/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *आईटीएम के बच्चो द्वारा निर्मित की गई स्मार्ट धनुष से जलेगा रावण* Gorakhpur
*आईटीएम के बच्चो द्वारा निर्मित की गई स्मार्ट धनुष से जलेगा रावण*

सहजनवां, गोरखपुर - इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों ने दशहरा के अवसर पर भगवान श्री राम के नाम का एक स्मार्ट धनुष बनाया हैं जिसके माध्यम से रावण का पुतला दहन किया जायेगा।इस स्मार्ट धनुष को बनाने वाले छात्र प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस धनुष को बाण की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये धनुष वॉइस कमांड से संचालित होता है।

और इस धनुष को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा है, स्मार्ट धनुष के सामने एक माइक लगा है जो हमारे द्वारा दिए गये वॉइस कमांड को सेन्स कर रावण के पुतले में लगे ट्रिगर तक एक्टिवेट होने का संकेत भेजता और स्मार्ट धनुष के सिग्नल मिलने पर रावण के पुतले में हीट जनरेट होता है जिसकी वजह से रावण के पुतले में आग लग जाती है l

स्मार्ट धनुष को बनाने में, ब्लूटूथ,माइक,मोटर गियर,बैटरी, एंटीना का इस्तेमाल किया गया है। संस्थान के निदेशक डॉ एन.के. सिंह ने बताया बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया,सचिव श्यामबिहारी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया l

*आईजीएल के तीन कर्मचारियों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र*

गोरखपुर। आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा तीन कर्मचारियो का चयन किया गया था,आज इन तीनों कर्मचारियों को वृहद रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस वृहद रोजगार मेले में कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है और मेले में आए युवाओं से रिज्यूम भी प्राप्त किया गया है और आवश्यकता अनुसार उन्हें कार्य दिया जाएगा।

आईजीएल के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ , सांसद रवि किशन शुक्ल एवं विधायक प्रदीप शुक्ल के कर कमलों से प्राप्त हुआ।

*सर्प दंश से किशोर की मौत*

गोरखपुर। सहजनवां थाना के बाहिलपार निवासी रामकेश चौहान के 12 वर्षीय पुत्र आर्यन चौहान की मृत्यु सांप काटने से हो गयी है।वह धान की खेत देखने गया था।सांप काट लिया ।हालात बिगड़ते देख वह अपने माता-पिता से सांप काटने की बात बताईं। स्वजन जिला अस्पताल गोरखपुर ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया गया । उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा इत्यानंद पांडेय ने कहा कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी।

*सार्वजनिक नाली पर हुआ दबंगो द्वारा अतिक्रमण, ग्रामीण परेशान, सौंपा एसडीएम को पत्रक*

गोरखपुर। गोला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बरईपुरा उर्फ पडौली में जल निकासी के लिए ब्लॉक से बनवाई गई सार्वजनिक नाली को कुछ दबंगो द्वारा पाट दिया गया है। जिससे नाली में पानी का बहाव बंद हो गया है। उक्त प्रकरण को लेकर आधा दर्जन लोगों ने तहसील दिवस पर शनिवार को एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य को एक आवेदन देते हुए मांग किया कि सरकारी धन से गांव के जल निकासी के लिए बनी नाली को दबंगो के अतिक्रमण से मुक्त कराकर खोलवाई जाय जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके।

साथ ही यह नाली एक बार पहले पाटी गयी थी स्थानीय प्रशासन को सूचना देने पर खुल गया था ।बार बार नाली पाट कर नाली के बहाव को बंद करने वालो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

आवेदन देने वालो में प्रमुख रूप से राम उजागिर पाल संजय पाल अदालत पाल के डी राय अरुण राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*उत्तर प्रदेश में नौकरी व रोजगार की कोई कमी नहीं : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार हर हाथ को काम, हर हाथ को रोजगार के उद्घोष को साकार कर रही है। उत्तर प्रदेश में नौकरी व रोजगार की कोई कमी नहीं है। युवा अपनी अभिरुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन कर खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें, उनके रोजगार व नौकरी की गारंटी सरकार लेगी।

सीएम योगी रविवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण तथा स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का नारा दिया था तब लोग इसे पूरा हो पाना असंभव मानते थे। पर, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इसे लगातार हकीकत में बदल दिया है। डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर हाथ को काम उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए जनधन खाते खुलवाकर, डीबीटी से धनराशि अंतरित कर, डिजिटल इंडिया से गांवों को जोड़कर हर व्यक्ति को सक्षम बनाया है। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजनाओं के जरिये देश में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की ढेर सारी संभावनाओं को आगे बढ़ाया है।

जिन्हें नहीं मिला रोजगार, उन्हें पीएम-सीएम इंटर्नशिप

सीएम योगी ने कहा कि वृहद रोजगार मेले में आए जिन युवाओं को किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा, उन्हें पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा। इन युवाओं को इंडस्ट्री में ट्रेनिंग देने के साथ मानदेय भी दिया जाएगा। मानदेय का आधा हिस्सा सरकार और आधा हिस्सा संबंधित इंडस्ट्री देगी। इंडस्ट्री में ट्रेनिंग के बाद ऐसे युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ समाज व देश को मिलेगा। उन्होंने रोजगार मेले में नियुक्ति पाने वालों को बधाई दी और अचयनितों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे निराश न हों। परिश्रम का जज्बा रखते हुए क्षेत्र चुनकर ट्रेनिंग लें। आश्वस्त रहें, सरकार नौकरी की कमी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी, महानवमी व विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए मां भगवती व प्रभु श्रीराम से सबकी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की।

38 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव से 1.10 करोड़ को रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में निवेश नहीं आता था। आज 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुए हैं। जब ये निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरेंगे तो 1.10 करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। अगर उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त हो जाए तो यूपी के युवाओं को अपने राज्य व जनपद में ही रोजगार मिल जाएगा।

यूपी की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे लॉकडाउन में लौटे लोग

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जब पारंपरिक शिल्प व उद्योगों को ऊंचाई देने के लिए ओडीओपी योजना शुरू की गई तो लोग ऐसे शिल्प-उद्योगों को मरा हुआ कहते थे। वास्तव में ऐसा समझने वालों की सोच मरी हुई है। सरकार ने जब पूर्वजों की जीवंत धरोहर इन उद्योगों को टेक्नोलॉजी, ब्रांडिंग और मार्केटिंग से जोड़ा तो लॉकडाउन में इस सेक्टर में 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। लॉकडाउन में सरकार ने लोगों को दूसरे राज्यों से सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया और रोजगार भी दिया। घर लौटा यूपी का आदमी यहीं काम कर यूपी की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने प्रतिशत लोग दूसरे राज्यों से लौटे, उतने ही प्रतिशत अर्थव्यवस्था बढ़ी है जबकि जिन राज्यों से वे आए, वहां अर्थव्यवस्था पर उतने ही प्रतिशत नकारात्मक असर पड़ा है।

पर्यटकों की ताकत समझने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा पहले यूपी में प्रतिवर्ष सिर्फ 3 करोड़ पर्यटक आते थे। आज यह संख्या 32 करोड़ हो चुकी है। इस ताकत को समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यटन का क्षेत्र भी रोजगार का बड़ा आधार है। इससे टैक्सी, रेस्टोरेंट, होटल, प्रसाद व फूलमाला बिक्री से जुड़े लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने बताया कि उनकी मौजूदगी में अयोध्या में 450 होम स्टे का पंजीकरण हुआ है। इसकी संख्या 1500 से अधिक होने जा रही है। होम स्टे भी रोजगार का साधन बनेंगे। पर्यटन स्थलों पर युवा गाइड के रूप में भी रोजगार पाएंगे। यही नहीं धार्मिक पर्यटन स्थलों पर इस्तेमाल की गई फूल पत्तियों को एकत्र कर धूपबत्ती, इत्र बनाकर नए रोजगार की शुरुआत की जा सकती है। यह वेस्ट को वेल्थ में बदलने की कला भी होगी।

कोई भी व्यक्ति अयोग्य नहीं, मार्गदर्शक की कमी

सीएम योगी ने कहा कि हमारी मान्यता रही है कि कोई भी व्यक्ति अयोग्य नहीं है। यदि कहीं कोई अयोग्य दिख रहा है तो इसका अर्थ यह है कि वहां मार्गदर्शक की कमी है। 125 कंपनियों की भागीदारी और करीब 34 हजार रिक्तियों वाला यह वृहद रोजगार मेला एक योग्य योजक की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि युवा निरंतर प्रयास करते रहें, सरकार उनके लिए अनेक कार्यक्रमों को लेकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देने को तैयार है। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने में जुटी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव स्तर तक मिशन रोजगार के प्रवाह का उल्लेख करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 1.08 लाख प्लम्बर तथा पीएनजी पाइप लाइन के लिए प्लम्बर की जरूरत को देखते हुए अभी से प्रशिक्षण देकर रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है।

हर क्षेत्र में अग्रणी हैं बेटियां

सीएम योगी ने महिलाओं के स्वावलंबन पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हो रही हैं। अयोध्या में उन्होंने 51 बसों को हरी झंडी दिखाई, हर बस में चालक-परिचालक महिलाएं ही हैं। बेटियां फाइटर पायलट बन रही हैं। बीसी सखी बनकर, रेडीमेड गारमेंट्स, कालीन उद्योग सेक्टर से जुड़कर घर संभालते हुए आय अर्जित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 56000 गांवों में महिलाएं बीसी सखी के रूप में 15 से 25 हजार रुपये मासिक कमा रही हैं।

सीडी रेशियो बढ़ाएं बैंक

स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ौदा यूपी बैंक की तारीफ की। साथ ही आह्वान किया कि बैंक जमा के अनुपात में लोन यानी सीडी रेशियो को बढ़ाएं योजनाओं को प्रशिक्षण से जोड़कर ऋण उपलब्ध कराएं ताकि रोजगार और स्वरोजगार को और बढ़ावा मिले।

यूपी की पहचान बदली है सीएम योगी ने: पंकज चौधरी

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस रोजगार मेले के जरिये योगी सरकार ने जॉब सीकर व जॉब प्रोवाइडर को एकसाथ मंच दिया है। विगत 6 सालों में यूपी सरकार ने 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। योगी जी ने योग्यता को ही चयन का पैमाना बनाया है। इसमें किसी तरह के भ्रष्टाचार या सिफारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की पहचान बदलने का काम किया है। यहां योगी जी ने ऐसा माहौल बनाया है कि देश ही नहीं दुनिया से लोग निवेश करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम सीएम का प्रयास गरीब कल्याण के साथ युवाओं के रोजगार पर है। इसके लिए स्किल डेवलपमेंट पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि रोजगार व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए देश में 41 करोड़ लोगों को को 23 लाख करोड़ रुपये मुद्रा लोन दिया गया है। देश मे 1 लाख से अधिक स्टार्टअप चल रहे हैं। इसी क्रम में महिलाओं को स्वयंसेवी समूहों से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। देश मे 1.20 करोड़ समूह हैं और हर समूह से 15 से 20 महिलाएं जुड़ी हैं।

सीएम योगी ने दिया है 'वेकअप यूपी' का मंत्र: कपिलदेव अग्रवाल

वृहद रोजगार मेले में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। सीएम यूपी ने 'वेकअप यूपी' का मंत्र देकर युवाओं को लगातार कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने का अभियान चला रखा है। पीएम मोदी के जल जीवन मिशन से भी युवाओं को जोड़कर उन्हें सेवायोजित किया जा रहा है। रोजगार और कौशल विकास के लिए अपने विभाग के कार्यों की जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि योगी सरकार युवाओं को नौकरी पाने वाले की बजाय नौकरी देने वाला बनाने पर भी फोकस कर रही है।

वृहद रोजगार मेला सीएम योगी की ऐतिहासिक पहल: रविकिशन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व की देन है कि यूपी में बड़ी-बड़ी कम्पनियां निवेश करने आ रही हैं। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी की सोच युवाओं की शक्ति का सकारात्मक इस्तेमाल करना है। इसी सोच के साथ यह वृहद रोजगार मेला एक ऐतिहासिक पहल है जिसमें सौ से अधिक कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं।

रोजगार मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एम देवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा कौशल विकास से अधिकाधिक युवाओं को रोजगार देने की है। आभार ज्ञापन प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन अनिल कुमार ने किया।

स्टालों का अवलोकन किया मुख्यमंत्री ने

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल के पास लगे वित्तीय जागरूकता, वित्तीय समावेशन, महिला स्वयंसेवी समूह, बैंकर्स, एनएसडीसी, श्रम एवं सेवायोजन आदि के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टालों पर मौजूद लोगों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

नियुक्ति पत्र व स्वरोजगार के लिए ऋण वितरित किया मुख्यमंत्री ने

वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी ने विभिन्न बड़ी कंपनियों में अलग-अलग पदों पर लाखों रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त हुए 20 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं से स्वरोजगार के लिए बड़ौदा यूपी बैंक की तरफ से छह लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वालों तथा स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त करने वालों की जमकर हौसला अफजाई भी की।

इस अवसर कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जेपी सैनी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, युवा व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

“अयोध्या के श्रीराम” को गोरखपुर में फिल्माकर काफी खुश दिखे मेगास्टार रवि किशन

गोरखपुर- फ़िल्म निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा के श्री मौंक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले शूट हुए वीडियो सॉन्ग अयोध्या के श्रीराम को फिल्माकर गोरखपुर के स्थानीय सांसद सह मेगास्टार रवि किशन काफी प्रसन्न दिखे । गोरखपुर के राजघाट में इस वीडियो सॉन्ग का बड़े स्तर पर फिल्मांकन किया गया । जिसमे नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता के नृत्य निर्देशन में मेगास्टार रवि किशन के साथ 500 से ऊपर बैकग्राउंड डांसर भी इस प्रोजेक्ट में नृत्य के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। इतने बड़े स्तर पर एक वीडियो सॉन्ग को फिल्माने के अनुभव को शेयर करते हुए रिक्की गुप्ता ने बताया कि उन्हें रवि किशन को इस भक्तिमय गीत पर नृत्य कराकर काफी मज़ा आया। रवि किशन एक ऐसे अभिनेता हैं जो किसी भी प्रकार के डांसिंग स्टेप को आसानी से फॉलो कर लेते हैं।

निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा ने गाने की शूटिंग के दौरान बताया कि इस वीडियो सॉन्ग के शूटिंग की तैयारियां काफी दिनों से की जा रही थी, लेकिन हम यह भी ध्यान में रखे थे कि आगामी जनवरी माह में ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन है तो हम उसके पहले ही गाने की शूटिंग और बाकी काम पूरा कर लेना चाहते थे , इसी को लेकर जब रवि किशन से चर्चा की गई तो वे सहर्ष समय देने के लिए तैयार हो गए , साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भव्यता से इस गाने को करना चाहते हैं उतना भव्य तरीके से शूट कीजिये, हम इस वीडियो सॉन्ग के लिए आपको पर्याप्त समय देंगे और हर तरीके से सहयोग करेंगे । रवि किशन बेहद कॉपरेटिव तरीके से काम करते हैं और यह हमारी वीडियो प्रस्तुति में भी सबको दिखाई देगा । फिर हमें तैयारियों में थोड़ा समय लगा और संगीतकार माधव एस राजपूत के साथ मिलकर इस गाने के ऑडियो सेगमेंट को जल्द पूरा किया गया । फिर नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता ने समय से इस गाने के लिए सांसद रवि किशन के साथ समय व्यतीत किया और आज इस लोकेशन पर जाकर हमने फाइनली गाने को शूट कर लिया ।

श्री मोंक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस वीडियो सॉन्ग के लेखक हैं मीनाक्षी एसआर व प्रणव वत्स। वहीं इसे संगीत से सजाकर अपनी मधुर आवाज में पिरोया है माधव एस राजपूत ने । गाने के क्रिएटिव डायरेक्टर सह सिनेमेटोग्राफर हैं शकील रेहान खान । वहीं प्रोडक्शन हेड हैं अखिलेश राय । इस वीडियो सॉन्ग के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया की गोरखपुर में इस गाने की शूटिंग के दौरान आशीर्वाद देने के लिए पावन धाम अयोध्या के दशरथ गद्दी के महन्थ बृजमोहन दास व महन्थ राजू दास भी अयोध्या से चलकर पहुंचे हुए थे ।

संरक्षित जीव कछुओं के 2 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गोरखपुर- थाने की पुलिस टीम ने कछुओं की तस्करी करने के आरोप में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 जीवित कछुए और लगभग 4 किग्रा कछुओं के विभिन्न अंगो के भाग और एक बोरे मे 67 कछुओं के निचले वक्षस्थल के भाग और 2 अदद चाकू तथा अन्य समान बरामद किए हैं।

जिले के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खजनी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में थाने के एसआई मणि प्रसाद ने पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल जितेंद्र यादव और राजेश यादव के साथ मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों सुनील कुमार पुत्र बच्चू प्रसाद तथा सुंदर कुमार पुत्र बच्चू प्रसाद निवासीगण इंदिरा नगर वार्ड नंबर 10 थाना कोतवाली जिला महाराजगंज को एक बोरी में भरकर ले जाए जा रहे 2 इंडियन फ्लैप सेल टर्टल(जीवित कछुआ) एक प्लास्टिक की बोरी में लगभग 4 किलो कछुए का मांस इंडियन फ्लैप सेल टर्टल (शरीर के विभिन्न अंगों के भाग) एक बोरी में कछुओं का 67 निचला पीला वक्षस्थल का भाग,2 धारदार चाकू,2 मोबाइल,एक मछली पकड़ने का जाल,40 अदद कछुआ पकड़ने वाला हजारा (कांटा लगा हुआ जाल) तथा 2 अकारी (लगभग 12 फीट लंबा)के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी के आधार पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 379/2023 की धारा 9,29,39, 48, 51वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और धारा 428 आईपीसी और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

आज अपराह्न थाने में पहुंचे एसएसपी ने तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना की उन्होंने बताया कि लंबे समय से संरक्षित जीव कछुओं की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने अभियान को इसी तरह जारी रखने और अपराध पर नियंत्रण पाने की सलाह दी।

मिशन नारी शक्ति में हर चौकी इंचार्ज ने कॉलेजों की छात्राओं को जागरूक किया

गोरखपुर- प्रदेश शासन एवं सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शक्ति उपासना के पर्व शारदीय नवरात्र में मिशन नारी शक्ति अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके तहत पुलिस विभाग के द्वारा स्कूलों काॅलेजों में पहुंच कर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।

आज बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी इंचार्ज एसआई विकासनाथ के द्वारा क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज और चंपा देवी राजकीय बालिका इंटरकॉलेज की छात्राओं को उनकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दी गईं। छात्राओं को छेड़खानी,गुड टच,बैड टच,घरेलू हिंसा,पारिवारिक झगड़े फसाद, शराबियों की अवांक्षित गतिविधियों एवं महिलाओं और उनकी सुरक्षा से जुड़े सभी अपराधों की जानकारी देते हुए,उन्हें विषम परिस्थितियों में सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक होकर तत्काल पुलिस से सहायता लेने की जानकारी दी गई।

छात्राओं को टोल फ्री 101,102, 108,112,1090,181,1076, 1098 नंबरों की जानकारी देते हुए उन्हें इन नंबरों से मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस अधिकारियों के सीयूजी सरकारी नंबरों की जानकारी देते हुए नारी सशक्तिकरण,स्वाभिमान स्वावलंबन के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गईं। इस दौरान हेड कांस्टेबल श्रीनिवास पटेल,पप्पू कुमार कांस्टेबल अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

एल पी एम स्कूल के बच्चों द्वारा डांडिया एवम माँ दुर्गा के नाट्य रूप का किया गया मंचन

गोरखपुर- शारदीय नवरात्र एवम विजयादशमी के पावन अवसर पर गोला उपनगर स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल प्रांगड़ में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा मां दुर्गा की शक्ति स्वरूप का झांकी दर्शन की अद्भुत एवंअविस्मरणीय प्रस्तुति की गई साथ ही साथ राम दरबार हनुमान जी भगवान शिव गणेश का रूप धारण कर विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया विद्यालय की छात्रा अदिति वर्मा द्वारा हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुण धाम की मनभावन प्रस्तुति की गई। डांडिया और गरबा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा ।छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुति उनकी मासूमियत एवं नैसर्गिक कला को प्रदर्शित कर रही थी विद्यालय की शिक्षिका सीमा राय के निर्देशन में छात्रा कविता राय द्वारा या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संसिता का गायन किया गया।

मौके पर विद्यालय के संरक्षक गिरधारी लाल स्वर्णकार ने शारदीय नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा आप लोग इस पर्व को सच्चे मन पवित्रता एवं प्रेम सौहार्द के साथ मनावे ।यह त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत का है विद्यालय के प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार ने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह त्यौहार सकारात्मकता का है सकारात्मक विचारों के साथ मनाये विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के कौशल का विकास होता है भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं ।इस पर्व को आप लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनावे। तथा सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प भी लें। मातृशक्ति का सम्मान करें।

इस अवसर पर गोला नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रानी वर्मा उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एकता वर्मा व रेवरन डी के सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को नवरात्रि एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का साजो सज्जा कला शिक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा शिक्षिका किरण यादव एवं विद्यालय के छात्र पुरंदर विश्वकर्मा अनुराग आयुष द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समन्वयक मनीष यादव , अनूप सिंह मनोज पांडे शैलेश त्रिपाठी संतोष यादव मनोज यादव दुर्गेश धर दुबे हरेंद्र तिवारी अजय लाल जायसवाल कृष्ण कुमार अखिलेश सिंह अजीत दुबे शिक्षिका अर्चना संतोष त्रिपाठी बबीता शर्मा खुशबू सीमा यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरआर त्रिपाठी ने किया।

मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं हैः आचार्य पंडित चतुर नारायण पराशर

गोरखपुर- गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गोला के ग्राम सभा बरईपुरा उर्फ पडौली के कैथवली गांव में चल रहे स्मृतिशेष श्री लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव द्वारा संकल्पित मां दुर्गा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन वृंदावन के वानप्रस्थ धाम आश्रम से पधारे कथा वाचक आचार्य पं० चतुर नारायण पराशर ने कथा का रसपान कारते हुए कहते हैं कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं है। हमारे द्वारा जैसा कर्म किया जाता है। वैसा ही भाग्य निर्मित हो जाता है, हमने पहले जो कर्म किये हैं। वह आज हमारा भाग्य बनकर सामने उपस्थित है, और आज हमारे द्वारा जो कुछ किया जा रहा है। वह हमारा प्रारब्ध बनेगा ।उन्होंने कर्म की प्रधानता पर बल देते हुए कहा कि कर्म प्रधान विश्व करि राख, जो जस करई सो तस फल चाखा। जो जैसा शुभ अशुभ कर्म करता है उसको वैसा ही फल प्राप्त होता है, इसलिए मनुष्य को भाग्यवादी बनकर नहीं बैठना चाहिए वरन कर्म पथ पर निष्ठा पूर्वक लगे रहना चाहिए।

आचार्य जी ने महारास का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि आत्मा और परमात्मा का मिलन ही महारास है जीवात्मा और परमात्मा दोनों का एकत्व ही रास है परमात्मा रस रूप है उसके साथ जीव का मिलान ही रास है। कथा में श्री कृष्ण के वृंदावन से मथुरा गमन का प्रसंग बड़ी भावुकता के साथ सुनाया जिसे सुन सभी श्रोता भावुक हो गए। कंस वध का प्रसंग बडी रोचकता के साथ प्रस्तुत किया।

कथा के समापन में रुक्मिणी कृष्ण विवाह का उत्सव मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने श्री कृष्ण की बारात निकाल कर रुक्मिणी कृष्ण विवाह संपन्न कराया। कथा के मुख्य यजमान जयप्रकाश श्रीवास्तव ने परिवार जनों के साथ रुक्मिणी जी का कन्यादान किया।प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में नूतन प्रतिमाओं को रथ में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया कल सभी देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी।मुख्य यजमान - जयप्रकाश श्रीवास्तव और श्रीमती शिशकाला श्रीवास्तवरहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश श्रीवास्तव, गिरीश लाल श्रीवास्तव, लाला संकल्प श्रीवास्तव, लाला आर्यन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, देवप्रकाश श्रीवास्तव, शिवप्रकाश श्रीवास्तव, अर्धव श्रीवास्तव एवं समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे.