सीएम सोलर लाइट योजना के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक की, दिए कई निर्देश
पूर्णिया :- जिलाधिकारी कुन्दन कुमार के द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया के साथ पंचायत सरकार भवन तथा मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान राज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,पूर्णिया से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के प्रगति की एवं उपलब्धि की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के सुचारू रूप से संचालन नही होने के संबंध में मिल रही शिकायतों के संबंध में पृच्छा किया गया।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी सोलर स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। यदि कही से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त हो रही है तो उसे अविलंब संबंधित एजेंसी के द्वारा कार्यशील करा लिया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के प्रगति के संबध में पृच्छा करने पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले में कुल एक हजार चार सौ चालीस सोलर स्ट्रीट लाइट अभी तक अधिष्ठापित किया जा चुका है।
जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी से पंचायत सरकार भवन निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इसमें तीव्र गति से प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले में वर्तमान में कुल उन्तीस पंचायत सरकार भवन कार्यशील है। तेईस पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभाग से 81 (एकासी) पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसमे से बत्तीस भवनों के निर्माण हेतु भूमि का सीमांकन कर लिया गया है तथा चौबीस भवनों के निर्माण हेतु शिलान्यास हो चुका है।
जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु लगातार अनुश्रवण करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करने के निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया।
बैठक में साहिला, भा० प्र० से०, उप विकास आयुक्त पूर्णिया, गौरव कुमार , भा० प्र० से०, सहायक समाहर्ता पुर्णिया, राज कुमार , जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया मौजूद थे।
Oct 30 2023, 10:04