/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *बाहरी शत्रुओं से ज्यादा घर में बैठे हुए शत्रुओं से हमें सचेत रहने की आवश्यकता है: डॉक्टर राजेश सिंह* Gorakhpur
*बाहरी शत्रुओं से ज्यादा घर में बैठे हुए शत्रुओं से हमें सचेत रहने की आवश्यकता है: डॉक्टर राजेश सिंह*

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि आज हम जो गर्व से कहते हैं कि जम्मू कश्मीर से लेकर के कन्याकुमारी तक अरुणाचल प्रदेश से लेकर के गुजरात तक भारत एक है। इसके एकीकरण में संपूर्ण योगदान सरदार पटेल का है ।आजादी के समय देश में 365 रियासते थी, सभी रियासतों के मालिकों का मन था कि हम स्वतंत्र रहें ।लेकिन सरदार पटेल ने बहुत ही सूझ बूझ के साथ सभी रियासतों को एक में मिलने का कार्य किया।

अंतोगत्वा तीन रियासतें हैदराबाद, जूनागढ़ और जम्मू कश्मीर नहीं मिलना चाहते थे। बहुत संघर्ष के बाद उनको भी उन्होंने मिलाने में कामयाब रहे।सरदार पटेल देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री रहे। जिन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया। यह एक कुशल अधिवक्ता, राजनेता, मार्गदर्शक, देशभक्त थे।उन्होंने कभी हार नहीं माना हमेशा मां भारती की सेवा में लगे रहे जिस समय लोग स्कूल का मुंह नहीं देखे थे। उस समय इन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की थी और बहुत अच्छी नौकरी इनको इंग्लैंड में मिल रही थी। उन्होंने उसको ठुकरा दिया और मां भारती की सेवा में लग गए ।

अंतिम सांस तक मां भारती की सेवा करते रहे। भैया /बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आज हमें देश के बाहरी शत्रुओ से कम घर में बैठे हुए शत्रुयो से ज्यादा परेशानी है।वहमें सतर्क और सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर हमें भारत को परम वैभव पर पहुंचाना है तो हमें सरदार वल्लभ भाई के पद चिन्हों पर चल करके देश की एकता और अखंडता को कायम रखना होगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

*अखंड भारत के निर्माता थे सरदार पटेल :मंगलेश श्रीवास्तव*

गोरखपुर। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती पर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर द्वारा रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि एडीजी पुलिस अखिल कुमार (IPS) उपस्थित होकर सभी धावक कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ध्वजारोहण से हुई इसके बाद एडीजी पुलिस गोरखपुर जोन अखिल कुमार और एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत ने हरी झंडी दिखाकर सभी 500 धावक एनसीसी कैडेट्स को रवाना किया। इस अवसर पर एडीजी पुलिस अखिल कुमार ने कहा की सरदार पटेल की जयंती पर उनके अतीत के संकल्पना को साकार रूप देने के लिए एकता की दौड़ के माध्यम से देश और समाज को समर्पित है।

सभी धावक एनसीसी कैडेटस सैयद मोदी स्पोर्ट्स स्टेडियम से विश्वविद्यालय चौराहा, छात्रसंघ चौराहा होते हुए पैडलेगंज के रास्ते नौका विहार के समीप महंत दिग्विजय नाथ पार्क पहुंचे जहां पर मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी कैडेट्स हौसला अफजाई किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा आज का दिन भारत की एकता अखंडता के लिए जाना जाता है और यह सब सरदार पटेल के कारण संभव हो सका अगर वह नहीं होते तो आज हमें भारत में ही घूमने के लिए पासपोर्ट और वीजा लेकर जाना पड़ता, इसलिए हम यह बात गर्व से कह सकते हैं कि सरदार पटेल अखंड भारत के निर्माता थे।

कार्यक्रम संयोजक एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत ने कहा कि मेरे सामने आकार ले रहे यह युवा ही भारत के भविष्य के निर्माता हैं, मैं आप सभी से यह उम्मीद करता हूं कि आप सभी सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे ।कार्यक्रम के अंत में महापौर ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रावत को इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिया और ब्रिगेडियर रावत ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट किया।

इस अवसर पर कर्नल बी०के ० शर्मा, कर्नल नरेन्द्र डागर, ले० कर्नल के० बी० चन्द, ले० कर्नल बीपीएस पटियाल प्रवर्तन अधिकारी ले० कर्नल डी०के० सिंह सूबेदार सुभाष गोधोलकर सहित तमाम एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में दिलाई शपथ*

गोरखपुर। गोला क्षेत्र स्थित आनन्द विद्या पीठ इण्टर कालेज ककरही (1043) गोरखपुर में मंगलवार को एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के प्रति योगदान को याद करते हुए, राष्ट्रीय एकता को सुनिश्चित करते हुए विद्यालय के एनसीसी अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी श्री शुक्ल ने पंक्तिबद्ध छात्र छात्राओं को शपथ "मै सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मै राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा" सभी छात्र छात्राओं ने अपना दाया हाथ आगे करे शपथ लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रताप राय, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह, अनिल राय, समीर राय, रामप्रकाश, बीरेन्द्र, चन्द्रमा चौधरी, प्रवेश मौर्य, अजय सिंह पटेल, विनोद तिवारी, शिव प्रकाश गुप्ता, दीनानाथ, दीपक सिंह सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

*बीमार युवक को गहरे नाले में फेंका, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद*

खजनी /गोरखपुर।कस्बे के निवासी रामचंद्र जायसवाल के बेटे राजकुमार 30 वर्ष को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात एक युवक ने उठा कर लगभग 20 फुट गहरे जमुरा नाले में फेंक दिया। युवक की किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार युवक की किडनी खराब है और उसका एसजीपीजीआई लखनऊं से इलाज चल रहा है। घटना वाले दिन वह जायसवाल फार्मा मेडिकल स्टोर पर अपनी दवा लेने गया था। इस दौरान सड़क पर विसर्जन के लिए जा रही मूर्तियों को देखने लगा। कस्बे के ही एक अन्य बाइक सवार युवक से उसने वापस लौटने के लिए लिफ्ट मांगी थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे एक अन्य अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उन्हें हल्की टक्कर मार दी। मामूली विवाद में मनबढ़ युवक ने बीमार और कमजोर राजकुमार जायसवाल को उठा कर नाले में नीचे फेंक दिया।

राजकुमार के द्वारा खजनी थाने में अपनी पीड़ा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह थाने के कई चक्कर लगा चुका है और उसे समझौता करने के लिए धमकियां मिल रही हैं।थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज किया जाएगा।

*एसएसपी के निर्देश पर दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ केस*

खजनी/ गोरखपुर।क्षेत्र के एक गांव की निवासी नर्स का करने वाली युवती कस्बे में डॉ. लक्ष्मीनारायण चौरसिया के अस्पताल में वह बीते 2 वर्षों से काम करती थी। डॉक्टर आए दिन युवती पर दबाव बनाकर उसका यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण कर रहा था। डॉक्टर की हरकतों से तंग युवती ने उसके अस्पताल में काम करना छोड़ कर कस्बे में स्थित दूसरे हाॅस्पिटल में काम करने लगी थी।

जिससे नाराज डाॅक्टर लक्ष्मीनारायण ने मोबाइल फोन पर अश्लील गालियां देते हुए प्रताड़ित किया और देर रात धमकी देते हुए उसे मारने पीटने अस्पताल तक पहुंच गया। पीड़िता युवती ने बताया कि इस दौरान डॉक्टर ने उसके शरीर के नाज़ुक अंगों और प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई और उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया। साथ ही मारते पीटते हुए उसका मोबाइल फोन भी उठा कर फेंक दिया। उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने खजनी थाने में न्याय की गुहार लगाई थी।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर तथा एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर की गई कैंसर की मुफ्त जांच*

खजनी/ गोरखपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर डॉक्टर आशुतोष कुमार दूबे के सहयोग एवं निर्देशानुसार आज मंगलवार 31अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी परिसर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर के द्वारा मुफ्त कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.राकेश श्रीवास्तव के द्वारा असाध्य रोग कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर मुफ्त जांच परीक्षण और इलाज के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी।पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के द्वारा शिविर में क्षेत्र के लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क परामर्श जाँच एवं प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की गई है।हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर के सचिव उमेश कुमार सिंघानिया एवं संयुक्त सचिव रसेन्दु फोगला के द्वारा शिविर के आयोजन की जानकारी दी गई।

*राष्ट्रीय नाट्य रंग महोत्सव 1 से 5 नवम्बर को गंभीर नाथ में*

गोरखपुर।भारतीय रंगमंचीय परिदृश्य में एक सार्थक हस्तक्षेप के सकारात्मक उद्देश्य को ध्यान में रखकर अभियान थिएटर ग्रुप, गोरखपुर भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की तत्वाधान में 1 नवंबर से 5 नवंबर 2023 गंभीर नाथ प्रेक्क्षा गृह में चलने वाले पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह -गोरखपुर रंग महोत्सव 2023 आयोजित किया जायेगा।

समारोह में नाट्य प्रेमियों को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंग हस्तियों से संवाद करने के साथ ही पांच ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुतियों का आस्वाद मिलेगा। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हर्षवर्धन राय एवं संयोजक नारायण पान्डे ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त समारोह में ख्यातिल्लब्ध रंग हस्तियों संजय उपाध्याय, पीयूष मिश्रा, व्योमेश शुक्ला, आलोक पराड़कर, हिमानी शिवपुरी, राजेंद्र गुप्ता से रंगमंचीय समस्याओं, निराकरण एवं रंग उपलब्धियों पर संग्रहणीय व्याख्यान सुनने एवं शंका समाधान का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

संयोजक ने आगे बताया कि इस रंग समारोह में नाट्य प्रेमियों को दुर्लभ नाटकों के नाटयालेख सहित नाटकों की पुस्तकों की ऐतिहासिक रंग- प्रदर्शनी के अवलोकन का भी सुअवसर प्राप्त होगा । इसके अतिरिक्त समारोह में टेराकोटा प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी आदि भी उपलब्ध रहेगी। पांच दिवसीय उक्त राष्ट्रीय नाट्योत्सव गोरखपुर रंग समारोह में प्रतिभाग करने वाली नाट्य संस्थाएं एवं प्रस्तुतियां ड्रामा टॉकीज, मुंबई- नाटक- जीना निर्देशक सुरेश भारद्वाज ।निर्माण कला मंच, पटना- नाटक- विदेशिया, निर्देशक संजय उपाध्याय ट्रेजर आर्ट असोसिएशन, दिल्ली नाटक अंधा युग निर्देशक जाय मऐसनम रूप वाणी संस्थान, बनारस नाटक- राम की शक्ति पूजा निर्देशक- व्योमेश शुक्ल समागम रंग मंडल, जबलपुर मध्य प्रदेश, नाटक- भूमि, (महाभारत पर आधारित) निर्देशिका-स्वाति दुबे

फिल्म अभिनेताओं पीयूष मिश्रा, हिमानी शिवपुरी, राजेंद्र गुप्ता का भी होगा आगमन।

*शहीदों की पवित्र मिट्टी को दिल्ली इंडिया कर्तव्य पथ पर बड़े कलश में अर्पित कर अभीभूत हूं : सांसद रवि किशन*

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोमवार को मेरा माटी, मेरा देश के तहत कई जगहों की मिट्टी को कलश में रखा। दिल्ली अमृत कलश में गोरखपुर के शहीदो की पवित्र मिट्टी को दिल्ली इंडिया कर्तव्य पथ पर बड़े कलश में सांसद रवि किशन शुक्ला ने अर्पित किया ,कल यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मेरी माटी मेरादेश के भव्य कार्यक्रम को विजय पथ से संबोधित करेंगे समस्त भारत से लोग आये है भव्य माहौल है आज कल और भव्य होगा विजय पथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भाजपा की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान को उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली विजयपथ से मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर के शहीदों की पवित्र मिट्टी को बड़े अमृत कलश में अर्पित किया गया विगत दिनों सांसद रवि किशन शुक्ल ने गोरखपुर मंडल के गांव गांव में भी लोगों के घर-घर जाकर सांसद ने मिट्टी लिया था इस दौरान गांव शहर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सांसद के नेतृत्व में लोगों ने भारत माता के जयकारे का नारे लगाए और आजादी के वीर सपूतों को याद किया।

इस दौरान सांसद ने कहा की आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन के संदेश के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। इसी क्रम में कहा कि देश के वीर शहीदों के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री ने यह अभियान देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में सभी लोगों की सहभागिता जरूर होनी चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नित नई उंचाईयों को छू रहा है। ऐसे लोगों को हाथ में देश और प्रदेश का बागडोर होने से नागरिक भी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

*लंका दहन होते ही जय श्री राम के नारे से गूंज उठा मैदान*

गोरखपुर, गोलातहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत भूपगढ़ गांव में चल रही रामलीला के छठे दिन रविवार को रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा लंका दहन का मंचन किया गया है। जैसे ही हनुमान ने लंका में आग लगाई पुरा पाण्डाल जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठा।

बताते चले कि प्रभु श्रीराम के आदेश पर हनुमान जी समुद्र पार कर लंका पहुचते है। और माता सीता की तलाश करते हैं। तलाश करते करते वे अशोक वाटिका पहुचते है। वहां एक बृक्ष के निचे माता सीता बैठी श्री राम से मिलने के लिए दुखी हैं। यह देख हनुमान माता सीता के पास पहुचे और प्रभु श्रीराम द्वारा दी गई मुद्रिका उनको देते हैं। और कहते है कि श्री राम जल्द ही यहां आकर आपको ले जाएंगे।

यह सब होने के बाद हनुमान ने माता सीता से कहा कि हमें बहुत भूख लगी है। क्या मै इस बाग में लगे फल खा सकता हूं? तब माता सीता ने उन्हें आज्ञा दी। हनुमानजी एक बृक्ष से दुसरे बक्ष पर कुदते कुछ फल खाते कुछ तोड़ कर गिराते हुए पेड़ों को उखाड़ कर वाटिका का तहस नहस कर रहे थे।

यह देखकर रखवाली करनेवाले उनकी तरफ भागे लेकिन हनुमान जी उन्हें भी मार डाले। यह सुन लंकेश अपने पुत्र अक्षय कुमार को भेजा । हनुमान ने अक्षय कुमार का भी बध कर दिया, पुत्र के मौत की खबर सुन कर लंकेश अपने पुत्र इंद्रजीत को हनुमानजी को जिवित पकड़ कर लाने के लिए भेजा। इंद्रजीत हनुमान को ब्रह्मफास में बाध कर लंकापति रावण के सम्मुख ले गया, रावण अपने योद्धा से हनुमान का बध करने के लिए कहा इसपर विभीषण कहते है कि यह राम का दुत है। और किसी दुत को मारना उचित नही है। तब रावण ने कहा कि बंदर को अपने पुछ पर ज्यादा अभिमान होता है। इसकी पुछ में कपड़ा लपेट कर आग लगा दो। हनुमान के पुछ में आग लगते ही एक महल से दुसरे महल पर कुदते हुए पुरी लंका को आग लगा दिया। विभीषण का महल छोड़ पुरी लंका जल कर राख हो गई। फिर उन्होंने समुद्र में जा कर अपने पुंछ की आग बुझाई।यह सब देख दर्शक दिर्धा में बैठे लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाने लगे।

राम लीला देखने आए अतिथियों का मेला समिति के सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, एच के राय, अ. प्रा. प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह, गोरखनाथ चतुर्वेदी, विपिन सिंह, प्रभूनाथ यादव, यसवंत सिंह आदि ने आभार प्रकट किया।.

*पशु तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों की लगभग 70000 रुपये की सम्पत्ति हुई जब्त*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ।

अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश वाद सं0 2916/2023 बनाम सोनू गुप्ता पुत्र रोहित गुप्ता निवासी बरईपार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के अनुपालन के क्रम में थाना सहजनवा पर पंजीकृत मु0अ0स0 546/2022/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त सोनू गुप्ता उपरोक्त की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत वाहन संख्या-UP53DZ7737 मोटर साइकिल प्लेटिया एवं आदेश वाद संख्या 2915/2023 बनाम अनिल प्रजापति पुत्र राधेश्याम निवासी महराबारी थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के अनुपालन के क्रम में थाना सहजनवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 404/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल प्रजापति उपरोक्त की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत वाहन संख्या–UP53DH2105 मोटर साइकिल प्लेटिना को तहसीलदार सहजनवा के द्वारा थानाध्यक्ष सहजनवा की मौजूदगी में जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।

जब्त की गयी सम्पत्ति की कुल अनुमानित कीमत लगभग 70000/- रूपए है । अभियुक्तगण के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।