/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *करीमनगर स्थित मैरेज हाल में डांडिया गरबा नाइट्स का हुआ आयोजन* Gorakhpur
*करीमनगर स्थित मैरेज हाल में डांडिया गरबा नाइट्स का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। महानगर के करीमनगर स्थित शकुंतला मैरेज हाल में गुरूवार की देर रात तक डांडिया गरबा नाइट्स का आयोजन किया गया । डीएन डांस क्लासेज की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तिगीतों और बॉलीवुड के गानों पर प्रस्तुतियां दी गयीं । आयो रे शुभ दिन आयो रे...रंगीगिला म्हारा नाच...कान्हा मिले थे राधा जी को नदी किनारे पे...जैसे राधा श्याम से सीता मिली राम से... जैसे गानों पर महिलाएं और बच्चे देर रात तक थिरकते रहे ।

कार्यक्रम की शुरूआत मां दुर्गा को समर्पित भक्ति गीत एलो एलो एलो एलो मां दुर्गा मां...पर डांडिया के साथ हुई। क्लासेज की संचालक प्रज्ञा त्रिवेदी ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ मां दुर्गा की स्तुति के साथ हुआ । इसके बाद कोरियोग्राफर वैष्णवी की देखरेख में शाम से प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा । क्लास से जुड़ीं गरिमा, अनामिका, सुनीता, अनुभा, सविता, इंदु, शशि, सुमन, शिखा, समृद्धि, मनस्वी, नायला, अथर्व, आरव, जागृति, दीया, पूनम, मिताली, प्रिया, अनिता, रीना, नीरज, श्वेता, नीलम, अर्पिता, स्मिता, कौशकी, पुष्पलता और रश्मि ने डांडिया और गरबा प्रस्तुत किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे ।

*भक्तों की मन्नते पूरा करती है ककरही आमगाड़ा की दुर्गा माता, लगा रहता हैं भक्तों का जमावड़ा*

गोरखपुर। गोलातहसील क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम सभा ककरही के टोला आमगाड़ा (मिश्राना)में स्थापित दुर्गा माता मंदिर पर जो भी भक्त सच्चे हृदय व श्रद्धा के साथ पहुच कर मत्था टेकता है माँ उनकी मुरादे पूरा कर देती है ।माँ के दरबार मे भक्तों की भीड़ बराबर लगी रहती है ।नवरात्र के दिनोंमें भक्तों का मेला लगा रहता है ।

प्राप्त विवरण के अनुसार ककरही ग्राम सभा मे एक मजरा टोला मिश्रा लोगो का है ।जो आम गाड़ा मिश्राना के रूप प्रसिद्ध है। आम गाड़ा निवासी जब्बर नाथ मिश्रा के पास लगातार सात पुत्रियां पैदा हुई। पुत्रियों के पैदा होने पर वह काफी चिंतित हो गए।नवरात्र का समय आया ।वह माँ दुर्गा के उपासक थे ।उन्होंने माँ से मन्नते मांगी और कहा कि हे माँ अगर एक पुत्र पैदा हो जाय तो हमएक विशाल मंदिर बनवाकर आपकी मूर्ति स्थापित करेगे। माँ ने उनकी अर्ज को सुना और आठवा सन्तान के रूप में लड़का पैदा हुआ ।जिसका नाम करण उन्होंने शक्ति नाथ के रूप में दिया ।और अपनी जमीन में ही माँ का एक भब्य विशालमंदिर बनवाकर माता की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करवाया । इस बात की भनक गांव व क्षेत्र के लोगो मे फैल गयी ।

सभी लोग उस मंदिर पर माँ के दरबार मे आने लगे और आकर माँ का दर्शन कर मन्नते मानते है ।मन्नते पूरा हो जाने पर आकर मन्नते पूजा पाठ कर चढ़ाते है ।माँ के मंदिर पर भक्तों की भीड़ बराबर लगी रहती है लेकिन नवरात्रि के दिनों में भक्तों का जमावड़ा लग जाता है ।मंदिर पर पूजा पाठ करने के लिए श्री मिश्र द्वारा बगल गाँव रानीपुर के पंडित प्रमोद नारायण शुक्ला को पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया है।वह प्रतिदिन मंदिर की पूजा पाठ साफ सफाई व देखभाल करते है । माँ दुर्गा के दरबार मे जो भी भक्त आया माँ सबकी मुरादे पूरा करती है ।अब तो क्षेत्र ही नही प्रसिद्धि से अगल बगल जनपद के लोगो का भी आगमन माँ के दरबार मे होने लगा है ।कोई भी भक्त निराश हो कर नही जाता है ।

*उर्वरक व्यवसायियों के दुकानों पर निरीक्षकों का छापा, मचा हड़कंप*

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश के निर्देश पर जनपद में उर्वरक निरीक्षकों की 5 टीमों का गठन कर गुरुवार को उपकृषि निदेशक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में जनपद के उर्वरक व्यवसाईयों के गोदाम पर छापा डालने के पश्चात निरीक्षण किया गया और उर्वरक का नमूना लिया गया । जांच में लिया गया नमूना परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।इस छापेमारी से विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। सभी निरीक्षकों द्वारा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित दर पर ही कृषि निवेश की बिक्री करें।और किसी प्रकार की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उक्त क्रम में गोला तहसील क्षेत्र में जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आरडी वर्मा ने गोला गोपालपुर डेईडिहा मदारिया झूमिला बड़हलगंज क्षेत्र की 12 दुकानों का निरीक्षण किया 2 नमूना लिया और 4 व्यवसाईयों को नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान विनोद कुमार रविंद्र मौर्य आनंद वर्धन त्रिपाठी प्रसिद्ध नारायण प्रमोद नायक ओम प्रकाश सुरेश अपनी गोदाम पर मौजूद रहे।और डाॅ वर्मा ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित दर पर उर्वरक मिले इसीलिए निरीक्षण कर कार्रवाई की गई।

*कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में चोरों का आतंक*

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र में कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के निवासी शिवप्रसाद विश्वकर्मा उर्फ गान्हीं पुत्र गंगा विश्वकर्मा जो कि अपनी पत्नी के साथ 2 महीने बाद बैंगलूरू में रहने वाले अपने पुत्रों के पास से बीती रात वापस लौटे तो उनके खाली मकान में चोरों ने रोशनदान के रास्ते भीतर के घुस कर घर में लकड़ी की आलमारी में रखे 2 जोड़ी कान के झुमके 3 जोड़ी पायल,20 सोने की चैन,एक सोने की झाली,सोने की अंगूठी,2 जोड़ी कमरबंद,नथिया,टीका और 19 हजार रुपए नकद चुरा ले गए।

विश्वकर्मा परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग 6 से 7 लाख की रकम चोरी हुई है।वहीं उनवल के वार्ड नंबर 11 में देशी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दो पेटी देशी शराब और 7600 रुपए नकद तथा सीसी टीवी कैमरे का सेट चुरा ले गए।

पीड़ितों के द्वारा चोरी की सूचना उनवल पुलिस चौकी पर दी गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

*परंपरागत रूट से ही दुर्गा प्रतिमाओं का किया जाए विसर्जन एसएसपी*

गोरखपुर। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर आवश्यक बैठक की गई संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परंपरागत रूप से ही मूर्ति विसर्जन बनाए गए कृत्रिम स्थान पर ही विसर्जित किया जाए।

बैठक में प्रमुख रूप से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुमार सौरव एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम कैंपियरगंज अमित जायसवाल एसडीएम बांसगांव प्रदीप कुमार एसडीएम खजनी राजू कुमार एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा उप जिला अधिकारी शिवम सिंह क्षेत्राधिकार कोतवाली अनुराग सिंह क्षेत्राधिकार चौरी चौरा योगेंद्र सिंह सीओ ओंकार त्रिपुरारी सीएमओ आशुतोष दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर से मिल सौंपा विभिन्न पांच सूत्रीय ज्ञापन*

गोरखपुर। एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डल मंत्री दिलीप कुमार धर दूबे के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर से मिल कर कर्मचारी समस्याओं से संबंधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा मुख्य कारखाना प्रबंधक के कक्ष में यूनियन के साथ हुई वार्ता में PCME ने मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया मंडल मंत्री दिलीप घर दुबे ने बताया कि एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षित को रेल सेवा में संयोजित करने का मांग किया गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जो काम आउटसोर्सिंग से कराया जा रहा है उसमें शर्त निर्धारित किया जाए कि ठेकेदार उसे प्रशिक्षित कारीगरों से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इससे कारखाने की गुणवत्ता बनी रहे। साथ ही यूनियन ने एस०सी०/एस०टी० का शार्ट फाल दूर कराया जाए, कारखाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स की व्यवस्था करने की मांग उठाया गया ।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव संयुक्त मण्डल मंत्री संजय कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार मल्ल, मिथिलेश गिरी, अक्षयबार शर्मा, राम नारायण यादव, बृजेश भट्ट, प्रभाकर यादव आदि लोग सम्मिलित थे।

सोशल मीडिया पर असलहे के साथ वीडियो वायरल कर रंगबाजी करने वालों पर रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

गोरखपुर। सोशल मीडिया पर एक बार फिर असलहा के साथ वीडियो वायरल कर रंगबाजी का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर सब जिला रहेला अपने गुरूर में, बाकी रंगदारी चलेला गोरखपुर में.. गाने के साथ वीडियो को वायरल किया गया. देर रात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान देते हुए आरोपियों की पहचान कर ली।

सभी आरोपी रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया है वही अन्य की तलाश जारी है।

*भव्यता से मनाया जाएगा गिड़ा स्थापना दिवस*

गोरखपुर।औद्योगिक विकास प्राधिकरण(गीडा) के स्थापना दिवस 30 नवम्बर को भव्य तरीके से मनाये के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा अनुज मलिक एवं गीडा के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से गीडा क्षेत्र में नये उद्यमों की स्थापना एवं पूर्व स्थापित उद्यमों,आईटी पार्क आदि के लोकार्पण सहित भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।महानगर के प्रवेश द्वार (जीरो प्वाइंट) कालेसर के सौंदर्यीकरण,गीडा क्षेत्र के सभी सेक्टरों का चतुर्दिक विकास,नये निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाना तथा गीडा के सभी सेक्टरों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आस-पास औद्योगिक गलियारे की स्थापना में आ रही अड़चनो,भू-अर्जन आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।आने वाले समय में गीडा न केवल गोरखपुर मण्डल वरन आस-पास के कई मण्डलों एवं बिहार प्रान्त के नागरिकों के लिये व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधि का प्रमुख केन्द्र बन सके।

इसके लिये गीडा के समस्त अधिकारी, कार्मिक एवं उद्यमी कृत संकल्पित होकर कार्य करें, इसका आह्वान मण्डलायुक्त द्वारा किया गया।

*प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता से मिला पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल एवं 10 सूत्रीय मांगों का दिया ज्ञापन*

गोरखपुर। यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता के आगमन पर पूर्वोत्तर हुए कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष श्री डी के तिवारी के अध्यक्षता तथा श्री आर पी भट्ट मंडल मंत्री तथा वर्किंग कमेटी मेंबर एन एफ आई आर के नेतृत्व में अपने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पीसीएमई महोदय को सौंपा।

जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारी चार्टर लागू करने, कर्मचारी समस्याओं के तुरंत निस्तारण हेतु सेल बनाए जाने, वाहन स्टैंड की व्यवस्था ठीक करने, अवकाश खाते को अकाउंट विभाग द्वारा वेट करने, प्रमोशन के लंबित मामलों का निस्तारण, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के नए भवन के निर्माण से संबंधित बिंदुओं का उल्लेख था।पीसीएमइ महोदय ने सारी समस्याओं को ध्यानपूर्वक पढ़ा एवं समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री श्री ए के सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, मदन चौबे ,अजय गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव ,जयप्रकाश सिंह, सत्यदेव पांडे ,सतीश श्रीवास्तव ,सुरेंद्र तिवारी अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, गंगेश प्रसाद राजवंशी, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*सड़क पर बने दुर्गा पूजा पांडाल यात्रियों की मुसीबत*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में दुर्गा पूजा के लिए सड़क की पटरियों के किनारे बने पांडाल हादसों को दावत दे रहे हैं और यात्रियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। शारदीय नवरात्र में सार्वजनिक रूप में देवी प्रतिमाओं की स्थापना और 9 दिनों तक पूजा पाठ करने की पुरानी परंपरा है।

लोक आस्था का पर्व होने के कारण आम जनता के द्वारा आयोजन का विरोध नहीं किया जाता, किंतु खजनी कस्बे में सड़क पर पटरियों के आगे तक बने पांडाल यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं।

वाहन चालकों में सिकरीगंज के जीप चालक छोटेलाल आॅटो चालक अशोक ने बताया कि बहुत संभाल कर गाड़ी चलानी पड़ रही है। वहीं स्थानीय लोगों में शमशेर, रमेश कुमार, शिवकुमार और विजय कुमार ने स्थानीय प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए बताया कि पहले कभी इस तरह से बीच सड़क के करीब तक पांडाल नहीं बनाए जाते थे।

गोरखपुर खजनी सिकरीगंज राजमार्ग है दिन रात वाहनों का आवागमन लगा रहता है,जरा सी चूक होने पर कभी भी कोई अप्रिय घटना और हादसा हो सकता है।