/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *एनएसडीसी इंटरनेशनल और स्किल इंडिया डिजिटल ने उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला के दौरान अपने प्रस्तावनाओं का किया प्रदर्शन* Gorakhpur
*एनएसडीसी इंटरनेशनल और स्किल इंडिया डिजिटल ने उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला के दौरान अपने प्रस्तावनाओं का किया प्रदर्शन*

गोरखपुर। गोरखपुर में एक रोजगार मेले में स्किल इंडिया डिजिटल और एनएसडीसी JobX प्लेटफ़ॉर्म पर आयोजित शिक्षा और विदेशी नौकरी के अवसरों की खोज करने वाले हजारों छात्रों ने प्रशिक्षण और विदेशी नौकरियों को एक्सप्लोर किया।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी ) ने गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार अभियान में भाग लेने वाली कंपनियों और संगठनों द्वारा चुने गए छात्रों को व्यक्तिगत रूप से प्रस्ताव पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने उन चुनिंदा उम्मीदवारों को भी प्रस्ताव पत्र सौंपे जिन्होंने एनएसडीसी की सहायक कंपनी एनएसडीसी इंटरनेशनल द्वारा प्रशिक्षित और कुशल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसर प्राप्त किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक को जन धन खाते खोलकर, सीधे लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से धन भेजकर और गांवों को डिजिटल इंडिया के माध्यम से जोड़कर, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना, और स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से देश के हर नागरिक को सशक्त किया है।"

रोजगार मेला में एनएसडीसी इंटरनेशनल की भागीदारी पर वेद मणि तिवारी, सीईओ, एनएसडीसी और मैनेजिंग डायरेक्टर, एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ नेतृत्व के लिए हम उनके आभारी हैं, जिन्होंने स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से भारत को कौशल की दुनिया का वैश्विक केंद्र बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा, हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और मार्गदर्शन की भी सराहना करते हैं, जिन्होंने राज्य के भीतर एक सफल कौशल इकोसिस्टम के वातावरण को बढ़ावा दिया है।"

"उम्मीदवारों को कौशलों के साथ सशक्त बनाने के लिए हम सुविधाजनक स्किल इंडिया डिजिटल ऐप प्रदान करते हैं, जो उनकी सुविधा के हिसाब से, कभी भी और कहीं भी कौशल विकास की अनुमति देता है। अंतरराष्ट्रीय अवसर की इच्छा रखने वाले युवा, एनएसडीसी इंटरनेशनल के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। हमने गोरखपुर में एनएसडीसी इंटरनेशनल प्रशिक्षण के उद्घाटन की घोषणा की है, जिससे प्रशिक्षण और वैश्विक रोजगार के नए अवसर खुले हैं।"

आज रोजगार मेले में 35,000 अधिक छात्रों ने भाग लिया, जहां कई उम्मीदवारों को एनएसडीसी इंटरनेशनल से प्लेटर फैब्रिकेटर की प्रोफ़ाइल में यूएई और अन्य देशों में रोजगार के अवसर मिले।

सरिया चोरी के आरोप में तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार

सहजनवां,गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सहजनवा के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल मिश्रा मय हमराह के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 514/2023 धारा 379/504/506/411 भा0दं0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सचिन सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी हरनोखा थाना तिलहर शाहजहांपुर, 2. कुन्नू शर्मा उर्फ ईश्वरी पुत्र वकील शर्मा उर्फ रामलड़ैते शर्मा निवासी कस्बा थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर व 3. विनय कुमार भारती पुत्र स्व0 राम नरेश निवासी तीतनपार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।

कब्जे से 5,65,000 रुपया बरामद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि अभियुक्तगण द्वारा ट्रक से 10.03 टन सारिया (किमत लगभग 5,66,695 रू0) को गाजियाबाद ले जाकर चोरी कर लिया गया तथा माल के संबंध में ट्रार्सपोर्टर से बात करने पर उसके द्वारा गाली-गुप्ता व धमकी दिया जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राहुल मिश्रा, हे0का0 राकेश कुमार,कां0 अनुज शामिल थे

भैंस चोरी करने वाले पांच अभियुक्त हुए गिरफ्तार

गोरखपुर, सहजनवां। गीडा थाना अन्तर्गत के भंडसार चौकी क्षेत्र पुलिस द्वारा 22अक्टूबर समय रात्रि लगभग 11:45 दिन रविवार को पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की तलाश मे मामूर था की मुखबीर की सूचना पर भंडसार चौराहे से गिरोह बनाकर भैस चोरी करने वाले 05 अभियुक्त को एक तमन्चा 312 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व 5290 रुपया के साथ अभियुक्तो 1-वकील अहमद पुत्र स्व0 मो0 अमीन,2-फिरोज आलम पुत्र जहीरूद्दीन 3. आकाश उर्फ राजेश निषाद पुत्र स्व0 झिनकान 4.सुभाष यादव पुत्र राज मंगल यादव निवासी टेकुआपाती थाना सहजनवा 5. अली हुसैन उर्फ काजू पुत्र इदरीश निवासी रानीपार थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी भडसार उ0नि0 रविन्द्र सिंह तोमर, मय हमराह हे0का0 सुमन्त यादव,का0 दीपक यादव,अंकित दूबे, कमलेश पाल आदि लोग शामिल थे।

सांसद रवि किशन ने कन्याओं के पखारे पांव, लिया आशीर्वाद

सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने गोरखपुर स्थित आवास पर नवमी के दिन कुवांरी कन्याओं को भोजन कराया और आशीर्वाद लिया। सांसद ने गोरखपुर सहित पूरे देशवासियों को नवरात्र पर्व की ढ़ेरों शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद की पत्नी प्रिति शुक्ला भी मौजूद रही।

सांसद ने कहा नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर सबका आशीर्वाद लिया।

नवरात्र का पर्व नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है। नारी शक्ति का प्रतीक हैं। सनातन हिंदू धर्म में कुंवारी कन्याओं का पूजन और सत्कार आदि शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में नारी शक्ति को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की कई योजनाएं नारियों के हित में लगातार चलाई जा रही। मिशन शक्ति योजना के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा ,सम्मान का प्रतीक है।

*परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सक्षम व स्मार्ट बनाएंगे सीएम योगी*

गोरखपुर, 23 अक्टूबर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सक्षम व स्मार्ट बनाने के अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के एक खास समारोह में सम्मिलित होंगे।

इस समारोह में मुख्यमंत्री अध्यापन के लिए शिक्षकों को टैबलेट वितरित करेंगे, स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ करेंगे, प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए वंडर बॉक्स वितरित करने के साथ दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे।

मंडल स्तरीय यह समारोह बुधवार (25 अक्टूबर) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा। इस अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर मंडल के चार जनपदों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर) के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों हेतु 14360 टैबलेट वितरण का शुभारंभ करेंगे।

उनके द्वारा गोरखपुर मंडल के 64 विकास खंडों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) लैब्स का शुभारंभ भी किया जाएगा। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मंडल के 1086 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ करेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को आईटीआई गांधीनगर द्वारा विकसित वंडर बॉक्स का वितरण किया जाएगा।

कुल 3780 वंडर बॉक्स वितरित किए जाने है। इसके अलावा कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को सुगम्य क्रेन, ब्रेल किट, बीटी हियरिंग एड, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, क्रच, सीपी चेयर आदि का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर 130 दिव्यांग बच्चों को 190 उपकरण वितरित किए जाएंगे।

*प्रदीप यादव बने समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष*

गोरखपुर, सहजनवां। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के निर्देश पर विधान सभा अध्यक्ष कमांडो मनीष यादव ने बरसिहा गांव निवासी प्रदीप यादव को विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

इसके बाद उम्मीद जताई है कि आगामी लोग सभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।

इसके साथ ही नवनियुक्त उपाध्यक्ष के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक सहजनवां यशपाल सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव जिला महासचिव रामनाथ यादव राजेंद्र यादव दूधनाथ मौर्य मुरारी मौर्य जयप्रकाश यादव सुशील विश्वकर्मा रामदयाल यादव सुशील राय ताज मोहम्मद मजनू प्रसन्नता जाहिर की।

*कैथौली की लालेश्वरी दुर्गा माता करती हैं सबकी मुरादें पूरी, दूर दराज से आते हैं भक्त*

गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरईपूरा उर्फ़ पड़ौली स्थित कैथौली टोला में स्थापित लालेश्वरी दुर्गा माता मंदिर पर जो भी भक्त श्रद्धा व सच्चे हृदय से पहुँचता माता भक्तों की मुरादे पूरा करतीं है। माता के मंदिर पर हमेशा श्रद्धालुओं भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है लेकिन नवरात्र के दिनों में विशेष भीड़ का मंजर देखने को मिलता है बताते चलें गोला ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 3 किमी उत्तर गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर सड़क के पश्चिम किनारे कायस्थ बिरादरी का गाँव है जो ग्रामसभा बरईपुरा उर्फ़ पड़ौली का टोला है गाँव के ही निवासी मुरारी लाल श्रीवास्तव जो मूल रुप से सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भूमि धर निवासी थे वह अपने मामा कैथौली निवासी रामलोचन श्रीवास्तव के पास कोई औलाद ना होने के कारण उनकी संपत्ति के मालिक बने स्वर्गीय रामलोचन श्रीवास्तव की बहन गेंदा देवी थी जिनका विवाह जमुनालाल श्रीवास्तव के साथ हुआ था ।

इनके पांच लड़के थे बेनीमाधव छोटे लाल मुराली लाल ज्वाला प्रसाद राधेश्याम श्रीवास्तव सभी लोग अच्छे पदों पर तैनात थे मुरारी लाल श्रीवास्तव केंद्रीय गुप्तचर विभाग में तैनात थे मंदिर की स्थापना के विषय में मुरारी लाल श्रीवास्तव बताते हैं कि 5 मई 1984 को जब हम इलाहाबाद में तैनात थे तो अपने कमरे पर सोए हुए थे हमें एक दिवास्वप्न हुआ माँ वैष्णो देवी मंदिर में पहुँच गया हूँ लाखों की भीड़ बैठी हुई है इस भीड़ में माताजी ने मेरा नाम लेकर पुकारा मैं अपने स्थान से उठकर खड़ा हो गया और माता ने कहा जल्द से जल्द तुम्हें हमारे स्थान पर आना है मेरी नींद खुली 8 मई 1984 को मैं अपने विभाग के अधिकारी के एन श्रीवास्तव के साथ वैष्णो देवी पहुंचा रात में दर्शन पूजा पाठ करने के बाद हम लोग पुलिस गेस्ट हाउस में जाकर सोए करीब 11:00 बजे रात को सोने में माता जी मेरे पास आयी और स्वप्न में कहीं की पुत्र तुम्हें ठंडक लग रहा है उनके आने के बाद ठंडक समाप्त हो गया और कहीं की तुम अपने पैतृक गांव पर मेरे मंदिर का निर्माण करो माँ के आदेश पर मैंने वहां संकल्प लिया और घर आया 1984 से लेकर 1994 तक मंदिर बनवाने के लिए भटकता रहा।

16 मई 1994 को इस मंदिर की स्थापना कैथौली गांव में हुई 12 मई 1997 को मंदिर में दुर्गा माता का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ 30 जून 1995 को मै सेवा निवृत्त होकर घर आ गया मंदिर के स्थापना के बाद माता की सेवा में लग गया माता की कृपा से पूरा परिवार आगे उन्नति के मार्ग पर बढ़ता गया माता का मंदिर बन जाने के कारण क्षेत्र के लोगों की मंदिर के प्रति आस्था बढ़ीऔर माता के दरबार में लोगों का आना शुरू हुआ जो भी माता के दरबार में सच्चे ह्रदय से श्रद्धा के साथ पहुंचा मां उनकी मन्नते को पूरा कर दिया। इस मंदिर पर माता की सेवा करने के लिए बगल के गांव के पंडित प्रमोद नारायण शुक्ल को पुजारी नियुक्त किया जो मंदिर पर पूजा-पाठ करने के साथ-साथ मंदिर का देखभाल भी करते हैं मंदिर पर वर्ष पर्यंत भक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन नवरात्र के दिनों में यह भीड़ का मंजर काफी मात्रा में बढ़ जाता है लोग आकर दर्शन करते हैं और पूजा-पाठ कथा कढ़ाई चढ़ाते हैं इस माता के स्थान कि स्थापना हुए दो दशक बीत गए माता के स्थान की प्रसिद्धि चारों तरफ हो जाने के कारण गांव के ही नहीं आस पास गाँव के साथ आस पास के जनपद के लोग भी आकर माता के दरबार में मत्था टेकते हैं और अपनी मन्नतें मानते हैं और माँ सबकी मन्नतों को करती हैं।मंदिर के संस्थापक मुराली लाल श्रीवास्तव का कुछ बर्ष पूर्व निधन हो गया अब मंदिर की ब्यवस्था उनके परिवार के लोग सम्भाल रहे है।

*बेटियों के पांव पखार सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना,शारदीय नवरात्रि की महानवमी को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का किया पूजन*

गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान गोरक्षपीठ की परंपरा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की अनेक योजनाओं से इस परंपरा का व्यावहारिक धरातल पर विस्तार किया है। मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए सीएम योगी ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन किया। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के भोजनालय में पीतल के परात में भरे जल में नौ नन्ही बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोये। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब (दुर्वा) का तिलक लगाया। माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। इन नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों का भी मुख्यमंत्री ने पूजन कर आरती उतारी। सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

कन्याओं व बटुकों को अपने हाथों से भोजन परोसा मुख्यमंत्री ने

अपने महराज जी (योगी बाबा) का प्यार-दुलार पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही थी। सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। इस दौरान सीएम के हाथों दक्षिणा मिलने से ये बालिकाएं काफी प्रफुल्लित दिखीं। पूजन के बाद कन्याओं व बटुकों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे। यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।

कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, गोरखनाथ मंदिर के पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक आदि मौजूद रहे। सीएम योगी ने इसके पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।

*सिकरीगंज के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*

खजनी गोरखपुर।पल्सर बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से भैंस बाजार कस्बे के आगे हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सिकरीगंज के निवासी दिव्यांश 30 वर्ष अपनी पल्सर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान बांसगांव थाने की हार नहीं चौकी क्षेत्र के भैंस बाजार कस्बे के आगे नाथू भैंसा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हार नहीं विकास नाथ में 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद गोरखपुर मोर्चरी में भेज दिया।

विधि विधान से महानिशा पूजन कर सीएम योगी ने किया हवन

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन किया। महानिशा पूजन अनुष्ठान से पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच मां महागौरी की पूजा अर्चना की।

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी तिथि के मान में रविवार रात गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विशिष्ट महानिशा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण कर लोक कल्याण की मंगलकामना की। रविवार पूर्वाह्न अयोध्याधाम से गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नवमी तिथि के मान में कन्या पूजन तथा मंगलवार को दशमी तिथि पर गोरक्षपीठ से निकलने वाले परंपरागत विजयदशमी शोभायात्रा तक गोरक्षभूमि पर शक्ति की भक्ति में रत रहेंगे।

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा का अनुष्ठान रविवार रात गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। दो घंटे से अधिक चले अनुष्ठान में गोरक्षपीठाधीश्वर ने गौरी गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, मां दुर्गा का विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडशोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादश ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन किया। साथ ही हवन की वेदी पर ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र और अग्नि देवता का आह्वान कर पूजन किया। तदुपरांत लोक मंगल की कामना के साथ हवन किया। समस्त अनुष्ठान दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ। अंत में आरती एवं क्षमा याचना के बाद प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गोरखनाथ मंदिर के भक्त उपस्थित रहे।

मां सिद्धिदात्री की आराधना कर कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में सोमवार सुबह शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि को देवी दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारकर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करेंगे। उन्हें भोजन कराएंगे और दक्षिणा, उपहार देंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा।