/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह: अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धालुओं ने दी शक्ति की देवी मां दुर्गा को दी विदाई, प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन Giridih
गिरिडीह: अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धालुओं ने दी शक्ति की देवी मां दुर्गा को दी विदाई, प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन


गिरिडीह: पंद्रह अक्टूबर से चले आ रहे शारदीय नवरात्र हालांकि विजयादशमी को ही संपन्न हो गया।मंडपों में स्थापित शक्ति की देवी माता दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धालुओं ने विसर्जन कर दिया।जबकि जिले में कई जगहों पर विसर्जन आज किए गए।

इस दौरान परंपरागत तरीके से शहर के बरगंडा सार्वजनिक दुर्गा मंडप, गांधी चौक की बड़की मईया, छोटकी मईया को हजारों भक्तों की भीड़ कंधे पर लेकर नगर भ्रमण के लिए निकली। नगर भ्रमण के बाद बरगंडा विश्वनाथ मंदिर की प्रतिमा को शहर के सुंदर तालाब में विसर्जन किया गया।

भक्तों के बीच बड़की मईया और छोटकी मईया के नाम से प्रसिद्ध शहर के प्रमुख मंडपों में एक शहर के आईसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप और छोटी काली मंडा में विजया दशमी के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मां की प्रतिमा को कांधे पर लेकर नंगे पाव शहर भ्रमण करते हुए विसर्जन के लिए बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब ले गये। युं कहा जाये कि श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप और छोटी काली मंडा सहित मां की विदाई की सबसे रोचक दृष्य शहर के आधा दर्जन मंडपों में देखने को मिली। जहां दशकों पुराने परंपरा के अनुसार माता की प्रतिमा को कांधे पर ले जाने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई थी। शाम ढलते ही श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप और छोटी दुर्गा मंडप की प्रतिमा को भक्तो की भीड़ कांधे पर लेकर निकले और शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब पहुंचे। दोनो प्रतिमा कुछ दूरी के अंतराल में साथ-साथ चल रही थी।

इधर शहर के सुंदर तालाब में ही बरगंडा के सार्वजनिक दुर्गा मंडप की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। तय समय पर भक्तों की भीड़ कांधे पर लिए निकली। जय दुर्गे के जयकारे के साथ शहर भ्रमण करते हुए सुंदर तालाब पहुंची, जहां विधि विधान के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वहीं शाम ढलते ही उपनगरी पचम्बा के पचम्बा सार्वजनिक दुर्गा मंडप की प्रतिमा को इसी परंपरा के तहत भक्तो की भीड़ दुर्गा मंडप से कांधे पर लेकर निकले और जयकारे लगाते हुए पचम्बा के बुढवाहार तालाब पहुंची। जहां आरती के बाद माता को नम आंखों से विदाई देते हुए प्रतिमा विसर्जन किया।

 

वहीं अन्य प्रखंडों में भी शारदीय नवरात्र के समापन के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन कर दिए गए।इस दौरान स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस बल की चौकसी देखी गई।

गिरिडीह: उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक


गिरिडीह: आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/बीपीओ/ रोजगार सेवक को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 बैठक में उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लाभुकों को किस्त का भुगतान स-समय करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सभी को सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके। 

इसके अलावा उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। प्रत्येक पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन करने को कहा ताकि लेबर इंगेजमेंट को बढ़ाया जा सके। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा आईएएस प्रशिक्षु, वीसी के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बीपीओ, रोजगार सेवक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह: अपनी बहन का शव ले जा रहे दो भाईयों की हुई दर्दनाक मौत, एंबुलेंस ने एनएच19 पर ट्रक को मारी टक्कर


गिरिडीह: अपनी मृत बहन का शव अपने पैतृक गांव ले जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई।घटना गिरीडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र की है।

थाना क्षेत्र के हेठ नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मंगलवार की शाम शव ले जा रहे एम्बुलेंस और ट्रक की हुई टक्कर में एंबुलेंस में बैठे दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया निवासी मो इस्लाम की पत्नी मोबिना का निधन प बंगाल के आसनसोल में हो गया था।जिसके बाद मृतका का शव एम्बुलेंस में लेकर उसका पति,भाई मो नदीम व मो शमीम और एक संबंधी कोलकाता निवासी मो शहनवाज गया जा रहे थे।इसी क्रम में हेठ नगर के समीप एम्बुलेंस ने एक खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि एम्बुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक के पीछे जा घुसा। इस दुर्घटना में मो इस्लाम, मो नदीम, मो शमीम, मो शहनवाज और एम्बुलेंस चालक कृष्णा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।काफी मशक्कत के बाद घायलों को एम्बुलेंस से निकाल कर रांगामाटी के क्षितिज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।जबकि दोनों भाइयों नदीम और शमीम की मौत हो गई।

गिरिडीह:मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ निवासी ग्रामीण मजदूर की सड़क हादसे में गुजरात में हुई मौत,गांव में मातम

गिरिडीह:जिले के मधुवन थाना क्षेत्र अंतर्गत धावाटांड के बरमसिया के मजदूर की गुजरात के जामनगर में 22 अक्टूबर की रात को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मधुवन थाना क्षेत्र के नावाटांड के बरमसिया निवासी स्व रघु मिस्त्री के करीब 40 वर्षीय पुत्र मनोज मिस्त्री गुजरात के जामनगर में सामान खरीदने बाजार गया था।तभी बाजार से लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। 

इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनो और गांव वालो में कोहराम मच गया । मृतक मनोज मिस्त्री गुजरात में प्लांट में मजदूर के रूप में कार्यरत था।मृतक घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था।मृतक अपने पीछे पुत्री सरिता कुमारी(21),सविता कुमारी और पुत्र राजेश मिस्त्री को छोड़ गया। वहीं घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके।

इधर भाजयुमो नेता दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों के सहायतार्थ मुआवजा हेतु कंपनी प्रबंधन से बातचीत की जा रही है।जिसके बाद ही मृतक का शव उनके पैतृक गांव लाया जा सकेगा।

गिरिडीह: श्री दुर्गा पूजा की महानवमी को गिरिडीह पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी, एसपी ने लिया जायजा


गिरिडीह:दुर्गा पूजा के अवसर पर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। जहां जिले में शहर सहित विभिन्न प्रखंडों में आज नवरात्र की महानवमी के दिन श्रद्धालुओं का पूजा पंडालो में तांता लगा रहा। वही इस पर्व पर लगे मेलों में महिला, पुरुष, बच्चों आदि की भीड़ उमड़ पड़ी है। जबकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं तथा मेले में आने-जाने वालों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। 

इधर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा बीती रविवार की रात स्वयं निकल पड़े।साथ ही आज भी पर्व पर विशेष चौकसी पर नजर बनाए हुए हैं।

अपने बॉडीगार्ड के साथ निकले एसपी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडाल का भ्रमण किया।इस दौरान विभिन्न पूजा पंडाल में एसपी ने पहुंचकर माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया।वहीं मेला का भी लुत्फ उठाया।इस क्रम में उन्होंने पूजा समितियों से व्यवस्था की जानकारी ली। सीसीटीवी कहां लगा है, कार्यकर्ता कहां कहां तैनात हैं, कोई हुड़दंग तो नहीं कर रहा, शोहदे तो मेला में लोगों को परेशान तो नहीं कर रहे, इन सभी बातों की जानकारी ली। इस दौरान एसपी ने समिति के लोगों को मेला में आने वाले बच्चों की सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी बरतने को कहा।

सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवान से भी एसपी मिले।कर्मियों का हाल जाना।ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की समस्या तो नहीं यह भी जाना। वहीं कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए निर्देश भी दिया कि ड्यूटी पूरी तन्मयता से करना है।

गिरिडीह:फर्जी पेपर पर कोयला लोड 5 ट्रकों को पकड़ कर चालक व खलासी समेत 10 को पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीह:जिले की निमियाघाट पुलिस व जिला खनन विभाग द्वारा शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर संयुक्त अभियान चलाया गया।इस क्रम में अवैध कोयला लोड पांच ट्रको को पकड़ा गया।

मामले में टीम ने मौके से दस लोगों को गिरफ्तार किया।इस संबंध में डीएमओ के लिखित आवेदन पर ट्रक के चालक,खलासी,मालिक सहित तस्करी में संलिप्त कोयला तस्करों के खिलाफ निमियाघाट थाना में मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने मौके से हिरासत में लिये गये 5 चालक और पांच खलासी को रविवार को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न लाईन होटलों और पेट्रोल पम्पों पर खड़े कोयला ट्रकों को लेकर जांच अभियान चलाया था।इस दौरान टीम ने बीआर 21जीए 9270, बीआर 26जीए 4983,युपी 61 एटी 1091,बीआर 04 जीए 5156 और युपी 50सीटी 1760 नंबर की ट्रक को पकड़ा।चालको द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजों की जांच में उनके फर्जी पाये जाने के बाद सभी ट्रकों को जब्त कर मामला दर्ज किया गया।

गिरिडीह:ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 3 युवक हुए घायल

गिरिडीह:सतगावां मुख्य पथ मलहेत में ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद 108 के माध्यम से तीनों घायल युवकों को गावां सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टर हबीबुल्लाह खान के द्वारा इलाज किया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार आलमपुर से बाइक पर सवार होकर मो सद्दाब उम्र 19 वर्ष पिता मो नौशाद, सोहेल आलम उम्र 17 वर्ष पिता सब्बीर आलम, सनाल्लाह उम्र 15 वर्ष पिता फारुख तीनों आलमपुर निवासी एक बाइक पर सवार हो कर गावां आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई।जिससे वे सभी घायल हुए।

गिरिडीह:नवरात्र के 8 वें दिन दुर्गा मंडपों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,की गई माता महागौरी की पूजा अर्चना

गिरिडीह:गिरिडीह जिले में शक्ति की देवी माता दुर्गा की पूजा से जिले का सम्पूर्ण क्षेत्र भक्ति भाव से ओत प्रोत हो गया है।

शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पूजा के मौके पर आज रविवार को गिरिडीह जिले के विभिन्न पूजा पंडालों और मंडपों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी दुर्गा स्थानों में अष्टमी पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान जहां पूजा समितियों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ मां शक्ति के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा अर्चना की।

 वहीं भक्तों ने भी घंटों लाईन में लगकर पूरी श्रद्धा के साथ मां शक्ति पूजा अर्चना की। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अष्टमी पूजा को लेकर उत्साह देखने लायक थी।

बात करें शहर के दुर्गा मंडपों की तो आईसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडा, बरगंडा सार्वजनिक काली मंडा, सिहोडीह दुर्गा मंडप, एकाडेमी स्थित सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट पूजा पंडाल, बरगंडा सांस्कृतिक क्लब, बाभनटोली दुर्गा मंडप, पुलिस लाईन दुर्गा मंडप, पचंबा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, अलकापुरी दुर्गा पूजा समिति, भंडारीडीह दुर्गा मंडप, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, बरमसिया दुर्गा मंडप, रक्षित बाबू दुर्गा मंडप, विजय इंस्टिच्युट दुर्गा पूजा समिति, श्रीश्री मां आदि शक्ति दुर्गा पूजा समिति बीबीसी रोड, सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह दुर्गा मंडप, पपरवाटांड़ दुर्गा मंडप, पचम्बा गढ मुहल्ला दुर्गा मंडप के अलावे शहर के विभिन्न पुजा पंडालों व मंडपों में पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतार लगाी हुई थी।

इधर पीरटांड़ प्रखंड में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने प्रखण्ड के दुर्गा मंडपों एवं पंडालों में पहुंचकर देवी माता के दर्शन किए।मौके पर श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने उनकी अवभगत की।ब्राह्मणों से मिलकर उन्हें श्रद्धापूर्वक उनके आशीर्वाद तिलक लिए।

इस दौरान दुर्गा मंदिरों तथा दुर्गा मंडपों में बड़ी संख्या में महिला पुरुष सनातनियों की भीड़ लगी रही।डुमरी प्रखंड में उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने दुर्गा मंडपों में जाकर माता दुर्गा के आशीर्वाद से स्वयं को कृतार्थ किया।इस दौरान मंत्री पुत्र अखिलेश कुमार राजू,राज कुमार पांडेय,राज कुमार महतो आदि मौजूद रहे।वहीं बगोदर में पारंपरिक बंगाली ढंग से निर्मित पंडाल में पूजा अर्चना की जा रही है।पूजनोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

जिसमें पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो,विधायक विनोद कुमार सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माता दुर्गा के दरबार में हाजरी लगाई तथा क्षेत्र तथा क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु कामना करते हुए शक्ति देवी मां दुर्गा को नमन किया।यहां बता दें कि नवरात्र के मौके पर जिले भर के पूजा स्थलों,मंडपों एवं दुर्गा पंडालों के आसपास गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।माता दुर्गा के पूजनोत्सव पर कहीं कहीं लगने वाले मेलों में आगंतुक महिला, पुरुष,बच्चों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।संवाद संकलन तक जिले में कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।

गिरिडीह:डुमरी के चैनपुर निवासी ग्रामीण मजदूर की मुम्बई में हुई मौत,नहीं रुक रहा मजदूरों का पलायन


गिरिडीह:ग्रामीण मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर के मगरगड्डी के मजदूर की मुम्बई के पनवेल के कलमबोली में शनिवार की रात को मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर के मगरगड्डी निवासी जयगोपाल सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामविलास सिंह की शनिवार रात को मुम्बई में मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजन सकते में है, तो वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।मृतक मुम्बई में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था।मृतक अपने पीछे पत्नी सरस्वती देवी व चार बेटियां और दो बेटे को छोड़ गया।

इधर घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के लोगों की मौत के मुंह में समा जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेश गये ग्रामीण झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से ग्रामीण मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।ग्रामीण मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है।

उन्होंने बताया कि अपना घर छोड़कर परदेश गये इन मजदूरों की जिंदगी तो कष्ट में बीतती है।किसी की लाश हफ्ते भर बाद आती है, तो किसी को 3 महीने भी लग जाते हैं।ऐसे में सरकार को फिलहाल शव लाने की व्यवस्था करने के साथ-साथ रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए,ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

गिरिडीह:नवरात्र की सप्तमी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा मंडपों में खुले मां दुर्गा के पट


गिरिडीह:जिले भर में नवरात्र की धूम मची है।आज नवरात्र की महासप्तमी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शक्ति देवी मां दुर्गा के लगभग सभी पूजा मंडपों में मां के पट खोल दिए गए।

मौके पर प्रातः काल से ही माता के दरबार में भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

शहर के गांधी चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी काली मंडा, बरवाडीह पुलिस लाइन दुर्गा पूजा समिति, बाभनटोली दुर्गा पूजा समिति, बरगंडा काली मंडा, बरगंडा सांस्कृतिक क्लब, बीबीसी रोड स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, बरमसिया रक्षित हाउस पूजा समिति, विजय इंस्टीट्यूट पूजा समिति, बरमसिया नवयुवक संघ, सिरसिया पूजा समिति, अर्गाघाट पूजा समिति, पचम्बा स्थित दुर्गा स्थान, बोरो पूजा समिति, वन विभाग पूजा समिति के अलावे सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह स्थित दुर्गा मंडप व पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति समेत दो दर्जन से अधिक पूजा पंडालों में शनिवार को सप्तमी पूजा के साथ ही मां भगवती का आवाहन किया गया। 

इस दौरान विभिन्न पूजा पंडालों में अष्ट भुजाओं वाली मां का स्वरूप देख कर भक्त भी निहाल हो गए।

इधर डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडपों में 15 अक्टूबर से चले आ रहे नवरात्रा के 7वें दिन शनिवार को मां दुर्गा के 7वें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।साथ ही प्रातःकाल यमुनिया नदी से बाड़ी लाया गया।वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में पूजा अनुष्ठान संपन्न करा रहे जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि 22 अक्टूबर को महाअष्टमी व 23 अक्टूबर को नवमी की पूजा होगी।

इस बाबत मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, संरक्षक केएन मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश राणा, सचिव बिरेन्द्र कुमार सिन्हा, उपसचिव प्रिया रंजन जायसवाल

व राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सदस्य शंकर ठाकुर,गिरू शर्मा,रामचन्द्र मंडल,बुटु गोप,ललिन सिंह,विनय कुमार,जगरनाथ ठाकुर,महेन्द्र महतो,शंकर महतो आदि ने बताया कि पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो रहा है।पारसनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित दुर्गा पूजा मंडप हटियाटांड़,चैनपुर,धावाटांड़,तेलखारा,डुमरी,निमियाघाट,लक्ष्मणटुंडा,चंदनाडीह,

ससारखो आदि विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित दुर्गा मंडपों में पूजा अर्चना कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं।

क्षेत्रों की संबंधित पूजा कमिटी सौहार्दपूर्ण व शांति से पूजा कराने में जूटे हुए हैं।मंदिर परिसर के बाहर किसी तरह के साज सज्जा व साउंड की व्यवस्था नहीं की गई है।विभिन्न मंदिर कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मास्क लगाकर ही मंदिर आएं।साथ ही संध्या काल में दीप जलाने का कार्य किया जा रहा है।