/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png StreetBuzz मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र पर बीएलओ को किया सम्म Vicky kumar tanti
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र पर बीएलओ को किया सम्म

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र पर बीएलओ को किया सम्मानित।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 कि आज से शुरुआत हुई।आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र 88 एवं 89 का निरीक्षण किया तथा बीएलओ का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ सेल्फी ली एवं उन्हें सम्मानित भी किया।इस बीच उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित अन्य जानकारियां भी ली तथा बीएलओ से कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मतदाताओं को सभी सेवाएं उपलब्ध कराएं ताकि हमारे जिले में स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण हो सके और निर्वाचन में पारदर्शिता बनी रहे।आपको बता दें कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत बीएलओ द्वारा 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा वहीं ब्लैक एंड व्हाइट एवं पुअर क्वालिटी इमेज का सुधार फॉर्म 8 के माध्यम से किया जाएगा 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर फॉर्म भरा जाएगा।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Voter.gov.eci.gov.in

या voter helpline app के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए बच्चों का हाल- चाल जाने।

साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए बच्चों का हाल- चाल जाने।

सिविल सर्जन डॉoअरविन्द कुमार ने सदर प्रखंड साहिबगंज एवं सदर अस्पताल साहिबगंज का औचक निरक्षण किया गया! निरक्षण के दौरान सिविल सर्जन द्वारा MTC कक्ष ,MCH कक्ष, पेशेंट वार्ड, चिकित्सक व ANM ड्यूटी रोस्टर, उपस्थिति पंजी, आपात चिकित्सा सेवा एवं अस्पताल मे साफ -सफाई आदि का जायज़ा लिया! वही निरक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा ! साथ ही सिविल सर्जन के द्वारा कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए गए सभी बच्चों का हाल- चाल जाने एवं बच्चों को दिए जाने वाले खाना पीना, पोष्टीक आहार एवं क्रीडा सामग्री आदि का भी निरक्षण किए एवं आवश्यक सलाह दी गईं! मौके डॉo मुकेश कुमार, ANM एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे!

साहिबगंज: मोतीनाथ धाम में माथा टेका व मोती झरना मस्जिद में नमाज अदा की पास& बच्चों के बीच चॉकलेट बाँटे ।

साहिबगंज:- पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने सोमवार को ज़िले भर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने समिति सदस्यों से मुलाकात कर उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मानकों के अनुरूप बेहतर व्यवस्था करने वाले समितियों की सराहना की। एसपी ने सर्वप्रथम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई पंडालों का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के आगमन, उनकी सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद सकरीगली, तालझारी, राजमहल, बरहरवा, कोटालपोखर, बरहेट, तीनपहाड़, राधानगर व रांगा थाना क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने सभी को विजया दशमी की शुभकामना भी दी। वही जिले के विभिन्न पूजा पंडालों के भ्रमण करने के बाद पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने महाराजपुर मोती झरना (मोतिनाथ धाम) में पूजा अर्चना किया और मस्जिद के पास रुक कर बच्चों को चॉकलेट दिए और मस्जिद में नमाज अदा किय... साथ ही मुस्लिम भाइयों को पर्व त्यौहार में आपसी भाईचारा बनाए रखने को प्रेरित किया।इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों सहित कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिया।

साहिबगंज : जिला व पुलिस प्रशासन कि हुई उच्च स्तरीय बैठक किसी भी स्थित से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार।

साहिबगंज : जिला व पुलिस प्रशासन कि हुई उच्च स्तरीय बैठक किसी भी स्थित से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार।

शांति व सौहार्दपूर्ण पूजा समापन को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक।

साहिबगंज ज़िला नियंत्रण कक्ष में रविवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा समापन को लेकर उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। बैठक में लॉ एंड आर्डर के लिए विशेष प्रनियुक्त पूर्व एसपी धनंजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पूर्व से जारी निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन किसी भी स्थित से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। शांति व सौहार्द पूर्ण पूजा कराने को लेकर ज़िले भर में  मजिस्ट्रेट व बलों को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जनता के सहयोग से प्रशासन शांति व सौहार्द वातावरण में पूजा संपन्न कराएगा।

साहिबगंज: 23 वर्षीय झारखंड सीने पर कलश रख कर रहे नवरात्र....

साहिबगंज: 23 वर्षीय झारखंड सीने पर कलश रख कर रहे नवरात्र....!

साहिबगंज झारखंड में भी एक ऐसा भक्त जो की नवरात्र में अपने सीने पर कलश रख सद्भाव से कर रहा मां की पूजा ।बतादे की बड़े उत्साह के साथ नवरात्र का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जाता है। कुछ लोग नवरात्रि का पर्व मन्नतों के साथ व मन्नते पुरा होने पर मनाते हैं। झारखंड के साहिबगंज जिले में भी शारदीय नवरात्रि के दौरान शहर से लेकर गांव तक लोग मां दुर्गा की आराधना में जुटे हैं। वही मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के आराधना और साधनाभी भी करते हैं। साहिबगंज में एक भक्त झारखंड कुमार शाह जो सीनेपर कलश रखकर मां की आराधना कर रहे हैं। ऐसा झारखंड कुमार शाह यह पहली बार कर रहे हैं।

खुशी उत्साह से पूजा में लगे यह झारखंड कुमार शाह लगातार 9 दिन नित्य क्रिया छोड़कर मां की आराधना करेगे। झारखंड कुमार शाह कहते हैं कि वे मानव समाज और धरती पर मौजूद हर प्राणियों के कल्याण के लिए यह तपस्या कर रहे हैं ताकि इसे पूरे समाज और देश का कल्याण हो।

गांव वाले बताते हैं कि झारखंड शाह के पुजा से हर कोई खुश है मां की पूजा व आस्था है और इसी आस्था से उन्हें शक्ति मिले हैं। मां के प्रति उनकी आस्था देख हर कोई आश्चर्यचकित है। झारखंड कुमार शाह ने बताया कि यह

मां दुर्गा का आशीर्वाद ही है अगर मां का आशीर्वाद नहीं होता तो पूजा नहीं कर सकते। बताते हैं की नवरात्र करते हैं थोड़ा कष्ट होता है लेकिन वह अन्य जल त्याग करने की क्रिया छोड़कर पूजा कर रहे हैं नवरात्रि शुरू होने के 2 दिनों पहले से अन्य पानी त्याग दिया हैं और उसके बाद 9 दिन बिना भोजन पानी के ही कलश लेकर लेटे रहेगे।झारखंड कुमार शाह की मां बताती है झारखंड कुमार 23 वर्ष का है हमारा घर साहिबगंज जिले के किशनप्रसाद वार्ड नंबर 1 में स्थित है हम लोग बेहद ही गरीब हैं मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं उनकी मां बताती है कि पिता और पुत्र दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए थे लेकिन पिता दिल्ली चले गए और पुत्र नहीं जा सका। यह दुर्गा माता की महिमा है। उनकी मां आगे बताती है कि इनका नाम झारखंड इसलिए पड़ा क्योंकि जिस वर्ष झारखंड और बिहार अलग हुआ उसी दिन इसका जन्म हुआ था इसलिए गांव वाले ने मिलकर इनका नाम झारखंड रख दिया झारखंड कुमार सात भाई और दो बहन है जिसमें से एक भाई 8 वर्षों से लापता है एक बहन की शादी हो गई है बाकी सभी भाई यही है और एक छोटी बहन जो कक्षा आठ में पढ़ती है और आगे भी पढ़ाई करना चाहती है बताती है कि अगर इनका नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में हो जाए तो शायद हमारी बेटी पढ़ लिख सके।

साहिबगंज : युवक का अपहरण करने वाले तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

साहिबगंज : युवक का अपहरण करने वाले तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

मामला राधानगर थाना क्षेत्र का है अपहरणकर्ता छोड़ने के एवज में मांगी थी 20 लाख की फिरौती

साहिबगंज। युवक का अपहरण कर उसे छोड़ने के एवज में 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले के उद्भेदन कर दिया। पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण प्यारपुर निवासी कमाल हुसैन उर्फ कमाल शेख उर्फ कामू शेख (30) का अपहरण 14 अक्टूबर को हो गया था। कमाल को उस समय अगवा कर लिया गया था जब कमाल बरहरवा जा रहे थे। बदमाशों ने मदिया गांव के समीप से उसका अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की मांग की रही। 17 अक्टूबर को मामले में अपहृत के पिता लतीफ शेख के आवेदन पर राधानगर थाना में कांड संख्या 150/23 दर्ज करते हुए बरहरवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने पेशेवर तरीके व तकनीकी सहयोग से अपहृत युवक को पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िला के माणिकचक से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं वारदात में शामिल अपहरणकर्ता राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी, सुरेन टोला निवासी विजय चौधरी (20), अजुल टोला निवासी इमरान शेख (30) व अमानत गोलामुद्दीन टोला निवासी रूहल शेख को गिरफ्तार कर लिया। अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त नाव व दो मोबाइल बरामद किया है। वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। छापामारी में राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, पुअनि रविन्द्र कुमार, सअनि धर्मेंद्र नाथ साहा, आरक्षी विकास कुमार, मार्टिन तिग्गा, उमेश कुमार व अन्य थे। इधर अपहरण का उद्वेदन मामले में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने रिवॉर्ड देने की घोषणा की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की है।

साहीबगंज: ऑडियो वाइरल मामले में एसपी ने की जांच टीम गठन के बाद ऑडियो वाइरल करने वाले वाहन मालिक को मिल रही धमकी।
साहीबगंज: ऑडियो वाइरल मामले में एसपी द्वारा जांच टीम गठन के बाद ऑडियो वाइरल करने वाले वाहन मालिक को  मिल रही धमकी।


क्या अब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले को नहीं मिलेगी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की मदद क्या दबकर रह जाएगी आवाज उठाने वाले की आवाज क्या उनके साथ अनहोनी घटना घटेगी या फिर उन्हें मिलेगा न्याय। बता दे की मामला साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना का है जहां की बीते दिनों वाहन मालिक और माफियाओं के बीच हो रही लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था। वाहनों की एंट्री को लेकर सेटिंग-गेटिंग का ऑडियो वाइरल मामले में अब नया मोड़ आ गया है। एसपी की जांच टीम गठन के बाद ऑडियो वाइरल करने वाले वाहन मालिक को धमकी मिल रही है। ओडियो वाइरल करने वाले वाहन मालिक बबलू कुमार यादव ने बताया वाइरल ऑडियो उनका और जितेंद्र चौरसिया का है। जितेंद्र चौरसिया मिर्जाचौकी थाना का दलाल है। जितेंद्र थाना प्रभारी से बोलकर वाहन पकड़वाता है। फिर 60, 70 हजार से एक लाख रुपया तक फाइन मरवाता है। फाइन देकर छूटने पर उससे रेट तय कर ही वाहन चलाया जा सकता है। 16 चक्का का 20 हजार, 10 चक्का का 10 हजार व 12 चक्का का 15 हजार रुपया फिक्स करता है। गाड़ी पकड़ने व फाइन के डर से वाहन मालिकों को फिक्स रेट के अनुसार पैसा देना पड़ता है। ऑडियो मामले में अब उन्हें धमकी मिल रही है। जितेंद्र चौरसिया ने फोन कर ऑडियो वायरल करने वाले वाहन मालिक को कहा है कि थाना में लिख कर दे दो कि मजाक कर रहे थे। नहीं तो मिर्जाचौकी आनाजाना मुश्किल कर देंगे। मारपीट कर बाइक में हथियार डाल पकड़वा देंगे। उसने बताया कि पुलिस थाना के इंट्री माफिया जितेंद्र चौरसिया को छोड़ उन्हें पकड़ने की फिराक में लगी है। जबकि इंट्री माफिया मिर्जाचौकी में घूम रहा है। अब इस मामले में न्यायालय में सनहा दर्ज कराते हुए उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाएंगे। अब देखना या दिलचस्प होगा की क्या उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से मदद मिलती है या फिर माफियाओं के डर से उनकी आवाज दब जाएगी।

साहिबगंज: पोखरिया स्थित एक दुकान में दुकानदार के साथ मारपीट व की गई लूटपाट....

पोखरिया स्थित एक दुकान में दुकानदार के साथ मारपीट व की गई लूटपाट....

मामला जीरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र का है बताते चले की केलाबाड़ी पोखरिया निवासी यशोदा देवी ने थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार। दिए गए आवेदन में बताया गया कि रोज की तरह आज भी अपना दुकान आदित्य गारमेंट्स में अपने दोनो बेटे गौरव कुमार ,आदीत्य कुमार के साथ दुकान में बैठे थे| उसी समय अचानक बारह बजे के आस पास दुकान में 8 से 10 की संख्या लोग अंदर घुस गए और दुकान के गल्ला से 2 लाख 50 हजार व गले से सोने का चैन छीन लिया साथ ही दूकान में उत्पात मचाया और सारा समान इधर उधर गिरा दिया। इनमे कुछ लोगो को मै पहचानती हूं।जिसमे सीटी पासवान ,सुमन पासवान,चन्दन पासवान,फेकू राय व अन्य जिसे नहीं जानती वही यशोदा देवी बताती है की कृष पासवान, सिटी पासवान, सुमन पासवान के द्वारा कहा गया की छोटू पासवान के निर्देश पर गौरव कुमार एवं आयादित कुमार को जान से मरने को कहा और कहा गया की दुकान बेच कर पैसा देने को नहि देने पर बर्बाद कर देने की धमकी देते हुवे बन्दुक लहराते हुवे निकल गया आवेदिका आवदेन पर करवाई की बात की ताकि कोई व अप्र्यीए घटना से बचाया जाय।

साहिबगंज जिला उद्योग केंद्र/ जेएसएलपीएस, कौशल विकास योजना एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजीत।

साहिबगंज जिला उद्योग केंद्र/ जेएसएलपीएस, कौशल विकास योजना एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजीत।

साहिबगंज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र/ जेएसएलपीएस, कौशल विकास योजना एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा करते हुए उपयुक्त राम निवास यादव ने प्रखंड वार बैंकों में भेजे गए आवेदन, इसके विरुद्ध स्वीकृत हुए आवेदन एवं भुगतान की स्थिति की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने बैंक वार आवेदनों की अधतन स्थिति जानते हुए लंबित आवेदनों का कारण जाना तथा इसमें प्रगति करने का निर्देश दिया।

वही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 294 आवेदनों का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 112 की स्वीकृति हो चुकी है एवं 49 आवेदकों का भुगतान भी कर दिया गया है।

वही पीएमएफएम योजना अंतर्गत 54 आवेदकों क को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से 23 आवेदन की स्वीकृति हुई एवं 16 आवेदकों का ऋण भुगतान भी कर दिया गया है।

जेएसएलपीएस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के समीक्षा के क्रम में निम्न एजेंडा में चर्चा की गयी-

1. जिले में छूट गए ग्रामीण परिवारों को समूह से जोड़कर नए स्वयं सहायता समूह का गठन।

2). सखी मंडल के प्रथम बैंक लिंकेज पर चर्चा।

3). मुद्रा लोन

4) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत सखी मंडल से जुड़े सत प्रतिशत परिवारों को अक्षादित करना।

5) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को जोड़कर उनका मोबिलाइजेशन एवं रोजगार मुहैया कराना।

6) आरसीटी द्वारा संचालित विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक समय सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाना।

8) सखी मंडल, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संगठन एवं व्यक्तिगत स्व सहायता समूह की विवरणी लोकोस एप में प्रविष्ट करना।

9) नए गतिविधि करते हुए महिलाओं को आजीविका से जोड़ना।

जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम प्रबंधक साहिबगंज के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा जेएसएलपीएस के सभी बीपीएम को निदेशित किया लक्ष्य के अनुरूप कार्यों में प्रगति लाई जाए।

इसी क्रम में उपायुक्त ने संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश किया है कि जल्द से जल्द संबंधित आवेदनो के कागजातों की जांच कर स्वीकृति प्रदान करें एवं लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराएं।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,डीपीएम जेएसएलपीएस मतीन तारीक, उद्योग विभाग, सभी प्रखंड के बीपीएम, बीपीओ एवं वाईपी एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित

साहिबगांज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित।

बतादे की उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से कारवाई

एनजीटी की रोक के बाद भी लगातार अवैध बालू उठाव पर रोक नियमित रुप से छापेमारी करना, रात्रि में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर करने, एनजीटी द्वारा पारित आदेश में ग्रीडवार निर्धारण का उत्पादन आंकलन करने हेतु निदेशित करने के बाबजूद भी सभी ग्रिडो में सहमति पत्र (CTO) निर्गत पर परिचर्चा एवं समीक्षा की गई।

समीक्षा हेतु सभी सदस्यों से अनुपालन प्रतिवदेन की मांग की गयी। सभी सदस्यों से विमर्श करते थाना प्रभारी को दर्ज वाद का स्टेटस रिपोर्ट देने हेतु एवं पुनः सभी सदस्यों को निदेशित किया गया। इसी विषय पर जिला खनन कार्यालय में अनुपालन प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया। बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से कार्रवाई की की जा रही है, जिसमें दिनांक 28.09.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज एवं जिला खनन पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा बोरियो अंचल स्थित मौजा- बिंदरी बंदरकोला में 3 क्रशर एव खनन पट्टा की जाँच में सभी बंद पाये गए।

तालझारी एव मंडरो अंचल अधिकारियों द्वारा अपने खनन क्षेत्र में खनन पट्टा का मापी कर प्रतिवदेन उपलब्ध करायी गयी है, जिसका मिलान कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।सभी अस्थाई चेकनाका का CCTV खराबी को जाँच कर ठीक कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

बरहेट एवं पतना अंचल अन्तर्गत अवैध बालू के उठाव के नियमित सूचना प्राप्त होने से उपायुक्त द्वारा खेद प्रकट करते हुए अंचल अधिकारी, बरहेट एवं थाना प्रभारी, बरहेट एवं रांगा को निदेशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध बालू का उठाव न हो। इसकी जाँच अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज एवं जिला खनन पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा रात्रि गस्ती में दिनांक 28.09.23 को बरहेट-बोरियो रोड पर जिरुल मोड पर बालू से लदे वाहनों की जाँच की गयी, जिसमें बिना परिवहन चालान के पाये गए 07 ट्रेक्टरों को जप्त कर बोरियो थाना में उसकी अभिरक्षा में सौपा गया एवं सभी वाहनों पर अधिहरण वाद हेतु उपायुक्त, साहेबगंज के न्यायालय में दाखिल की गयी है।

जबकि जाँच के क्रम में खनिजों से लदे वाहनों की जाँच कर अनियमितता के बाबत 49000 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली की गयी है।

सदस्य सचिव, झारखंड रांची एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी, दुमका द्वारा साहेबगंज जिला अन्तर्गत निर्गत की गयी CTO का ग्रीडवार क्षमता का Allowable capacity से क्षमता ज्यादा न हो इस पर निगरानी बनाये हुए है।

जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष -सह- उपायुक्त साहेबगंज की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिनांक 27.05.23 तालझारी अंचल अन्तर्गत अवैध खनन कर्त्ता, अवैध क्रशर संचालन एवं परिवहन के विरुद्ध तालझारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें जाँच की जा रही है।

खनन क्षेत्रों में बारुद का उपयोग के संबंध में सूचना प्राप्त होने के बाद ही विस्फोटक का व्यवहार माइनिंग प्लान में निर्धारित मात्रा के अनुसार हो इसपर सशक्त निगरानी बनाये हुए है।

बैठक में बताया गया कि उपायुक्त के न्यायालय से दिनांक 09.09.23 से दिनांक 13.10.23 तक 17.00 लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली भी की गयी है।

साथ ही यह बताया कि वित्तीय वर्ष 2023/ 24 में अवैध खनन परिवहन की कुल 79 मामले सामने आए हैं जिसमें 32 पर प्राथमिकी दर्ज हुई है एवं 757.00 लाख रुपए की राशि वसूली की गयी है।

वित्तीय वर्ष- 2023-24 में जिला टास्क फोर्स (खनन) द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर की गयी कार्रवाई।

01 अप्रील 2023 से 30 सितम्बर 2023 कुल दायर प्राथमिकी की संख्या :- 32

32 दायर प्राथमिकी में वाहन/मशीन सयंत्र/व्यक्ति संलिप्त है जो नीचे उल्लेखित है :-

जप्त वाहनो की संख्या 29, 08+02 पोकलेन/जे०सी०बी० जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

09 क्रशरों को सील कर घ्वस्त किया गया है।

संलिप्त व्यक्तियों की संख्या :- 31 जिसमें 23 व्यक्ति गिरफतार किया गया है।उपायुक्त के न्यायालय से राज्यसात हेतु पारित आदेश कुल वाहनों/मशीन सयंत्र की संख्या :- 16 जिसमें 14 ट्रक एवं 02 पोकलेन / जे०सी०बी सन्नहित है।

अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु नियमित रुप से जिला टास्क फोर्स खनन की बैठक प्रत्येक माह की जाती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 01 अप्रील 23 से 30 सितम्बर 23 तक कुल 06 बैठक आहुत की गयी है।

जिला टास्क फोर्स खनन की बैठक इस माह में दिनांक 16.10.23 को आहुत की गयी थी।

साहेबगंज जिलान्तर्गत अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु साहबगंज जिला में 6 अस्थाई चेकनाका CCTV के साथ संचालित है। जिसकी निगरानी Online एवं जिला टास्क फोस के सदस्यों द्वारा नियमित रुप से की जाती है। मिर्जाचौकी चेकनाका में ओवरलोड जाँच हेतु Weigh bridge लगा गया है।अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित शिकायते एवं जानकारी हेतु साहेबगंज नियंत्रण कक्ष (Control Room) में दूरभाष संख्या 9065370630 लगाया गया है। अनियमितता बड़ते जाने के कारण परिसमाप्त खनन पट्टा की संख्या

वायु प्रदूषण की लेवल जांच हेतु A.Q.I. स्थापित मषीन लगाया गया है।

वहीं 01 जनवरी 23 दिनांक 30.09.23 तक अवैध खनन/परिवहन/उपायुक्त के न्यायालय से प्राप्त जुर्माना की राषि :- 7.57 करोड़ रुपये/-

उपायुक्त के न्यायालय से पारित आदेश के आलोक में 28 वाहनों को राज्यसात (निलामी) हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह,संबंधित एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।।