/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz स्कूल में वितीय अनियमितता को लेकर जारी धरना शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त, दिया गया करवाई का आश्वासन saraikela
स्कूल में वितीय अनियमितता को लेकर जारी धरना शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त, दिया गया करवाई का आश्वासन

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली का वित्तीय अनियमितता एवं छात्र छात्राओं से अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद भी विभागीय कार्रवाई न होने से अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने 17 अक्टूबर को डीसी सरायकेला को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि हमारी तीन मांगों को पूरा न होने तक विद्यालय परिसर में 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले 8 सितंबर को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष के पेड पर ज्ञापन संख्या :102/2023/ 09 के माध्यम से अनुग्रह नारायण +2 उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका "मिताली मैडम" द्वारा अवैध तरीके से पैसे वसूली पर साक्ष्य के साथ उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा गया था। परंतु जांच के बाद अब तक कोई कार्रवाई न होना मामला को रफा दफा करने का अंदेशा था।

जांच के बाद साक्ष्य को मिटाने वहीं पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता होने के बाद भी विभाग द्वारा इस मामला को दबाने का काम किया जा रहा है। इसलिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में आज 26 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार से शोषित माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में तीन सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे थे । पहली मांगे संस्कृत शिक्षिका मिताली को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि इस विषय पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्यां नहीं है तथा उनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षकों की बहाली किया जाएं। दुसरी हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के वर्ग 9वीं से 12वीं तक के 720 विद्यार्थियों के लिए एक भी भाषा शिक्षक पदस्थापित नहीं है।

अतः भाषा विहीन विद्यालय में दो हिंदी (पीजीटी-टीजीटी) एवं दो अंग्रेजी (पीजीटी-टीजीटी) शिक्षकों की बहाली किया जाए। तीसरी इस विद्यालय से डेपुटेशन में भेजे गए शिक्षकों का डेपुटेशन रद्द कर पुनः इस विद्यालय में पदस्थापित किया जाएं । ज्ञापन का एक-एक प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकार ईचागढ़ एवं थाना प्रभारी ईचागढ़ को भी सौंपा गया। गौरतलब है कि इस मामले में डीईओ सरायकेला द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली एवं विद्यालय के लिपिक को 20 अक्टूबर शुक्रवार को बुलाया गया था परन्तु यह मामला अबतक ज्यों का त्यों है, जिससे आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन बैंठें थे। शाम 4:00 बजे डीईओ सरायकेला छुट्टी पर होने के कारण डीईओ प्रतिनिधि एडीपीओ ने धरना प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता राकेश रंजन महतो एवं अभिभावकों को दूरभाष पर वार्ता के माध्यम से आश्वासन दिया कि शिकायत की सभी विंदूओं के साक्ष्य जांच में सही पाया गया।

5 नवंबर तक इसकी कार्रवाई होगी। अगर न हुई तो पुनः धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए इस वार्ता के साथ अगली कार्रवाई तक धरना को स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति अरुण महतो, वीरेन महतो, वार्ड सदस्य कालेश्वर तिवारी, वार्ड सदस्य सामंत माछुआ, हरे कृष्णा महतो ,मलखान महतो, अभिमन्यु महतो, सुदेश कुमार महतो, जितेंद्र महतो माधुरी महतो, देवकी रानी, कौशल्या महतो, मेथी रानी महतो सैकड़ो ग्रामीण तथा अभिभावक आदि का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सरायकेला :हाथी के झुंड ने किसान का धान किया नष्ट, ग्रमीणों में दहशत

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत के पितकी गांव में दर्जनों किसानों की पांच एकड़ ज़मीन में लगी खड़ी धान की फसल को गुरुवार की सुबह हाथी की झुंड ने नष्ट कर दिया।

ये हाथी 15 से 20 के आसपास बताए जा रहा हे,हाथी की झुंड सुबह जंगल में डेरा डाले हुए है।

चांडिल वन क्षेत्र के अधीन

पितकी गांव में बीती रात्रि से ही हाथी के झुंड ने धान की पक्के खड़ी धान की फसल पैर तले रौंदते हुए कोई एकड़ जमीन में लगे फसल को अपना निवाला बनाया और नष्ट कर दिए सुबह जब किसान जययात्रा सिंह , शत्रुघन सिंह और कालीचरण सिंह ने देखा की खेत में लगे लहराते हुए धान की फसल को माढ़ा देते हाथी की झुंड एक दूसरे खेती में चलते रहे ।

लगातर दो दिनो से हाथी की झुंड बाना जंगल में सुबह डेरा डालता है ,और शाम ढलते ही झुंड धीरे धीरे खेत और घर को निशाना बना रहा है।

शाम होते ही ग्रामीण घर से निकलना मुस्किल हो गया कब हाथी की झुंड घर के आंगन में दस्तक दे दे जिसका डर ग्रामीणों को लगा रहता है।

मनुष्य को देखते ही हाथी आक्रमण कर देते हे। ग्रामीण किसान हाथी की आतंक से से भयभीत रहने लगा है।

हाथी गांव में आने की सूचना चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी सूचना देने के बावजूद वन एवं पर्यावरण विभाग को ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया ।

झारखंड राज्य में हाथी की संख्या दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहा है। जंगल और वन्य जीवजंतु की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार ओर।राज्य सरकार प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।ओर विभाग। के पदाधिकारी मौन में है।

दुमका : आदिवासी छात्र की हत्या मामले में आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य की तलाश जारी, पीट पीटकर हुई थी आनंद की हत्या


दुमका : जिले के हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी गाँव में बीते रविवार को एक आदिवासी छात्र की पीट पीट कर की गयी हत्या के मामले में नामजद आरोपी डाहरू यादव उर्फ मुकेश ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 

इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। डाहरू ने पुलिस की बढ़ती दबिश और अपनी गिरफ्तारी के भय से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। हँसडीहा पुलिस द्वारा आरोपी डाहरू उर्फ मुकेश को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया। 

पुलिस मामले में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।

बता दे कि रविवार की देर शाम हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी गाँव के पास भीड़ ने एक किशोर को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। उक्त किशोर को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पहचान हँसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के संथाली टोला में रहनेवाले आनंद लाल सोरेन के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि आनंद लाल सोरेन रविवार की शाम मड़गामा गाँव से फुटबॉल मैच देखकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। ठाड़ी गाँव के पास आनंद की बाइक के सामने अचानक एक मवेशी आप गया। बाइक के धक्के से उक्त मवेशी घायल हो गया। 

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आनंद और उसके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमे आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आनंद को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आनंद के शव के साथ सोमवार को कुरमाहाट के पास हँसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया था और आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया था। 

हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने कहा कि डाहरू यादव उर्फ मुकेश द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किये जाने की सूचना है। आरोपी को कोर्ट से रिमांड में लिए जाने की प्रक्रिया जारी है। मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

सरायकेला : जिला योजना कार्यालय एवं डीएमएफटी मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा



सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह संयुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज डीएमएफटी एवं जिला योजना कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं अंतर्गत जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त ने डीएमएफटी एवं योजना कार्यालय के सभी योजनाओं की राशि से किये जा रहे विभिन्न योजनाओं के कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में नए योजनाओं पर भी चर्चा की गई। 

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, सुकृत योजनाओं का शिलान्यास एवं पूर्ण योजनाओं के उद्घाटन स्थानीय जनता प्रतिनिधिगण के उपस्थिति में करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त नें ऐसी योजनाएं जो सुकृत होने के पश्चात उनमे कार्य आरम्भ नहीं किया गया है,में यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने तथा ऐसी योजनाएं जिनकी कार्य प्रगति धीमी है में संबंधित संवेदक के बैठक कर निर्माण कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

चिलगु में ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास का आजसू नेता हरेलाल महतो ने किया स्वागत


 

सरायकेला : जमशेदपुर से रांची जाने के क्रम में चांडिल प्रखंड के चिलगु में ओड़िशा के नवनियुक्त राज्यपाल एवं झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का चिलगु में भव्य स्वागत किया गया। आजसू नेता हरेलाल महतो के नेतृत्व में कायकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने रघुवर दास का स्वागत किया। 

हरेलाल महतो ने अंगवस्त्र तथा गुलदस्ता देकर राज्यपाल रघुवर दास का स्वागत किया। वहीं, रघुवर दास ने आजसू नेता हरेलाल महतो को उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए रघुवर दास आजसू पार्टी के प्रधान कार्यक्रम में रुके तथा हरेलाल महतो द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

रघुवर दास ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के बाद कहा कि ईचागढ़ विधानसभा काफी पिछड़ा क्षेत्र है, हरेलाल बाबू आप मेहनत कीजिए तस्वीर बदल जाएगी। इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, रुद्रप्रताप महतो, बिरेन लायक, अनंत गोप, अनूप गोराई, सनत महतो, सुजीत महतो, मनोज कुमार, संतोष माहली, शिव महतो आदि मौजूद थे।

हजारीबाग: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर बैठक सम्पन्न


हजारीबाग: समाहरणालय सभाकक्ष में आज मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन,दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं उसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई जिसके तहत दिनांक 27.10.2023 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाग विलोपन एवं त्रुटि में सुधार हेतु दिनांक 27-102023 से 09.12.2023 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने हेतु तिथि निर्धारित है। प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निष्पादन हेतु दिनांक 26.12.2023 की अन्तिम तिथि निर्धारित है। दिनांक 05.01.2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 28.10.2023, 29.10.2023 एवं 04.11.2023 तथा 05.11.2023 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है।

 छूटे हुए मतदाताओं को विशेषकर Transgender, Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs), Sex Workers, 80+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन Homless People, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 28.11.2023 से 03.12.2023 तक समावेशी सप्ताह (Inclusive Week) का आयोजन करने हेतु तिथि निर्धारित है।

दिनांक 27.10.2023 को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसके तहत उक्त तिथि को पूर्वाहन 11.00 बजे से मध्याहन 12.00 बजे के मध्य सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, सभी जन प्रतिनिधियों एवं आम जनों के द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वहाँ उपस्थित बी०एल०ओ० के साथ Selfie / Photo लेकर अपने सभी Social Media Handies पर #ProudOfMyBLO के साथ Post करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के विभिन्न Social Media Handies में Mention/Tag करने हेतु अपील की गई। 

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग, सहायक समाहर्त्ता, हजारीबाग, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के साथ-साथ सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, हजारीबाग एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री गणेश कुमार सीटू सी०पी०आई० (मा० ). श्री विकाश राणा, आजसू श्री हिरामन यादव, राजद, [झा०सु०म० इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ब्रेकिंग: विसर्जन के दौरान बेली बोधन वाले घाट में हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूजा समितियों के बीच वार्ता हुई संपन्न


जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर अन्तर्गत बिष्टुपुर थाना अन्तर्गत विसर्जन के दौरान बेली बोधन वाले घाट में हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और किताडीह दुर्गा पूजा समिति के बीच वार्ता हुई संपन्न।

जिला प्रशासन के तरफ से धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे थे नेतृत्व, मुआवजे की राशि पर नहीं बनी कोई सहमति, समिति ने 10-10 लाख मुआवजा देने की की मांग, तत्काल केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा एक 1-1 लाख रुपये देने का किया गया वादा, बैठक के दौरान जिला प्रशासन के कार्यशैली पर उठाया गया सवाल।

सरायकेला : लाखों के जेवरात और 10.50 लाख रुपए नगदी ले उड़े चोर


सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप विजय नगर में चोरों ने चोरी की घटना की अंजाम दिया है। 

बीती रात चोरों ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत विजय नगर निवासी गौतम चटर्जी नामक कारोबारी के घर 7- 8 लाख के जेवरात और 10.50 लाख रुपए नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

बता दें कि गौतम चटर्जी के पुत्र गोपीनाथ चटर्जी का पेंट का कारोबार है, और जनवरी में उसकी शादी तय हुई थी। दुर्गा पूजा को लेकर गौतम चटर्जी का पूरा परिवार पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) अपने गांव गया था। इसकी जानकारी गौतम चटर्जी के किराएदारों ने दी। सूचना मिलते ही गौतम चटर्जी पहुंचे और घर के हालात देखकर उनके होश उड़ गए। 

बताया जा रहा है कि चोर घर का दरवाजा काट कर अंदर प्रवेश किया और अलमीरा तोड़कर उसमें रखे करीब सात से आठ लाख रुपए के जेवरात और बिजनेस के लिए ट्रंक में रखे करीब 10.50 लख रुपए नगद ले उड़े, तीन मंजिले मकान के ऊपरी दो तल पर किराएदार रहते हैं। 

जबकि गृहस्वामी निचले हिस्से में रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन अलमीरा और ट्रंक में नगदी एवं जेवरात रखे गए थे चोरों ने उसे ही तोड़ा है, बाकी के कमरों के अलमीरा को छुआ तक नहीं है। फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। 

संभावना जताई जा रही है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना ने पुलिस के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है।

NALSA, JHALSA एंब DLSA निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत छठी बार प्रभात फेरी का आयोजन


सरायकेला : NALSA, JHALSA एंब DLSA निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चांडिल द्वारा यह छठी बार प्रभात फेरी निकाला गया। 

मौक़े में मुख्य रूप से सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, अनुमण्डलीय सिविल न्यायालय के कर्मचारीगण एंब एसडीऐलएससि के पीएलवी मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया, आम जनता को पॉस्को (POCSO) Act, बाल विवाह से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में सैकडो लोग उपस्थित थे।y

हवन के साथ ही नवरात्रि समाप्त, अब माँ की विदाई की तैयारी शुरु

सरायकेला : शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा 9 दिन और रात होती है।दशमी को हवन के साथ मा की बिदाई की जाती है।कोल्हान के विभिन्न जगह पर मां शारदीय नवरात्र के दसवें दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ हवन का आयोजन किया जा रहा है। 

कलश स्थापना करने वाले स्थानों में शुभ मुर्हूत में हवन पूजन किया जा रहा है।

सरायकेला खरसावां जिला के तमाम पूजा मंडप और मंदिरों में हवन के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ का समापन हो गया है।अब विसर्जन के साथ दुर्गा मां की प्रतिमा को भाव भरी विदाई दी जायेगी।

आज हो रहे हवन से पूरा वातारवण मंत्रोचारण से गूंज रहा है।वही दशमी के दिन भी पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ पूजा पंडाल और मंदिरों में देखी जा रही है।शहर हो या गांव सभी जगह दशहरा के मौके पर लगने वाला मेला का हर वर्ग के लोग आनंद उठा रहे हैं।

सिंदूर खेला

आज विजया दशमी है इसको लेकर सभी जगह मां दुर्गा की आराधना में लोग क्लीन है। वही बंगाली समुदाय में आज के दिन का एक अलग ही महत्व है। सुहागिन महिलाएं द्वारा सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर मां को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला में शामिल हो रही है ।सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां से सुहागन रहने की कामना कर रही हैं ।चांडिल स्टेशन स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर, डाक बंगाल दुर्गा मंदिर ,चांडिल बाजार सोलोआना दुर्गा मंदिर, चिलगु सार्वजनिक मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भारी भीड़ है।