/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz आईटीएम गीडा के 8 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट Gorakhpur
आईटीएम गीडा के 8 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

गोरखपुर- आईआईटी खड़गपुर के स्नातकों द्वारा स्थापित ट्रांजिटा जो डेटा एनालिटिक्स और डेटा इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाली कंपनी के द्वारा कुमारी शिप्रा, आदित्य कुमार शर्मा,मो.जफर, मो.अम्मार,मो.हाशिम और नसीम सिद्दीकी के नेतृत्व मे 19 अक्टूबर 2023 को एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था।

इस प्लेसमेंट ड्राइव मे लगभग 85 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें से आठ प्रतिभागियों का अंतिम रूप से चयन हुआ। चयनित होने वाले छात्रों मे आदित्य शाही,आकाश कुमार सिंह,अंशिका तिवारी, देवांश भारद्वाज,दिव्यांशु मौर्य, रवि प्रकाश,ऋषभ तिवारी और वंशिका गुप्ता शामिल हैं। संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने सभी चयनित छात्रों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया,सचिव श्यामबिहारी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

इंडिया प्राउड संस्था ने सुनील मिश्रा को वर्ष का बेस्ट एडमिन, पीआर, सीएसआर, लीगल मैनेजर चुना

गोरखपुर- इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को इंडिया प्राउड संस्था द्वारा वर्ष २०२३ का बेस्ट एडमिन, पीआर, सीएसआर, लीगल मैनेजर चुना गया। यह अवार्ड फरीदाबाद में दिया गया।

अवार्ड की सॉफ्ट कॉपी संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा से साझा किया तथा अवार्ड देने हेतु डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आभार जताया और कहा कि आईपीबीआर संस्था द्वारा तक़रीबन दो सौ से अधिक संस्थानों के एडमिन अधिकारियो के विवरण लिए गए थे जिनमे से डॉ सुनील कुमार मिश्रा को बेस्ट एडमिन मैनेजर २०२३ चुना गया।

तहसील दिवस के दौरान ग्रामीणों का प्रदर्शन

गोरखपुर- विकासखंड सहजनवां के ग्राम सभा चेचुआपार सरकारी राशन दुकान को लेकर दर्जनों की संख्या में तहसील दिवस के मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।मिल जानकारी के अनुसार जगत नारायण पुत्र स्वर्गीय रमाकांत निवासी ग्राम चेचुआपार ने तहसील दिवस के दौरान ग्राम सभा कटिया में राशन वितरण हेतु कोट की दुकान का काफी दिनों से लंबित प्रक्रिया को शीघ्र करने की मांग की है।

प्रार्थी ने प्रार्थना-पत्र के द्वारा तहसील अध्यक्षता कर रहे, तहसील दिवस प्रभारी से सरकारी कोटे की दुकान के चयन के लिए गुप्त मतदान प्रक्रिया से कराने तथा कोटे चयन की तारीख नियत करने की मांग की है। इसके बाद कोट की दुकान का चयन जल्द होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान जगत नारायण महेंद्र कुमार,अनिल विश्वकर्मा, अरविंद कुमार,विकास,हरिश्चंद्र प्रदीप,सुरेंद्र,दिलीप समेत आदि लोग मौजूद थे।

*दशहरे के मौके पर होगा विराट दंगल का आयोजन*

गोरखपुर- जनपद के सहजनवा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चकिया में दुर्गा मंदिर स्थल पर दशहरा पर्व के मौके पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष विराट कुश्ती दंगल एवं विशाल मेले का आयोजन 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी भैया एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ सईद बाबू रहबर होगें। इस विराट दंगल प्रतियोगिता में दूर-दराज के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों को आमंत्रित किया गया है उपरोक्त जानकारी दुर्गा मंदिर दंगल कमेटी के आयोजक बम भोला यादव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

*नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*

गोरखपुर- भारत में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान जरूरी है। अज्ञानता और सामाजिक भय के कारण कई लोगों को कैंसर हो जाता है जिसके लिए उपचार की आवश्यकता होती है। यदि जल्दी पता चल जाता है, तो ज्यादातर मामलों में ठीक होने की संभावना रहती है। इसीलिए मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कैंपियरगंज में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 163 लोग शामिल थे। पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट, पैर में गांठ आदि में परेशानी वाले लोग ज्यादा रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय, पित्त आदि की समस्या वाले लोग आए। सभी को उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित ए. एन. एम., संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर कैंसर से बचाव, लक्षण एवं इलाज के बारे में समझाया गया कि यदि कैंसर का समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है। अगर कैंसर का बाद में पता चला तो यह बहुत खरतनाक साबित हो सकता है। कैंसर को रोकने के तरीके निवारण हमेशा इलाज से बेहतर है। भरपूर पानी से मूत्राशय के कैंसर का खतरा कम करने में विशेष रूप से उपयोगी है क्योंकि पानी कैंसर का कारण बनने वाले एजेंटों की एकाग्रता को कम कर सकता है और उन्हें नष्ट कर सकता है। स्वस्थ आहार खाने में कोई संदेह नहीं है। विभिन्न फलों, सब्जियों, अनाज और दालों से भरे एक स्वस्थ आहार एक स्वस्थ जीवन शैली की कुंजी है जो विभिन्न प्रकार के कैंसर के विकास के जोखिम को कम रखती है। हरी सब्जियां खाने का सुझाव इसलिए है क्योंकि ये मैग्नीशियम में समृद्ध होती हैं जो कैंसर का खतरा कम करती हैं। यह विशेष रूप से महिलाओं में पेट के कैंसर के खतरे को कम करता है। अपने आहार में ब्राजील नट्स शामिल करें जो सेलेनियम से भरे होने के कारण मूत्राशय, फेफड़े और कोलोरेक्टल कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने का काम करता है। भरपेट भोजन करना सांस लेने की प्रणाली को विफल कर सकता है जिससे विषाक्त कैंसर को पैदा करने वाली हवा बाहर निकलती है। जो कैफीन युक्त कॉफ़ी के 5 या उससे अधिक कप पीते हैं उनमें कम कॉफ़ी पीने वालों की तुलना में मस्तिष्क, मुंह और गले के कैंसर के विकास की कम संभावना होती है।

मध्यम व्यायाम में शामिल होने से नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के कैंसर विकसित करने के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।इन स्वस्थ आदतों का पालन करने के अलावा तंबाकू की खपत को कम करने और शराब का सेवन कम करना महत्वपूर्ण है। शोधकर्ताओं के अनुसार लगभग 70% कैंसर के ज्ञात कारण जीवनशैली से संबंधित होते हैं और इसका थोड़ा प्रयास करके बचा जा सकता है। एक स्वस्थ आहार का पालन करना और नियमित रूप से व्यायाम करना फिट रहने और इस ख़तरनाक स्थिति को रोकने के लिए आदत बनाना आवश्यक है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार वर्मा, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सुशीला वर्मा, अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

*पोखरी की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत*

गोरखपुर- सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सीहापार में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत तहसील दिवस के मौके कि गई। मिली जानकारी के अनुसार छविनाथ पुत्र स्वर्गीय बीरबल ने 21 अक्टूबर दिन शनिवार को तहसील दिवस के मौके पर पहुंचकर ग्राम सभा की एक जमीन जिसका गाटा संख्या 526 है।जिस पर एक पोखर दर्ज है, को प्रधान पति राहुल शुक्ला द्वारा अपने सहयोगियों को अवैध रूप से कब्जा करवा कर पक्का निर्माण करवाया जा रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रार्थी द्वारा बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस निति कि भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा अवहेलना हो रही है इस प्रकार से भूमि पर अवैध कब्जा सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है शिकायतकर्ता ने उक्त प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जांच कर निर्माण कार्य रूकवाने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएमई गोरखपुर पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने उक्त मामले में उप जिलाधिकारी सहजनवां को पोखरा में अवैध कब्जा की जांच कर तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने का निर्देश दिया गया है।

*तीन दिन सीएम योगी अनुष्ठान-आराधना में रहेंगे लीन, गोरक्षपीठ में रविवार को महानिशा, सोम को कन्या पूजन और मंगल को विजयदशमी शोभायात्रा*

गोरखपुर- शारदीय नवरात्र में शक्ति की भक्ति में तरंगित गोरक्षपीठ रविवार से मंगलवार तक, लगातार तीन दिन विशेष आनुष्ठानिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है। इन तीन दिनों तक मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ विविध अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे।

गोरक्षपीठाधीश्वर रविवार (22 अक्टूबर) को नवरात्र की अष्टमी तिथि में विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन कर लोक मंगल की प्रार्थना करेंगे। उल्लेखनीय है कि नवरात्र के प्रथम दिन गोरखनाथ मंदिर के मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सीएम योगी ने कलश स्थापना की थी। अष्टमी की रात वह यहीं आदिशक्ति की आराधना कर महानिशा पूजन करेंगे। नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार अष्टमी की रात में सात्विक बलि देकर विशेष हवन किया जाता है।

सोमवार (23 अक्टूबर) को सुबह 8:30 बजे से मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति गोरक्षपीठ की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगा विधि विधान से पूजन करेंगे। पूरी श्रद्धा से भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा। जबकि मंगलवार (24 अक्टूबर) को गुरु गोरक्षनाथ के विशिष्ट पूजन व गोरक्षपीठाधीश्वर के तिलकोत्सव के बाद सायंकाल विजयदशमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

सामाजिक समरसता की नजीर बनती है गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयदशमी शोभायात्रा

जाति, पंथ का भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता की स्थापना और लोक कल्याण ही गोरक्षपीठ का ध्येय है, और यही नाथपंथ के इस विश्व प्रसिद्ध पीठ की पहचान भी। सामाजिक समरसता की एक बड़ी नजीर प्रतिवर्ष विजयादशमी के अवसर पर निकलने वाली गोरक्षपीठाधीश्वर की परंपरागत शोभायात्रा में भी देखने को मिलती है। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है।

गोरक्षपीठ ने कभी भी किसी को जाति या मजहब के चश्मे से नहीं देखा। मंदिर परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे दुकानदार बहुतायत में हैं जो पीढ़ियों से यहीं रोजी रोजगार में रत हैं। सांसद के रूप में योगी आदित्यनाथ रोजाना सुबह फरियादियों की समस्याओं का समाधान कराते थे तो उसमें बहुत सारे अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुष-महिलाओं की होती थी। आज भी जब यहां सीएम का जनता दर्शन कार्यक्रम होता है तो भी यह नजारा देखने को मिलता है। दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयादशमी शोभायात्रा का इंतजार तो पूरे शहर को होता है लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है जो मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूर घंटों पहले फूलमाला लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब यहां रुकता है तो सामाजिक समरसता की वह तस्वीर विहंगम होती है।

धूमधाम से निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा

परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन मंगलवार सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। यही नहीं विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे। विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

लगेगी संतों की अदालत, दंडाधिकारी की भूमिका में होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर

गोरक्षपीठ में विजयादशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है। इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं। विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन के लिए भी जाना जाता है।

*गोला तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन,122 मामलों में से मात्र 8 मामले निस्तारित*

गोरखपुर- गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील समाधान दिवस अधिकारी एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्लाव नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला प्रकाश सिंह, जयप्रकाश वी डी ओ गोला ने समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की पीड़ा को विधिवत सुना और निस्तारण करने का भरपूर प्रयास किया।

समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ अधिक रही। इस समाधान दिवस पर अधिकांश मामले राजस्व व खाद्यान से सम्बंधित रहे। पुलिस विकास विद्युत पेंशन आदि के भी मामले आये। समाधान दिवस पर कुल 122 मामले आये। जिसमें मात्र 8 मामलों का निस्तारण हुआ।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रमेश पांडेय फूलचंद एस डी ओ राजेश कुमार, विजय शंकर, कृष्णकुमार यादव, डॉ सितारा सिंह, अनिल कुमार सिंह संजय कुमार अनिल कुमार गुप्ता, पवन कुमार ए सहित अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।

*छत्तीसगढ़ के स्टार प्रचारक बने सांसद रवि किशन, सांसद ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार*

गोरखपुर- सांसद रवि किशन को भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ का स्टार प्रचारक बनाया है। सांसद ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं नई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही है।

सांसद रवि किशन ने कहा कि पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा। पार्टी ने मुझे इससे पहले भी कई जगहों के चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी ने सदर सांसद रवि किशन को छत्तीसगढ़ चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। यह जानकारी सांसद की विज्ञप्ति में दी गई है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है।

*सनातन समाज में महिलाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है:विजय खेमका*

गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के मातृशक्ति परिषद द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर महानगर के रेलवे इंस्टिट्यूट स्थित हनुमान मंदिर पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवं सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विद्रोह शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका, रागिनी श्रीवास्तव, माया गुप्ता व विनीत पांडेय द्वारा मां भगवती जगत जननी मां दुर्गा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित मातृशक्ति द्वारा शक्ति की आराध्य मां दुर्गा के सम्मुख शास्त्रों को टिककर एवं अक्षत पुष्प चढ़कर उनका विधिवत पूजन किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के शास्त्र और शस्त्र ज्ञान से बच्चों में भी प्रतिभा का विकास होता है। मातृशक्ति के बिना सनातन समाज अधूरा है इसलिए हम माताओं -बहनों को बढ़-चढ़कर कार्य करना चाहिए।

इस शस्त्र पूजन के अवसर पर हम संकल्प लें की हमें स्वयं शस्त्रों से सुसज्जित होकर अपने पीढ़ी को भी शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा देनी है ताकि हमारा देश और हमारा धर्म दोनों सुरक्षित रह सके।

कार्यक्रम के उपरांत मातृशक्ति द्वारा गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया जिसमें मातृ परिषद ने धार्मिक गीतों पर नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा के प्रति अपने श्रद्धा सुमन को अर्पित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय खेमका दुर्गेश त्रिपाठी राहुल गुप्ता शशिकांत गुप्ता माया गुप्ता रीता शर्मा विनीता पाण्डेय निधि श्रीवास्तवा सुनीता शर्मा संगीता मद्धेशिया संगीता गुप्ता रोली अग्रवाल निधि श्रीवास्तव मधु पोद्दार मेघा पोद्दार सौम्या कुशवाहा मुक्ता गुप्ता संगीता गुप्ता नमिता उषा राजकुमारी मुक्ता गुप्ता सुनीता संगीता संगीता पांडे मीरा अग्रवाल मीरा गुप्ता कनिष्का दीपमाला समेत भारी संख्या में मातृशक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।