चांडिल डैम के निर्माण से बिछड़े हुए विस्थापितो को मिलाने को लेकर चलाया जाएगा विस्थापित परिचय एवं संपर्क अभियान
सरायकेला : चालीस वर्ष पूर्व चांडिल डैम से विस्थापित हुए 84 मौजा 116 गांव के विस्थापित परिवार जो कभी एक साथ रहते थे और आज वे सभी बिछड़ गए हैं, सबका सबसे संपर्क टूट गया है इसी संपर्क को पुन स्थापित करने के लिए विस्थापित परिचय एवं संपर्क अभियान चलाया जाएगा .
उक्त बात की जानकारी रविवार को चांडिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य अभियानकर्ता मधुसूदन वर्मा ने दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चांडिल डैम से विस्थापित हुए 116 गांव के विस्थापित परिवार को मिलने के लिए एक पहल किया जा रहा है।
जिससे पूर्वजों का आपस का प्रेम और विचार मिल सके। उन्होंने कहा चांडिल डैम से विस्थापित हुए सभी गांव के विस्थापितों को आपस में मिलने के लिए 7033094579 नो पर एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाया जाएगा।
उन्होंने डैम से विस्थापित हुए लोगों से अपील करते हुए कहा विस्थापित कहीं भी रहते हो वे अपना नाम, पिता का नाम, अपने दादाजी का नाम, अपना मोबाइल नंबर और जिस गांव से विस्थापित हुए हैं उस गांव का नाम लिखकर भेजें ताकि उस गांव से विस्थापित हुए अन्य विस्थापितों के साथ संपर्क स्थापित कर सके।
मधुसूदन वर्मा ने कहा विस्थापितों के बीच परिचय एवं संपर्क स्थापित करने के लिए डैम से विस्थापित हुए लोगों के दो चक्का व चार चक्का वाहनों पर एक स्टीकर भी चिपकाए जाएगा। मौके पर विस्थापित पुलक मुखर्जी, सपन वर्मा, सूरज शेखर आदि उपस्थित थे।
Oct 29 2023, 19:29