/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz पूण्यतिथि पर याद किए गए पंडित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी Gorakhpur
पूण्यतिथि पर याद किए गए पंडित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी

गोरखपुर। क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा के मूल निवासी रहे मूर्धन्य विद्वान शिक्षक स्वर्गीय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की 6 वीं पुण्यतिथि पर के.पी.मेमोरियल इंटरकॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला ने स्वर्गीय पंडित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में अपना अमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी ने सेवानिवृत्त होने के बाद के.पी.मेमोरियल इंटरकॉलेज की स्थापना कर इस क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को शिक्षा से संवारने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि राजकीय जुबली इंटरकॉलेज के प्राचार्य महाराजगंज जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न पदों पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वर्गीय त्रिपाठी जी की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने का सुअवसर मिलने पर मैं अभिभूत हूं।

अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप तिवारी ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए स्वर्गीय त्रिपाठी की 6 वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवनकाल की अविस्मरणीय स्मृतियों और संस्मरणों की जानकारी दी।

श्रद्धांजलि सभा को भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, प्रधानाचार्य देवी प्रसाद पांडेय, रामजीत त्रिपाठी,सच्चिदानंद पांडे, गोरखपुर जिले की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने किया।

इसे पूर्व सभी आगंतुकों ने स्वर्गीय त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन किया और दो मिनट मौन रहकर आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों सहित वाचस्पति शुक्ला,गिरजेश तिवारी, सतीश उपाध्याय,दिनेश तिवारी, हृदय तिवारी, प्रेमशंकर मिश्रा, इं.रूद्रप्रताप सिंह,विजय कुमार भरतीया,अशोक सिंह,गौरीशंकर वर्मा,राम प्रकाश चौरसिया,संजय तिवारी,गंगेश्वर तिवारी,रजनी देवी, विरेंद्र तिवारी,विजय नारायण तिवारी, कमलाकर तिवारी, जयप्रकाश तिवारी,राकेश तिवारी, सुनील तिवारी,शारदा शुक्ला, शशिकांत सिंह,दूधनाथ दूबे,सत्येंद्र सिंह,आशीष शुक्ला,चंदन तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

*सिकरीगंज में आयोजित चौपाल में नहीं पहुंचे सीडीओ*

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।।

कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित चौपाल में सीडीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ उरूवां की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज सिकरीडीह बुजुर्ग ग्रामसभा की चौपाल का आयोजन सिकरीगंज कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में किया गया। चौपाल की अध्यक्षता जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा को करनी थी किन्तु प्रमुख सचिव के साथ आवश्यक मीटिंग के कारण सीडीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ उरूवां रघुनाथ सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामसभा की निवासी शारदा देवी पत्नी रामदयाल,सरिता देवी पत्नी टुनटुन, कन्हैया पुत्र रामनाथ, गंगोतरा देवी पत्नी राजमन ने अपने लिए सरकारी आवास बनवाने की मांग करते हुए बताया कि उनके पास रहने के लिए ठिकाना नहीं है किसी प्रकार टीनशेड,छप्पर या पुराने कच्चे आवास में परिवार के साथ जीवन बसर कर रहे हैं। वहीं ग्रामसभा के निवासी सौ से भी अधिक लोगों ने राशनकार्ड बनाने अथवा पुराने राशनकार्ड में नाम कटने और नए नाम जोड़ने की मांग की,साथ ही दर्जनों लोगों ने आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने,पेंशन न मिलने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायतें की सभी फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनते हुए बीडीओ ने समाधान कराने का आश्वासन दिया।

मौके पर मौजूद पंचायत सहायक ज्योति गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है किन्तु अभी बंटा नहीं है। साथ ही बताया गया कि नए आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने का काम चल रहा है।

इस दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर और समाज कल्याण विभाग के जिले के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से राशनकार्ड और पेंशन से जुड़ी समस्याओं का भी कोई हल नहीं मिला। मौके पर सीडीपीओ सौरभ त्रिपाठी,एडीओ पंचायत विनोद कुमार,ग्रामसभा के सचिव संदीप सिंह मौजूद रहे।

बीडीओ उरूवां ने बताया कि मुख्य सचिव की मीटिंग के कारण सीडीओ सर नहीं आ सके। चौपाल में बेसिक शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग सप्लाई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने की सूचना उन्हें भेज दी जाएगी। ग्रामवासियों की समस्याओं की जानकारी मिली है उनका समुचित समाधान कराया जाएगा।

*मिशन शक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को किया गया जागरूक*

गोरखपुर। जिला पुलिस के मुखिया डा गौरव ग्रोवर के निर्देश पर नारीमिशन शक्ति के तहत सी ओ गोला अजय कुमार सिंह और साइबर क्राइम थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के राम गिरीश राय पीजी कालेज दुबौली में महिलाओं और बालिकाओं के उपर हो रहे अत्याचारों के बारे में बिधिवत जानकारी देते हुए जागरुक किया।

श्री सिंह ने छात्राओं को शासन द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 1090, 1076, 1098, 1081, 112, 102, 108 और साइवर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ जब कोई घटना घटती है। या घटने की आशंका हो तो तुरत महिला हेल्प लाइन 1090या 112 पर फोन करना चाहिए। तुरंत पुलिस आपकी मदद के लिए पहुच जाएगी।

साइबर थाना प्रभारी गोरखपुर उपेन्द्र सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं को स्वयम् के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं उत्पीड़न के त्वरित रोकथाम के लिए महिलाओं से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, प्रदेश एवं जनपद स्तर पर बनाए गये कानूनों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय पर आए हुए अतिथियों का राम गिरीश राय पीजी कालेज दुबौली के प्राचार्य डॉ अशोक शाही ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर छात्र - छात्राओं सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल गौरव सम्मान 29 अक्टूबर को होगा आयोजित*

गोरखपुर। पूर्वांचल गौरव सम्मान समिति लखनऊ द्वारा आयोजित 29 अक्टूबर दिन रविवार को 11 बजे से 2 बजे तक होटल रेडिसन ब्लू मोहद्दीपुर गोरखपुर में पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ।

जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश श्री राम चौहान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक खजनी अंकुर राज तिवारी विधायक खलीलाबाद संत कबीर नगर अनिल त्रिपाठी विधायक मेहदावल संत कबीर नगर प्रभुनाथ राय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भोजपुरी समाज लखनऊ प्रदीप शुक्ला विधायक सहजनवा सहित अनेक गणमान्य विभूतियां विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

इस अवसर पर आयोजन समिति के विजय यादव प्रदीप कौशल अजीत प्रताप सिंह जयंत यादव पूर्णेन्दु शुक्ला नीरज सिंह बिष्ट विशेष चावला नीरज जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

*प्रकृति का संरक्षण ही है गोवधर्न पूजा :आचार्य पं.चतुर नारायण पाराशर*

गोरखपुर। गोला ब्लॉक के कैथवली गांव में चल रहे स्मृतिशेष श्री लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव द्वारा संकल्पित मां दुर्गा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंव श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन वृंदावन के वानप्रस्थ धाम आश्रम से पधारे कथा वाचक

आचार्य पं०चतुर नारायण पाराशर ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बिधिवत वर्णन किया ।

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाते हुए श्री परासर महाराज ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण ही गोवर्धन पूजा है श्रीकृष्ण ब्रजवासियों से कहते हैं हम देव पूजा के साथ -साथ प्रकृति का भी संरक्षण करें यदि प्रकृति सुरक्षित नहीं नदियों की धारा अविरल रही तो समाज भी सुरक्षित नहीं रहेगा ।

इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं वृक्षों को काटने से बचे नदियों को प्रदूषित ना होने दे एवं अपने आस पास स्वच्छता व सफाई रखे ताकि आने वाले समय में हमारी पीढ़ियों को शुद्ध हवा पानी प्राप्त हो सके

आचार्य ने बताया की कैसे निर्गुण निराकार भक्तो के प्रभ में सगुण सकार मधुर लीलाओं करते है लीलाओं में माखन चोरी चीरहरण एव श्रीकृष्ण की अनेक बाल लीलाओं का झांकी भी प्रस्तुत की गई कथा के समापन में गोवर्धन पूजा का छप्पन भोग भी लगाएं ।

मुख्य यजमान- जयप्रकाश श्रीवास्तव शशिकला श्रीवास्तव रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगदीश श्रीवास्तव गिरीश लाल, श्रीवास्तव,आशीष कुमार श्रीवास्तव,लाला संकल्प श्रीवास्तव, लाला आर्यन श्रीवास्तव,देवप्रकाश श्रीवास्तव,शिवप्रकाश श्रीवास्तव, अधर्व श्रीवास्तव एंव समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे|

*विज्ञान प्रदर्शनी आरंभ 2023 का हुआ भव्य आयोजन,बच्चों में दिखी विशिष्ट प्रतिभा, विज्ञान व तकनीक का किया प्रदर्शन*

गोरखपुर। सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान का अंग्रेजी माध्यम स्कूल सीबीएसई बोर्ड एसवीएम पब्लिक स्कूल चिउटहा मानीराम का द्वितीय वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी आरंभ 2023 का शानदार आगाज हुआ। एसवीएम की विज्ञान प्रदर्शनी की थीम बच्चो के भीतर छिपी प्रतिभा एवं उनकर सृजनात्मक स्किल्ड को उकेरा गया।

बच्चों ने साइंस एग्जीबिशन का डिस्प्ले दिव्य व भव्य ढंग से किया। प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा उनकी कल्पना और नवीनतम क्रियाशिलता काबिले तारीफ़ थी।

विज्ञान प्रदर्शनी में एक तरफ ज्ञान विज्ञान की धारा थी तो दूसरी तरफ स्कूल के बच्चों द्वारा हैंड एंड क्राफ्ट की अदभुत कृतियां तैयार की गई थी साथ ही स्टायलिस स्टाल, लजीज व्यंजन के काउंटर, साउथ इंडियन डिश की वैरायटी, टी स्टाल सहित विभिन्न प्रकार के स्टालों पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमी रही और खरीदारी कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

विज्ञान प्रदर्शनी आरंभ 2023 का अवलोकन करने के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के पूर्व कुलपति प्रो राम अचल सिंह ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति का आधार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न करता है। देश के विकास में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है।

विज्ञान की विरासत संभालने की जिम्मेदारी नौनिहालों के कंधों पर है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए अनेक आधुनिक मॉडलों जो की विज्ञान की नई तकनीक को प्रदर्शित कर रहे थे, जमकर तारीफ की बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एम.जी.पी.जी. कालेज भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सुबोध चंद्र वर्मा ने कहा कि वैज्ञानिक सोच को मूर्त रूप देने के लिए गुरुजनों का मार्गदर्शन एवं जीवन में कठोर अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

विज्ञान मॉडल की सार्थकता उसके व्यवहारिकता पर निर्भर करती है आविष्कार को तकनीकी में बदलते हैं तो वह समाज उपयोगी हो जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस.वी.एम. स्कूल के विद्यालय के मंत्री इंजीनियर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि जीवन में जीतना महत्वपूर्ण नहीं है अपितु संघर्ष जारी रखना जरूरी है किसी एक असफलता से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि दोगुने उत्साह से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि आपका मंजिल आगे आपका इंतजार कर रहा होता है।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सोनाली तिवारी ने किया।आगंतुकों का स्वागत

एसवीएम पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री हरे कृष्ण सिंह जी ने किया एवं आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बृजेश राम त्रिपाठी, डॉ रीना त्रिपाठी, डॉ चमन कुमार, रजनी मिश्रा, सुभाष यादव, सुधेंद्र कुमार, राकेश राय, मुकेश श्रीवास्तव, प्रवीण पाण्डेय, सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व भारी संख्या में छात्र,अभिभावक एवं नागरिक उपस्थित थे।

*नारी मिशन शक्ति एवम महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक*

गोरखपुर। गोला उपनगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित एम सी ए पब्लिक स्कूल सूअरज पर शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी शक्ति मिशन एवम महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने छात्रओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है नारीयो को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराया जाय ।जिससे वह पूर्ण रूप से सुरक्षित रह सके।

इस उद्देश्य को लेकर यह अभियान युद्ध स्तर पर सभी जगहों पर चलाया जा रहा है। छात्राओं को उनके अधिकारों के साथ साथ शासन द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 112, 1090 आदि पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दिया गया।

थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि नारी सुरक्षा से ही नारी का सम्मान बढ़ता है। जिससे महिलाये स्वावलम्बन अपनाने में सक्षम है। छात्राओं को 1090, 1076, 1098, 1081, 112, 102, 108,और साइवर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ जब कोई घटना घटती है।

या घटने की आशंका हो तो तुरत महिला हेल्प लाइन 1090 या 112 पर फोन करना चाहिए। तुरंत पुलिस आपकी मदद के लिए पहुच जाएगी। महिला कांस्टेबल सुंदरी ने गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी तरह की कोई गलत गतिविधियां आपके साथ हो रही हो या उत्पीड़न किसी द्वारा किया जा रहा हो तो तत्काल पुलिस की सहायता लेनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्ना सिंह व संचालन प्रदीप सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधनाचर्य राहुल यादव नेआये हुए आगन्तुको के प्रति आभार ब्यक्त किया।

इस अवसर पर अभिषेक पाण्डेय, गोपाल कुमार, गणेश यादव, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी गण एवम समस्त छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रही।

*डेंगू है साधारण बुखार, असावधानी पहुंचा सकती है अस्पताल*

गोरखपुर, अन्य वायरल बुखार की तरह डेंगू भी एक साधारण बुखार है, लेकिन लोगों की असावधानी उन्हें अस्पताल पहुंचा सकती है । एडी हेल्थ गोरखपुर मंडल डॉ आईबी विश्वकर्मा ने कहा है कि इस मौसम में बुखार का कोई भी लक्षण दिखने पर बिना चिकित्सक की सलाह के दवा का सेवन ही जटिलताएं बढ़ाताहै । गोरखपुर मंडल के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस बीमारी के 95 फीसदी मरीजों को न तो भर्ती करने की आवश्यकता है और न ही प्लेटलेट चढ़ाने की ।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मंडल स्तरीय जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ राजेश और वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ बीके सुमन का कहना है कि उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है जिनमें उल्टी, अत्यधिक कमजोरी, दर्द, चक्कर आना, चकत्ते पड़ने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं । मरीजों में यह लक्षण भी एक दो दिन में नहीं आ रहे हैं । ज्यादातर लोग बुखार आने पर मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खा लेते हैं और कई बार ऐसी दवाएं भी खा लेते हैं जिन्हें डेंगू मरीज को देना मना है । दवाओं से बुखार उतरते ही शारीरिक श्रम भी करने लगते हैं, जिसकी वजह से भर्ती होने की स्थिति बन जाती है । चिकित्सक द्वारा मरीज को बुखार उतरने के बाद भी बेड रेस्ट की सलाह दी जाती है ।

इसी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड से डेंगू का इलाज करवाने वाले 48 वर्षीय दुर्गेश त्रिपाठी बताते हैं कि उन्हें करीब बारह दिन पहले बुखार आया था । बुखार के साथ हल्की ठंड भी महसूस हुई थी। उन्होंने मेडिकल स्टोर से दवा का सेवन किया और पांचवे दिन आराम महसूस हुआ तो अपना दैनिक कार्य करने लगे । अचानक दो दिन बाद फिर तबीयत बिगड़ गई और चक्कर भी आने लगा । परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया तो प्लेटलेट 64000 पहुंच चुका था । शरीर काफी कमजोर हो चुका था। उनका मच्छरदानी में रख कर इलाज हुआ । वह बताते हैं कि चिकित्सकों ने उन्हें समझाया कि प्लेटलेट चाहे 10000 तक क्यों न आ जाए, जब तक ब्लीडिंग जैसे लक्षण नहीं दिखते हैं प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यकता नहीं है ।इस तरह मन में सकारात्मक भाव आए और वह सामान्य इलाज से भी ठीक हो गये ।

अस्पताल के नोडल अधिकारी प्रशासन डॉ प्रशांत अस्थाना बताते हैं कि भर्ती मरीजों को भोजन, दवा और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं । प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर खुद भी राउंड लेते हैं । प्लेटलेट चढ़ाने पर लोगों का ज्यादा जोर रहता है जबकि इसे तभी चढ़ाने की आवश्यकता है, जबकि ब्लीडिंग जैसे लक्षण दिखें । अगर यह लक्षण हैं तो एक लाख प्लेटलेट होने की दशा में भी इसे चढ़ाना पड़ेगा। लक्षण नहीं है तो 10000 प्लेटलेट तक भी चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती है ।

हालत बिगड़ी तो पहुंचे अस्पताल

मंडल स्तरीय जिला अस्तपाल से स्वस्थ हो चुके 28 वर्षीय सूरज ने पहले मोहल्ले के झोलाछाप से इलाज कराया। जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो सरकारी अस्पताल आए ।गोरखपुर के जाफरा बाजार निवासी संजय (52) को ठंड के साथ बुखार आया तो मेडिकल स्टोर से दवा ली। बुखार उतरा और काम करते रहे । हालत बिगड़ी तो अस्पताल आना पड़ा । नरसिंहपुर निवासी रेखा (35) ने भी पहले मोहल्ले के झोलाझाप से दवा लिया था। जब कमजोरी बढ़ने लगीं तो जिला अस्पताल पहुंचीं। अब वह स्वस्थ हैं।

बुखार हो तो यह करें

• प्रशिक्षित चिकित्सक को दिखाएं

• चिकित्सक की निगरानी में दवा के साथ पर्याप्त बेडरेस्ट लें

• तरल भोज्य पदार्थों का सेवन करें और खूब पानी पिएं

• तीव्र बुखार की स्थिति में 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचें

बुखार हो तो यह न करें

• अपने मन से दवा न लें

• शारीरिक श्रम न करें

• बुखार उतरने लगे तो निश्चिंत न हों

• बुखार ठीक होने के बाद भी बेडरेस्ट लें

1000 से अधिक बेड की व्यवस्था

एडी हेल्थ डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि गोरखपुर मंडल में (अर्ली ट्रिटमेंट सेंटर) ईटीसी, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पिकू), मिनी पिकू, जिला स्तरीय अस्पतालों के डेंगू वार्ड और मेडिकल कॉलेज मिला कर 1000 से अधिक बेड की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है, जहां आवश्यकता पड़ने पर डेंगू मरीज को भर्ती कर सकते हैं । लोगों की कोशिश हो कि बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करें ताकि भर्ती होने की नौबत ही न आए । मंडल के सभी चारों जिले मिला कर इस साल 450 से अधिक डेंगू मरीज अभी रिपोर्टेड हुए हैं ।

*सीएम योगी की मौजूदगी में दिखेगा रोजगार और स्वरोजगार का संगम*

गोरखपुर। "हर परिवार, एक रोजगार" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है। इस बाबत लगातार काम भी जारी है। इसी क्रम में 22 अक्टूबर (रविवार) को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।

रोजगार मेले में जहां अनेक कंपनियां योग्यता के अनुसार युवाओं को चयनित कर नौकरी देंगी वहीं स्वरोजगार वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जाएगा। रोजगार और स्वरोजगार के इस संगम को प्रवाहमान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि युवाओं को रोजगार की हर संभावना पर योगी सरकार की नजर रहती है। सरकारी नौकरी और स्वरोजगार की अनेक योजनाओं से नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में निजी क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं को विस्तार देने में रोजगार मेले बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। रविवार को एमएमएमयूटी में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में 10 हजार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में सेवायोजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

गोरखपुर एवं आसपास के अन्य जनपदों के बेरोजगार युवाओं के सेवायोजन के लिए यह वृहद रोजगार मेला एक सुनहरा अवसर होगा। मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना का कहना है कि मेले में देश और प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी जो तकनीकी, गैर तकनीकी, कॉमर्स आदि सभी क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगी।

हाईस्कूल से स्नातक तक तथा आईटीआई, कौशल विकास योजना के द्वारा प्रशिक्षित आदि सभी को रोजगार के अवसर वृहद रोजगार मेले में प्राप्त होंगे। जो अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में किसी वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे उनके लिए मेला परिसर में रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए जायेंगे।

एमएमएमयूटी में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले के मंच से पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, ओडीओपी योजना आदि के तहत स्वरोजगार के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण भी किया जाएगा। 11 लाभार्थियों को ऋण का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से सौंपेंगे। इसके अलावा स्वरोजगार की योजनाओं और वित्तीय साक्षरता से जुड़े 15 स्टाल भी लगाए जाएंगे।

साल भर पहले भी यहां आयोजित हो चुका है सफल रोजगार मेला

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर में अब तक वृहद रोजगार मेलों के जरिये 43 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया जा चुका है। इसमें सबसे बड़ा रोजगार मेला 3 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।

तब युवाओं के सेवायोजन की बड़ी लकीर खींची गई थी। गोरखपुर में ऐसा पहली बार हुआ था जब एक ही परिसर में युवाओं का चयन करने के लिए देश की तमाम नामचीन समूहों समेत 121 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन कम्पनियों की तरफ से 20 हजार से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लिया गया था।

सारी प्रक्रियाओं के बाद एक ही दिन में ऑन द स्पॉट करीब 5 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी मिल गया था।

*करीमनगर स्थित मैरेज हाल में डांडिया गरबा नाइट्स का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। महानगर के करीमनगर स्थित शकुंतला मैरेज हाल में गुरूवार की देर रात तक डांडिया गरबा नाइट्स का आयोजन किया गया । डीएन डांस क्लासेज की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तिगीतों और बॉलीवुड के गानों पर प्रस्तुतियां दी गयीं । आयो रे शुभ दिन आयो रे...रंगीगिला म्हारा नाच...कान्हा मिले थे राधा जी को नदी किनारे पे...जैसे राधा श्याम से सीता मिली राम से... जैसे गानों पर महिलाएं और बच्चे देर रात तक थिरकते रहे ।

कार्यक्रम की शुरूआत मां दुर्गा को समर्पित भक्ति गीत एलो एलो एलो एलो मां दुर्गा मां...पर डांडिया के साथ हुई। क्लासेज की संचालक प्रज्ञा त्रिवेदी ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ मां दुर्गा की स्तुति के साथ हुआ । इसके बाद कोरियोग्राफर वैष्णवी की देखरेख में शाम से प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा । क्लास से जुड़ीं गरिमा, अनामिका, सुनीता, अनुभा, सविता, इंदु, शशि, सुमन, शिखा, समृद्धि, मनस्वी, नायला, अथर्व, आरव, जागृति, दीया, पूनम, मिताली, प्रिया, अनिता, रीना, नीरज, श्वेता, नीलम, अर्पिता, स्मिता, कौशकी, पुष्पलता और रश्मि ने डांडिया और गरबा प्रस्तुत किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे ।