पूर्णिया में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्कूल क्रीड़ा मैदान पूर्णिया में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला भा०प्र०से०,अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, सुश्री डेजी रानी, वरीय उपसमाहर्ता -सह- जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री शिवनाथ रजक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं खेल अनुरागियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि एक जमाना था केवल पढ़ाई -पढाई ही भविष्य में आगे बढ़ने का एक उद्देश्य था । लेकिन हमलोग को समझना चाहिए कि यह एकांकी है। बहुमुखी प्रतिभा के लिए कार्य करते हैं तो जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल भी है।
हम सभी को समझना चाहिए कि आज के परिदृश्य में आप देखेंगे की टीम वर्क बहुत जरूरी हो गया है, जब आप खेलते हैं तो टीम भावना से खेलते हैं उन्होंने उदाहरण के तौर पर फुटबॉल के खेल पर प्रकाश डाला।
अब खेल के क्षेत्र में भी बहुत सारे स्कोप हैं इसमें आगे बढ़ना है। खेल से शरीर को रखना बहुत ही आसान है ।
कोरोना के पश्चात से हर व्यक्ति मॉर्निंग वॉक एवं व्यायाम करते हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया हम सभी को अपने जीवन में एक खेल को अपना जिंदगी का हिस्सा बनाकर रखना चाहिए।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन के दौरान खेल से संबंधित,शिक्षक, बच्चें को कहा गया कि आज का दिन संकल्प लेना चाहिए कि मेरा एक लक्ष्य केवल हमारे बच्चें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे और जिला का परचम लहराए।
अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि बिहार सरकार प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिता कराती है । इस खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाएगा ।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार खेलों को आगे बढ़ाने हेतु लगातार प्रयत्नशील है। आज के दिन खेलों को करियर के रूप में भी चुना जा सकता है । खेल आप को बहुत आगे ले जाएगा । एशियाई खेल के दौरान एक सौ से ज्यादा मेडल हमारे देश के खिलाड़ियों ने जीता है। इस विद्यालय खेल प्रतियोगिता से ऐसे बच्चें निकल कर आएंगे जो पूर्णिया का नाम आगे बढ़ाएंगे।
उप विकास आयोग श्रीमती साहिल द्वारा खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि खेल से टीम भावना की सीख मिलती है। खेल कूद न केवल एक व्यायाम है बल्कि इससे बहुत सा चीज सीखने को मौका तथा अनुशासन सीखने को मिलता है। हेल्दी कंपटीशन क्या होता है इसके बारे में जानकारी मिलता है। व्यायाम के साथ जीवन का बहुत सा चीज जुड़ती है। खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक करते हुए खेल के क्षेत्र में पूर्णिया का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर खेल अनुशासन का शपथ ग्रहण किया।
मौके पर सुश्री डैजी रानी वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Oct 31 2023, 20:34