जनजाति सुरक्षा मंच की केन्द्र सरकार से मांग, धर्म परिवर्तन करने वालों की करे डी लिस्टिंग
पूर्णियां : शहर के रंगभूमि मैदान में आज जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा एक विशाल डी लिस्टिंग महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के लोग शामिल हुए थे।
इस मौके पर जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजकिशोर हांसदा ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में हिंदू जनजाति के लोग धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम और ईसाई बने हैं। वे लोग एक तरफ जहां जनजाति का आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, वहीं अल्पसंख्यक का भी लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कानून बनाकर इसको डी लिस्टिंग करें। इसके लिए वे लोग 1970 से ही लगातार मांग कर रहे हैं।
वहीं कार्यक्रम के संयोजक किमी आनंद ने कहा कि सीमांचल में लंबे समय से आदिवासी जनजातियों को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर कभी ईसाई मिशनरियों द्वारा तो कभी मुस्लिम संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन किया जाता है। लव जिहाद कराया जाता है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशनरियों को मिलने वाले विदेशी फंडिंग पर कडी निगरानी कर दी है। जिससे कुछ सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार वैसे लोगों को जो धर्म परिवर्तन कर आदिवासी से ईसाई या मुस्लिम बन गए हैं उनकी डी लिस्टिंग करें। ताकि वह दोहरा लाभ न ले सके। इससे सरकार का जो आरक्षण सिस्टम है या अन्य योजना है वह भी प्रभावित हो रही है। इसके लिए कानून बने। इस मौके पर आदिवासी नृत्य और संगीत का भी आयोजन किया गया।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Oct 30 2023, 18:03