंट बनाओ प्रतियोगिता में 32 टीम ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नितेश साहनी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री,चंपा देवी पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 नवंबर (शुक्रवार) को गोरखपुर जिले को करीब 271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वह छह कार्यदायी संस्थाओं की 221.10 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा आठ कार्यदायी संस्थाओं की 49.48 करोड़ रुपये की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण व शिलान्यास का यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के समीप चंपा देवी पार्क में होना प्रस्तावित है।

गोरखपुर के अपने दौरे पर प्रायः विकास कार्यों की बौछार करने वाले सीएम योगी नवंबर माह के दौरों की शुरुआत भी उपहार देकर करेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की 4, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की 8, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 6, यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड की 1, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड की 20 और जल निगम ग्रामीण की 50 परियोजनाएं शामिल हैं। जबकि शिलान्यास वाली परियोजनाओं में से 12 की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड, 1 की लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, 1 की सीएण्डडीएस (14), 4 की पुलिस आवास निर्माण निगम, 1 की यूपी सिडको, 2 की यूपीसीएलडीएफ, 4 की ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, व 26 की कार्यदायी संस्था नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड है।

घर-घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने पर खासा जोर

शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं। कुल 50 परियोजनाओं पर 184 करोड़ 90 लाख 36 हजार रुपये खर्च कर 50 ग्राम पंचायतों में घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पेयजल की इन नई परियोजनाओं से पिपराइच, कैम्पियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, खजनी, चौरीचौरा, बांसगांव विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार हर गांव को नल से जल योजना के दायरे में लाने का कार्य कर रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विगत छह माह में 2800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं। 2 सितंबर को उन्होंने 193 गांवों के लिए 567.21 करोड़ रुपये तथा

20 जून को 623 गांवों के लिए 2245.28 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

सिर्फ लग्न और त्योहारों तक सिमट कर रह गई कुम्हारों की चाककला

गोला बाजार /गोरखपुर। समय का चक्र बराबर घूमते रहता है।एक समय ऐसा भी था जिनके कला और श्रम से रहने के लिए घर, गृहउपयोगी सामान रखने के लिए पात्र के साथ साथ दिपावली में सभी के घर रोशनी से जगमग हुआ करते थे। गांवों में मिट्टी के मकान, अनाज रखने के लिए कुंड़ा खोना, मिट्टी के बने वर्तन आदि बहुतायत मिलते थे। प्रायः सभी लोग इसका उपयोग किया करते थे। इतना ही नही पशुओं को खिलाने के लिए नाद भी मिट्टी का हुआ करता था। इतना ही नहीं गर्मी का मौसम आते ही शहर से लेकर गांव तक सभी लोग शीतलजल पीने के लिए मिट्टी की बनी सुराही या घड़े का उपयोग करते थे।

जिसमें भीषण गर्मी होने के बावजूद भी जल शीतल रहता था। लेकिन आज के आधुनिक दौर में लोग आधुनिक संयंत्रों का उपयोग करने लगे हैं। जिसके चलते मिट्टी के घर में लगने वाले नरिया खपड़ा और वर्तन बनाने वाले कुम्हारों के कुम्हारी कला पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। अब कुम्हार अपनी पुस्तैनी कला से मुह मोड़ने लगे हैं। गांव और कस्बों में भी अब इक्का दूक्का ही अब चाक चल रहा है। बाजारों में आए इलेक्ट्रिक सामानों ने इसे और भी जटील बना दिया है। दीया की जगह बाजार मे आई प्लास्टिक की बनी झालर ने ले लिया तो वही मिट्टी की बनी मुर्तियां को लोगों ने घरों से बाहर कर दिया।

सनद रहे कि एक जमाना था जब कुम्हारी कला से बहुत सारे घरों की जिविका चलती थी।महा पर्व दिपावली आते ही गांवों से लेकर शहर तक मिट्टी की बनी मुर्ति और दीया से भरा रहता था। लेकिन आज स्थिति दुसरी हो गई है। जिन गांवों में भोर से ही चाक चलने लगते थे।आवा लगा कर मिट्टी के बर्तन पकाए जाते थे, मिट्टी के वर्तन, खिलौने आदि खरीदने वालों का आना जाना लगा रहता था। अब वह दुर्लभ होता जा रहा है। आधुनिकता की दौड़ में कुम्हारी कला की पुरानी पुस्तैनी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है।

कुछ समय पहले सरकार का फरमान आया था। कि सभी स्टेशनों पर मिट्टी के बने कुल्हड़ में ही चाय चाय मिलेगी। सरकार द्वारा आए इस फरमान से कुम्हारों में एक आशा की किरण जगी। कि अब गाँव कस्बा से लेकर शहर तक बनी छोटी बड़ी दूकानों और स्टेशन पर बने कुल्हण का ही उपयोग होगा। लेकिन अब रोजी रोटी पर ग्रहण आते देख कर इस ब्यवसाय से जुड़े लोग रोजी रोटी की तलाश में शहर का रुख लिए है। अब जहां पुरे लोग है। वही पर बची है यह पुरानी कला।

बना कर दिए मिट्टी की जरा सी आश पाली है।

मेरी मेहनत भी खरिदों लोगों मेरे घर भीआयी दिवाली है।यह कहना है गोला क्षेत्र के डाड़ी निवासी अमर जीत प्रजापति, शत्रुजीत प्रजापति और सुनिल प्रजापति अपनी पुरानी पुस्तैनी परम्परा को अभी भी जिवंत रखे है। राजगढ़ के कलपू और दीपू भी कुह्मारी कला के सहारे अपना जिवन यापन कर रहे हैं। आज भी क्षेत्र में लोग हैं।जो पढ़ लिख कर भी अपने इस पुस्तैनी कला मे लगे हुए हैं। राम लक्ष्न, रामप्यारे आदि का कहना है कि सरकारें किसी भी पार्टी की बने लेकिन हम कुम्हारों की सुधि लेने वाला कोई नही है।

वर्तमान सरकार कुम्हारी कला को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक से चलने वाले चाक को कुह्मारों को देने और प्लास्टिक के बने सामान पर रोक लगाने का फरमान जारी की तो कुछ आशा की किरण जगी की अब होटलो पर प्लास्टिक ग्लास की जगह हमारी कुल्हणवाली चाय की लोग चूस्की लेंगे । लेकिन ऐसा नही हुआ आज भी होटलों पर प्लास्टिक की जगह कागज की ग्लास अपनी जगह बनाए हुए है।इन दुकानदारों का सरकार के आदेश का कोई हनक नही है। इन लोगों को इसका भी मलाल है। कि कुह्मारी कला को सरकार द्वारा कोई महत्व नही दिया जा रहा है। लेकिन हम क्या कर सकते हैं। हम तो इसे लेकर चल रहे हैं। लेकिन नई पिढ़ी इससे विमुख होती जा रही है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्कूलों में पंच प्रण की शपथ ली गई

खजनी गोरखपुर।शासन के निर्देशानुसार आज स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सरकारी परिषदीय स्कूलों में श्रद्धा पूर्वक उनकी जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सरदार पटेल से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए उनसे जुड़े प्रसंगों की जानकारियां दी गईं। उनके चित्र पर पुष्पार्चन और माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया। साथ ही पंच प्रण की सामूहिक शपथ ली गई।

इस दौरान खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, संजय मिश्र, सुरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष तिवारी, राममुरारी लाल, सुषमा त्रिपाठी, राकेश सिंह, अंजनी तिवारी समेत अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जन्म जयंती पर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला गया प्रकाश

गोलाबाजार गोरखपुर। हम भारतवासी अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति कृतज्ञ हैं, उनका जीवन हम सबके लिये अनुकरणीय है।उपर्युक्त बातें मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सदन तिवारी ने गगहा क्षेत्र के समयथान भीटी संकुल अंतर्गत स्थित पीएमश्री स्कूल सेमरी में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे आधुनिक भारत के सृजनकर्ता, राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।

इससे पूर्व विद्यालय के बच्चे, अभिभावक व अध्यापकों ने शान्ति, एकता,भाईचारे और सदभावना की भावना को आगे बढ़ाने व भेदभाव रहित एवं न्यायपूर्ण भारत के निर्माण हेतु शपथ लिया ।

कहाँ कि-मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।"

स.अ. पंकज कुमार गुप्ता व राम सिंह ने पटेलजी के व्यक्तित्व व कृतित्व को विस्तार से बच्चों को बताया और प्रिंस ने उनके अनमोल कथनों को प्रस्तुत किया। विद्यालय के इ. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने बच्चों के बीच कौटिल्य की कूटनीतिज्ञता एवं दृढ़ता, महाराज शिवाजी की दूरदर्शिता, बिस्मार्क जैसी संगठन कुशलता, अब्राहम लिंकन जैसी राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने मानव चैन बनाकर यह प्रदर्शित करने का प्रयास किया कि यदि शक्तिशाली बनना है तो मिल-जुलकर रहना है। पूरे कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सभी अध्यापकों की भूमिका सराहनीय रही।

गोंड धुरिया महापंचायत में अनुसूचित जनजाति के 17 जनपदों के वरिष्ठ नेता हुए सम्मलित

गोरखपुर। रानी लक्ष्मीबाई पार्क में गोंड धुरिया महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित जनजाति के 17 जनपदों के वरिष्ठ नेताओं ने एवं आम जनमानस ने सम्मलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष छात्रनेता शिव शंकर गोंड ने किया एवं अतिथि के रूप में कुशीनगर के पूर्व विधायक पूर्णमासी दिहती, महाराजगंज से राजमंगल गोंड, संतकबीर नगर से के0 के0 निर्भीक, ईश्वर चंद गोंड, मनोज गोंड बस्ती से बलराम गोंड, अमित गोंड, देवरिया मुंशी प्रसाद गोंड, सन्नी गोंड, प्रियश गोंड, आजमगढ़ से राम चंदर गोंड, जिला अध्यक्ष शुंभम गोंड महानगर अध्यक्ष अभिषेक गोंड ने महापंचायत में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब गोंड धुरिया समाज के साथ अन्याय स्वीकार नही होगा।

एक स्वर में सभी ने गोंड धुरिया जाति प्रणाम पत्र जारी कराने को लेकर 23 अक्टूबर 2023 के शासन आदेश को लागू करकें धुरिया की जांच की जाए और सरलतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए,

मंच के संचालन कर्ता शिव शंकर गोंड ने कहा कि गोंड धुरिया समाज के साथ देश की आजादी से अन्याय हो रहा हैं। हम को जो हक संविधान में मिला हैं उससे आज तक वंचित रखा गया लेकिन अब नही यह महापंचायत गोंड धुरिया समाज के नए क्रान्ति रचेंगे और सरकार जाति प्रमाणपत्र निर्गत नही कराएगी तो समाज वोट नही देगी जो हमारे हक की बात करेगा वोट उसी को दिया जाएगा ।

जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित गोंड, मोहन, प्रवीण, संदीप, आकाश, प्रादुम्म, हरिकेश गोंड, अंकित गोंड दुर्गेश, आदित्य, दुर्गेश, जुगेश प्रसाद, अजित गोंड, विक्रांत गोंड, राकेश गोंड, दिनेश गोंड, संदीप गोंड, अतुल गोंड, मंजेश गोंड, विधासागर गोंड प्रीतम गोंड, प्रदीप गोंड़ आदि हजारों की संख्या में सम्मलित हुआ |

मुफ्त कैंसर जांच शिविर में पहुंचे मरीजों को दी गई चिकित्सकीय सलाह और दवाएं

खजनी गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त कैंसर की प्राथमिक जांच एवं परीक्षण शिविर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल गीता वाटिका गोरखपुर के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के द्वारा कैंसर की जांच कराने पहुंचे 142 मरीजों में कैंसर से संबंधित प्रारंभिक लक्षणों की जांच की गई।

मरीजों की समस्याओं के अनुसार उन्हें उचित परामर्श एवं इलाज के लिए अस्पताल के तरफ से मुफ्त दवाएं भी दी गईं। पीएचसी में जांच के लिए पहुंचे ज्यादातर लोग मुंह,स्तन, गर्भाशय,ग्रीवा एवं प्रोस्टेट अंगों के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की समस्या से पीड़ित पाए गए। मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों का परीक्षण तथा इलाज के संदर्भ में विस्तृत जानकारियां दी गई। डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने मरीजों को बताया कि प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर उपचार करने से मरीजों का कैंसर जैसे असाध्य रोग से पूरी तरह से बचाव हो सकता है।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं जांच और इलाज के लिए पहुंचे लोगों को बताया गया कि जब कैंसर के प्रारंभिक लक्षण मिलने पर उसकी उचित निदान में देर होने या समय पर पहुंच कर इलाज न कराने पर बचने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि कैंसर के निवारण के उपायों को सभी जानना चाहिए। यदि कोई समस्या नजर आती है,तो कैंसर के शीघ्र निदान और अच्छे उपचार के बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए। महिलाएं स्तन कैंसर के लिए खुद की जांच कर सकती हैं। स्तन कैंसर दुनियां भर में एक तेजी से बढ़ती हुई घटना है। शिविर में आईं सभी महिलाओं को स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और अपने घर रहकर स्वयं का पता लगाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। जिससे कि शुरुआती पहचान और समय पर इलाज किया जा सके। इस दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए आए हुए सभी लोगों को कैंसर से बचाव से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि कैंसर से बचाव ही कैंसर का सही उपचार है।

शिविर में पीएचसी के एमओआईसी डॉ.प्रदीप त्रिपाठी, डॉ.इम्तियाज अहमद,अजय श्रीवास्तव,रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव,सुशीला वर्मा, अंकित पांडेय सहित अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने उल्लेखनीय सहयोग किया।

रावण के धराशायी होते ही जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठा मेला परिसर

गोरखपुर।गोला क्षेत्र के ग्रामभूपगढ़ बाग में मंगलवार को आदर्श मेला समिति द्वारा असत्य पर सत्य का विजय पर्व दशहरा मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में रावण के पुतले को जलाने की परम्परा को नकारते हुए। उसे जेसीबी मशीन से धराशायी कराया गया। रावण के धराशायी होते ही दर्शकों के जय श्री राम के नारे से समुचा मेला परिसर गुंजायमान हो उठा।

राम लीला में रामेश्वरम् में समुद्र पर पुल बनाना, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण को शक्तिबाण लगना, हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण बुटी ला कर लक्ष्मण जी को जिवित करना, लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का बध, राम कुम्भकर्ण का युद्ध, राम रावण युद्ध, विभिषण के कहने पर रावण के नाभी में राम का बाण मारना, रावण का धराशायी होना, रावण द्वारा लक्ष्मण को उपदेश देते आदि का मंचन हुआ।रावण का पुतला जलते ही जय श्री राम के नारे से पुरा मेला परिसर गुंज उठा। मेला में सबसे ज्यादा भीड़ बिसार्ता और फास्टफूड की दुकानों पर देखी गई।

इस मेला को सम्पन कराने में ग्राम प्रधान प्रदुम्न सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, एच के राय, गोरखनाथ चतुर्वेदी, विपिन सिंह, प्रभूनाथ यादव, यसवंत सिंह, राणा प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा.।

बक्शीपुर पावर हाउस पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

गोरखपुर। विद्युत संविदा मजदुर संगठन व विद्युत मजदूर संगठन का धरना संविदा कर्मचारी(दो कर्मचारियो)के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने व अपने कार्यस्थल पर ससमय विभागीय कार्य सुचारू रूप से करने के बाद भी अवर अभियंता उपस्थिति ना भेजे जाने के कारण विनोद श्रीवास्तव (प्रदेश महामंत्री) की अध्यक्षता में धरना कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर गोरखपुर के प्रांगण में किया गया।

विनोद श्रीवस्तव ने कहा कि जब तक उपस्थिति नही भेजी जाती तब तक धरना चलता रहेगा धरने में मुख्य रूप से केदार नाथ गौतम,अनील गुप्ता , युवराज यादव , जगरनाथ यादव, जीतेन्द्र निषाद, अजय श्रीवास्तव गंगेश्वर, धनंजय राजभर रमेश गुप्ता (भुवर), रमेशचंद शर्मा ,बेचुपाल, राज श्रीवास्तव विजेंद्र कुमार,सैयद जुल्फिकार हुसैन, ओंकारनाथ, हृदय नारायण तिवारी आदि सैकडो की सख्या में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं नवभारत निर्माण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्रदर्शनी आयोजित


गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं नवभारत निर्माण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती ( राष्ट्रीय एकता दिवस ) पर सरदार पटेल एकीकरण के शिल्पी विषयक प्रदर्शनी ,राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण एवं भाषण प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम जे.पी. सनराइज़ स्कूल गोरखनाथ गोरखपुर में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरदार पटेल जी की तस्वीर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव शंकर शाही निदेशक- साहि ग्लोबल हॉस्पिटल ,विशिष्ट अतिथि कनक हरी अग्रवाल जी एवं बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक व क्षेत्रीय प्रभारी सांस्कृतिक केंद्र- डॉक्टर यशवंत सिंह राठौर जी, नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह, जे.पी. सनराइज़ स्कूल की निदेशक अनिता चौरसिया जी एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव जी के संग सोभित श्रीवास्तव जी के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया |

दीप प्रज्वलन के पश्चात बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रिया सिंह प्रथम स्थान ,स्पर्धा द्वितीय स्थान , हर्स त्रिपाठी के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।

तत्पश्चात आलोक कुमार व युवराज कुमार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत प्रस्तुत किया गया ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव शंकर शाही ने प्रदर्शनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के जीवन से हमें उनके संघर्षों को सीखना चाहिए,

बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉक्टर यशवंत सिंह राठौर जी ने कहा की सरदार पटेल जी के ही तरह हमें अपने राष्ट्र एवं समाज के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए , नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल जी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए दिए योगदानों से कहीं ज़्यादा योगदान आज़ाद भारत को एक करने में दिया उसी प्रकार हम सभी को अपने सहपाठियों व समाज के ऊँचे व नीचे वर्ग को एकजुट करने में तत्पर रहना चाहिए ।

शिखा मिश्रा , अमित चौधरी ,श्वेता श्रीवास्तव , अर्पिता सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तवा,आकाश कुमार आज के सांस्कृतिक व पूरे कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया गया।