/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत उपायुक्त विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया saraikela
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत उपायुक्त विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया


सरायकेला : मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशन तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया गया। 

इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी- निर्वाचन (मंत्रिमंडल) की पहल एवं निर्गत निर्देश के आलोक में त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बूथ लेवल ऑफिसर के कार्यों को प्रोत्साहित तथा उनका उत्साह वर्धन करने के लिए मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे तक विशेष हैशटैग अभियान "मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है" का भी संचालन किया जा रहा है।

 इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह मतदान केंद्र संख्या 343 पहुंचकर वहां संपादित किये जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त के निदेशानुसार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी के द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

सरायकेला :उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


 दुर्घटना पर नियंत्रण, सड़क सुरक्षा ,यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए दिए गए निर्देश

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा समीक्षा कर आदेश के अनुपालन ना करने वाले पदाधिकारियों तथा बैठक में अनुपस्थित JARDCL के सदस्य को शोकोज करने के निदेश दिया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह सितम्बर 2023 में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटना हुई जिसमे 12 लोगों की मृत्यु तथा 07 लोग धायल हुए। वही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 19,32450 रूपए जुर्माना के रूप में उसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है। 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करे, विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को ही प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारिया साझा करे। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सरायकेला : सप्ताहिक जनता मिलन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग, समस्याओं के समाधान के दिए गए निर्देश

सरायकेला-खरसावां :- समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर जाँचपरान्त समाधान सुनिश्चित करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया। 

जनता दरबार में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द -स्पॉट निष्पदान किया गया।

आज जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, गम्हरिया अंचल क्षेत्र अंतर्गत म्यूटेशन एवं भूमि चिन्हिकरण, आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनियमितता, कुचाई एवं चांडिल क्षेत्र में पुस्तकालय संचालन हेतु भवन उपलब्ध कराने, पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

सरायकेला : सतबहनी- धीराजगंज मार्ग पर लगने वाले दुकानों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा


सड़क के किनारे लगने वाले अबैध हड़िया- दारू की दुकान और सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन।

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबहनी- धीराजगंज मार्ग पर सड़क के किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण लोगों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से अविलंब इसपर रोक लगाने की मांग की है। वही लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग से होकर हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इस दौरान सड़क के दोनों छोर पर हड़िया- दारू की खुलेआम बिक्री होती है।

 साथ ही सब्जी विक्रेताओं का अवैध रूप से कब्जा होता जा रहा है। रात के वक्त महिलाओं और युवतियों का सड़क से गुजरना दुश्वार होता जा रहा है। बता दें कि उक्त मार्ग 10- 15 गावों को मुख्य मार्ग से जोड़ता है। साथ ही धड़ल्ले से वन विभाग की जमीन की खरीद- बिक्री जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रशासन इसपर नकेल नहीं कसती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

चाईबासा :आपसी विवाद में एक ग्रामीण नें उदाजो गांव के ग्रामीण को गर्दन काट कर कि हत्या


चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित जेटेया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक ग्रामीण नें उदाजो गांव के ग्रामीण मुण्डा शुनिल लागुरी की हत्या दावली से गर्दन काट कर कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानिय पुलिस मामले की छान बीन में जूट गई हैइस सबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदाजो गांव के ग्रामीण रोया लागुरी के भावो के साथ मारपीट हुई थी।इसी मामलै को सुलझाने के लिए ग्रामीण मुण्डा सुनिल लागुरू गांव गया हुआ था।इधर हत्यारा शराब के नशे में पहले से डुबा हुआ था,इसी समझौता के क्रम में ग्रामीण के साथ ग्रामीण मुण्डा कि विवाद हुई औरारोया लागुरी नें मृतक ग्रामीण मुण्डा के सर कै धर से अलग कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही मृतक ग्रामीण मुण्डा कि मौत हो गई।

इधर मामले की जानकारी जेटेया पुलिस को मिलने पर शव को अपने कबजे में लेते हुए मामलै की छानबिन में जुट गई है।

*भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे इचागढ़,यहां वे कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्बोधित*


सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टिकर गांव के मैदान। 

यहां पर उनका कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत । वे इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजना को पहुंचाएंगे जन जन तक । वहीं राज्य सरकार की विफलताओं को बता कर जनता को करेंगे जागरूक।

भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल मरांडी का यहां है संकल्प यात्रा जिसमें कार्यकर्ता की उमड़ी भीड़ ।

सरायकेला:झिमड़ी में रावण दहन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़े भीड़

दुराचार पर सदाचार के जीत का प्रतीक है रावण दहन : हरेलाल महतो

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी के सोनाडूंगरी में रावण दहन कार्यक्रम एवं आधुनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। दर्शकों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि जब जब विश्व के सृष्टि पर अधर्म का काला बादल मंडराने लगा उस समय भगवान श्री राम जैसे महान अवतार ने जन्म लेकर अधर्म का नाश किया है।

उन्होंने कहा कि रावण दहन असुरत्व पर दैवत्व के जीत का प्रतीक है। रावण महापंडित होने के बाद भी असुरकुल में जन्म लेकर असुर के आचरण में समाहित हो गया था। रावण अनेक प्रकार से ऋषि मुनियों को प्रताड़ित किया करते थे और अंत में जननी सीता हरण कर अपने मृत्यु को आने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि रावण के अंत से धर्म की स्थापना हुई, धरती पर अधर्मियों के शक्तियों का समापन हुआ। विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि ऋषियों मुनियों के प्राणों की रक्षा हुई जिसके कारण तेजस्वी ऋषियों, मुनियों के विश्व कल्याण रक्षा हेतु पूजा अर्चना और मंगलमय वातावरण बना।

प्राणियों के अंदर सद्भावनाएँ पैदा हो ऐसी करुणा दया की स्थापना हुई और विश्व का कल्याण हुआ। एक ऐसा वातावरण का निर्माण किया गया था जो समस्त प्राणियों और जनमानस के लिऐ अत्यंत हितकारी था और रावण के मृत्यु के बाद भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने धरती पर मनुष्यों के लिए और माता सीता ने स्त्रियों को मर्यादा में रहने का आदर्श दिखाया। हरेलाल महतो ने कहा कि आज हमें भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व जननी सीता के आदर्श को आत्मसात कर मानव कल्याण के लिए कार्य करना होगा।

रावण दहन कार्यक्रम के पूर्व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय कलाकार शिकारी - तानिया के सुरों में सजा गीत 'आय रे आय रे वर्षा तुई धीरे धीरे आय, पहिल वर्षाय आमार सोना के भीजा' आदि गीतों में जैक्शन - शिवानी के जोड़ी ने जीवंत अभिनय के साथ नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मोहित किया। रावन दहन में जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, गणेश महतो, पद्मलोचन महतो, बलराम महतो, लक्ष्मीकांत महतो आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : विधायक सविता महतो के पहल पर ईचागढ़ विधानसभा के 12 सड़कों का निकला टेंडर

सरायकेला : ईचागढ़ के 12 महत्वपूर्ण सड़कों का टेंडर निकला। जिसमें नीमडीह प्रखंड के रामनगर बांदु पथ से हेवन से लावा होते हुए अण्डा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुकड़ू प्रखंड के रुपरु से सीरुम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, लेटमदा से जारगो तक का सुदृढ़ीकरण, डेरे से रेलवे लाईन तक का सुदृढ़ीकरण, छातारडीह से जारगो मोड़ भाया महादेबेड़ा तक का सुदृढ़ीकरण तेरह करोड़ चौहतर लाख चौदह हजार सात सौ रुपये व ईचागढ़ प्रखंड में आरईओ रोड से कुंद्रीलोंग ग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण,कुंद्रीलोंग ( भागाबांध ) से धातकीडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, बड़ाआमड़ा से जाहेरडीह भाया सिलदा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, गौरांगकोचा से करनडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग से कुटाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुटाम से काठघोड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग बाजार से डूंगरीडीह भाया आमनदीरी सीमा तक पथ का सुदृढ़ीकरण चौदह करोड़ सैतालिस लाख ईकतीस हजार दो सौ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले सड़क का टेंडर निकला।

विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होने से इसका लाभ जनता को मिलेगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों का बहूप्रशिक्षित मांग अब जल्द पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा उक्त सड़कों का निर्माण होने से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की लकीरे दिखेगी।

सरायकेला :समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त नें की समीक्षा बैठक

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, सभी महिला एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी महिला प्रवेक्षक एवं अन्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना समेत विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभूक को जोड़ने तथा विभिन्न योजना अंतर्गत लंबित आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें कहा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें तथा विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर की जा रही चयन में विभागीय दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने तथा कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षक को विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करने, क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर नजदीकी एमसीसी में एडमिट कर उचित ट्रीटमेंट कराने, VHSND मैं सभी महिलाओं किशोरियों का हीमोग्लोबिन जांच करने तथा एनीमिक पाई जाने वाली महिलाओं को उचित ट्रीटमेंट के साथ पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने तथा उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में विद्युत एवं पेयजल की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से क्षेत्र में प्रश्नों के दौरान हेपेटाइटिस-बी समेत अन्य टीकाकरण के संबंध में गर्भवती माता उनके परिवार जनों को जागरूक करने तथा संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक करने किए निदेश दिए।

उत्पाद विभाग ने की छापामारी, 700 लीटर शराब बरामद, मामला दर्ज

सरायकेला : सरायकेला खरसावा उत्पाद विभाग ने आदित्यपुर थाना के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापामारी कर सपरा में संचालित एक अवैध शराब की भटी से 700kg जावा महुआ तथा 35 लीटर चूलाई शराब बरामद किया।

संबंधित भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज किया