*कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिये बड़े बयान, बीजेपी पर साधान निशाना*
कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी से तीन बार लगातार विधायक रहे अनिल दोहरे का शांति पाठ कार्यक्रम थाङ्क पूर्व विधायक अनिल दोहरे 5 अक्टूर को बीमारी के कारण लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में निधन हो गया था। आज उनके शांति पाठ में पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुखी परिवार से मुलाकात की।
इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सबसे पहले आजम खां को लेकर बोले कि हमें न्यायालय पर भरोसा है कि आज नही तो कल मो० आजम खाँ साहब और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उनके खिलाफ बड़ी साजिस की गयी है और बड़े षणयंत्र किये गये है। आज वही षणयंत्र का परिणाम है कि आज उन्हें इस तरीके की सजा का सामना करना पड़ा और उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई और बीजेपी के लोगों का कहना है कि जो बीजेपी के अंदर के लोग हैङ्क जो अंदर लोग बैठे है। उन तक ने कहा कि आजम खाँ मुसलमान है। इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का फेंस करनी पड़ रही है।
आजम खां के मामले को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश
आजम खां साहब के ऊपर इसी तरह का हमला हो रहा है। और बड़ी साजिश की बजह से उनके ऊपर इस तरह से व्यवहार हो रहा है। बीजेपी के नेता और कुछ बाहर से लाये हुए अधिकारी दनके साथ यह साजिश पहले दिन से करते रहे और हो सकता है यह बात मै गलत कहॅूं। हो सकता है लोग मेरे पर टिप्प्णी करें। लेकिन यह भी हो सकता हैङ्क कि नेता बड़े हैं वो यूनिवर्सिटी बना दींङ्क इसलिए उन्हें यह सजा मिल रही है। आप काम मत करिए बीजेपी की तरहङ्क आप काम मत करिए बस नफरत फैलाइये। जहां आपको जाति की नफरत मिल जाये वहां फौलाइयेङ्क धर्म की नफरत मिल जाये धर्म की फैलाइयेङ्क तो मुझे तो यह लगता है कि कहीं धर्म के कारण उनके साथ इतना अन्याय न हो रहा हो और सबको यकीन हैङ्क यह सब जानते हैं। उन पर इसीलिए अन्याय हो रहा है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी और उनका धर्म दूसरा है।
कांग्रेस गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश
गठबंधन के सवाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह तो कांग्रेस को बताना है कि कैसे गठबंधन करना है। परिवारवाद की अगर किसी ने सबसे पहले चुनाव लड़कर शुरूआत की तो वह योगी जी नेङ्क आप बताइये जो योगी जी के पहले थे उनका क्या रिश्ता थाङ्क तो परिवारवाद तो वहां से शुरू हुआ। तुम यार दूसरे प्रदेश में चले गयेङ्क अपना नही देखोगे। क्या मुख्यमंत्री जी परिवारवाद की वजह से नही उस कुर्सी पर बैठे और उस मठ पर बैठे। उन्हें तो परिवारवाद का दोहरा लाभ मिला। मठ भी मिल गया ओर कुर्सी भी मिल गयी। दोझ्रदो लाख सोंचिए आप इसलिए बीजेपी का परिवारवाद बहुत लम्बा है। बहुत बड़ा है।
मेरठ में फैक्ट्री धमाका पर साधा बीजेपी पर निशाना
अभी सुनने में आया कि मेरठ की एक फैक्ट्री में आग लग गयी और धमाके हुए वहांङ्क जो रखझ्ररखाव ओर बचाव के लिए बुल्डोजर गयाङ्क बुल्डोजर भी उड़ गया होता। उड़ गया है तो अच्छी बात हैङ्क इसे तो उड़ाना ही है बुल्डोजर को और वहां पर सरकार क्या कह रहीङ्क साबुन की फैक्ट्री थीङ्क अरे सैम्पू से कब बिल्डिंगे उड़ने लगी है। साबुन से बिल्डिंग उड़ने लगेगी तो कोई साबुन से नहाएगा ही नही। साबुन में ऐसा केमिकल है जो ऐसी आवाज करेगा या धुआ उड़ा देगा तो कोई नहाएगा ही नही कि बाथरूम से ऐसे धुंआ निकलेगा। सरकार कह रही है कि वह साबुन हैङ्क साबुन की फैक्ट्री है।
आप समझदार लोग हैं पत्रकार साथियोंङ्क वह साबुन की फैक्ट्री नही थी। वहां पर एम्बुनेशन या कोई ऐसी चीज थी जो किसी न किसी चीज के काम आती और वह किसी और की चीज नही थी। वह बीजेपी के नेताओं की फैक्ट्री थी। रिजलेशन ऐरिया में इनलीगल काम करना। रेजलेशन ऐरिया में एक ऐसी जो बहुत ही केमिकल्सङ्क जो खतरनाक हैङ्क उनका इस्तेमाल होना। आखिरकार इनको किसने एनओसी दी। यह पर्यावरण के एनओसी में पैसे ढूंढ़ रही है ये सरकार। आप पता करिए पर्यावरण के एनओसी सरकार पैसा ढूंढ़ रही है और बीजेपी के नेताओं को एनओसी की जरूरत नही। जिस तरह से 0 टोलरेंस बीजेपी नेताओं और कार्यकतार्ओं को है कि वह किसी को भी पीट सकते है।
Oct 27 2023, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k