/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz रावण के धराशायी होते ही जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठा मेला परिसर Gorakhpur
रावण के धराशायी होते ही जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठा मेला परिसर

गोरखपुर।गोला क्षेत्र के ग्रामभूपगढ़ बाग में मंगलवार को आदर्श मेला समिति द्वारा असत्य पर सत्य का विजय पर्व दशहरा मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में रावण के पुतले को जलाने की परम्परा को नकारते हुए। उसे जेसीबी मशीन से धराशायी कराया गया। रावण के धराशायी होते ही दर्शकों के जय श्री राम के नारे से समुचा मेला परिसर गुंजायमान हो उठा।

राम लीला में रामेश्वरम् में समुद्र पर पुल बनाना, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण को शक्तिबाण लगना, हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण बुटी ला कर लक्ष्मण जी को जिवित करना, लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का बध, राम कुम्भकर्ण का युद्ध, राम रावण युद्ध, विभिषण के कहने पर रावण के नाभी में राम का बाण मारना, रावण का धराशायी होना, रावण द्वारा लक्ष्मण को उपदेश देते आदि का मंचन हुआ।रावण का पुतला जलते ही जय श्री राम के नारे से पुरा मेला परिसर गुंज उठा। मेला में सबसे ज्यादा भीड़ बिसार्ता और फास्टफूड की दुकानों पर देखी गई।

इस मेला को सम्पन कराने में ग्राम प्रधान प्रदुम्न सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, एच के राय, गोरखनाथ चतुर्वेदी, विपिन सिंह, प्रभूनाथ यादव, यसवंत सिंह, राणा प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा.।

बक्शीपुर पावर हाउस पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

गोरखपुर। विद्युत संविदा मजदुर संगठन व विद्युत मजदूर संगठन का धरना संविदा कर्मचारी(दो कर्मचारियो)के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने व अपने कार्यस्थल पर ससमय विभागीय कार्य सुचारू रूप से करने के बाद भी अवर अभियंता उपस्थिति ना भेजे जाने के कारण विनोद श्रीवास्तव (प्रदेश महामंत्री) की अध्यक्षता में धरना कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर गोरखपुर के प्रांगण में किया गया।

विनोद श्रीवस्तव ने कहा कि जब तक उपस्थिति नही भेजी जाती तब तक धरना चलता रहेगा धरने में मुख्य रूप से केदार नाथ गौतम,अनील गुप्ता , युवराज यादव , जगरनाथ यादव, जीतेन्द्र निषाद, अजय श्रीवास्तव गंगेश्वर, धनंजय राजभर रमेश गुप्ता (भुवर), रमेशचंद शर्मा ,बेचुपाल, राज श्रीवास्तव विजेंद्र कुमार,सैयद जुल्फिकार हुसैन, ओंकारनाथ, हृदय नारायण तिवारी आदि सैकडो की सख्या में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं नवभारत निर्माण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्रदर्शनी आयोजित


गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं नवभारत निर्माण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती ( राष्ट्रीय एकता दिवस ) पर सरदार पटेल एकीकरण के शिल्पी विषयक प्रदर्शनी ,राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण एवं भाषण प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम जे.पी. सनराइज़ स्कूल गोरखनाथ गोरखपुर में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरदार पटेल जी की तस्वीर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव शंकर शाही निदेशक- साहि ग्लोबल हॉस्पिटल ,विशिष्ट अतिथि कनक हरी अग्रवाल जी एवं बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक व क्षेत्रीय प्रभारी सांस्कृतिक केंद्र- डॉक्टर यशवंत सिंह राठौर जी, नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह, जे.पी. सनराइज़ स्कूल की निदेशक अनिता चौरसिया जी एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव जी के संग सोभित श्रीवास्तव जी के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया |

दीप प्रज्वलन के पश्चात बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रिया सिंह प्रथम स्थान ,स्पर्धा द्वितीय स्थान , हर्स त्रिपाठी के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।

तत्पश्चात आलोक कुमार व युवराज कुमार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत प्रस्तुत किया गया ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव शंकर शाही ने प्रदर्शनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के जीवन से हमें उनके संघर्षों को सीखना चाहिए,

बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉक्टर यशवंत सिंह राठौर जी ने कहा की सरदार पटेल जी के ही तरह हमें अपने राष्ट्र एवं समाज के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए , नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल जी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए दिए योगदानों से कहीं ज़्यादा योगदान आज़ाद भारत को एक करने में दिया उसी प्रकार हम सभी को अपने सहपाठियों व समाज के ऊँचे व नीचे वर्ग को एकजुट करने में तत्पर रहना चाहिए ।

शिखा मिश्रा , अमित चौधरी ,श्वेता श्रीवास्तव , अर्पिता सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तवा,आकाश कुमार आज के सांस्कृतिक व पूरे कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया गया।

*जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से मनाया प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत व लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजन इन्दिरा तिराहे पर इकट्ठा होकर भारत की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी का उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका शहादत दिवस मनाया गया। इसी क्रम में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती गोलघर स्थित काली मंदिर पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयन्ती मनायी गयी एवं प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेन्द्रदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी भी जयन्ती मनायी गयी।

जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में भारत को विश्व के पटल पर देखना चाहती थीं उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विरोधियों को मुहतोड़ जवाब देने का कार्य किया था।

इनको इनकी तेज नेतृत्व को लेकर आयरन लेडी भी कहा जाता था इन्होंने देशहित में अपने अन्तिम वाक्य कहे थे कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आये। ऐसी महान विभूति के शहादत दिवस पर कांग्रेसजन शत-शत नमन करते हैं।

कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश सचिव/प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद, राकेशराम त्रिपाठी, अनिल सोनकर, धर्मराज चौहान, तौकीर आलम, डॉ0 पी0एन0 भट्ट, प्रमोद निषाद, गुलाम ताहिर, हरिश्चन्द्र अग्रहरी, महेन्द्रनाथ मिश्रा, बृजनरायन शर्मा, प्रो0 रामनरेश चौधरी, अनुराग पाण्डेय, शैलेन्द्रबल्लव पाण्डेय, परवेज अख्तर, प्रदीपनाथ शुक्ला, राकेशचन्द्र अवस्थी, अरविन्द रावत, राजीव पाण्डेय, ओमेन्द्र पाण्डेय, जियाउद्दीन अंसारी, रामसावरा आदि लोेग उपस्थित रहें।

*आईटीएम कालेज में एक इंडक्शन प्रोग्राम "नवारम्भः"का हुआ आयोजन*

सहजनवां,गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर मे तकनीकी एवं प्रबंधन के छात्रों के लिए एक इंडक्शन प्रोग्राम "नवारम्भः "का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपने बड़े होने चाहिए, लक्ष्य ऊंचे होने चाहिए, प्रयास महान होने चाहिए, तभी आप सफल हो सकते हैं।

उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कालेज की मर्यादा को बरकार रखने के लिए नियमों का ख्याल रखे और उसका पालन करे और प्लेसमेंट सेल की तरफ से किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी उन्होंने चर्चा किया और कहा कि आईजीएल संस्थान के छात्र छात्राओं को नवाचार एवं शोध के क्षेत्र मे जो भी सहयोग चाहिए होगा उसके लिए सदैव तैयार हैं |

उन्होंने कहा कि कभी भी सीखना बंद न करें और अपने दिल से सीखें और अपने समय का उपयोग कल से बेहतर होने के लिए करें | आज के वर्तमान समय मे बढ़ते हुए तकनीकी का प्रयोग करके अपना स्टार्टअप शुरू करके उद्यमी बन सकते हैं और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने मे महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं |

संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के.सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से शैक्षणिक संस्थान के छात्रों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के बीच संवाद स्थापित होने से आज के वर्तमान परिवेश मे उद्योग क्षेत्र मे क्या जरुरत हैं और उसके अनुसार छात्रों को खुद को तैयार करने मे बहुत मददगार साबित होगा और साथ ही उन्होंने मुख्य वक्ता के प्रति आभार भी प्रकट किया |

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल,डा सुनील मिश्रा प्रबंधक प्रशासन आई जी एल निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, विनीत राय, आशुतोष राव शालिनी सिंह, डॉ अलका श्रीवास्तव, सुजाता दास सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे |

*उत्पादकता को बढ़ाने हेतु किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन*

सहजनवां, गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् तथा उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के साथ मिलकर किसानों की हर जरूरत को पूरा करने एवं किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही एस के शुक्ल का फोकस उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ाने तथा उत्पादन लागत को कम करने पर भी है. फसल सघनता में वृद्धि के लिए किसानों को साल में दो या तीन फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की खरीफ में बुवाई से खाली खेतों में उन्नत प्रजाति के मक्के की बुवाई के लिए स्थानीय किसानो को जागरूक किया जा रहा है .आज आईजीएल परिसर में आयोजित किसान संगोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डॉ फिरोज ने किया तथा गरिमामई उपस्थिति बिजनेस हेड एस के शुक्ल , यूपीडिए के जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल , शांतनु जी की रही।

आज १७ किसानो ने मिलकर १५ एकड़ में मक्के की खेती हेतु अपना सहमति दिया है। कल से सभी को बीज प्रदान किया जाएगा। एस के शुक्ल ने सभी किसान भाइयो को से कहा की आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन राज्य बनेगा। इसके साथ ही बतया की क्षेत्रीय अनुकूलता तथा उपलब्ध संसाधनों के आधार पर फसलों एवं प्रजातियों का चयन कर कृषि की उन्नत प्राविधिकी का प्रयोग कर उत्पादकता में वृद्धि करने हेतु जनपद पर समुचित रणनीति पर कार्य योजना तैयार की जा रही है।रजनीश अग्रवाल ने सभी किसानो को

आईसीएआर के वैज्ञानिको से पूरा एक संक्षिप्त प्रजेंटशन किसानो को दिलवाया।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया। किसान संगोष्ठी में उपस्थित किसानों के नाम, अमिताभ पांडे,जितेंद्र कुमार सिंह,संतोष सिंह,अनिल सिंह, पुरषोत्तम सिंह,सूरज सिंह,मनीष सिंह, सचिदानंद सिंह,महेंद्र यादव,राणा प्रताप,मोती लाल,अवधेश सिंह,दिलीप सिंह, कुंवर अभिनव ,विक्रम,संजय,इत्यादि लोग शामिल रहे।

*पैसे की लेनदेन व पुरानी रंजिश को लेकर मनबढो़ ने युवक को पीटा*

गोरखपुर, सहजनवां। सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उसरी में 29अक्टूबर दिन रविवार को पैसे की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट के मामले में केस दर्ज।

मिली जानकारी के अनुसार सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उसरी निवासी मनीष गौड़ पुत्र शिवमूरत गौड़ ने सहजनवां थाने में दिए तहरीर में बताया है कि उसरी गांव के ही महेश गौड़ दुर्गेश गौड़ व गणेश गौड़ पुत्र वीरेंद्र गौड़ जो पैसे की लेनदेन का बहाना बनाकर पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की शाम 7:30 बजे मेरे घर पर चढ़कर आए। और गाली गुप्ता देने लगे पीड़ित ने बताया कि जब वह इसका विरोध किया तो उक्त तीनों लोग हाथ ऐठ कर लात घुसो से उसे मारने-पीटने लगे ।तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए पीड़ित ने मारपीट सहजनवां थाने में तहरीर दे दिया है ।

उक्त संदर्भ- में बात करने पर थाना प्रभारी सहजनवां दत्यानंद पांडे ने बताया तहरीर मिली हैं मारपीट के मामले में केस दर्ज है कर लिया गया है।

*स्काउट गाइड प्रशिक्षक ने छात्र छात्राओं को बताया स्काउटिंग की बारीकियां*

गोरखपुर। गोला क्षेत्र के डंड़वापार चौराहे पर स्थित कैलाशी देवी इण्टरमीडिएट कालेज बरहजपार में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दुसरे दिनमंगलवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षक राजू मौर्य ने छात्र छात्राओं को स्काउटिंग का ज्ञान दिया।

श्री मौर्य ने छात्र छात्राओं को बीपीसिक्स, व्यायाम, इतिहास लेखन, स्काउटिंग चिन्ह, स्काउट सैल्यूट, स्काउटिंग में बाया हाथ मिलाना, सिटि के संकेत, खोज के चिन्ह आदि का ज्ञान दिया और छात्र छात्राओं की टोली बनवाई प्रत्येक टोली में छः से आठ छात्र छात्राएं रहेंगे।

इस अवसर पर प्रबंधक अवनीश मिश्र, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, बेनिमाधव मिश्र, कमलेश यादव, अहम अंसारी, भास्कर, मोलहू यादव सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

*राष्ट्र के नवनिर्माण में सरदार पटेल का व्यक्तित्व प्रेरक : डॉ. राव*

गोरखपुर,। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा किलौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना से जोड़ा। राष्ट्र के नवनिर्माण में सरदार पटेल के प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरित होकर सभी लोगों को राष्ट्र सेवा के प्रति संकल्पित होना चाहिए।

डॉ. राव मंगलवार को लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में एकता, अनुशासन, त्याग और समर्पण का भाव जागृत करेगा। इस अवसर पर कृषि विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिखरे रियासतो को अखंड भारत में मिलाने का संकल्प पूर्ण किया।

रन फॉर यूनिटी का आयोजन एनसीसी अधिकारी डॉ. हरी कृष्ण और सीटीओ डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव निर्देशन में हुआ। राष्ट्र सेवा संकल्प के प्रति इस कार्यक्रम में सभी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । वन्देमातरम और भारत माता की जय गूंज से पूरा वातावरण गुंजित हुआ। कार्यक्रम में उप कुलसचिव श्रीकांत, गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठाता डॉ .सुनील कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. एम. सुमित कुमार, डॉ . रोहित श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे।

*बाहरी शत्रुओं से ज्यादा घर में बैठे हुए शत्रुओं से हमें सचेत रहने की आवश्यकता है: डॉक्टर राजेश सिंह*

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि आज हम जो गर्व से कहते हैं कि जम्मू कश्मीर से लेकर के कन्याकुमारी तक अरुणाचल प्रदेश से लेकर के गुजरात तक भारत एक है। इसके एकीकरण में संपूर्ण योगदान सरदार पटेल का है ।आजादी के समय देश में 365 रियासते थी, सभी रियासतों के मालिकों का मन था कि हम स्वतंत्र रहें ।लेकिन सरदार पटेल ने बहुत ही सूझ बूझ के साथ सभी रियासतों को एक में मिलने का कार्य किया।

अंतोगत्वा तीन रियासतें हैदराबाद, जूनागढ़ और जम्मू कश्मीर नहीं मिलना चाहते थे। बहुत संघर्ष के बाद उनको भी उन्होंने मिलाने में कामयाब रहे।सरदार पटेल देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री रहे। जिन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया। यह एक कुशल अधिवक्ता, राजनेता, मार्गदर्शक, देशभक्त थे।उन्होंने कभी हार नहीं माना हमेशा मां भारती की सेवा में लगे रहे जिस समय लोग स्कूल का मुंह नहीं देखे थे। उस समय इन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की थी और बहुत अच्छी नौकरी इनको इंग्लैंड में मिल रही थी। उन्होंने उसको ठुकरा दिया और मां भारती की सेवा में लग गए ।

अंतिम सांस तक मां भारती की सेवा करते रहे। भैया /बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आज हमें देश के बाहरी शत्रुओ से कम घर में बैठे हुए शत्रुयो से ज्यादा परेशानी है।वहमें सतर्क और सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर हमें भारत को परम वैभव पर पहुंचाना है तो हमें सरदार वल्लभ भाई के पद चिन्हों पर चल करके देश की एकता और अखंडता को कायम रखना होगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।