/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा प्रताड़ित महिला द्वारा आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज Giridih
गिरिडीह:निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा प्रताड़ित महिला द्वारा आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज


गिरिडीह: जिले में पचंबा में पिछले दिनों निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा जबरन ऋण अदायगी के मामले में मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण महिला द्वारा आत्महत्या को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पूरे मामले को जानने के बाद पूनम देवी हत्याकांड की जांच के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की अनुशंसा का आश्वासन देते हुए जांच पूरी होने तक बरगंडा स्थित एसकेएस कंपनी के ऑफिस को सील करने का आदेश दिया। वहीं आत्महत्या मामले में मृतका के प्रति मुकेश साहा के लिखित आवेदन पर अभिषेक कुमार पुत्र अनिल राम, रितु कुमारी पुत्री विनोद राम, एसकेएस फाइनेंस कंपनी की रिकवरी एजेंट पम्मी कुमारी पुत्री अजय यादव साकीन अलकापुरी चौक सभी थाना पचंबा जिला गिरिडीह और एसकेएस फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध कांड संख्या 331/2023 के तहत प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें डराने धमकाने के साथ आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया गया है।

एसपी द्वारा पीड़ितों से बातचीत के दौरान पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी मौके पर मौजूद थे। जहां एसपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। बता दें कि गिरिडीह जिले में इस तरह तीन घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें लगातार फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट द्वारा महिलाओं का मानसिक उत्पीड़न और बदतमीजी करने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके वजह से महिलाएं आत्महत्या कर रही हैं।

गिरिडीह:निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा प्रताड़ित महिला द्वारा आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज


गिरिडीह: जिले में पचंबा में पिछले दिनों निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा जबरन ऋण अदायगी के मामले में मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण महिला द्वारा आत्महत्या को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पूरे मामले को जानने के बाद पूनम देवी हत्याकांड की जांच के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की अनुशंसा का आश्वासन देते हुए जांच पूरी होने तक बरगंडा स्थित एसकेएस कंपनी के ऑफिस को सील करने का आदेश दिया। वहीं आत्महत्या मामले में मृतका के प्रति मुकेश साहा के लिखित आवेदन पर अभिषेक कुमार पुत्र अनिल राम, रितु कुमारी पुत्री विनोद राम, एसकेएस फाइनेंस कंपनी की रिकवरी एजेंट पम्मी कुमारी पुत्री अजय यादव साकीन अलकापुरी चौक सभी थाना पचंबा जिला गिरिडीह और एसकेएस फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध कांड संख्या 331/2023 के तहत प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें डराने धमकाने के साथ आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया गया है।

एसपी द्वारा पीड़ितों से बातचीत के दौरान पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी मौके पर मौजूद थे। जहां एसपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। बता दें कि गिरिडीह जिले में इस तरह तीन घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें लगातार फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट द्वारा महिलाओं का मानसिक उत्पीड़न और बदतमीजी करने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके वजह से महिलाएं आत्महत्या कर रही हैं।

गिरिडीह:झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

गिरिडीह:झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रम के तहत मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश व उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगाए गए स्टालों का पीडीजे व उपायुक्त महोदय ने निरीक्षण किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों में जागरुकता जरूरी है। योजनाओं के प्रति जब जागरुकता आएगी तो योजनाएं धरातल पर उतरेंगी, जिससे गांव और राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना बनाने का उद्देश्य लोगों का स्वालंबन करना है। साथ ही जागरूकता के माध्यम से वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विधिक सेवा प्राधिकार के तहत सरकारी योजनाओं एवं कानून की जानकारी लोगों को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 

इसके अलावा उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं की सशक्तिकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि सरकार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं संचालित हो रही है। महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें। ताकि जिला व राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सरकार के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों को किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभान्वित किया। 

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा एडीजे, अपर समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त,के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा मिठाई दुकान,होटल, रेस्टुरेन्ट एवं किराना दुकानों का किया गया निरीक्षण

गिरिडीह: दूर्गा पुजा एवं आगामी त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह डॉ पवन कुमार के द्वारा मिठाई दुकान, होटल, रेस्टुरेन्ट एवं किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के क्रम में हुट्टी बजार, कोलडीहा, पपरवाटाड, तिरंगा चौक, डाढीडीह, गाँधी चौक एवं पाण्डेयडीह के विभिन्न खाद्य प्रतिठानों में जाँच की गई। जाँच के क्रम में साफ-सुथरा वातावरण में खाद्य सामग्री के निर्माण एवं विक्रय करने का निर्देश दिया गया। खाद्य सामग्री के निर्माण में कामधेनु जैसे औद्योगिक रंगो के उपयोग नहीं करने कि हिदायत दी गई। अखबार में खाद्य सामग्रियों को लपेटने एवं पैक करने से मना किया गया। अखबार के छापने में स्याही का उपयोग किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के हानिकारक रसायन एवं भारी तत्व मिले होते है।

अतः अखबार में खाद्य सामग्रियों को न वितरित किया जाया खाद्य सुरक्षा के अनुज्ञप्ति / निबंधन प्राप्त करके ही खाद्य व्यवसाय उचित होता है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि त्योहार के मौसम में खाद्य सामग्रियों में मिलावट की सम्भावना बढ़ जाती है, इसलिए जाँच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नमूना का संग्रह किया जा रहा है। जिसे खाद्य प्रयोगशाला जाँच के लिए भेजा जाऐगा एवं अगर किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर दोषी खाद्य कारोबारियों पर कार्रवाई की जायेगी। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता खाद्य अनुज्ञप्ति / निबंधन प्राप्त खाद्य प्रतिष्ठान से ही खाद्य सामग्री क्रय करें एवं रंगीन/सजावटी मिठाईयों से परहेज करें।

गिरिडीह:पति ने गर्म छड़ से प्लास्टिक जलाकर पत्नी के चेहरे पर टपकाया,पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीह:कहते हैं क्रिमिनल्स के क्राइम के आगे क्रूरता की हद नहीं होती,रोजाना हैरत भरे घटनाएं सामने आ ही जाते हैं।एक ऐसे ही पति अपनी पत्नी की हत्या करने की नियत से नृशंसता की सीमा को पार कर गया।अपनी नफरत की आग में वह इस कदर पागल हो गया कि लोहे की रॉड को आग से गर्म कर उसमें प्लास्टिक की पॉलीथिन जला जला कर टपकाने लगा।

घटना गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र की है।अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से चेहरा जलाने के आरोप में निमियाघाट पुलिस ने आज शुक्रवार को पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में थाना क्षेत्र के खेतको निवासी पीड़ित महिला मीना देवी ने कहा है कि गुरूवार को स्नान करने के बाद खाना खायी, इसी दौरान उसका पति कन्हाई महतो अचानक उसे पकड़कर रस्सी से हाथ बांध दिया और मारपीट करने लगा। वह किसी तरह बच कर भागने लगी तो उसके पति ने पत्नी को मारने की नीयत से चेहरा जलाने के आरोप में निमियाघाट पुलिस ने शुक्रवार को पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

इधर पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको ग्राम निवासी पीड़ित महिला मीना देवी ने कहा है कि गुरूवार को स्नान करने के बाद खाना खायी, इसी दौरान उसका पति कन्हाई महतो अचानक उसे पकड़कर रस्सी से हाथ बांध दिया और मारपीट करने लगा। वह किसी तरह बच कर भागने लगी तो उसका पति उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गया और उसकी साड़ी को काट कर उसके दोनों पैर बांध दिए, फिर एक छड़ के टुकड़े को गर्म कर उसमें प्लास्टिक जला कर जान से मारने की नीयत से चेहरे पर टपकाने लगा। असहनीय पीड़ा से व्याकुल पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आसपास की महिलाए वहां पहुंची तो उसके पति ने उनलोगों को भगा दिया। 

कुछ देर बाद पुनः गांव की महिलाएं वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ कर पीड़िता की जान बचायी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्हाई महतो को हिरासत में ले लिया और घायल महिला को ईलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका ईलाज किया गया।वहीं पुलिस ने क्रूर पति को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरिडीह:सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने के उद्देश्य से करें कार्य:उपायुक्त


गिरिडीह।

स्थानीय समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शहरी परिवहन,यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक का गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालेसिस करने का निर्देश दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लाई जा सके। आगे उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने गुड समरितन के संबंध मे व्यापक प्रचार प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही शहर के अंदर जीतने भी दुर्घटना संभावित सड़क हैं उन सभी सड़कों पर दुर्घटना संभावित जगहों पर जरूरी रोड साईनेज लगाएँ तथा वहां हुई सड़क दुर्घटनाओं को भी वहाँ प्रदर्शित करें, ताकि लोग सचेत हो सके एवं दुर्घटना से बच सकें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिया कि जिले में चल रहे सभी ई-रिक्शा के लिए अलग रूट तय किया जाय। आगे उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मे त्योहारों के समय में लोग काफी संख्या में बिना सुरक्षा के वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुये वाहन चलाते हुए पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के अलावा सघन जांच अभियान चलाएं।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि गुड सम्रीटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित करें। साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया, ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डन पिरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। इसके अलावे हिट एंड रन मामले में तय समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में उपरोक्त के अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह:जिले की सीमा पर एनएच 19 से होकर फर्जी पेपर पर ट्रकों द्वारा ले जाए जा रहे थे कोयला,पुलिस ने 3 लोगों को भेजा जेल


गिरिडीह:जिले में कोलकाता - नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर इन दिनों भी कोयला तस्कर फर्जी कागजातों के सहारे कोयले को बिहार,उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न ठिकानों में ले जाने का कार्य करते हैं।इसकी पुष्टि बीते दो दिन हुई स्थानीय पुलिस की तत्परता से सामने आई है।जिसमें जहां 18 अक्टूबर को चालक समेत खलासी को निमियाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।वहीं गुरुवार को डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़े जाने के मामले में ट्रक चालक,ट्रक मालिक,कंपनी के मालिक और अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं मौके से हिरासत में लिये गये ट्रक चालक को आज गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि डुमरी पुलिस ने बुधवार को कुलगो टाॅल प्लाजा के पास धनबाद की ओर से आ रहे कोयला लोड ट्रकों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान बीआर 28 जीए 9328 नंबर की ट्रक जिसमें कोयला लदा था उसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया।

पुलिस को देखकर चालक बिहार के गोपालगंज निवासी उपेन्द्र चौधरी ट्रक खड़ा कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा।मांगे जाने पर चालक ने पुलिस को कोयला से संबंधित एसएस इंटरप्राईजेज लालबंगला, महुदा,धनबाद और ऋषि धर्मकांटा का कागज प्रस्तुत किया।जब पुलिस चालक को लेकर महुदा गयी तो एसएस इंटरप्राईजेज नाम का कोई कंपनी नहीं मिला। साथ ही चालक उस स्थान पर भी पुलिस को नहीं ले जा सका, जहां कोयला लोड किया गया था।

कागजातों का सत्यापन नहीं होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक,ट्रक मालिक,एसएस इंटरप्राइजेज के मालिक सुधीर सिंह सहित अन्य कोयला तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया।

इधर निमियाघाट पुलिस ने बीते मंगलवार की रात कुलगो टोल प्लाजा के समीप एनएच 19 से अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा।पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया।जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने ट्रक

चालक,खलासी,ट्रक मालिक सहित कोयला तस्करी से जुड़े कई अन्य लोगो पर मामला दर्ज किया। बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जेएच 15 टी 3605 ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर जीटी रोड के रास्ते तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर निमियाघाट पुलिस ने लक्ष्मण मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने ट्रक को आता देख जब उसे रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर भगा ले गया। पुलिस ने इस बात की सूचना डुमरी पुलिस को दी। बाद में ट्रक को डुमरी पुलिस के सहयोग से कुलगो टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया।पुलिस ने जब चालक से कोयले की कागजात मांगा, तो चालक के द्वारा कोयला का जीएसटी से संबंधित एक फर्म का कागज प्रस्तुत किया गया।

पुलिस द्वारा जब कागजातो की जांच शुरू को गई तो पता चला कि इस नाम की कोई फर्म है ही नहीं। बताया जाता है कि कोयला धनबाद से लोड किया गया था। इस मामले में पुलिस ने देवघर के देवीपुर निवासी मुद्दिन अंसारी और श्रवण कुमार को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर थाना ले गई। ट्रक में चालीस टन कोयला लोड था। इस मामले में पुलिस ने चालक, खलासी, और ट्रक मालिक मुकेश चौधरी सहित गोबिंदपुर के राम ट्रेड्स डिपु और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

उपरोक्त दोनों मामलों में कोयले के परिवहन में चालक से प्राप्त फर्जी कागजातों के मिलने की बात सामने आई है।इससे स्पष्ट है कि धनबाद के बीसीसीएल की कोयला खदानों से कोयला तस्करों द्वारा कोयला टपाने का कार्य बेधड़क किया जाता है।

गिरिडीह: जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन तत्पर,पूजा पंडालों में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम

गिरिडीह: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी,नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त,नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा क्रमवार सभी अनुमंडल/प्रखंडों व थानों से जिले में दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें सभी अनुमंडल पदाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि शांति समिति की बैठक पूर्ण किया जा चुका है। पूजा पंडाल समितियां के साथ भी बैठक किया जा चुका है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। सहित अपने-अपने तैयारी के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके अलावा बैठक के दौरान समाज के गणमान्य नागरिकों ने जिला प्रशासन से दुर्गा पूजा के दौरान बिजली, पानी, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का अनुरोध किया।

बैठक के दौरान उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा व अन्य आगामी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु आज की बैठक आयोजित की गई है। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए। पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित रास्ते, पंडाल के समीप वाहन पार्किंग ना हो, इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ पर भी विशेष रूप से निगरानी रखी जाए। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी अवश्य रूप से लगाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करें। साथ ही 107 की कारवाई अवश्य करें। इसके साथ ही पूजा पंडालों में होने वाले भीड़ का आकलन कर लें तथा बिजली के लटकते तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दुर्गा पूजा की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख नंबर सभी पदाधिकारी आपस में साझा करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय स्थापित किया जा सके। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट या व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि त्योहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन थानों में अभी तक शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वो अपने यथाशीघ्र शांति समिति की बैठक करें। दुर्गा पूजा के मद्देनजर हमें सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। इसके साथ ही जिला प्रशासन की नजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंट्रोल रूम संचालित की जाएगी। साथ ही उन्होंने आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों को समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करने को कहा। साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के सदस्यों को अपने-अपने पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा निश्चित तौर पर अधिष्ठापित करने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। साथ ही विभिन्न थाना प्रभारियों एवं बीडीओ/सीओ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने सूचना तंत्र मजबूत व सक्रिय रखे जाने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी थाना अध्यक्षों को पूजा स्थल एवं विसर्जन स्थलों के रूट चार्ट को वेरीफाई कर लेने की बात कही गई एवं कोई भी जुलूस का संचालन बिना पुलिस बलों के संचालित नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा सहित समाज के गणमान्य नागरिक के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित/कर्मी थे।

गिरिडीह:जंगल में मिली महिला की अर्धनग्न हालत में लाश,पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जंगली इलाके से गुरुवार की सुबह एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली।

इस संबंध में स्थानीय ग्राम प्रधान अर्जुन मरांडी ने बताया है कि जंगल में मवेशी चराने गये ग्रामीणों ने अर्धनग्न महिला का शव देखा।शव पलमो-पचरुखी मुख्य मार्ग से करीब तीन सौ फीट दूर पेड़ के नीचे पड़ा था।मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि जिस महिला का शव मिला है उसकी उम्र लगभग 35 साल होगी।

बताया जाता है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पहले महिला से दुष्कर्म हुआ है।घटनास्थल पर टूटी चूड़ियों के बिखरे होने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा प्रत्येक बिन्दुओ पर जांच पड़ताल की जा रही है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

गिरिडीह: अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार, श्री धनयकुमार जिनप्पा गुंडे की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों संग बैठक


गिरिडीह: आज परिसदन भवन में सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली, श्री धनयकुमार जिनप्पा गुंडे की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। 

जिसमें अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, एमएसडीपी (PMJVK) योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही उक्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही एमएसडीपी योजना के तहत सभी विधायक द्वारा सभी प्रखंडों में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाने के लिए लिखित रूप से प्रस्ताव की मांग की गई एवं सभी संचालित उर्दू विद्यालयों में उर्दू के शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई। 

बैठक में मुख्य रूप से विधायक गांडेय, विधायक बगोदर, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह/जमुआ/डुमरी/राज धनवार, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।