/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *भारत माता मंदिर तक निकलेगी भव्य सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा* Gorakhpur
*भारत माता मंदिर तक निकलेगी भव्य सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा*

खजनी गोरखपुर।।आगामी 29 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे से खजनी कस्बे में कंबल कारखाने के निकट स्थित "भारत माता मंदिर" तक भव्य "सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा" निकाली जाएगी। यात्रा का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ना और सभी के मन में राष्ट्र प्रेम,राष्ट्र भक्ति तथा सनातन धर्म के विश्व बंधुत्व के मूल भाव वसुधैव कुटुंबकम् को बढ़ाना है।

बता दें कि इस वर्ष 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर चंद्रग्रहण लग रहा है, जिसका सूतक काल अपराह्न 4.05 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। खजनी में स्थित भारत माता वैभव मंदिर की स्थापना शरद पूर्णिमा के अवसर पर हुई थी। तब से प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन स्थापना दिवस के अवसर पर राम दरबार की भव्य झांकी और शोभायात्रा निकाली जाती है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है। किंतु चंद्र ग्रहण के कारण शोभा यात्रा की तिथि परिवर्तित कर के इसका आयोजन 29 अक्टूबर रविवार को कर दिया गया है।

मुख्य आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट महेश दूबे ने बताया कि भारत माता मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष राम दरबार की भव्य झांकी शोभायात्रा भरत मिलाप और वाल्मीकि जयंती पर यह आयोजन किया जाता है। विगत वर्ष कस्बा संग्रामपुर उनवल से राम दरबार की भव्य शोभायात्रा खजनी स्थिति भारत माता मंदिर तक पहुंची थी। किंतु इस वर्ष भरोहियां गांव के प्रसिद्ध पौराणिक जएश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर से भगवान श्रीराम लक्ष्मण भगवती माता सीता और महावीर हनुमान जी के साथ राम दरबार की भव्य शोभायात्रा अपराह्न 4 बजे भरोहियां से चल कर लगभग 6 बजे खजनी कस्बे में स्थित भारत माता वैभव मंदिर तक पहुंचेगी जहां भरत जी की उपस्थिति में भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा। गाजे-बाजे घोड़े हांथी के साथ भव्य झांकी के सांय 5 बजे रामपुर पांडेय मार्ग के मोड़ पर खजनी नगर में पहुंचते ही व्यापार मंडल और खजनी कस्बे के निवासियों के द्वारा फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि "सनातन शक्ति सद्भावना यात्रा" का मूल उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति और समाज के सभी वर्गों को जोड़ना तथा विश्व बंधुत्व की भावना वसुधैव कुटुंबकम् और सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना को विकसित करना है।

इस अवसर पर संगीतमय रामचरित मानस के कागभुशुण्डि संवाद में उल्लेखित संपूर्ण रामायण और रामराज्याभिषेक के प्रसंग का पाठ होगा साथ ही वाल्मीकि जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना तथा पायस (खीर) के वितरण के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा। आयोजन को भव्य और सफल बनाने के सभी लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

*प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर नर्स के साथ यौन शोषण और मारपीट का आरोप*

खजनी गोरखपुर।।खजनी थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित ग्रामसभा खुटभार में आने वाले एक प्राइवेट अस्पताल (श्याम हाॅस्पिटल) के संचालक पर एक युवती ने छेड़छाड़ और जबरन दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं।

अवैद्य रूप से संचालित उक्त अस्पताल में लंबे समय से एक नर्स के तौर पर काम करने वाली युवती ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर पर अपने साथ जबरन दुष्कर्म करने धमकी देने और उसे मारपीट कर अस्पताल पर अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है।

पीड़िता युवती का आरोप है कि श्याम हास्पिटल के संचालक डॉक्टर ने युवती के अपने अस्पताल पर कार्यरत रहने के दौरान उसके साथ कई बार जबरन अथवा झांसा देकर दुष्कर्म किया था। युवती की आर्थिक मजबूरी का लाभ उठाते हुए उक्त डाॅक्टर उसे धमकी देकर मारता पिटता भी था। आखिरकार उसके उत्पीड़न और क्रूरता से तंग आकर नर्स युवती ने डॉक्टर के अस्पताल में काम करना छोड़ दिया और कस्बे में एक अन्य हाॅस्पिटल में काम करने चली गई। जिसके बाद जानकारी होते ही आरोपी डॉक्टर उसके पास पहुँच कर अकेले में मिलने दबाव बनाने लगा। जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी डॉक्टर ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। डाॅक्टर के शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न से तंग आ चुकी नर्स युवती ने खजनी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किंतु पीड़िता के द्वारा लिखित शिकायत किए जाने के बाद भी देर रात तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

युवती ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि श्याम हाॅस्पिटल के संचालक डॉक्टर लक्ष्मीनारायण चौरसिया के अस्पताल में वह बीते 2 वर्षों से काम करती थी। और वह आए दिन युवती पर दबाव बनाकर उसका शारीरिक शोषण तथा यौन उत्पीड़न कर रहा था। डॉक्टर की हरकतों से तंग आकर युवती ने कुछ महीने पहले उसके अस्पताल में काम करना छोड़ कर खजनी कस्बे में स्थित करमा हाॅस्पिटल में काम करने लगी। जिससे नाराज हो कर डाॅक्टर लक्ष्मीनारायण मोबाइल फोन पर अश्लील गालियां देते हुए प्रताड़ित करने लगा और धमकी देते हुए उसे मारने पीटने पहुंच गया। पीड़िता युवती ने बताया कि इस दौरान डॉक्टर ने उसके शरीर के नाज़ुक अंगों और प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई और उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया। साथ ही मारते पीटते हुए उसका मोबाइल फोन भी उठा कर फेंक दिया। उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने खजनी थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें कि करमा हाॅस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी डॉक्टर के पहुंचने और पीड़िता युवती के साथ मारपीट किए जाने की घटना की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।

मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया मामले की जानकारी मिली है। समाधान दिवस में व्यस्त हूं,विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*गोरखपुर गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ जी का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस,गोरखपुर के गीता प्रेस ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। वह ईश्वर के अनन्य भक्त थे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से बातकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हुतात्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की दी गई विधिवत जानकारी

गोरखपुर, गोला तहसील सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य के नेतृत्व में बुथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों की विधिवत जानकारी प्रदान की गई।बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसमें मतदाता सूची को शत प्रतिशत सही करना है।18 वर्ष की आयु पूरी कर चूके लोगों का नाम सूची में अवश्य दर्ज करें।सूची से बोगस नामों डिलीट तथा मतदाताओं के गलत नामों को उनकी दस्तावेजों के अनुसार सही करना है।इन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

शासन द्वारा आगामी 4 5 25 26 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर को विशेष तिथि घोषित किया गया है।इस दिन सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अपने बूथों पर बैठकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बड़हलगंज पुलिस ने हत्या में शामिल तीसरे आरोपी को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर। सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला में हुई हत्या में शामिल तीसरे अभियुक्त मेजर को बड़हलगंज पुलिस ने सिधुआपार बायपास रोड से किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद लोहे का आलाकत्ल बरामद बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला मे पुरानी रंजिश मे हमले से हुए घायल।

गौतम उर्फ छांगुर की मौत के बाद बड़हलगंज पुलिस ने तीसरे अभियुक्त मेजर कुमार पुत्र स्वर्गीय दिनेश निवासी सिधुआपार लक्ष्मीपुर टोला को 27 अक्टूबर को सिधुआपार बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से एक अदद लोहे का आला कत्ल भी बरामद हुआ है।

चौरीचौरा सीएचसी पर भी शुरू हुई सेवा

गोरखपुर, ऑपरेशन से संस्थागत प्रसव की सुविधा की उपलब्धता बढ़ाने पर भी स्वास्थ्य विभाग का जोर है ।

इसी कड़ी में बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अगस्त में ऑपरेशन से प्रसव कराया गया था और इस माह से चौरीचौरा सीएचसी पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गयी है । यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने दी । उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से लेकर सितम्बर माह तक 3447 गर्भवती को सरकारी प्रावधानों के तहत जिले में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा दी गयी है ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।

शासन की मंशा के अनुसार प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सुविधा को समुदाय के नजदीक पहुंचाया जाए ताकि लोगों को निजी अस्पतालों में इस प्रकार के प्रसव के लिए 50000 से 60000 रुपये खर्च न करना पड़े । जिले में सहजनवां, पिपराईच और कैम्पियरगंज सीएचसी पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध थी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में अगस्त में बांसगांव सीएचसी पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गयी। दो माह में वहां ऑपरेशन से नौ प्रसव हो चुके हैं। चौरीचौरा सीएचसी पर 18 अक्टूबर को ऑपरेशन से पहला संस्थागत प्रसव कराया गया ।

डॉ चौधरी ने बताया कि चौरीचौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ सर्वजीत प्रसाद, सर्जन डॉ श्वेता सिंह, डॉ शिल्पी जायसवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद और बेहोशी के चिकित्सक डॉ रितेश की टीम ने इस सेवा को शुरू कराया है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद और मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता सूर्य प्रकाश ने ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू करवाने में तकनीकी सहयोग दिया ।

आशा कार्यकर्ता से मिली मदद

चौरीचौरा सीएचसी पर से प्रसव की सेवा प्राप्त करने वाली पूजा (30) ने बताया कि उनके पति पेंटिंग का काम करते हैं। एक साल पहले उनकी शादी हुई है। यह पहला बच्चा है । गांव की आशा कार्यकर्ता उर्मिला की मदद से उन्हें चौरीचौरा सीएचसी से प्रसव पूर्व जांच की सुविधा मिली।

अल्ट्रासाउंड हुआ तो चिकित्सक ने बताया कि उनका सामान्य प्रसव संभव नहीं है, इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा । मठिया गांव की रहने वाली पूजा का कहना है कि ऑपरेशन से उनको स्वस्थ बेटा हुआ है । अस्पताल में भर्ती कर दोनों समय दवाओं के साथ साथ पौष्टिक भोजन भी दिया गया । वह सीएचसी की सुविधा से संतुष्ट हैं।

देवरिया जनपद को भी मिलेगा लाभ

चौरीचौरा सीएचसी पर यह सुविधा शुरू होने से गोरखपुर बार्डर पर स्थित देवरिया जनपद के गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा । करीब पांच लाख की आबादी के बीच सी-सेक्शन का यह डिलेवरी प्वाइंट काम करेगा। इसके सक्रिय हो जाने से सरदारनगर, चौरीचौरा और ब्रह्मपुर के लाभार्थियों को ऑपरेशन से प्रसव के लिए निजी अस्पताल या जिला महिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।

दिक्कतों का करना पड़ता था सामना

चौरीचौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ सर्वजीत प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा न होने के कारण प्रसव के जटिल मामलों को करीब तीस किलोमीटर दूर शहर भेजना पड़ता था। कई बार जटिलता इतनी अधिक बढ़ जाती थी कि परिजन रास्ते में पड़ने वाले निजी अस्पतालों में गर्भवती को भर्ती करवा देते थे । अब लोगों को इन दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

मार-पीट कर गम्भीर रुप से घायल करने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

सहजनवां,गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, व थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में, उ0नि0 अवधेश पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 0379/2023 धारा 147/ 341/ 323/ 336/ 427/ 352/ 504/ 308 IPC व 7 C.L.A. एक्ट से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त 1. नागेन्द्र प्रजापति पुत्र रामवृक्ष प्रजापति निवासी ग्राम तिवरान थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर, 2. पवन चौधरी पुत्र बेचन चौधरी निवासी ग्राम तिवरान थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर

2. कां0 नवीनचन्द शुक्ला थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर

3. कां0 अरविन्द कुमार नाविक थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर

*ताड़ी व्यवसायी ने जिम्मेदारो को गुमराह कर बनवाया चरित्र प्रमाण पत्र-निरस्त करने के लिए हुआ शिकायत

गोरखपुर।सहजनवां तहसील क्षेत्र के राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बालेश्वर जिगना वार्ड नं0-1 वर्तमान थाना गीडा पुराना थाना सहजनवा जिला गोरखपुर के निवासी है।उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और बताया कि प्रार्थीगण की ताडी की दुकान सहजनवा के लाइसेन्सी थे। परन्तु साजिशन लोक अदालत में एक फर्जी मुकदमें में प्रार्थीगण के विरुद्ध फर्जी आदमी को खड़ा करा करके 20-20 रूपये का जुर्माना लगवा दिये और चुपके चुपके इसी आधार पर हम प्रार्थीगण का लाइसेन्स भी निरस्त करा दिया गया जिसके संबंध में प्रार्थी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में रिट दाखिल किया गया।

जहां से माननीय उच्चतम न्यायालय में यह निर्देश दिया गया है कि प्रार्थीगण ताड़ी लाइसेन्स के लिए पात्र व्यक्ति है तथा भविष्य में होने वाले ताड़ी के नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र व्यक्ति होगे। उपरोक्त परिस्थितियों का फायदा उठा कर राजकुमार पुत्र रामप्रसाद व आरती देवी पत्नी रामप्रसाद, निवासीगण जगदीशपुर थाना गीडा, पुराना थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ने हमारी ताड़ी का लाइसेन्स सहजनवा अपने नाम से करवा लिया। सारी परिस्थितियों को देखते हुए यह प्रमाणित हो रहा है कि हमारे ताड़ी लाइसेन्स कैन्सील कराने में इनका भी हाथ था प्रतीत होता है।

इन लोगो को दिये गये लाइसेन्स सन् 2017-18 के समय में इन लोगो के पास चरित्र प्रमाण पत्र था परन्तु उसके बाद से इन दोनो राजकुमार व आरती देवी के नाम से सन् 2019 2020 2021 2022 2023 का कोई भी चरित्र प्रमाण पत्र नही बना क्योकि इन लोगों के विरूद्ध एल०आई०ओ० रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार व आरती देवी के नाम से आपराधिक मुकदमे सहजनवा थाने में दर्ज है। जिस कारण से इनका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा सकता है। इन दोनो लोगो ने स्वयं भी जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के यहां शपथ पत्र दिया था कि इन लोगो का कोई चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है।

चूंकि ताड़ी लाइसेन्स हेतु चरित्र प्रमाण पत्र होना एक महत्वपूर्ण तर्क है बिना इसके न तो लाइसेन्स मिल सकता है और न तो रिन्यूवल हो सकता है परन्तु इसके बावजूद भी सन् 2018 से 2023 तक का लाइसेन्स रिन्यूवल होता रहा है। जिसके सम्बन्ध मे आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज की अपील सं0-11एल/2023 राजेन्द्र बनाम कलेक्टर / लाइसेन्स प्राधिकारी, गोरखपुर का आदेश दिनांक14.08.2023 प्रार्थीगण द्वारा जिलाधिकारी महोदय, गोरखपुर के समक्ष सम्पूर्ण राज्यों का उल्लेख करते हुए दोनों के लाइसेन्स को निरस्त करते हुए समस्त कागजात के साथ दिनांक-23.08.2023 को दरख्वास्त दिया गया था। इसी बीच संयोगवश हम लोगो राया अनुज्ञशिधारी राजकुमार व आरती देवी का थाना सहजनवा से बदल करके नया थाना गीडा हो गया। इसी का फायदा उठाकर इन लोगो ने थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर तथा अपना पुराना आपराधिक इतिहास को छिपाकर तथा पूर्व में एल0आई0ओ0 के रिपोर्ट को छिपाकर अपने नाम से नया चरित्र- प्रमाण पत्र बनवाने के फिराक में लगे थे जिसके सम्बन्ध में जानकारी होने, के बाद प्रार्थी के भाई रविन्द्र कुमार पुत्र बालेश्वर दिनांक-01.09.2023 तथा 05.09.2023 को नये थानाध्यक्ष गीडा व अन्य पुलिस अधिकारियों को भी दरख्वास्त दिया था।

परन्तु आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गयी। इन लोगो द्वारा अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमें को छिपाकर थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर अपना चरित्र प्रमाण पत्र दिनांक 21.09.2023 बनवा लिया। जोकि पूर्णतया अवैधानिक एवं विधि विरुद्ध है। जो कि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है तथा इस बात से यह भी प्रमाणित होता है कि ये लोग जालसाजी करने में माहिर हैं।

इस संबंध में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच करवाकर उनके पक्ष में जारी चरित्र प्रमाण पत्र कम संख्या-316472356087 व 316472356092, दिनांक-21.09.2023 को निरस्त किया जाये तथा सरकारी पुलिस अधिकारियों से तथ्यो को छुपाकर जानबूझकर फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में मुकदमा दर्ज करके इन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा किया जाये।

2013 बैच के पीसीएस अधिकारी अश्विनी यादव को मिली एसडीएम पद पर तैनाती

सहजनवां,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 63 तहसीलदारों को प्रमोशन दिया है। इसी प्रमोशन के साथ अब तहसीलदारों को एसडीएम बना दिया गया है। इस बाबत गुरुवार को राज्य सरकार ने लिस्ट भी जारी कर दी है।

इसी के क्रम में सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बेलऊर के रहने वाले अश्विनी यादव पुत्र स्व.अवधेश यादव को तहसीलदार पद सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील में कार्यरत थे जिन्हें अब उसी तहसील के एसडीएम पद कि नई जिम्मेदारी सौंप गई है।

आपको बता दे अश्वनी यादव 2013 बैच के उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग के चयनित अधिकारी हैं जिन्हें प्रथम तैनाती नायब तहसीलदार के पद पर नौगढ़ सिद्धार्थनगर जनपद में मिली थी। जिन्हें 2019 में सरकार ने पदोन्नति के द्वारा तहसीलदार पद पर देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील में तनाती दे दी।

जहां कुछ समय बाद इनका तबादला देवरिया जनपद के बरहज में कर दिया गया जहां से अभी कुछ समय पहले इनका तबादला जनपद सोनभद्र के घोरावल में कर दिया गया था। इनकी कार्य कुशलता और साफ़ सुथरा बेदाग छवि के कारण 26अक्टूबर दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से आए नए आदेश के क्रम में इन्हें इसी तहसील के उप जिलाधिकारी पद पर तैनात कर दिया गया है इस सूचना के बाद परिवार व क्षेंत्रवासियो में खुशी का माहौल है।

पुरानी रंजीश में पट्टीदारों के हमले में व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल छोर पर स्थित गोला तहसील के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हटवा दुबे पुरा गांव के निवासी श्याम दुलारे पुत्र सवारू ने बताया कि उनके घर के सामने पिछले 20 वर्ष से नाद व खुटा डालकर जमीन पर कब्जा है।

जहां दिनांक 27 अक्टूबर की सुबह 7 बजे वह सफाई कर रहे थे तभी उनके पाटीदार रामप्रताप, दुर्गा, गुलशन, धरमशिला, नीलम, केशव एकजुट होकर उनसे भी विवाद करने लगे। इसके बाद यह लोग उन्हें घर से बाहर खींचकर मारने पीटने लगे इसके बाद पहुंचे उनके पुत्र अजय बदामी संजना खुशी संतोषी व अजीत को भी मारने पीटने लगे जहां श्याम दुलारे ने बताया कि उनके पटीदार राम प्रताप ने उनके पुत्र अजय के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे उनके पुत्र का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष गोला धीरेंद्र राय ने कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 547/2023 के तहत धारा 147 148 323 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और गोला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।