धमदाहा अनुमंडल के प्रखंड बडहरा में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगो को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
पूर्णिया :- आज बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा धमदाहा अनुमंडल के प्रखंड बडहरा कोठी अंतर्गत पंचायत सुखसेन पूर्व के श्री कृष्ण परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और जन संवाद में उपस्थित लोगों का सुझाव भी प्राप्त किया गया।
सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य सडक बिजली तथा कृषि एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़कर स्वरोजगार संस्थापित कर दूसरों को रोजगार सुलभ करा रहे तथा जीविका से जुड़कर जीविका दीदी अपनी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार किया है पर विस्तृत चर्चा किया गया
उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि जनहित में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं तथा सड़क मछली पालन हेतु पोखर निर्माण सशक्त जीविकोपार्जन पशु शेड बकरी शेड मुर्गी फार्म आदि का निर्माण तथा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाएं फेज दो अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा का उठा एवं प्रबंधन आदि पर प्रकाश डाला गया।
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पंचायत में नल जल पक्की नाली गली पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट सभी पंचायत में लगाया जा रहा है।
जनकल्याणकारी योजनाएं पेंशन, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन कोरोना के दौरान मृतक के परिजनों को चार लाख 50 हजार रुपए राहत आपदा कोष से उनके परिजनों को सुलभ कराई जा रही है।
आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आज जीविका से जुड़कर अपना स्वरोजगार एवं पहचान स्वयं बना रही हैं जो काफी बदलाव आया है।
पुलिस अधीक्षक श्री जावेद आमिर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सदियों से महिलाओं की देश में पूजा होते आ रही है। बिहार सरकार द्वारा सरकारी सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया है।
पूर्णिया जिले में 30% महिलाएं पुलिस बल में हैं। पहले महिलाएं अपना तकलीफ थाने में जाकर खाने से संकोच करती थी। इसी को ध्यान में रखकर सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जो की महिला सशक्तिकरण का ही परिणाम है। महिलाओं से उन्होंने अनुरोध किया कि अपनी समस्या को लेकर थाना में जाएं।
उन्होंने आगे अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में अधिकांश वित्तीय लेनदेन का काम ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें साइबर क्रिमिनल भी सक्रिय है यदि आपके खाते से राशि में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आती है तो शीघ्र नेशनल साइबर क्राइम 1930 नंबर पर डायल करें आपका पैसा गड़बड़ाने से रुक जाएगी।।
जिले में साइबर थाना संचालित है यदि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शीघ्र 112 नंबर पर डायल करें वाहन 10 मिनट में आपके पास पहुंच जाएगा ।सभी थानों में 112 नंबर की वाहन मौजूद रहेगी जो शत प्रतिशत कम समय पर करेगा।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसको सफल बनाने में आप सबों की योगदान महत्वपूर्ण है।
सुख सेन पंचायत क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली जीविका समूह की दीदियों अपने आर्थिक स्थिति में किस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने-अपने आजीविका में अच्छा बदलाव लाया है। इस अनुभव को भी साझा किया गया।
प्रगतिशील किसान श्री सुरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि सरकार के सहयोग से वार्मिकॉमपोस्ट से जैविक खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करता हूं जैविक खेती करने हेतु किसानो को जागरुक भी करता हूं। इसी प्रकार श्री अनिल कुमार झा द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के सहयोग से मैं मक्का एवं केला की खेती करता हूं जिसे आमदनी अच्छा होता है। गुरुसेवी अश्वनी द्वारा बताया गया कि कोरोना के दौरान से ही मैं सरकारी योजनाओं की सहायता से खेती करना शुरू किया और 17000 वर्ग फीट में वेयरहाउस भी बनाया हूं ।ऑर्गेनिक तरीके से खेती का काम करता हूं मेरा मुख्य फसल धान एवं मक्का है जिसे साल में काफी आमदनी होती है ।इसी प्रकार कपिल मंडल तथा छोटू मंडल द्वारा बताया गया की खेती से अच्छा आमदनी तथा मंडल द्वारा बताया गया की मछली का एक एकड़ में पालन सरकारी योजनाओं के सहयोग से कर रहा हूं।
जिला पदाधिकारी महोदय ने अपनी संबोधन में कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राज्य सरकार के द्वारा जो लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है उसको जन जन तक पहुंचाने का ताकि हर एक व्यक्ति उससे लाभान्वित हो सके और समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति का विकास हो सके और इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी व्यक्ति अपने विचारों का आदान-प्रदान करें ताकि एक विकसित समाज के साथ एक विकासात्मक राज्य की जो परिकल्पना है उसे पूरा किया जा सके इसी उद्देश्य को लेकर आपके द्वार पर हम जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आपसे फीडबैक लेकर उसे पर काम करेंगे ताकि हमारा समाज और ज्यादा विकसित हो पाए।
जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम गांव की बुनियादी जरूरत के बारे में बताते हुए कहा कि स्मार्ट विलेज बनाने का जो सपना हमारे राज्य सरकार का है उसके अंतर्गत आज सुदूर क्षेत्र के गांव में भी सड़कों का जाल बिछा हुआ है हर घर नल जल लगभग हर एक पंचायत में प्राथमिक विद्यालयों को उत्क्रमित विद्यालयों में अपग्रेड कर शिक्षा को बेहतर बनाना मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत हर वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना एवं साथ ही कई विकासात्मक योजनाएं चल रही है ताकि हमारा गांव अब स्मार्ट विलेज बन सके।
साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिस तरह अपने घर में विचार विमर्श कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। ठीक उसी तरह हमारा परिवार पूरा पूर्णिया जिला है और आप सब उसे परिवार के अभिन्न अंग है। हम सब आपस में मिलकर यह संकल्प ले कि अगर हमारे इस पूर्णिया जिले के परिवार का एक भी व्यक्ति पीछे रह जाए तो हम सब उसका हाथ पकड़ कर उसे आगे बढ़ाएंगे तब जाकर हमारा जिला अपनी विकास की ऊंचाइयों को छू पायेगा।
जिला पदाधिकारी महोदय ने विशेषकर वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी नवरात्र चल रहा है और हम सभी प्राचीन काल से "यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमंते तत्र देवता" इस पंक्ति को सुनते आ रहे हैं। अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है ।वहां देवता निवास करते हैं ।इसलिए अगर किसी बेटे को आप साक्षर बनाते हैं तो वह लड़का साक्षर होता है ।लेकिन अगर बेटियों को आप साक्षर बनाते हैं तो कई पीडिया बदल जाती है। इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप बेटियों को पढ़ायें और उन्हें आगे बढ़ाएं ।बिहार एक ऐसा राज्य है जहां महिला सशक्तिकरण को लेकर सर्वप्रथम पंचायत में 50% महिलाओं का आरक्षण दिया गया और इसी का आज परिणाम है कि महिलाएं आज नेतृत्व करती है।
जिला पदाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं के देखरेख तथा चिकित्सा संबंधी जागरूकता के बारे में बताते हुए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सुनहरे हजार दिन को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही अपने संबोधन के अंत में जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि मुझे अगर कोई पूछे कि आपका परिवार पूर्णिया का भविष्य क्या है तो मैं कहूंगा कि हमारे समाज के बच्चें जितना बड़ा सपना देखेंगे उतना बड़ा हमारा भविष्य है और इसीलिए मैं यहां उपस्थित सभी से यह अपील करता हूं कि बच्चों के गर्भावस्था से लेकर उनके जन्म के बाद तक आप नियमित रूप से टीकाकरण करवाएं ।जब हमारे बच्चें स्वस्थ रहेंगे तब जाकर हम एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए जागरूक किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को संबोधित करते हुए कहा गया की किसानो को 80 -20 के अनुपात का उपयोग खेती में करना चाहिए। इसके अंतर्गत 80% परंपरागत फसल तथा 20% व्यवसायिक फसल लगाने हेतु सुझाव भी दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को कृषि के साथ एक अतिरिक्त आय का स्रोत उत्पन्न करने का सुझाव दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान खेती के साथ डेयरी, बकरीपालन, कुक्कट पालन, बतख पालन आदि अतिरिक्त कार्य भी करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभागी पदाधिकारी गण मौजूद थे।
Oct 20 2023, 14:05