*रामपुरी रामलीला में हुआ श्रवण लीला और केवट का बहुत सुंदर संवाद जनता हुई भाव विभोर*
मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 19 अक्टूबर 2023 को रात्रि में हुई श्री रामलीला मंचन में सुमंत जी का संवाद केवट का प्रभु श्री राम को सरयू पार कराना और श्रवण लीला दशरथ मोक्ष की लीला का दृश्य प्रस्तुत किया गया मंचन हेतु अभिनय कर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सभी संवाद बिल्कुल वास्तविक प्रतीत हो रहे थे और केवट लीला का बड़ा मनोहर और भावपूर्ण दृश्य देख दर्शक दीर्घा में बैठी समस्त जनता भाव विभोर हो गई।
केवट का अभिनय श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने किया और दशरथ का अभिनय बिट्टू काला व नीरज कौशिक ने किया और श्रवण का अभिनय बहुत ही सुंदर रूप से कपिल कौशिक द्वारा किया गया कल के पूरे मंचन को दर्शकों ने बहुत सराहा और बार-बार प्रभु श्री राम का जय घोष गूंजायमान हो रहा था कल के मंचन का शुभारंभ रामपुरी निवासी एक बुजुर्ग महिला शिमला देवी द्वारा फीता काटकर गणेश व रामायण वह दुर्गा माता की स्तुति कर किया गया।
इस अवसर पर चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष के साथ कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवी धीमन निर्देशक महामंत्री नीरज कौशिक संरक्षण प्रमोद पाल गगन जिंदाल उर्फ लड्डू ज्ञानेंद्र तिवारी शौर्य सिंह सिंह सक्षम त्यागी निखिल शर्मा अभिषेक शर्मा आयुष पाल आदित्य धीमान मयंक शर्मा हर्ष शर्मा रुपेश नवीन अभी आदि के साथ-साथ रामपुरी की जनता जनार्दन मौजूद रहे।
Oct 20 2023, 15:57