/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *तिलकोत्सव में संतों व श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद* Gorakhpur
*तिलकोत्सव में संतों व श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद*

गोरखपुर। विजयादशमी के पवित्र पर्व पर मंगलवार दोपहर में गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों, ने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर प्रणाम किया। पीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद गृहस्थ श्रद्धालुओं ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर को प्रणाम कर उनसे आशीष प्राप्त किया।

गोरक्षपीठाधीश्वर ने सभी को विजयदशमी की शुभकामना के साथ आशीर्वाद दिया। तिलकोत्सव में शामिल सभी लोगों को मंदिर के शक्तिपीठ की वेदी पर उगाए गए जौ के ज्वारे व प्रसाद भी दिया गया।

तिलकोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले पीठ से जुड़े योगी, संत, पुजारी, पुरोहित आदि ने मंगल पाठ के बीच योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाया। नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार उन्हें दंडवत प्रणाम किया। उसके बाद गृहस्थ श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से गोरक्षपीठाधीश्वर को प्रणाम निवेदित कर उनका आशीर्वाद व प्रसाद प्राप्त किया।

तिलकोत्सव में सीएम योगी से आशीर्वाद लेने वालों में कई सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में संतजन और गृहस्थ श्रद्धालु शामिल रहे।

*तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से पशुओं की मौत*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से पशुओं की मौत हो रही है। दुधारू पशुओं की बीमारी से मौत होने के कारण गांवों में दहशत का माहौल है। बीते दिनों रूद्रपुर, कटघर,खुटभार,गौरापार,बेलूडीहां,बेलडांड़,खुटहना,भैंसा बाजार आदि दर्जन भर गांवों में पशुओं के लंपी वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है।

जिनमें कई दुधारू पशुओं विशेषकर गायों की मौत भी हो चुकी है। किंतु पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा गांवों में पहुंच कर पशुओं के इलाज और बचाव की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बीमार पशुओं के इलाज में पशु पालकों को कीमती दवाओं और इलाज में बेतहाशा रकम खर्च करनी पड़ रही है। किंतु लाइलाज बीमारी की चेपेट में आने वाले पशुओं का बचाव नहीं हो पा रहा है।

रूद्रपुर ग्रामसभा के निवासी जयप्रकाश तिवारी की दुधारू कीमती गाय की बीते सप्ताह लंपी वायरस से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाज में बहुत अधिक खर्च हुआ लेकिन उसे बचा नहीं सके घर की गाय थी उसने दरवाजे पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, बहुत तकलीफ़ हुई। बेलूडीहां गांव के निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय की गाय बीते एक हफ्ते से लंपी वायरस की चपेट में आने से बीमार है और उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है।

अखिलेश पांडेय ने बताया कि दवा और इलाज का कोई लाभ नहीं हो रहा है। बीमारी की चेपेट में आने से गांवों के पशु पालकों में दहशत है।

खजनी के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.हौसला प्रसाद ने बताया कि लंपी स्किन डिसीज होने पर पशुओं के शरीर पर गांठें बनने लगती हैं। उन्हें तेज बुखार हो जाता है। उनके सिर और गर्दन के हिस्सों में काफी दर्द रहता है।

इस दौरान पशुओं में दूध देने की क्षमता भी बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह वायरस मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीड़ों से फैलता है। रोकथाम और बीमारी से बचाव के लिए पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया गया है।

*माँ भगवती दिव्य जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर नाचते झूमते रहे श्रोतागण*

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत कौवाडील गांव में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में माँ भगवती दुर्गा का दिव्य जागरण का आयोजन रविवार को किया गया।जिसमें कलाकारों के भक्ति गीतों की प्रस्तुति का श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया और रात भर भक्ति रस में झूमते रहे।

इस बीच विभिन्न आकर्षक झाँकियों पर पुष्पों की वर्षा हुई।भगवती दिव्य जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्रनाथ शर्मा व गोला थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने फीता काट कर और माँ दुर्गा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित तथा पूजन अर्चन कर किया।दुर्गा पूजा सीमित के अध्यक्ष रतन भारद्वाज व डा चतुभुर्जा भट्ट ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी कलाकारों को सम्मानित किया।इसके पश्चात महुआ टीवी सुर संग्राम के गायक अमित उपाध्याय के द्वारा गणेश वन्दना के साथ भगवती जागरण की शुरूआत हुई।

गणपति महराज चले आना ललकी चुनरिया आदि उनकी भक्ति गीतों की प्रस्तुति सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। नीतू कश्यप ने नीम के डलिया के डोलिया बनल बा मन भावे मइया के चुनरिया गीत व पचरा सुनाया श्रोता घर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।सूफी गायक रवि रावत के गीतों पर पूरे पंडाल का माहौल भक्तिमय हो उठा।भक्तों द्वारा माँ के जयकारे से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।आयोजक मंडल के पवन शर्मा व शिवम त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कृष्णकांत शर्मा जयशंकर परशुराम भट्ट अष्टभुजा कन्हैया सुशिलानंद सतीश शर्मा सुमित भट्ट अजय शर्मा दीपक शर्मा जवाहरलाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु श्रोतागण मौजूद होकर जागरण में भक्ति गानों पर नाचते झूमते रहे।

*गोरक्षपीठाधीश्वर ने मां जगतजननी से की लोक कल्याण की प्रार्थना*


गोरखपुर। श्री गोरक्षनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में चल रहा आदिशक्ति मां भगवती दुर्गा की उपासना का अनुष्ठान महानवमी तिथि पर सोमवार सायंकाल विधि विधान से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना कर लोक कल्याण की प्रार्थना की।

सनातनी मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों के सभी मनोरथ को पूर्ण करती हैं। शास्त्रों में उन्हें सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। माता सिद्धिदात्री के भक्त के मन में कोई ऐसी कामना शेष नहीं रहती, जिसे वह पूर्ण करना चाहे। अर्थात माता उसकी सभी कामनाएं पूरी कर देती हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर ने विधि विधान से माता का पूजन करने के बाद आरती उतारी।

क्षमा प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण के साथ उपासना पूरी हुई। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी, संतोषदास जी सतुआबाबा, एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, पूर्व डीजीपी डी. एस. चौहान, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह बघेल, अरुणेश शाही, दुर्गेश बजाज, दीपक सिंह, पार्षद धर्मदेव चौहान, वीर सिंह सोनकर,अष्टभुजा तिवारी, मृत्युंजय सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह सहित गोरखनाथ मंदिर के भक्त उपस्थित रहे।

*क्षेत्रीय विधायक की पहल पर पर्यटन विभाग सजायेगा समय मां का दरबार*

गोरखपुर। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के प्रयास से मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन विकास सहभागिता योजना अंतर्गत लगभग एक करोड़ की लागत से समय माता मंदिर परिसर को सरकार सजायेगी ।

गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत पड़ौली गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध समय माता स्थान को सुसज्जित करने के लिए रविवार को विधायक राजेश त्रिपाठी की पहल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटन विभाग की टीम ने सर्वे किया ।

गोरखपुर के दक्षिणांचल में सनातन संस्कृति में आस्था की प्रतीक मां समय स्थान मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना मंदिर है। जहां क्षेत्र के अलावा देश और दुनियाभर में फैले पूर्वांचली मुंडन आदि जैसे अनेक संस्कारों के लिए आते हैं ।

यहां पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने इस परिसर का भी कायाकल्प कराने का प्रयास शुरू किया है, उसी क्रम में आज लखनऊ की पर्यटन विभाग की टीम ने स्थान का सर्वे किया। यहां श्रद्धालुओअं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित दुकानें, मुंडन स्थल, जनेऊ स्थल, पार्किंग, जलाशय, विश्रामालय, शौचालय, इंटरलॉकिंग, लाइटिंग, फव्वारा आदि की व्यवस्था कराने के लिए पर्यटन विभाग के इंजिनियर विभव आनंद, शशिकांत की टीम ने स्थलीय सर्वे किया ।

लगभग 1 करोड रुपए की लागत से सुसज्जित होने जा रहे इस परिसर में पचास प्रतिशत धनराशि योगी सरकार देगी, शेष पचास प्रतिशत क्षेत्रीय विधायक स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करायेगें ।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि के रूप में आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी तथा मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ग्राम प्रधान अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

*समाजिक समरसता के ताने बाने को मजबूत करना गोरक्षपीठ का ध्येय*

गोरखपुर। सामाजिक समरसता के ताने-बाने को मजबूत कर समग्र रूप में लोक कल्याण की भावना को संजोए गोरक्षपीठ से प्रति वर्ष विजयदशमी को निकलने वाली विजय शोभायात्रा अनूठी होती है।

गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई वाली परंपरागत शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है। वास्तव में विजयदशमी का पर्व गोरक्षपीठ की विशिष्टता और इसके ध्येय की व्यापकता को एक बड़े फलक पर अवलोकन करने का भी अवसर होता है।

गोरक्षपीठ ने कभी भी किसी को जाति या मजहब के दायरे में बांटकर नहीं देखा। गोरखनाथ मंदिर परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे दुकानदार बहुतायत में हैं जो पीढ़ियों से यहीं रोजी-रोजगार में रत हैं। दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयदशमी शोभायात्रा का इंतजार तो पूरे शहर को होता है लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है जो मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूर घंटों पहले फूलमाला लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब यहां रुकता है तो सामाजिक समरसता की वह तस्वीर विहंगम होती है।

परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयदशमी के दिन (मंगलवार) सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे।

इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। यही नहीं विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे। विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

पात्र देवता के रूप में सुनवाई करेंगे गोरक्षपीठाधीश्वर

गोरक्षपीठ में विजयदशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है। इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं। विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन का पर्याय माना जाता है।

*एनएसडीसी इंटरनेशनल और स्किल इंडिया डिजिटल ने उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला के दौरान अपने प्रस्तावनाओं का किया प्रदर्शन*

गोरखपुर। गोरखपुर में एक रोजगार मेले में स्किल इंडिया डिजिटल और एनएसडीसी JobX प्लेटफ़ॉर्म पर आयोजित शिक्षा और विदेशी नौकरी के अवसरों की खोज करने वाले हजारों छात्रों ने प्रशिक्षण और विदेशी नौकरियों को एक्सप्लोर किया।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी ) ने गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार अभियान में भाग लेने वाली कंपनियों और संगठनों द्वारा चुने गए छात्रों को व्यक्तिगत रूप से प्रस्ताव पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने उन चुनिंदा उम्मीदवारों को भी प्रस्ताव पत्र सौंपे जिन्होंने एनएसडीसी की सहायक कंपनी एनएसडीसी इंटरनेशनल द्वारा प्रशिक्षित और कुशल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसर प्राप्त किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक को जन धन खाते खोलकर, सीधे लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से धन भेजकर और गांवों को डिजिटल इंडिया के माध्यम से जोड़कर, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना, और स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से देश के हर नागरिक को सशक्त किया है।"

रोजगार मेला में एनएसडीसी इंटरनेशनल की भागीदारी पर वेद मणि तिवारी, सीईओ, एनएसडीसी और मैनेजिंग डायरेक्टर, एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ नेतृत्व के लिए हम उनके आभारी हैं, जिन्होंने स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से भारत को कौशल की दुनिया का वैश्विक केंद्र बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा, हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और मार्गदर्शन की भी सराहना करते हैं, जिन्होंने राज्य के भीतर एक सफल कौशल इकोसिस्टम के वातावरण को बढ़ावा दिया है।"

"उम्मीदवारों को कौशलों के साथ सशक्त बनाने के लिए हम सुविधाजनक स्किल इंडिया डिजिटल ऐप प्रदान करते हैं, जो उनकी सुविधा के हिसाब से, कभी भी और कहीं भी कौशल विकास की अनुमति देता है। अंतरराष्ट्रीय अवसर की इच्छा रखने वाले युवा, एनएसडीसी इंटरनेशनल के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। हमने गोरखपुर में एनएसडीसी इंटरनेशनल प्रशिक्षण के उद्घाटन की घोषणा की है, जिससे प्रशिक्षण और वैश्विक रोजगार के नए अवसर खुले हैं।"

आज रोजगार मेले में 35,000 अधिक छात्रों ने भाग लिया, जहां कई उम्मीदवारों को एनएसडीसी इंटरनेशनल से प्लेटर फैब्रिकेटर की प्रोफ़ाइल में यूएई और अन्य देशों में रोजगार के अवसर मिले।

सरिया चोरी के आरोप में तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार

सहजनवां,गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सहजनवा के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल मिश्रा मय हमराह के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 514/2023 धारा 379/504/506/411 भा0दं0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सचिन सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी हरनोखा थाना तिलहर शाहजहांपुर, 2. कुन्नू शर्मा उर्फ ईश्वरी पुत्र वकील शर्मा उर्फ रामलड़ैते शर्मा निवासी कस्बा थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर व 3. विनय कुमार भारती पुत्र स्व0 राम नरेश निवासी तीतनपार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।

कब्जे से 5,65,000 रुपया बरामद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि अभियुक्तगण द्वारा ट्रक से 10.03 टन सारिया (किमत लगभग 5,66,695 रू0) को गाजियाबाद ले जाकर चोरी कर लिया गया तथा माल के संबंध में ट्रार्सपोर्टर से बात करने पर उसके द्वारा गाली-गुप्ता व धमकी दिया जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राहुल मिश्रा, हे0का0 राकेश कुमार,कां0 अनुज शामिल थे

भैंस चोरी करने वाले पांच अभियुक्त हुए गिरफ्तार

गोरखपुर, सहजनवां। गीडा थाना अन्तर्गत के भंडसार चौकी क्षेत्र पुलिस द्वारा 22अक्टूबर समय रात्रि लगभग 11:45 दिन रविवार को पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की तलाश मे मामूर था की मुखबीर की सूचना पर भंडसार चौराहे से गिरोह बनाकर भैस चोरी करने वाले 05 अभियुक्त को एक तमन्चा 312 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व 5290 रुपया के साथ अभियुक्तो 1-वकील अहमद पुत्र स्व0 मो0 अमीन,2-फिरोज आलम पुत्र जहीरूद्दीन 3. आकाश उर्फ राजेश निषाद पुत्र स्व0 झिनकान 4.सुभाष यादव पुत्र राज मंगल यादव निवासी टेकुआपाती थाना सहजनवा 5. अली हुसैन उर्फ काजू पुत्र इदरीश निवासी रानीपार थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी भडसार उ0नि0 रविन्द्र सिंह तोमर, मय हमराह हे0का0 सुमन्त यादव,का0 दीपक यादव,अंकित दूबे, कमलेश पाल आदि लोग शामिल थे।

सांसद रवि किशन ने कन्याओं के पखारे पांव, लिया आशीर्वाद

सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने गोरखपुर स्थित आवास पर नवमी के दिन कुवांरी कन्याओं को भोजन कराया और आशीर्वाद लिया। सांसद ने गोरखपुर सहित पूरे देशवासियों को नवरात्र पर्व की ढ़ेरों शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद की पत्नी प्रिति शुक्ला भी मौजूद रही।

सांसद ने कहा नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर सबका आशीर्वाद लिया।

नवरात्र का पर्व नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है। नारी शक्ति का प्रतीक हैं। सनातन हिंदू धर्म में कुंवारी कन्याओं का पूजन और सत्कार आदि शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में नारी शक्ति को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की कई योजनाएं नारियों के हित में लगातार चलाई जा रही। मिशन शक्ति योजना के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा ,सम्मान का प्रतीक है।