सरायकेला-:सप्ताहिक जनता मिलन में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोग, उपायुक्त ने दिया निष्पादन का निर्देश
सरायकेला-खरसावां :समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर जाँचोपरान्त नियमसंगत समाधान सुनिश्चित करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
जनता दरबार में जन-कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द -स्पॉट निष्पदान किया गया। इस दौरान दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए उपायुक्त नें पदाधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर नियमसंगत करवाई करे, तथा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार अपने कार्यालय में जनता मिलन आयोजित कर स्थानीय स्तर पर लोगो की शिकायतों का निराकरण करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े।
आज जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राजनगर प्रखंड अंतर्गत छोटा-दावना में बड़े वाहन रोकने, छउ कलाकेंद्र सरायकेला में कर्मियों कि नियुक्ति तथा बाह्य स्रोत से कर्मियों कि चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने,सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कम में अवैध बालू उठाव पर करवाई करने, इचागढ़ अंचल क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना का लाभ प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।
इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्यमंत्री रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कु. सिंह तथा सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।
Oct 31 2023, 17:21