/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने मनाई आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती Gorakhpur
सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने मनाई आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती

गोरखपुर- आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं का कार्यकर्ताओं द्वारा महर्षि वाल्मीकि के चरणों में पुष्प अर्पित किया गया, जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि हमारा देश ऋषियों मुनियों का देश रहा हैं। आदि काल से ही दुनिया को राह दिखाने का कार्य हमारे देश ने किया हैं। आज पूरी दुनिया हमारे वेद पुराणों पर शोध कर रही हैं हमारे देश के आज के युवा वर्ग को देश के महान ऋषियों मुनियों के जीवन और इनके द्वारा रचित ग्रंथो, पुराणों से सिख लेनी चाहिए।और उस रास्ते पर चल कर देश में एकता सद्भाव को बढ़ावा देने पर काम करना चाहिए। महर्षि वाल्मिकी जैसे आदि कवि की रचनाएं मानवता और समाजिक विकास के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैं।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव अवधेश यादव मिर्जा कदीर बेग मुन्नी लाल यादव दुधनाथ मौर्य मैना भाई अशोक चौधरी संजय यादव हीरालाल यादव रफीउल्लाह सलमानी बृजनाथ मौर्य अनारकली मौर्या विनोद विश्वकर्मा सुरेन्द्र मौर्या अर्जुन यादव निखिलेश यादव भृगुनाथ निषाद रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

समाधान दिवस में पहुंचे महज 4 फरियादी

गोरखपुर- खजनी थाने में आयोजित अक्टूबर माह के अंतिम समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय के समक्ष कुल 4 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

सीओ खजनी ने सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना। जिनमें पुलिस विभाग से संबंमवंदं राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर पर मौके पर जा‌ंच के लिए भेजा गया। दो‌‌ मामले पुलिस विभाग तथा 2 राजस्व विभाग के आए जिनमें एक का समाधान करा दिया गया।

इस दौरान कानूनगो राजस्व लेखपाल एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

*संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने बैंकिंग के साथ सीखे आत्मरक्षा के गुर*

गोरखपुर- 22 अक्टूबर से चल रहे दस दिवसीय सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-172 भोलाराम इंटर कालेज, सहजनवा में एनसीसी कैडेटो को सातवे दिन कैम्प कमांडेंट कर्नल सतीश कवर के नेतृत्व एसबीआई से आए बैंक अधिकारी फील्ड ऑफिसर शशी प्रताप सिंह तथा कैशियर विनय सिंह ने बैंक संबंधी जरूरी जनकारी दी, और बताया की किस प्रकार से हम बैंक में खाते खुलवा सकते तथा किस प्रकार से हम साइबर फ्रॉड से बच सकते है, वही स्टेट योगा चैंपियन पीयूष ने कैडेट्स को स्वनिर्मित फिजिकल सेल्फ डिफेंस की के कुछ टेक्निकी सिखाए, तथा अचानक हुए हमलों की परिस्थिति में आसान तरीके से अपनी सुरक्षा का हुनर सिखाया । जिसके बाद प्रशिक्षण देने आए दोनों अतिथियों को कर्नल सतीश कवर ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल नरेन्द्र डागर, फर्स्ट ऑफिसर भारत सिंह, थर्ड आफिसर सुर्य प्रताप सिह, थर्ड आफिसर पुनीत त्रिपाठी, ले० बंदिता त्रिपाठी, सूबेदार मेजर पवन कुमार, सूबेदार काशी लिम्बू एंव अन्य पी. आई स्टाफ मौजूद रहे ।

*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 मामलों में केवल एक का हुआ निस्तारण*

गोरखपुर- गोला थाना परिसर में रोस्टर के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम रोहित कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी गोला अजय कुमार सिंह की देखरेख में बिधिवत सम्पन्न हुआ।थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने आये हुए फरियादियो के आवेदन को एक एक कर देखा और उच्चाधिकारियों के पास समाधान करने के लिए प्रस्तुत किया। 

इस समाधान दिवस पर फरियादियो की भीड़ ज्यादा रही। सभी फरियादियो ने उपस्थित होकर अपनी अपनी पीड़ा को वया किया। अधिकारियों ने बिधिवत एक एक कर पीड़ितों की सुना और निस्तारण कराने का प्रयास किया। इस समाधान दिवस पर कुल 16 मामले आये।एक मामले का निस्तारण हुआ। शेष मामलों को निस्तारण के लिए राजस्व कर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया। 

इस समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से राजस्व निरीक्षक फूल चन्द , राजकुमार परमहंस उपेंद्र कुमार रामाश्रय आलोक कुमार रँगेश पांडेय कनहैया अनुप तिवारी सहित समस्त राजस्व कर्मी एवम गोला थाने के समस्त एस आई उपस्थित रहे।

*भारत माता मंदिर तक निकलेगी भव्य सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा*

खजनी गोरखपुर।।आगामी 29 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे से खजनी कस्बे में कंबल कारखाने के निकट स्थित "भारत माता मंदिर" तक भव्य "सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा" निकाली जाएगी। यात्रा का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ना और सभी के मन में राष्ट्र प्रेम,राष्ट्र भक्ति तथा सनातन धर्म के विश्व बंधुत्व के मूल भाव वसुधैव कुटुंबकम् को बढ़ाना है।

बता दें कि इस वर्ष 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर चंद्रग्रहण लग रहा है, जिसका सूतक काल अपराह्न 4.05 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। खजनी में स्थित भारत माता वैभव मंदिर की स्थापना शरद पूर्णिमा के अवसर पर हुई थी। तब से प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन स्थापना दिवस के अवसर पर राम दरबार की भव्य झांकी और शोभायात्रा निकाली जाती है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है। किंतु चंद्र ग्रहण के कारण शोभा यात्रा की तिथि परिवर्तित कर के इसका आयोजन 29 अक्टूबर रविवार को कर दिया गया है।

मुख्य आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट महेश दूबे ने बताया कि भारत माता मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष राम दरबार की भव्य झांकी शोभायात्रा भरत मिलाप और वाल्मीकि जयंती पर यह आयोजन किया जाता है। विगत वर्ष कस्बा संग्रामपुर उनवल से राम दरबार की भव्य शोभायात्रा खजनी स्थिति भारत माता मंदिर तक पहुंची थी। किंतु इस वर्ष भरोहियां गांव के प्रसिद्ध पौराणिक जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर से भगवान श्रीराम लक्ष्मण भगवती माता सीता और महावीर हनुमान जी के साथ राम दरबार की भव्य शोभायात्रा अपराह्न 4 बजे भरोहियां से चल कर लगभग 6 बजे खजनी कस्बे में स्थित भारत माता वैभव मंदिर तक पहुंचेगी जहां भरत जी की उपस्थिति में भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा। गाजे-बाजे घोड़े हांथी के साथ भव्य झांकी के सांय 5 बजे रामपुर पांडेय मार्ग के मोड़ पर खजनी नगर में पहुंचते ही व्यापार मंडल और खजनी कस्बे के निवासियों के द्वारा फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि "सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा" का मूल उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति और समाज के सभी वर्गों को जोड़ना तथा विश्व बंधुत्व की भावना वसुधैव कुटुंबकम् और सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना को विकसित करना है।

इस अवसर पर संगीतमय रामचरित मानस के कागभुशुण्डि संवाद में उल्लेखित संपूर्ण रामायण और रामराज्याभिषेक के प्रसंग का पाठ होगा साथ ही वाल्मीकि जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना तथा पायस (खीर) के वितरण के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा। आयोजन को भव्य और सफल बनाने के सभी लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

*प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर नर्स के साथ यौन शोषण और मारपीट का आरोप*

खजनी गोरखपुर।।खजनी थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित ग्रामसभा खुटभार में आने वाले एक प्राइवेट अस्पताल (श्याम हाॅस्पिटल) के संचालक पर एक युवती ने छेड़छाड़ और जबरन दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं।

अवैद्य रूप से संचालित उक्त अस्पताल में लंबे समय से एक नर्स के तौर पर काम करने वाली युवती ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर पर अपने साथ जबरन दुष्कर्म करने धमकी देने और उसे मारपीट कर अस्पताल पर अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है।

पीड़िता युवती का आरोप है कि श्याम हास्पिटल के संचालक डॉक्टर ने युवती के अपने अस्पताल पर कार्यरत रहने के दौरान उसके साथ कई बार जबरन अथवा झांसा देकर दुष्कर्म किया था। युवती की आर्थिक मजबूरी का लाभ उठाते हुए उक्त डाॅक्टर उसे धमकी देकर मारता पिटता भी था। आखिरकार उसके उत्पीड़न और क्रूरता से तंग आकर नर्स युवती ने डॉक्टर के अस्पताल में काम करना छोड़ दिया और कस्बे में एक अन्य हाॅस्पिटल में काम करने चली गई। जिसके बाद जानकारी होते ही आरोपी डॉक्टर उसके पास पहुँच कर अकेले में मिलने दबाव बनाने लगा। जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी डॉक्टर ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। डाॅक्टर के शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न से तंग आ चुकी नर्स युवती ने खजनी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किंतु पीड़िता के द्वारा लिखित शिकायत किए जाने के बाद भी देर रात तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

युवती ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि श्याम हाॅस्पिटल के संचालक डॉक्टर लक्ष्मीनारायण चौरसिया के अस्पताल में वह बीते 2 वर्षों से काम करती थी। और वह आए दिन युवती पर दबाव बनाकर उसका शारीरिक शोषण तथा यौन उत्पीड़न कर रहा था। डॉक्टर की हरकतों से तंग आकर युवती ने कुछ महीने पहले उसके अस्पताल में काम करना छोड़ कर खजनी कस्बे में स्थित करमा हाॅस्पिटल में काम करने लगी। जिससे नाराज हो कर डाॅक्टर लक्ष्मीनारायण मोबाइल फोन पर अश्लील गालियां देते हुए प्रताड़ित करने लगा और धमकी देते हुए उसे मारने पीटने पहुंच गया। पीड़िता युवती ने बताया कि इस दौरान डॉक्टर ने उसके शरीर के नाज़ुक अंगों और प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई और उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया। साथ ही मारते पीटते हुए उसका मोबाइल फोन भी उठा कर फेंक दिया। उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने खजनी थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें कि करमा हाॅस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी डॉक्टर के पहुंचने और पीड़िता युवती के साथ मारपीट किए जाने की घटना की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।

मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया मामले की जानकारी मिली है। समाधान दिवस में व्यस्त हूं,विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*गोरखपुर गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ जी का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस,गोरखपुर के गीता प्रेस ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। वह ईश्वर के अनन्य भक्त थे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से बातकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हुतात्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की दी गई विधिवत जानकारी

गोरखपुर, गोला तहसील सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य के नेतृत्व में बुथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों की विधिवत जानकारी प्रदान की गई।बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसमें मतदाता सूची को शत प्रतिशत सही करना है।18 वर्ष की आयु पूरी कर चूके लोगों का नाम सूची में अवश्य दर्ज करें।सूची से बोगस नामों डिलीट तथा मतदाताओं के गलत नामों को उनकी दस्तावेजों के अनुसार सही करना है।इन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

शासन द्वारा आगामी 4 5 25 26 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर को विशेष तिथि घोषित किया गया है।इस दिन सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अपने बूथों पर बैठकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बड़हलगंज पुलिस ने हत्या में शामिल तीसरे आरोपी को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर। सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला में हुई हत्या में शामिल तीसरे अभियुक्त मेजर को बड़हलगंज पुलिस ने सिधुआपार बायपास रोड से किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद लोहे का आलाकत्ल बरामद बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला मे पुरानी रंजिश मे हमले से हुए घायल।

गौतम उर्फ छांगुर की मौत के बाद बड़हलगंज पुलिस ने तीसरे अभियुक्त मेजर कुमार पुत्र स्वर्गीय दिनेश निवासी सिधुआपार लक्ष्मीपुर टोला को 27 अक्टूबर को सिधुआपार बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से एक अदद लोहे का आला कत्ल भी बरामद हुआ है।

चौरीचौरा सीएचसी पर भी शुरू हुई सेवा

गोरखपुर, ऑपरेशन से संस्थागत प्रसव की सुविधा की उपलब्धता बढ़ाने पर भी स्वास्थ्य विभाग का जोर है ।

इसी कड़ी में बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अगस्त में ऑपरेशन से प्रसव कराया गया था और इस माह से चौरीचौरा सीएचसी पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गयी है । यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने दी । उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से लेकर सितम्बर माह तक 3447 गर्भवती को सरकारी प्रावधानों के तहत जिले में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा दी गयी है ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।

शासन की मंशा के अनुसार प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सुविधा को समुदाय के नजदीक पहुंचाया जाए ताकि लोगों को निजी अस्पतालों में इस प्रकार के प्रसव के लिए 50000 से 60000 रुपये खर्च न करना पड़े । जिले में सहजनवां, पिपराईच और कैम्पियरगंज सीएचसी पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध थी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में अगस्त में बांसगांव सीएचसी पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गयी। दो माह में वहां ऑपरेशन से नौ प्रसव हो चुके हैं। चौरीचौरा सीएचसी पर 18 अक्टूबर को ऑपरेशन से पहला संस्थागत प्रसव कराया गया ।

डॉ चौधरी ने बताया कि चौरीचौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ सर्वजीत प्रसाद, सर्जन डॉ श्वेता सिंह, डॉ शिल्पी जायसवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद और बेहोशी के चिकित्सक डॉ रितेश की टीम ने इस सेवा को शुरू कराया है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद और मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता सूर्य प्रकाश ने ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू करवाने में तकनीकी सहयोग दिया ।

आशा कार्यकर्ता से मिली मदद

चौरीचौरा सीएचसी पर से प्रसव की सेवा प्राप्त करने वाली पूजा (30) ने बताया कि उनके पति पेंटिंग का काम करते हैं। एक साल पहले उनकी शादी हुई है। यह पहला बच्चा है । गांव की आशा कार्यकर्ता उर्मिला की मदद से उन्हें चौरीचौरा सीएचसी से प्रसव पूर्व जांच की सुविधा मिली।

अल्ट्रासाउंड हुआ तो चिकित्सक ने बताया कि उनका सामान्य प्रसव संभव नहीं है, इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा । मठिया गांव की रहने वाली पूजा का कहना है कि ऑपरेशन से उनको स्वस्थ बेटा हुआ है । अस्पताल में भर्ती कर दोनों समय दवाओं के साथ साथ पौष्टिक भोजन भी दिया गया । वह सीएचसी की सुविधा से संतुष्ट हैं।

देवरिया जनपद को भी मिलेगा लाभ

चौरीचौरा सीएचसी पर यह सुविधा शुरू होने से गोरखपुर बार्डर पर स्थित देवरिया जनपद के गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा । करीब पांच लाख की आबादी के बीच सी-सेक्शन का यह डिलेवरी प्वाइंट काम करेगा। इसके सक्रिय हो जाने से सरदारनगर, चौरीचौरा और ब्रह्मपुर के लाभार्थियों को ऑपरेशन से प्रसव के लिए निजी अस्पताल या जिला महिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।

दिक्कतों का करना पड़ता था सामना

चौरीचौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ सर्वजीत प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा न होने के कारण प्रसव के जटिल मामलों को करीब तीस किलोमीटर दूर शहर भेजना पड़ता था। कई बार जटिलता इतनी अधिक बढ़ जाती थी कि परिजन रास्ते में पड़ने वाले निजी अस्पतालों में गर्भवती को भर्ती करवा देते थे । अब लोगों को इन दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ेगा।