सरायकेला :झालदा एलिफेंट ड्राइव टीम पहले दिन रहे विफल, हाथी अभी भी जमे हैं, ग्रामीण परेशान
सरायकेला जिला के चांडिल वन क्षेत्र में झालदा एलिफेंट ड्राइव टीम पहले दिन हाथी को खदेड़ने में विफल रहे।अभी भी हाथी जमे हुए है।जिससे ग्रमीणों में दहशत है।
विदित हो कि चांडिल अधीन लुपुंगडीह पंचायत के बाना और पितकी गांव के सैकडो ग्रामीणों विगत एक सप्ताह से दलमा सेंचुरी में हाथियों के झुंड से परेशान है। हाथियों द्वारा आसपास के क्षेत्र में धान की फसल को नष्ट किया जा रहा है जिसके कारण ग्रमीण रातभर जाग कर गुजारते हैं तथा खेतों की रखवाली करते हैं।
इस मामले में चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी को भी जानकारी दी गयी लेकिन उनके द्वारा ग्रामीणों को कोई सुरक्षा अबतक नही उपलब्ध कराया गया, न फटाखे न टॉर्च दिये गये ।
बाना एवं रसुनिया जंगल से यह हाथी का झुंड दक्षिण पूर्वी रेलवे मुरी डिवीजन के रेलवे ट्रेक पार करके तीन किलो मीटर दूरी गांव में प्रवेश कर जाते हैं और रात्रि में उत्पात मचाते हैं। सुबह पुनः जंगल में पहुंच जाते हैं। जहा दिनभर डेरा डाले रहते हैं।
नारायण कुमार ने बताया कि पुरुलिया जिला के झालदा थाना, एलिफैंड ड्राईव टीम पहुंचे इस टीम में 10 की संख्या में विगत दो दिनो से एलिफेंट भागने की कोशिश कर रहे हैं। बीते रात्रि एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा रसूनिया व बाना जंगल से हाथी के झुंड में 18 बड़े हाथी और एक बेवी हाथी जिसके कारण यह झुंड को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल ले जाने के क्रम में कठिनाई के सामना करना पड़ रहा है।
अभी भी हाथी की झुंड एक जगह पर जमे हुए हैं पहला दिन यह टीम हाथी को भगाने में विफल रहे।
,
Oct 29 2023, 14:30