/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :आजसू नेता हरेलाल महतो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन saraikela
सरायकेला :आजसू नेता हरेलाल महतो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के जुगीलोंग-पुरियारा में कोजागारी लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने फीता काट कर किया। 

दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने कहा कि गीत संगीत का इतिहास काफी प्राचीन है। प्राचीन काल से ही मानव सभ्यता गीत, नृत्य और संगीत के माध्यम से मनोरंजन करते आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आधुनिक लोकप्रिय नृत्य संगीत प्रारंभ में 19वीं सदी के उत्तरार्ध के पश्चिमी सामाजिक नृत्य संगीत से उभरा। 20वीं सदी की शुरुआत में नृत्य ने सार्वजनिक नृत्य हॉलों में भाग लेने वाले श्रमिक वर्ग के बीच लोकप्रियता हासिल की। 1920 के दशक के दौरान नृत्य संगीत अत्यधिक लोकप्रिय हो गया। 1930 के दशक में, जिसे स्विंग युग के रूप में जाना जाता है, स्विंग संगीत अमेरिका में लोकप्रिय नृत्य संगीत था। 

हरेलाल महतो ने कहा कि 1950 के दशक में रॉक एंड रोल लोकप्रिय नृत्य संगीत बन गया। 1960 के दशक के अंत में सोल और आर एंड बी संगीत का उदय हुआ। डोमिनिकन और क्यूबन न्यू यॉर्कर्स ने 1960 के दशक के अंत में लोकप्रिय साल्सा नृत्य बनाया, जो साल्सा की लैटिन संगीत शैली से उत्पन्न हुआ था। 1970 के दशक की शुरुआत में डिस्को के उदय के कारण नृत्य संगीत जनता के बीच लोकप्रिय हो गया।

 1970 के दशक के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत विकसित हुआ। इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग करके बनाया गया यह संगीत, लोकप्रिय संगीत की एक शैली है जो आमतौर पर नाइट क्लब, रेडियो स्टेशनों, मंच और रेव में बजाया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत की कई उपशैलियाँ विकसित हुई हैं। 

हरेलाल महतो ने कहा कि झारखंड में अनेक प्रकार के लोकगीत एवं लोकनृत्य है। इस क्षेत्र में सभी भाषाओं की गीत नृत्य काफी लोकप्रिय है। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

चांडिल डैम के निर्माण से बिछड़े हुए विस्थापितो को मिलाने को लेकर चलाया जाएगा विस्थापित परिचय एवं संपर्क अभियान


सरायकेला : चालीस वर्ष पूर्व चांडिल डैम से विस्थापित हुए 84 मौजा 116 गांव के विस्थापित परिवार जो कभी एक साथ रहते थे और आज वे सभी बिछड़ गए हैं, सबका सबसे संपर्क टूट गया है इसी संपर्क को पुन स्थापित करने के लिए विस्थापित परिचय एवं संपर्क अभियान चलाया जाएगा .

उक्त बात की जानकारी रविवार को चांडिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य अभियानकर्ता मधुसूदन वर्मा ने दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चांडिल डैम से विस्थापित हुए 116 गांव के विस्थापित परिवार को मिलने के लिए एक पहल किया जा रहा है।

 जिससे पूर्वजों का आपस का प्रेम और विचार मिल सके। उन्होंने कहा चांडिल डैम से विस्थापित हुए सभी गांव के विस्थापितों को आपस में मिलने के लिए 7033094579 नो पर एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाया जाएगा। 

उन्होंने डैम से विस्थापित हुए लोगों से अपील करते हुए कहा विस्थापित कहीं भी रहते हो वे अपना नाम, पिता का नाम, अपने दादाजी का नाम, अपना मोबाइल नंबर और जिस गांव से विस्थापित हुए हैं उस गांव का नाम लिखकर भेजें ताकि उस गांव से विस्थापित हुए अन्य विस्थापितों के साथ संपर्क स्थापित कर सके।

 मधुसूदन वर्मा ने कहा विस्थापितों के बीच परिचय एवं संपर्क स्थापित करने के लिए डैम से विस्थापित हुए लोगों के दो चक्का व चार चक्का वाहनों पर एक स्टीकर भी चिपकाए जाएगा। मौके पर विस्थापित पुलक मुखर्जी, सपन वर्मा, सूरज शेखर आदि उपस्थित थे।

ईचागढ़: पिलिद में आ पहुंचा हाथियों की झुंड, लोगो में दहशत, घरों पर दस्तक देने का डर, जानमाल को खतरा


सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अब हाथियों की आतंक से ईचागढ़ विधान सभा वासियों में अब दहशत है।

एक समय था जब चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों का गतिविधि बना रहता था ,जिससे आम नागरिको को शाम ढलते ही घर से निकलना मुश्किल हो गया था। 

अब इस क्षेत्र में हाथियों के झुंड से लोगो की रात की नीद उड़ गयी है। ग्रामीणों को यह डर बना हुआ है कि कही हाथी की झुंड मेरे आंगन में खड़े न हो जाए।

आज शाम को ईचागढ़ के पिलिद जंगल में हाथियों का झुंड पहुंच गए। पिलिद गांव के साथ दर्जनों गांव हाथी प्रभावित गांव है,जो दहशत में जीते हैं।

सरायकेला : सार्वजनिन काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान आदित्यपुर का आज हुआ भूमिपूजन

सरायकेला : सार्वजनिन काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान आदित्यपुर का आज भूमिपूजन विधि विधान से हुआ।

 सन 1972 से मैदान का काली पूजा होने जा रहा हे। इसके संस्थापक स्वर्गीय बिशु घोष, हरे किष्टो घोष और सुशील मंडल थे । काली पूजा पंडाल का उद्घाटन 12 नवंबर की शाम 7 बजे मंत्री चम्पई सोरेन करेंगे।

नई कमेटी में अध्यक्ष पवित्र कुमार बर्मन उर्फ गोरा दा, कोषाध्यक्ष माणिक दास, महासचिव सुनील सिंह, संरक्षक सुशील मंडल, अंजन दास, रवि श्रीवास्तव, प्रसेनजीत घोष, आदि शामिल हैं । 

मौके पर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, श्रीराम ठाकुर कल्याण घोष, भगलु सोरेन, शशांक कुमार गांगुली, देबू, देबू घोष, तरुण कुमार दास आदि मौजूद थे।

सरायकेला : आसनबनी में आयोजित रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच का उठाया लाभ।

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अंतर्गत टीसीआई क्षेत्र में सत्य नारायण सोशियो इकोनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर के सौजन्य से रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में क्षेत्र में युवाओं ने रक्तदान किया। 

मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो शिविर में उपस्थित हुए और शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान हरेलाल महतो ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं, शिविर आयोजित करने के लिए डॉक्टर एस एन मुर्मू को बधाई दी।

हरेलाल महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ रही हैं जो कि बहुत ही अच्छी बात है। लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इससे जरूरतमंद मरीजों को उचित समय पर रक्त उपलब्ध हो रही हैं। 

हरेलाल महतो ने डॉक्टर एस एन मुर्मू के कार्यों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी इस दिशा में पहल करना चाहिए,सरकार को ब्लड बैंक की संख्या बढ़ाने तथा उनके उचित देखभाल की जरूरत है। 

यहां रक्तदान शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान करने वालों को ब्रम्हानंद ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, शिविर में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया, जिनमें से कई लोगों को आवश्यक दवा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। 

इस मौके पर डॉक्टर एस एन मुर्मू, दुर्योधन गोप, बासुदेव प्रमाणिक, शेखर गांगुली, सुरेश कुमार, अमित कुमार, प्रदीप गिरी, रवि कुमार सिंह, दिनेश महतो, गुरूपद सिंह, विक्की पटेल, उषा मुर्मू, ममता मुर्मू, कालीपद सिंह, खेतुराम सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, धनंजय दास, लिली मुर्मू, फुलमनी लोहार, सुमित्रा बोईपाई, कृष्णा उरांव, नूर जहाँ, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

सरायकेला : राजभवन के समक्ष 30 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर फिर से बैठेंगे चांडिल डैम के विस्थापित

सरायकेला : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के तत्वावधान में फिर से 10 सूत्री मांगपत्र के साथ सैंकड़ों विस्थापित जाकिर हुसैन पार्क में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे । 

इसके लिए 17 अक्टूबर को 10 सूत्री मांग पत्र के साथ महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसका प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी रांची व नगरनिगम आयुक्त रांची को भी दिया गया।

 मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा कि मंच के बैनर तले चांडिल डैम के 84 मौजा 116 गांव के विस्थापित पिछले 16 जून 2023 से चांडिल डैम स्थित पुराना अधीक्षक कार्यालय परिसर में 122 दिनों से अधिक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। परंतु अभी तक विस्थापितों की मांगों को लेकर विभाग एवं सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। 

इस विषय के संदर्भ में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को धरना स्थल चांडिल से 3 अक्टूबर 2023 राजभवन रांची तक शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से अधिकार पदयात्रा भी किया गया पर महामहिम से वार्ता नहीं हो सका और न ही वार्ता के लिए महामहिम के कार्यालय से अबतक कोई पहल किया गया। जबकि एक दिवसीय सत्याग्रह धरना-प्रदर्शन के दौरान महामहिम राज्यपाल के व्यक्तिगत सहकर्मी के द्वारा कहा गया कि चार दिन उपरांत ही सभी विस्थापितों की समस्याओं को सुनेंगे।

 परंतु आज 28 दिन बीत जाने के वावजूद भी हमें न ही कोई सूचना और न ही विस्थापित के हितों में सरकार की तरह से कोई ठोस कदम उठाया गया। इसलिए 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को नामकुम रेलवे स्टेशन से जाकिर हुसैन पार्क राजभवन तक ध्वनियंत्र वाहन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अधिकार पदयात्रा करने के बाद राजभवन के समक्ष जाकिर हुसैन पार्क में 10 सूत्री मांगों को लेकर विस्थापितों द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है।

मंच के अध्यक्ष ने 10 सूत्री मांगों को लेकर कहा कि पुनर्वास के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाए एवं पुनर्वास स्थल पर बसाए गए सभी विस्थापितों को जमीन का पट्टा दिया जाए। चांडिल डैम द्वारा विस्थापन के बदले में मुआवजा, नौकरी, विकास पुस्तिका, पुनर्वास पैकेज तथा पुनर्वास स्थल पर आवंटित किया गया प्लॉटों का सीबीआई जांच हो। सभी विस्थापितों को खतियान के समतुल्य एक विशेष पहचान पत्र दिया जाए। चांडिल डैम के माध्यम से सृजित होने वाले हर योजना में रोजगार और लाभ का पहला अधिकार चांडिल डैम विस्थापितों को प्राप्त हो। चांडिल डैम विस्थापितों का संपूर्ण समस्या का समाधान होने तक डैम का जलस्तर 177 आरएल पर रखा जाए। 28 सितंबर 2022 को अनशन के दौरान चांडिल डैम कार्यालय परिसर के समक्ष ट्रैक्टर द्वारा कुचले जाने से घायल हुए व्यक्तियों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिया जाए। प्रत्येक विकास पुस्तिका में विस्तापित परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए अथवा प्रत्येक विस्थापित परिवार के लिए 60 लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश के तर्ज पर चाण्डिल डैम विस्थापितों को आज के महंगाई अनुसार मुआवजा दिया जाए। फिर उसने कहा कि प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक विस्थापित परिवार को 25 डिसमिल जमीन दिया जाना था, जो अब तक किसी को नहीं मिला, जिसे जल्द पूरा किया जाए । 

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांगों में यह भी शामिल है कि 18 वर्ष पूरा होने वाले सभी विस्थापितों के नाम विकास पुस्तिका निर्गत किया जाए। हमारी मांगों में विस्थापित एवं सरकार के बीच सांमजस्य स्थापित हेतु समन्वय समिति परियोजना का गठन किया जाए एवं उस समिति में अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच को भी रखा जाए।

गम्हरिया के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक मवेशी चोर को पकड़कर की पिटाई, फिर किया पुलिस के हवाले

(झारखंड डेस्क)

सरायकेला, (गम्हरिया): कोलेबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चोड़ा में रविवार को ग्रामीणों ने एक मवेशी चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मौका पाकर दो युवक मौके से फरार हो गये। पकड़ाए युवक का नाम फकिरे आलम उर्फ मोहम्मद राजू है, जो बालीगुमा निवासी बताया गया। 

जानकारी के अनुसार रविवार को तीन युवक चोड़ा गांव से एक मवेशी को चोरी कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्हें घेर लिया गया। इस दौरान दो युवक भागने में सफल हुए, जबकि राजू पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी पिटायी कर दी गयी।

 साथ ही घटना की सूचना जिप सदस्य शंभू मंडल को दी। मंडल के सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाना ले गयी। राजू के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी चोड़ा से एक मवेशी की चोरी कर 17 हजार रुपये में बेच दिया गया है।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगडा गांव में तीन लोगों ने 60 वर्षीय वृद्ध की पीट कर कर दी हत्या

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगडा गांव में तीन लोगों ने शनिवार देर शाम को एक 60 वर्षीय वृद्ध की पीट कर हत्या कर दी।

 घटना के बाद रात करीब 8:00 बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। 

हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सरायकेला :झालदा एलिफेंट ड्राइव टीम पहले दिन रहे विफल, हाथी अभी भी जमे हैं, ग्रामीण परेशान


सरायकेला जिला के चांडिल वन क्षेत्र में झालदा एलिफेंट ड्राइव टीम पहले दिन हाथी को खदेड़ने में विफल रहे।अभी भी हाथी जमे हुए है।जिससे ग्रमीणों में दहशत है।

 विदित हो कि चांडिल अधीन लुपुंगडीह पंचायत के बाना और पितकी गांव के सैकडो ग्रामीणों विगत एक सप्ताह से दलमा सेंचुरी में हाथियों के झुंड से परेशान है। हाथियों द्वारा आसपास के क्षेत्र में धान की फसल को नष्ट किया जा रहा है जिसके कारण ग्रमीण रातभर जाग कर गुजारते हैं तथा खेतों की रखवाली करते हैं।

इस मामले में चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी को भी जानकारी दी गयी लेकिन उनके द्वारा ग्रामीणों को कोई सुरक्षा अबतक नही उपलब्ध कराया गया, न फटाखे न टॉर्च दिये गये । 

बाना एवं रसुनिया जंगल से यह हाथी का झुंड दक्षिण पूर्वी रेलवे मुरी डिवीजन के रेलवे ट्रेक पार करके तीन किलो मीटर दूरी गांव में प्रवेश कर जाते हैं और रात्रि में उत्पात मचाते हैं। सुबह पुनः जंगल में पहुंच जाते हैं। जहा दिनभर डेरा डाले रहते हैं।

नारायण कुमार ने बताया कि पुरुलिया जिला के झालदा थाना, एलिफैंड ड्राईव टीम पहुंचे इस टीम में 10 की संख्या में  विगत दो दिनो से एलिफेंट भागने की कोशिश कर रहे हैं। बीते रात्रि एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा रसूनिया व बाना जंगल से हाथी के झुंड में 18 बड़े हाथी और एक बेवी हाथी जिसके कारण यह झुंड को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल ले जाने के क्रम में कठिनाई के सामना करना पड़ रहा है।

अभी भी हाथी की झुंड एक जगह पर जमे हुए हैं पहला दिन यह टीम हाथी को भगाने में विफल रहे।

 ,

*नीमडीह बीडीओ कुमार एस अभिनव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह का निरीक्षण किया


सरायकेला :नीमडीह बीडीओ कुमार एस अभिनव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह का निरीक्षण किया। नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अनुभव ने कहा कि मेन पावर की कमी के कारण होस्पिटल कुछ उपकरणों से सेवा देने से वंचित हैं। 

बीडीओ ने ओपीडी , एम टी सी कुपोषण केंद्र , लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, लेबोरेटरी, सभी प्रकार के वैक्सीन , टीके के रख रखाव एवं उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान सभी मेडिकल कर्मी को उचित सलाह भी दिया गया कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ, परेशानी ना हो साथ ही सभी नवजात बच्चे का टीका समय पर हो , टीकाकरण से कोई भी बच्चे का टीका न छूटे, इस बात पर विशेष बल दिया गया । 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आनंद कुमार महतो से कहा किसी भी उपकरण, दवा या टीके की कमी हो तो तुरंत बीडीओ को सूचना देने को बोला गया । नीमडीह बीडीओ द्वारा अविलंब उच्च अधिकारी से उक्त विषय का मांग किया जाएगा।