/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की दी गई विधिवत जानकारी Gorakhpur
मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की दी गई विधिवत जानकारी

गोरखपुर, गोला तहसील सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य के नेतृत्व में बुथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों की विधिवत जानकारी प्रदान की गई।बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसमें मतदाता सूची को शत प्रतिशत सही करना है।18 वर्ष की आयु पूरी कर चूके लोगों का नाम सूची में अवश्य दर्ज करें।सूची से बोगस नामों डिलीट तथा मतदाताओं के गलत नामों को उनकी दस्तावेजों के अनुसार सही करना है।इन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

शासन द्वारा आगामी 4 5 25 26 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर को विशेष तिथि घोषित किया गया है।इस दिन सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अपने बूथों पर बैठकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बड़हलगंज पुलिस ने हत्या में शामिल तीसरे आरोपी को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर। सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला में हुई हत्या में शामिल तीसरे अभियुक्त मेजर को बड़हलगंज पुलिस ने सिधुआपार बायपास रोड से किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद लोहे का आलाकत्ल बरामद बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला मे पुरानी रंजिश मे हमले से हुए घायल।

गौतम उर्फ छांगुर की मौत के बाद बड़हलगंज पुलिस ने तीसरे अभियुक्त मेजर कुमार पुत्र स्वर्गीय दिनेश निवासी सिधुआपार लक्ष्मीपुर टोला को 27 अक्टूबर को सिधुआपार बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से एक अदद लोहे का आला कत्ल भी बरामद हुआ है।

चौरीचौरा सीएचसी पर भी शुरू हुई सेवा

गोरखपुर, ऑपरेशन से संस्थागत प्रसव की सुविधा की उपलब्धता बढ़ाने पर भी स्वास्थ्य विभाग का जोर है ।

इसी कड़ी में बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अगस्त में ऑपरेशन से प्रसव कराया गया था और इस माह से चौरीचौरा सीएचसी पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गयी है । यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने दी । उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से लेकर सितम्बर माह तक 3447 गर्भवती को सरकारी प्रावधानों के तहत जिले में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा दी गयी है ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।

शासन की मंशा के अनुसार प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सुविधा को समुदाय के नजदीक पहुंचाया जाए ताकि लोगों को निजी अस्पतालों में इस प्रकार के प्रसव के लिए 50000 से 60000 रुपये खर्च न करना पड़े । जिले में सहजनवां, पिपराईच और कैम्पियरगंज सीएचसी पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध थी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में अगस्त में बांसगांव सीएचसी पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गयी। दो माह में वहां ऑपरेशन से नौ प्रसव हो चुके हैं। चौरीचौरा सीएचसी पर 18 अक्टूबर को ऑपरेशन से पहला संस्थागत प्रसव कराया गया ।

डॉ चौधरी ने बताया कि चौरीचौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ सर्वजीत प्रसाद, सर्जन डॉ श्वेता सिंह, डॉ शिल्पी जायसवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद और बेहोशी के चिकित्सक डॉ रितेश की टीम ने इस सेवा को शुरू कराया है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद और मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता सूर्य प्रकाश ने ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू करवाने में तकनीकी सहयोग दिया ।

आशा कार्यकर्ता से मिली मदद

चौरीचौरा सीएचसी पर से प्रसव की सेवा प्राप्त करने वाली पूजा (30) ने बताया कि उनके पति पेंटिंग का काम करते हैं। एक साल पहले उनकी शादी हुई है। यह पहला बच्चा है । गांव की आशा कार्यकर्ता उर्मिला की मदद से उन्हें चौरीचौरा सीएचसी से प्रसव पूर्व जांच की सुविधा मिली।

अल्ट्रासाउंड हुआ तो चिकित्सक ने बताया कि उनका सामान्य प्रसव संभव नहीं है, इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा । मठिया गांव की रहने वाली पूजा का कहना है कि ऑपरेशन से उनको स्वस्थ बेटा हुआ है । अस्पताल में भर्ती कर दोनों समय दवाओं के साथ साथ पौष्टिक भोजन भी दिया गया । वह सीएचसी की सुविधा से संतुष्ट हैं।

देवरिया जनपद को भी मिलेगा लाभ

चौरीचौरा सीएचसी पर यह सुविधा शुरू होने से गोरखपुर बार्डर पर स्थित देवरिया जनपद के गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा । करीब पांच लाख की आबादी के बीच सी-सेक्शन का यह डिलेवरी प्वाइंट काम करेगा। इसके सक्रिय हो जाने से सरदारनगर, चौरीचौरा और ब्रह्मपुर के लाभार्थियों को ऑपरेशन से प्रसव के लिए निजी अस्पताल या जिला महिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।

दिक्कतों का करना पड़ता था सामना

चौरीचौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ सर्वजीत प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा न होने के कारण प्रसव के जटिल मामलों को करीब तीस किलोमीटर दूर शहर भेजना पड़ता था। कई बार जटिलता इतनी अधिक बढ़ जाती थी कि परिजन रास्ते में पड़ने वाले निजी अस्पतालों में गर्भवती को भर्ती करवा देते थे । अब लोगों को इन दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

मार-पीट कर गम्भीर रुप से घायल करने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

सहजनवां,गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, व थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में, उ0नि0 अवधेश पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 0379/2023 धारा 147/ 341/ 323/ 336/ 427/ 352/ 504/ 308 IPC व 7 C.L.A. एक्ट से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त 1. नागेन्द्र प्रजापति पुत्र रामवृक्ष प्रजापति निवासी ग्राम तिवरान थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर, 2. पवन चौधरी पुत्र बेचन चौधरी निवासी ग्राम तिवरान थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर

2. कां0 नवीनचन्द शुक्ला थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर

3. कां0 अरविन्द कुमार नाविक थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर

*ताड़ी व्यवसायी ने जिम्मेदारो को गुमराह कर बनवाया चरित्र प्रमाण पत्र-निरस्त करने के लिए हुआ शिकायत

गोरखपुर।सहजनवां तहसील क्षेत्र के राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बालेश्वर जिगना वार्ड नं0-1 वर्तमान थाना गीडा पुराना थाना सहजनवा जिला गोरखपुर के निवासी है।उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और बताया कि प्रार्थीगण की ताडी की दुकान सहजनवा के लाइसेन्सी थे। परन्तु साजिशन लोक अदालत में एक फर्जी मुकदमें में प्रार्थीगण के विरुद्ध फर्जी आदमी को खड़ा करा करके 20-20 रूपये का जुर्माना लगवा दिये और चुपके चुपके इसी आधार पर हम प्रार्थीगण का लाइसेन्स भी निरस्त करा दिया गया जिसके संबंध में प्रार्थी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में रिट दाखिल किया गया।

जहां से माननीय उच्चतम न्यायालय में यह निर्देश दिया गया है कि प्रार्थीगण ताड़ी लाइसेन्स के लिए पात्र व्यक्ति है तथा भविष्य में होने वाले ताड़ी के नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र व्यक्ति होगे। उपरोक्त परिस्थितियों का फायदा उठा कर राजकुमार पुत्र रामप्रसाद व आरती देवी पत्नी रामप्रसाद, निवासीगण जगदीशपुर थाना गीडा, पुराना थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ने हमारी ताड़ी का लाइसेन्स सहजनवा अपने नाम से करवा लिया। सारी परिस्थितियों को देखते हुए यह प्रमाणित हो रहा है कि हमारे ताड़ी लाइसेन्स कैन्सील कराने में इनका भी हाथ था प्रतीत होता है।

इन लोगो को दिये गये लाइसेन्स सन् 2017-18 के समय में इन लोगो के पास चरित्र प्रमाण पत्र था परन्तु उसके बाद से इन दोनो राजकुमार व आरती देवी के नाम से सन् 2019 2020 2021 2022 2023 का कोई भी चरित्र प्रमाण पत्र नही बना क्योकि इन लोगों के विरूद्ध एल०आई०ओ० रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार व आरती देवी के नाम से आपराधिक मुकदमे सहजनवा थाने में दर्ज है। जिस कारण से इनका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा सकता है। इन दोनो लोगो ने स्वयं भी जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के यहां शपथ पत्र दिया था कि इन लोगो का कोई चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है।

चूंकि ताड़ी लाइसेन्स हेतु चरित्र प्रमाण पत्र होना एक महत्वपूर्ण तर्क है बिना इसके न तो लाइसेन्स मिल सकता है और न तो रिन्यूवल हो सकता है परन्तु इसके बावजूद भी सन् 2018 से 2023 तक का लाइसेन्स रिन्यूवल होता रहा है। जिसके सम्बन्ध मे आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज की अपील सं0-11एल/2023 राजेन्द्र बनाम कलेक्टर / लाइसेन्स प्राधिकारी, गोरखपुर का आदेश दिनांक14.08.2023 प्रार्थीगण द्वारा जिलाधिकारी महोदय, गोरखपुर के समक्ष सम्पूर्ण राज्यों का उल्लेख करते हुए दोनों के लाइसेन्स को निरस्त करते हुए समस्त कागजात के साथ दिनांक-23.08.2023 को दरख्वास्त दिया गया था। इसी बीच संयोगवश हम लोगो राया अनुज्ञशिधारी राजकुमार व आरती देवी का थाना सहजनवा से बदल करके नया थाना गीडा हो गया। इसी का फायदा उठाकर इन लोगो ने थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर तथा अपना पुराना आपराधिक इतिहास को छिपाकर तथा पूर्व में एल0आई0ओ0 के रिपोर्ट को छिपाकर अपने नाम से नया चरित्र- प्रमाण पत्र बनवाने के फिराक में लगे थे जिसके सम्बन्ध में जानकारी होने, के बाद प्रार्थी के भाई रविन्द्र कुमार पुत्र बालेश्वर दिनांक-01.09.2023 तथा 05.09.2023 को नये थानाध्यक्ष गीडा व अन्य पुलिस अधिकारियों को भी दरख्वास्त दिया था।

परन्तु आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गयी। इन लोगो द्वारा अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमें को छिपाकर थाना गीडा के पुलिस अधिकारियो को धोखे में रखकर अपना चरित्र प्रमाण पत्र दिनांक 21.09.2023 बनवा लिया। जोकि पूर्णतया अवैधानिक एवं विधि विरुद्ध है। जो कि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है तथा इस बात से यह भी प्रमाणित होता है कि ये लोग जालसाजी करने में माहिर हैं।

इस संबंध में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच करवाकर उनके पक्ष में जारी चरित्र प्रमाण पत्र कम संख्या-316472356087 व 316472356092, दिनांक-21.09.2023 को निरस्त किया जाये तथा सरकारी पुलिस अधिकारियों से तथ्यो को छुपाकर जानबूझकर फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में मुकदमा दर्ज करके इन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा किया जाये।

2013 बैच के पीसीएस अधिकारी अश्विनी यादव को मिली एसडीएम पद पर तैनाती

सहजनवां,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 63 तहसीलदारों को प्रमोशन दिया है। इसी प्रमोशन के साथ अब तहसीलदारों को एसडीएम बना दिया गया है। इस बाबत गुरुवार को राज्य सरकार ने लिस्ट भी जारी कर दी है।

इसी के क्रम में सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बेलऊर के रहने वाले अश्विनी यादव पुत्र स्व.अवधेश यादव को तहसीलदार पद सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील में कार्यरत थे जिन्हें अब उसी तहसील के एसडीएम पद कि नई जिम्मेदारी सौंप गई है।

आपको बता दे अश्वनी यादव 2013 बैच के उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग के चयनित अधिकारी हैं जिन्हें प्रथम तैनाती नायब तहसीलदार के पद पर नौगढ़ सिद्धार्थनगर जनपद में मिली थी। जिन्हें 2019 में सरकार ने पदोन्नति के द्वारा तहसीलदार पद पर देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील में तनाती दे दी।

जहां कुछ समय बाद इनका तबादला देवरिया जनपद के बरहज में कर दिया गया जहां से अभी कुछ समय पहले इनका तबादला जनपद सोनभद्र के घोरावल में कर दिया गया था। इनकी कार्य कुशलता और साफ़ सुथरा बेदाग छवि के कारण 26अक्टूबर दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से आए नए आदेश के क्रम में इन्हें इसी तहसील के उप जिलाधिकारी पद पर तैनात कर दिया गया है इस सूचना के बाद परिवार व क्षेंत्रवासियो में खुशी का माहौल है।

पुरानी रंजीश में पट्टीदारों के हमले में व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल छोर पर स्थित गोला तहसील के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हटवा दुबे पुरा गांव के निवासी श्याम दुलारे पुत्र सवारू ने बताया कि उनके घर के सामने पिछले 20 वर्ष से नाद व खुटा डालकर जमीन पर कब्जा है।

जहां दिनांक 27 अक्टूबर की सुबह 7 बजे वह सफाई कर रहे थे तभी उनके पाटीदार रामप्रताप, दुर्गा, गुलशन, धरमशिला, नीलम, केशव एकजुट होकर उनसे भी विवाद करने लगे। इसके बाद यह लोग उन्हें घर से बाहर खींचकर मारने पीटने लगे इसके बाद पहुंचे उनके पुत्र अजय बदामी संजना खुशी संतोषी व अजीत को भी मारने पीटने लगे जहां श्याम दुलारे ने बताया कि उनके पटीदार राम प्रताप ने उनके पुत्र अजय के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे उनके पुत्र का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष गोला धीरेंद्र राय ने कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 547/2023 के तहत धारा 147 148 323 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और गोला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राम राज्य ही आएगा,वीडियो का आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक ने किया लोकार्पण

गोरखपुर। शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में राजा मणि तिवारी उर्फ़ राजा बाबू के स्वर में प्रस्तुत वीडियो “राम राज्य ही आएगा …. का लोकार्पण आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक जी , डॉ राकेश श्रीवास्तव , वीरेंद्र सिंह , योगी सोम नाथ एवं मुन्ना मिश्रा द्वारा किया गया। इस गीत को संगीत से सजाया है मुन्ना मिश्रा ने एवं वीडियो निर्देशन मानवेंद्र त्रिपाठी ने किया है ।

गीत का कंपोज़िशन एवं परिकल्पना डॉ राकेश श्रीवास्तव ने किया है । इस अवसर पर वैदिक जी ने कहा कि यह गीत हिंदूत्व जागरण में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में भूपेश चौबे,नारायण मिश्र , विनय गौतम आदि उपस्थित थे । ये वीडियो म्यूजिकवर्ड पर रिलीज़ किया गया है ।

ग्यारहवीं शरीफ : शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी को किया याद, निकाला जुलूस-ए-गौसिया

गोरखपुर। शुक्रवार को हज़रत सैयदना शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां (गौसे आज़म) का उर्स-ए-पाक ‘ग्यारहवीं शरीफ’ के रूप में अदब, अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। मस्जिद, मदरसा, घर व दरगाहों में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हुई। जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन हुआ। सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे दिन चलता रहा। कई जगहों पर लंगर-ए-गौसिया बांटा गया। जुमा की तकरीर में उलमा किराम ने हज़रत शैख अब्दुल कादिर जीलानी की ज़िंदगी व ख़िदमात पर रोशनी डाली।

फैजाने गौसिया नौज़वान कमेटी की ओर से अहमदनगर चक्शा हुसैन नूरी मस्जिद से अकीदत के साथ जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। जो बाद नमाज जुमा जमुनहिया बाग, हुसैनाबाद, जाहिदाबाद, अंसारी रोड, हुमायूंपुर, शाहिदाबाद होता हुआ अहमदनगर चक्शा हुसैन में समाप्त हुआ। जुलूस में इस्लामी परचम, बगदाद शरीफ का नक्शा, घोड़ा आदि शामिल रहा। नात व मनकबत पढ़ते युवा आकर्षण का केंद्र रहे। कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। शीरीनी बांटी गई। जुलूस में शादाब अहमद रज़वी, मुनाजिर हसन, कासिद रजा इस्माईली, शान, दानिश, नूरुद्दीन, रेहान, सादिक, हैदर, गोलू, इंजमाम, अरबाज, फैसल, सुफियान सहित तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे।

मिर्जापुर चाफा में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा हुआ। जिसमें उलमा किराम ने कहा कि अमन के लिए भाईचारा और एक को दूसरों के हक़ को पहचानना बहुत जरूरी है। दुनियाभर में मचा खूनखराबा सिर्फ मोहब्बत से रोका जा सकता है और इसका रास्ता कुरआन-ए-पाक व पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नतों पर अमल करने में है। इल्म के बिना किसी मसले की गहराई और उसका हल नहीं तलाशा जा सकता है। अगर हमें अपनी कौम को उन्नति के मार्ग पर ले जाना है तो इसके लिए जरूरी है कि नई नस्ल को पैग़ंबरे इस्लाम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम की पाक ज़िंदगी से अवगत कराया जाए। अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई।

लंगर बांटा गया। जलसे में मो. सुलेमान अली, रियासुद्दीन अहमद, रियाजुद्दीन अहमद, रमजान अली, मुर्तजा अली, मनौव्वर अली, सरवर अली, सलमान अशरफी, कारी मसीयुद्दीन, शमसुद्दीन, महफूज, सदरुद्दीन, मकसूद अरशद, तैयब अली, अब्दुल वाहिद, शमशेर अली, मो. असलम, ताहिर अली, अकरम अली, अनवर अली आदि मौजूद रहे।

दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल पर फैजाने अहले बैत ट्रस्ट ने मदरसा छात्रों व अकीदतमंदों में फल बांटा। मजार पर चादर पेश की। फातिहा ख्वानी की। अल्लाह से दुआ मांगी। इस दौरान हाशिम वारसी, कासिम वारसी, सैयद आसिम अशरफी, शालू वारसी, सलीम अत्तारी, अशहर, अरशद, गोलू, इमरान, निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।

मौलवी चक बड़गो में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा हुआ। जिसमें मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि मुसलमानों को हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां के नक्शेकदम पर चलना चाहिए।

मुसलमान नमाज, रोजा, हज, जकात के साथ मां-बाप, भाई-बहन, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आम इंसानों का हक़ अदा करें। किसी का दिल न दुखाएं। अल्लाह के महबूब पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम ने पूरी दुनिया को तौहीद, कुरआन-ए-पाक व हदीस-ए-पाक की तालीमात पर अमल करते हुए इंसानियत, अमन व शांति की शिक्षा दी।

नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में महफिल-ए-ग़ौसुलवरा हुई।

मौलाना मो. असलम रज़वी ने कहा कि दुनिया में जो बेअमनी है वह सिर्फ इस बुनियाद पर है कि हमने पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम का बताया हुआ रास्ता छोड़ दिया है। हम दुनिया में अमन चाहते हैं तो पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम का बताया हुआ रास्ता अपनाना होगा।

कुल शरीफ की रस्म अदा कर दुआ मांगी गई। लंगर बांटा गया। महफिल में शाबान अहमद, अलाउद्दीन निज़ामी, मनोव्वर अहमद आदि मौजूद रहे। दारोगा मस्जिद अफगानहाता में भी लंगर बांटा गया।

ड्रोन आधारित शिक्षा को बढ़ावा देगा महायोगी गोरखनाथ विवि

गोरखपुर। ड्रोन आधारित रोजगारपरक शिक्षा की अत्यधिक मांग को देखते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने त्रिपक्षीय समझौता करार (एमओयू) किया है। इस एमओयू के जरिये नौजवानों को रोजगार और किसानों को कृषि से संबंधित गतिविधियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, ड्रोनियर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड एवं इंजीनियर अजय कुमार यादव के बीच "रिमोट पायलट ट्रेनिंग" और इससे संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु समझौता करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने कहा कि ड्रोन आधारित रोज़गारपरक शिक्षा की नित बढ़ती संभावना और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसकी अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस समझौता करार के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों एवं कृषि से संबंधित नौजवानों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। समझौता करार होने के दौरान कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव एवं एमओयू समन्वयक समन्वयक डॉ विमल कुमार दूबे आदि भी उपस्थित रहे।